Site icon HTIPS

कंप्यूटर के प्रश्न उत्तर | Computer Question Answer in Hindi 2023

नमस्कार छात्रों, इस पेज पर हम कंप्यूटर के प्रश्न उत्तर के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर को पढ़ेंगे जो परीक्षाओं के लिए उपयोगी है।

पिछली पोस्ट में हमने सामान्य ज्ञान, हिंदी व्याकरण, गणित, और तर्कशक्ति के प्रश्नो को शेयर कर चुके है जिन्हें पड़ने के लिए आप study tips category को देख सकते है।

चलिए कंप्यूटर सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर को पढ़ते है।

Computer Question Answer in Hindi

प्रश्न1. कंप्यूटर शब्दावली में वायरस के आतंक को क्या नाम दिया गया हैं?
(a). वायरस टेरर
(b). इलेक्ट्रॉनिक टेरिज्म
(c). इनफार्मेशन मॉन्स्टर
(d). इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- इलेक्ट्रॉनिक टेरिज्म

प्रश्न2. ई-मेल एड्रेस में दो भाग होते हैं, पहला भाग यूजरनेम होता हैं जो दूसरे भाग से @ के द्वारा अलग रहता हैं तो इसमें दूसरा भाग होता हैं?
(a). पासवर्ड
(b). मेल प्रोवाइडर
(c). वेबसाइट का नाम
(d). डोमेन नेम

उत्तर:- डोमेन नेम

प्रश्न3. इंटरनेट पर प्रयुक्त होने वाला मानक प्रोटोकॉल हैं?
(a). TCP/IP
(b). Java
(c). PHP
(d). SMTP

उत्तर:- TCP/IP

प्रश्न4. किसी वेबसाइट के पहले प्रदर्शित होने वाले पेज को कहते हैं?
(a). फस्ट पेज
(b). इनिशियल पेज
(c). होम पेज
(d). मेन पेज

उत्तर:- होम पेज

प्रश्न5. निम्लिखित में से कौन-सा कम्युनिकेशन प्रोटोकॉल प्रत्येक कंप्यूटर के लिए मानक सेट करता हैं, जोकि वेब आधारित सूचनाओं को एक्सेस करती हैं?
(a). XML
(b). DML
(c). HTTP
(d). HTML

उत्तर:- HTTP

प्रश्न6. इंटरनेट एक्सेस करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक एनालांग संकेतों को डिजिटल में परिवर्तित करने तथा डिजिटल संकेतो को एनालांग संकेतों में पुनः बदलने की प्रक्रिया को कहते हैं?
(a). कम्पाइलिंग
(b). एसेम्बलर
(c). मांड्यूलेशन तथा डिमांड्यूलेशन
(d). ये सभी

उत्तर:- मांड्यूलेशन तथा डिमांड्यूलेशन

प्रश्न7. Wi-fi का पूरा नाम क्या हैं?
(a). वायरलैस फ्लैक्सिबिलिटी
(b). वायरलैस फिडेलिटी
(c). वायरल फीचर्स
(d). ये सभी

उत्तर:- वायरलैस फिडेलिटी

प्रश्न8. यूजरनेम व उसके बाद डोमेन नेम निम्न में से क्या दर्शाता हैं?
(a). वेब एड्रेस
(b). आई पी एड्रेस
(c). डोमेन नमिंग सिस्टम
(d). ई-मेल एड्रेस

उत्तर:- ई-मेल एड्रेस

प्रश्न9. किसी भी वेबसाइट या वेबपेज को इंटरनेट पर पब्लिक या उपलब्ध कराने को कहते हैं?
(a). वेब सफरिंग
(b). गुगलिंग
(c). सचिंग
(d). वेब हॉस्टिं

उत्तर:- वेब हॉस्टिंग

प्रश्न10. इसके माध्यम से आप ई मेल कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं यह हैं?
(a). फोरम
(b). वेबमेल इंटरनेट
(c). मैसेज बोर्ड
(d). वेबलांग

उत्तर:- वेबमेल इंटरनेट

प्रश्न11. वेब ब्राउजर में अंकित होने वाले वेब एड्रेस को आगे आई पी एड्रेस में अनुवादित कर लिया जाता हैं, यह कार्य किया जाता हैं?
(a). ट्रांसलेटर द्वारा
(b). वेब ब्राउजर द्वारा
(c). इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर द्वारा
(d). डोमेन नेम सिस्टम द्वारा

