Site icon HTIPS

Aadhaar Virtual ID क्या है और कैसे बनाये

Aadhaar Virtual ID

इस आर्टिकल में आप Aadhaar Virtual ID की जानकारी को पढ़कर समझेंगे।

भारत की कुल जनसंख्या में से लगभग 119 करोड़ लोगों का आधार पंजीयन हो गया है इसलिए सरकार ने सभी जगह आधार नंबर को अनिवार्य करने का फैसला किया है लेकिन आधार नम्बर से लोगो की सभी जानकारी जुड़े होने की वजह से एक चिंता का विषय भी बना हुआ था कि आधार नम्बर से प्राप्त जानकारी का गलत उपयोग न हो जाये।

इसलिए सरकार ने आधार कार्ड की जानकारी को सुरक्षित बनने के लिए एक उपाय तैयार किया है जिसे Aadhaar Virtual ID कहते है।

चलिए नीचे आधार वर्चुअल आईडी के बारे में विस्तार से जानते है।

Aadhaar Virtual ID क्या है

Aadhaar Number के द्वारा बनायी गयी 16 अंकों की एक अस्थायी पहचान को Virtual ID का नाम दिया गया हैं Virtual ID की सबसे खास बात यह है कि इसकी नकल बनाना संभव नही है ऐसा Aadhaar Virtual ID का निर्माण करने वालों का दावा है।

यदि आप Aadhaar Card कि जानकारी को सुरक्षित करना चाहते है और लोगो के साथ share नही करना चाहते है तो अब 1 March 2018 से आपको अपने आधार नंबर या उसकी जानकारी को किसी को भी देनी कि जरूरत नही है इसकी जगह आप Virtual ID का उपयोग कर सकते है।

Virtual ID को आप UIDAI Website या Aadhaar Centre से बना सकता है Virtual ID को आप खुद जितनी बार चाहे बना सकते है जैसे ही आप नयी Virtual id बनाते है आपकी पुरानी Virtual id रदद् हो जाती है।

Aadhaar Virtual ID कैसे बनाये

नीचे के steps को follow करके आप आसानी से आधार वर्चुअल आईडी को बना सकते है।

1. सबसे पहले UIDAI की Website पर जाए। यह आपको Aadhaar services की tab के अंदर Generate VID के विकल्प पर Click करना है।

2. अब आप UIDAI की Resident Portal पर पहुँच जाएंगे। जहा आप Aadhaar Virtual ID को बना सकते है।

3. इस पेज पर आपको 12 अंको का aadhaar number दर्ज करने के बाद security code को दर्ज करना है।

4. अब Send OTP पर Click करें। जिससे आपके आधरकार्ड में जुड़े mobile नंबर पर OTP जाएगा।

5. OTP के BOX में Mobile पर आए OTP को दर्ज करें।

6. अब Generate VID के विकल्प को चुनकर आगे बड़े।

7. अब Screen पर एक msg आएगा।

Congratulations! Your Virtual ID number generated Successfully and sent to Your registered Mobile Number.

अब आपके मोबाइल पर एक msg आएगा जिसमे आपकी Virtual ID का नंबर होगा जिसे आप आधार नंबर की जगह उपयोग कर सकते हैं।

आधार वर्चुअल आईडी के क्या लाभ हैं

Virtual ID का निर्माण लोगो की जानकारी को सुरक्षित करने और लेनदेन को आसान बनाने के लिए किया गया है जिसके लाभ निम्न हैं।

  1. आपको आधार नंबर या इसकी जानकारी को किसी के share करने कि जरूरत नही है जिससे आपकी व्यक्तिगत जानकारी का दुरुपयोग नही होगा।
  2. Virtual ID नंबर की नकल बनाना सम्भव नही हैं इससे फर्जी काम रुकेंगे।
  3. कंपनियों को KYC के लिए आधरकार्ड नंबर का संग्रहण करके रखने की जरूरत नही होगी।
  4. Virtual ID के द्वारा बैंक खातों कि जानकारी शेयर नही होगी जिससे आपके बैंक खाते सुरक्षित रहेंगे।
  5. Virtual ID को जितनी बार चाहे बना सकतें हैं।
  6. Aadhaar card number के बिना सिर्फ virtual ID के द्वारा किसी भी सेवा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीद है आपको आधार वर्चुअल आईडी की जानकारी पसंद आयी होगी।

यदि आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी प्रश्न है तो Comment में जरूर पूछे।

Exit mobile version