By HTIPS
1. Ex के संपर्क में ना रहें 2. सिर्फ अपने आप पर ध्यान दें 3. अकेले तो बिल्कुल ना रहें 4. अपना दर्द दोस्तों से बांटे 5. Ex की यादों को अपने से दूर रखें 6. Past को भुला कर Future में आगे बढे 7. Social Network पर Active रहें 8. अपनी सोच को Positive रखों 9. Job Join कर लें 10. खुद को सजा बिल्कुल भी ना दें
अक्सर ब्रेकअप होने के बाद लोगों के मन में रहता हैं कि खास ऐसा हो कि हमलोग फिर से मिल जाए, दोबारा हम एक साथ हो जाए, लेकिन ये सिर्फ आपकी गलत सोच हैं।
यदि आपके सच्चे प्यार ने किसी कारण से आपको छोड़ दिया हैं तो आपको सिर्फ अपने आप पर ध्यान देने की जरूरत हैं, क्योंकि प्यार के खो जाने पर इंसान अंदर से टूट जाता हैं इसलिए आपको ही अपने आप को संभालना पड़ेगा।
अक्सर मैंने देखा हैं जो अपना प्यार खो देते हैं वो लोग अकेले रहना पसंद करते हैं वो खामोश बैठ कर अपने सच्चे प्यार की यादों को सोच-सोच कर रोते रहते हैं।
किसी ने सच कहाँ हैं कि अपना दर्द किसी के साथ बाटने से दर्द कम हो जाता हैं यदि आप अपने सच्चे प्यार को खो चुके हैं और डिप्रेशन में हैं तो आप अपना दर्द दोस्तों के साथ बांट सकते हैं।
यदि हाल ही मैं आपका ब्रेकअप हुआ हैं तो आप अपने एक्स को याद ना करें आप जितना उसको याद करेंगे उसकी याद उतनी ही आपको सताएगी।
Present
Past
Future
सच्चे प्यार को भुलाने के लिए अपने आपको बिजी रहें जिसके लिए आपको Social Site पर Active रहना पड़ेगा।