उत्तर:- डोमेन नेम सिस्टम द्वारा

प्रश्न12. माडन्यूलेशन व दइमांड्यूलेशन के लिए प्रयोग होने वाला उपकरण हैं
(a). प्वाइंटर
(b). कनेक्शन
(c). डिमोड
(d). मॉडल

उत्तर:- मॉडल

प्रश्न13. यू आर एल (URL) क्या हैं?
(a). एक कंप्यूटर साफ्टवेयर प्रोग्राम
(b). एक प्रकार का प्रोग्रामिंग ऑब्जेक्ट
(c). हार्डवेयर का भाग
(d). किसी भी डॉक्यूमेंट या पेज का www पर एड्रेस

उत्तर:- किसी भी डॉक्यूमेंट या पेज का www पर एड्रेस

प्रश्न14. एक छोटे सिलिकॉन चिप पर ट्रांजिस्टरों और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ पूर्ण इलेक्ट्रॉनिक सर्किट को कहते हैं?
(a). वर्क स्टेशन
(b). CPU
(c). इंटीग्रेटेड सर्किट
(d). मैग्नेटिक डिस्क

उत्तर:- इंटीग्रेटेड सर्किट

प्रश्न15. भारत में विकसित परम सुपर कंप्यूटर का विकास किस संस्था ने किया हैं?
(a). BARC
(b). IIT कानपुर
(c). IIT दिल्ली
(d). C-DAC

उत्तर:- C-DAC

प्रश्न16. प्रिंट के लिए कौन सा मेन्यू सेलेक्ट किया जाता हैं?
(a). एडिट
(b). स्पेशल
(c). फाइल
(d). टूल्स

उत्तर:- फाइल

प्रश्न17. उपयोगकर्ता डॉक्यूमेंट को जो नाम देता हैं, उसे कहते हैं?
(a). फाइल नेम
(b). प्रोग्राम
(c). रिकार्ड
(d). डाटा

उत्तर:- फाइल नेम

प्रश्न18. विघमान डॉक्यूमेंट को परिवर्तित करना डॉक्यूमेंट की कहलाता हैं?
(a). क्रिएटिंग
(b). एडिटिंग
(c). मोडिफाइंग
(d). एडजस्टिंग

उत्तर:- एडिटिंग

प्रश्न19. कट, कॉपी और पेस्ट करने के लिए कौन सा मेन्यू सेलेक्ट किया जाता हैं?
(a). फाइल
(b). टूल्स
(c). स्पेशल
(d). एडिट

उत्तर:- एडिट

प्रश्न20. एक्सेल में एक्टिव सेल के कन्टेन्ट्स को कौन डिस्प्ले करता हैं?
(a). नेम बॉक्स
(b). रो हेडिंग्स
(c). फार्मूला बार
(d). टास्कपेंन

उत्तर:- फार्मूला बार

प्रश्न21. समग्र डॉक्यूमेंट सेलेक्ट करने के लिए निम्लिखित में से किसे प्रयुक्त किया जा सकता हैं?
(a). Ctrl + A
(b). ALT + F5
(c). SHIFT + A
(d). Ctrl + k

उत्तर:- Ctrl + A

प्रश्न22. कंप्यूटर चलाने के लिए उपयोग किया जाने वाला डेटा या सूचना क्या कहलाती हैं?
(a). हार्डवेयर
(b). पेरिफेरल
(c). CPU
(d). इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- पेरिफेरल

प्रश्न23. बुनियादी कंप्यूटर प्रोसेसिंग चक्र में शामिल होते हैं?
(a). इनपुट, प्रोसेसिंग और आउटपुट
(b). सिस्टम्स और एप्लिकेशन
(c). डेटा, सूचना और एप्लिकेशन
(d). हार्डवेयर, साफ्टवेयर और स्टोरेज

उत्तर:- इनपुट, प्रोसेसिंग और आउटपुट

प्रश्न24. निम्लिखित में से कौन-सा सबसे बड़ा, सबसे तेज और सबसे महंगा कंप्यूटर हैं?
(a). पर्सनल कंप्यूटर
(b). सुपर कंप्यूटर
(c). लैपटॉप
(d). नोट बुक

उत्तर:- सुपर कंप्यूटर

प्रश्न25. कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को कहते हैं?
(a). प्रोसेस
(b). आउटपुट
(c). इनपुट
(d). एल्गोरिथ्म

उत्तर:- इनपुट

प्रश्न26. प्रोसेस्ड डेटा को कहते हैं?
(a). आउटपुट
(b). इनपुट
(c). प्रोसेस
(d). ये सभी

उत्तर:- आउटपुट

प्रश्न27. इनपुट का आउटपुट में रूपांतरण किया जाता हैं?
(a). पेरिफल्स द्वारा
(b). सी पी यू द्वारा
(c). RAM द्वारा
(d). मैमोरी द्वारा

उत्तर:- सी पी यू द्वारा

प्रश्न28. आउटपुट क्या हैं?
(a). वह जो प्रोसेसर उपयोगकर्ता को दे
(b). वह जो प्रोसेंसर उपयोगकर्ता
(c). वह जो उपयोगकर्ता प्रोसेसर को दे
(d). वह जो प्रोसेसर को उपयोगकर्ता से मिले

उत्तर:- वह जो प्रोसेसर उपयोगकर्ता को दे

प्रश्न29. बुनियादी कंप्यूटर प्रोसेसिंग चक्र में शामिल होते हैं?
(a). इनपुट, प्रोसेसिंग और आउटपुट
(b). सिस्टम्स और एप्लिकेशन
(c). डेटा, सूचना और एप्लिकेशन
(d). हार्डवेयर, साफ्टवेयर और स्टोरे

उत्तर:- इनपुट, प्रोसेसिंग और आउटपुट

प्रश्न30. कंप्यूटर चलाने के लिए उपयोग किया जाने वाला डेटा या सूचना कहलाती हैं?
(a). हार्डवेयर
(b). पेरिफेरल
(c). CPU
(d). इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- पेरिफेरल

प्रश्न31. टेक्स्ट की पंक्ति के आरम्भ में जाने के लिए कुंजी (की) दबाए?
(a). होम
(b). ESC
(c). पेज अप
(d). एन्टर

उत्तर:- होम

प्रश्न32. वर्ड में टेक्स्ट की फॉर्मेटिंग करते समय किस ग्रुपिंग में कार्य किया जाता हैं?
(a). टेबल पैराग्राफ और इन्डेक्स
(b). पैराग्राफ, इंडेक्स सेक्शंस
(c). कैरेक्टर्स, सेक्शन्स और पैराग्राफ
(d). इंडेक्सेज, कैरेक्टर्स और टेबल्स

उत्तर:- कैरेक्टर्स, सेक्शन्स और पैराग्राफ

प्रश्न33. नीचे दिए गए सभी पद स्प्रेडशीट साफ्टवेयर से सम्बन्द्व है?
(a). वर्कशीट
(b). सेल
(c). फार्मूला
(d). वायरस डिटेक्शन

उत्तर:- वायरस डिटेक्शन

प्रश्न34. एमएस-एक्सेस में, एक टेबल में कितनी प्राइमरी कीज होती हैं?
(a). एक
(b). दो
(c). तीन
(d). चार

उत्तर:- एक

प्रश्न35. वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट और फोटो एडिटिंग के उदाहरण कौन से है?
(a). एप्लीकेशन साफ्टवेयर
(b). सिस्टम साफ्टवेयर
(c). ऑपरेटिंग सिस्टम
(d). प्लेटफॉर्म साफ्टवेयर

उत्तर:- एप्लीकेशन साफ्टवेयर

प्रश्न36. नेटवर्क के नेटवर्क को कहा जाता हैं?
(a). कंप्यूटर नेटवर्क
(b). यूजनेट
(c). इंटरानेट
(d). इंटरनेट

उत्तर:- इंटरनेट

प्रश्न37. किसी व्यक्ति को ई-मेल द्वारा मेल भेजने के लिए प्राप्तकर्ता की किस जानकारी का होना अति आवश्यक हैं?
(a). इंटरनेट कनेक्शन
(b). मॉडल
(c). टेलीफोन लाइन
(d). ई-मेल एड्रेस

उत्तर:- ई-मेल एड्रेस

प्रश्न38. अनैच्छिक (इच्छा के विरुद्ध) प्राप्त लिए गए ई मेल को कहते है?
(a). होक्सेस
(b). इनबॉक्स
(c). साइबर बुली
(d). जंक ई मेल

उत्तर:- जंक ई मेल

प्रश्न39. किसी को ई मेल भेजना एक प्रकार से हैं?
(a). किसी को पत्र लिखना
(b). पिक्चर को बनाना
(c). फोन पर बातें करना
(d). पैकेज को भेजना

उत्तर:- किसी को पत्र लिखना

प्रश्न40. शब्द संसाधन में डॉक्यूमेंट के भीतर टेक्स्ट को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने को क्या कहते हैं?
(a). क्लिप आर्ट
(b). सर्च एवं रिप्लेस
(c). कट एवं पेस्ट
(d). ब्लॉक ऑपरेशन

उत्तर:- कट एवं पेस्ट

प्रश्न41. नए नाम सहित या नए लोकेशन पर किसी विघमान फाइल को सेव करने के लिए आपको किस कमाण्ड का प्रयोग करना चाहिए?
(a). सेव
(b). सेव एंड रिप्लेस
(c). सेव एज
(d). न्यू फाइल

उत्तर:- सेव एज

प्रश्न42. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक्सेल डॉक्युमेंट में से प्रत्येक सेल अपने एड्रेस से रिफर किया जाता हैं, जो हैं?
(a). सेल का कालम लेबल
(b). सेल का कालम लेबल और वर्कशीट टैब
(c). सेल का रो लेबल
(d). सेल का रो और कालम लेबल

उत्तर:- सेल का रो और कालम लेबल

प्रश्न43. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस हैं?
(a). शेयरवेयर हैं
(b). पब्लिक डोमेन साफ्टवेयर हैं
(c). ओपेन-सोर्स साफ्टवेयर हैं
(d). एक एप्लीकेशन सूट हैं

उत्तर:- एक एप्लीकेशन सूट हैं

प्रश्न44. Ctrl + Home की (key) के प्रयोग से Cursor डॉक्यूमेंट में कहाँ पहुँच जाता हैं?
(a). मध्य
(b). ऊपर
(c). आरम्भ
(d). अंत

उत्तर:- आरम्भ

प्रश्न45. स्प्रेडशीट में डेटा कैसे आर्गेनाइज होता हैं?
(a). लाइंस एंड स्पेसेज
(b). लेयर्स एंड प्लेन्स
(c). हाइट एंड विड्थ
(d). पंक्ति एंड स्तम्भ

उत्तर:- पंक्ति एंड स्तम्भ

प्रश्न46. कटिंग और पेस्टिंग के साथ काटी गई मद अस्थायी रूप से किसमें स्टोर की जाती हैं?
(a). ROM
(b). हार्डडिस्क
(c). डिस्केट
(d). क्लिप बोर्ड

उत्तर:- क्लिप बोर्ड

प्रश्न47. टेक्स्ट स्टाइल, एलाइनमेंट और साइज को चेंज करने के बटन निम्लिखित में से कौन सा डिस्प्ले करता हैं?
(a). स्टेटस बार
(b). स्टैण्डर्ड टूल बार
(c). ड्राईंग टूल बार
(d). फामेटिंग टूल बार

उत्तर:- फामेटिंग टूल बार

प्रश्न48. डेटा को लॉजिकल सिक्वेन्स में व्यवस्थित करने को क्या कहा जाता हैं?
(a). क्लीफाइंग
(b). सचिरंग
(c). सॉर्टिंग
(d). रिप्रोड्यूसिंग

उत्तर:- सॉर्टिंग

प्रश्न49. डॉक्यूमेंट के एपीअरन्स को चेंज करने से संबंध वर्ड प्रोसेसिंग टास्क को क्या कहते हैं?
(a). राइटिंग
(b). फॉर्मेटिंग
(c). एडिटिंग
(d). स्टोरिंग

उत्तर:- फॉर्मेटिंग

प्रश्न50. वह गोपनीय कोड जो किसी प्रोग्राम को एक्सेस करने की अनुमति प्रदान करता हैं वह हैं?
(a). यूजरनेम
(b). वेबपेज
(c). वायरस
(d). पासवर्ड

उत्तर:- पासवर्ड

Computer gk के इस पार्ट में आप कंप्यूटर के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर पढ़ चुके है।

अब कंप्यूटर के अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर को पढ़ने के लिए नींचे 2 बटन पर click करें और computer gk के अगले पार्ट 2 को पढे।

नमस्कार छात्रों, इस पेज पर हम कंप्यूटर सामान्य ज्ञान के पार्ट 2 को में कंप्यूटर के 50 वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर को पढ़गे।

पिछली पोस्ट कंप्यूटर सामान्य ज्ञान के पार्ट 1 में हमने कंप्यूटर सामान्य ज्ञान के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है जिसे जरूर पढे।

चलिये इस पार्ट के प्रश्न उत्तर को पढ़ते है।

प्रश्न1. सबसे ज्यादा काम में आनेवाले कैरेक्टर प्रिंटर कौन से होते हैं?

(a). लेजर

(b). लाइन

(c). इंकजेट

(d). डॉट मेट्रिक्स

उत्तर:- डॉट मेट्रिक्स

प्रश्न2. स्कैनर का स्वरूप निम्न में से किस मशीन से मिलता हैं?

(a). टाइप मशीन

(b). फ़्रैकिंग मशीन

(c). फोटो कॉफीयर

(d). साइक्लोस्टाइल

उत्तर:- फोटो कॉफीयर

प्रश्न3. कंप्यूटर की-बोर्ड में कितने ऐरो के बटन होते हैं?

(a). एक

(b). दो

(c). तीन

(d). चार

उत्तर:- चार।

प्रश्न4. कंप्यूटर में माउस के नीचे रखी स्लेट के आकार की वस्तु को क्या कहते हैं?

(a). माउस कवर

(b). माउसपैड

(c). माउस रक्तक

(d). माउस चालक

उत्तर:- माउसपैड

प्रश्न5. LCD का पूरा नाम क्या होता हैं?

(a). Lead Crystal Device

(b). Light Central Display

(c). Liquid Central Display

(d). Liquid Crystal Display

उत्तर:- Lead Crystal Device

प्रश्न6. इनमें से कौन इनपुट डिवाइस नहीं हैं?

(a). ज्वाय स्टिक

(b). मैगनेटिक टेप

(c). मॉनिटर

(d). मैगनेटिक डिस्क

उत्तर:- मॉनिटर

प्रश्न7. की-बोर्ड किस प्रकार का डिवाइस हैं?

(a). आउटपुट

(b). इनपुट

(c). दोनों

(d). डिवाइस नहीं हैं

उत्तर:- इनपुट

प्रश्न8. निम्नलिखित में से कौन उच्चतम गुणवत्ता वाली आउटपुट प्रदान करता हैं?

(a). Impact printers

(b). Non Impact Printers

(c). Plotters

(d).  1 और 2 दोनों

उत्तर:- Plotters

प्रश्न9. कंप्यूटर से पढ़े जाने वाले अलग-अलग लंबाई-चौड़ाई की लाइनों वाले कोड को क्या कहते हैं?

(a). ASCII कोड

(b). मैगनेटिक टेप

(c). OCR स्कैनर

(d). बार कोड

उत्तर:- बार कोड

प्रश्न10. लाइन प्रिंटर एक मिनट में कितने चिन्ह छापता हैं?

(a). 100 से 200

(b). 5 से 50

(c). 5 से 100

(d). 200 से 2000

उत्तर:- 200 से 2000

प्रश्न11. कमांड्स को ले जाने की प्रक्रिया हैं?

(a). फेचिंग

(b). स्टोरिंग

(c). डिकोडिंग

(d). एक्जीक्यूटिंग

उत्तर:- फेचिंग

प्रश्न12. कंप्यूटर द्वारा किया गया परिमाण हैं?

(a). डाटा

(b). मेमोरी

(c). आउटपुट

(d). इनपुट

उत्तर:- आउटपुट

प्रश्न13. कंप्यूटर के कार्य करने का सिंद्धात हैं?

(a). इनपुट

(b). आउटपुट

(c). प्रोसेस

(d). उपयुक्त तीनों

उत्तर:- उपयुक्त तीनों

प्रश्न14. कंप्यूटर का मस्तिष्क कहलाता हैं?

(a). मेमोरी

(b). हार्डडिस्क

(c). सीपीयू

(d). मॉनिटर

उत्तर:- सीपीयू

प्रश्न15. निम्लिखित में से कौन सा उत्पाद पेंटियम ब्रांड नाम से बेचा जाता हैं?

(a). मोबाइल चिप

(b). कंप्यूटर चिम

(c). कंप्यूटर

(d). माइक्रो प्रोसेसर

उत्तर:- कंप्यूटर चिम

प्रश्न16. इनपुट का आउटपुट में रूपांतरण किया जाता हैं?

(a). मेमोरी द्वारा

(b). पेरीफल्स द्वारा

(c). सी. पी. यू. द्वारा

(d). स्टोरेज द्वारा

उत्तर:-  सी. पी. यू. द्वारा

प्रश्न17. कंप्यूटर में जाने वाले डाटा को कहते हैं?

(a). आउटपुट

(b). इनपुट

(c). एल्गोरिथम

(d). कैल्क्युलेशन

उत्तर:- इनपुट

प्रश्न18. एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डाटा को इन्फॉर्मेशन में बदलते हुए प्रोसेस करता हैं कहलाता हैं?

(a). प्रोसेसर

(b). कंप्यूटर

(c). केस

(d). सीपीयू

उत्तर:- प्रोसेसर

प्रश्न19. कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग हैं?

(a). सीपीयू

(b). की-बोर्ड

(c). डिस्क

(d). प्रिंटर

उत्तर:- सीपीयू

प्रश्न20. कंप्यूटर्स के लिए निम्न में से कौन से डिजिटल इनपुट डिवाइसिस/उपकरण हैं?

(a). डिजिटल कमकोडर

(b). माइक्रोफोन

(c). स्कैनर

(d). ये सभी

उत्तर:- ये सभी

प्रश्न21. कंट्रोल व शिफ्ट किस प्रकार की कुंजियां हैं?

(a). एडजेस्टमेंट

(b). फंक्शन

(c). मोडिफायर

(d). अलफंयुमरिक

उत्तर:- मोडिफायर

प्रश्न22. आउटपुट डिवाइस का प्रयोग करके आप क्या कर सकते हैं?

(a). डाटा इनपुट

(b). डाटा स्टोर

(c). डाटा स्कैन

(d). डाटा व्यू या प्रिंट

उत्तर:- डाटा व्यू या प्रिंट

प्रश्न23. मॉनिटर के डिस्प्ले आकार को कैसे माप जाता हैं?

(a). जिग-जैग

(b). हॉरिजॉन्टली

(c). वर्टिकली

(d). डायगोनली

उत्तर:- डायगोनली

प्रश्न24. पहला कंप्यूटर माउस किसने बनाया था?

(a). डगलस एंजलबर्ट

(b). विलियम इंग्लिश

(c). ओएनियल कूपर

(d). रॉबर्ट जवाकि

उत्तर:- डगलस एंजलबर्ट

प्रश्न25. MICR में C का पूरा रूप क्या हैं?

(a). कोड

(b). कलर

(c). कंप्यूटर

(d). कैरेक्टर

उत्तर:- कैरेक्टर

प्रश्न26. Ctrl, Shift और Alt को कौन सी कुंजियां कहते हैं?

(a). मोडिफायर

(b). फक्शन

(c). अल्फा न्यूमेरिक

(d). एडजस्टमेंट

उत्तर:- मोडिफायर

प्रश्न27. नंबर पैड डिरेक्शनल ऐरो के रूप में कार्य कराने के लिए आप कौन सी की दवाते हैं?

(a). नम लांक

(b). कैप्स लांक

(c). ऐरो लांक

(d). शिफ्ट

उत्तर:- नम लांक

प्रश्न28. मदरबोर्ड पर सीपीयू मदरबोर्ड पर लगे दूसरे पुर्जो को जोड़ता हैं?

(a). इनपुट यूनिट

(b). सिस्टम बस

(c). ए एल यू

(d). प्राइमरी मेमोरी

उत्तर:- सिस्टम बस

प्रश्न29. पर्सनल कंप्यूटर के मदरबोर्ड पर विभिन्न घटक इलेक्ट्रिकल कंडक्टिंग लाइनों के सेट से आपस मे जुड़े रहते हैं इस लाइनों को कहते हैं?

(a). कंडक्टर्स

(b). बसेस

(c). कनेक्टर्स

(d). कन्सीक्यूटिवस

उत्तर:- कनेक्टर्स

प्रश्न30. विश्व के प्रथम सुपर कंप्यूटर का निर्माण किया?

(a). आईबीएम

(b). एससीएल

(c). सीआरसी

(d). सी-डैक

उत्तर:- सीआरसी

प्रश्न31. डिजिटल कंप्यूटर विकसित किया गया?

(a). रूस द्वारा

(b). यूएसए द्वारा

(c). ब्रिटेन द्वारा

(d). जापान द्वारा

उत्तर:- यूएसए द्वारा

प्रश्न32. आईबीएम का पूरा नाम हैं?

(a). इंडियन बिजनेस मशीन

(b). इंटरनेशनल विजनेस मशीन

(c). इटैलियन बिजनेस मशीन

(d). इंटीग्रर बिजनेस मशीन

उत्तर:- इंटरनेशनल विजनेस मशीन

प्रश्न33. वह आदमी जो कंप्यूटर का जनक समझा जाता हैं?

(a). चाल्स बैबेज

(b). होलरिप

(c). लैबनीज

(d). ब्लेज पास्कल

उत्तर:- चाल्स बैबेज

प्रश्न34. कंप्यूटर में प्रयुक्त आईसी चिप बनी होती हैं?

(a). सिलिकॉन

(b). पर्ण

(c). क्रोमियम

(d). स्वर्ण

उत्तर:- सिलिकॉन

प्रश्न35. हाइब्रिड कंप्यूटर में प्रयोग होता हैं?

(a). डिजिटल संकेतों का

(b). एनालॉग संकेतो का

(c). दोनों का

(d). किसी का नहीं

उत्तर:- दोनों का

प्रश्न36. माइक्रो प्रोसेसर का आविष्कार किया था?

(a). आईबीएम

(b). इंटेल ने

(c). एप्पल ने

(d). एचसीएल

उत्तर:- इंटेल ने

प्रश्न37. वर्तमान पीढ़ी के कंप्यूटर में प्रयोग होते हैं?

(a). SSIC

(b). MSIC

(c). VLSIC

(d). ULSIC

उत्तर:- ULSIC

प्रश्न38. संसार का प्रथम प्रोग्रामर माना जाता हैं?

(a). चाल्स बैबेज

(b). लेडी एडा आगस्टा

(c). एप्पल

(d). आईबीएम कंपनी

उत्तर:- लेडी एडा आगस्टा

प्रश्न39. घरों और व्यक्तिगत उपयोग में आने वाला पीसी वास्तव में हैं?

(a). माइक्रो कंप्यूटर

(b). मिनी कंप्यूटर

(c). मेनफ्रेम कंप्यूटर

(d). सुपर कंप्यूटर

उत्तर:- माइक्रो कंप्यूटर

प्रश्न40. कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी क्या होती हैं?

(a). भीतरी

(b). बाहरी

(c). 1 एवं 2 दोनों

(d). सहायक

उत्तर:- भीतरी

प्रश्न41. सुपर कंप्यूटर के फ्लॉपी की क्षमता क्या हैं?

(a). 400M

(b). 500M

(c). 600M

(d). 700M

उत्तर:- 500M

प्रश्न42. निम्लिखित में से कौन सा DVD का उदाहरण हैं?

(a). हार्ड डिस्क

(b). ऑप्टिकल डिस्क

(c). आउटपुट डिवाइस

(d). सॉलिड स्टेट स्टोरेज डिवाइज

उत्तर:- ऑप्टिकल डिस्क

प्रश्न43. आपरेटिंग सिस्टम हार्डवेयर और उपभोक्ता के बीच किसका काम करता हैं?

(a). लिंग

(b). कनेक्टिविटी

(c). इंटरनेट

(d). मॉडल

उत्तर:- इंटरनेट

प्रश्न44. विंडोज 3.0 संस्करण जारी किया गया था?

(a). 1990 में

(b). 1991 में

(c). 1992 में

(d). 1993 में

उत्तर:- 1990 में

प्रश्न45. विंडोज में कट या कॉफी की गई वस्तु को प्रयोग से पूर्ण रखा जाता हैं?

(a). क्लिप बोर्ड

(b). कैरेक्टर मैप

(c). फार्मेट पेंटर

(d). नोटपैड

उत्तर:- क्लिप बोर्ड

प्रश्न46. एक्सेल वर्क बुक सग्रह हैं?

(a). चार्ट का

(b). वर्ड बुक का

(c). वर्कसीट का

(d). इन सभी का

उत्तर:- वर्कसीट का

प्रश्न47. वर्तमान में प्रयुक्त हो रहे विंडों को क्या कहाँ जाता हैं?

(a). वेव विंडों

(b). करेंट विंडों

(c). सक्रिय विंडों

(d). वर्ड पैड विंडों

उत्तर:- सक्रिय विंडों

प्रश्न48. पर्सनल कंप्यूटर आपस में कनेक्ट किए जा सकते हैं?

(a). सर्वर में

(b). सुपर कंप्यूटर में

(c). नेटवर्क में

(d). नोड में

उत्तर:- नेटवर्क में

प्रश्न49. माइक्रो कंप्यूटर को टेलीविजन से कौन सी व्यवस्था जोड़ती हैं?

(a). मॉडेम

(b). वीडियू

(c). यूनिक्स

(d). सीपीयू

उत्तर:- मॉडेम

प्रश्न50. Wi Max निम्लिखित में से किससे संबंधित हैं?

(a). संचार प्रौघोगिकी

(b). जैव प्रौघोगिकी

(c). मिसाइल प्रौघोगिकी

(d). संचार प्रौघोगिकी

उत्तर:- संचार प्रौघोगिकी

अब आप कंप्यूटर सामान्य ज्ञान के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर के पार्ट 2 को पढ़ चुके है।

कंप्यूटर के अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर को पढ़ने के लिए नींचे 3 बटन पर click करें और computer gk के अगले पार्ट 3 को पढे।

नमस्कार छात्रों, इस पेज पर हम कंप्यूटर सामान्य ज्ञान के पार्ट 3 को में कंप्यूटर के 50 वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर को पढ़गे।

पिछली पोस्ट कंप्यूटर सामान्य ज्ञान के पार्ट 2 में हमने कंप्यूटर सामान्य ज्ञान के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है जिसे जरूर पढे।

चलिये प्रश्न उत्तर को पढ़ते है।

प्रश्न1. इंटरनेट रिसोसो ± की लोकेशन से कनेक्ट करने के लिए ब्राउजर निम्न में से किसका प्रयोग करता है?

(A) लिंकर

(B) प्रोटोकॉल

(C) केबल

(D) URL

उत्तर:- URL

प्रश्न2. कंप्यूटर की रीस्टार्ट करने के लिए निम्न कुंजियों के संयोजन का प्रयोग किया जाता है?

(A) डिलीट + कंट्रोल

(B) बैकस्पेस + कंट्रोल

(C) एस्केप + कंट्रोल

(D) कंट्रोल + आल्ट + डिलीट

उत्तर:- कंट्रोल + आल्ट + डिलीट

प्रश्न 3. कंप्यूटर कंट्रोल करने संबंधी इंस्ट्रक्शस या प्रोग्रामों को कहते हैं?

(A) सॉफ्टवेयर

(B) हार्डवेयर

(C) ह्युमनवेयर

(D) प्रोग्रामर

उत्तर:- सॉफ्टवेयर।

प्रश्न4. कौन विशिष्टत: फाइल का प्रकार आइडेटिफाई करता है?

(A) फोल्डर

(B) पाथ

(C) फाइल एक्सटेंशन

(D) फाइल नेम

उत्तर:- फाइल एक्सटेंशन

प्रश्न5. स्टोरेज की थोड़ी सी जगह में बहुत सी फाइलों को स्टोर करने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जा सकता है?

(A) फाइल एडजेस्टमेंट

(B) फाइल कॉपिंग

(C) फाइल रीडिंग

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- फाइल एडजेस्टमेंट।

प्रश्न6. डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में बाँटने वाली प्रक्रिया क्या कहलाती है?

(A) ट्रैकिंग

(B) फॉरमैटिंग

(C) क्रैशिंग

(D) एलॉटिंग

उत्तर:- फॉरमैटिंग

प्रश्न7. यदि एक्सेल वर्कशीट को पावर पांइट प्रेजेंटेशन में इस्तेमाल करने के लिए लिंक करना हो तो निम्न को किल्क करना चाहिए?

(A) एडिट, पेस्ट स्पैशल

(B) एडिट, पेस्ट

(C) एडिट, कॉपी

(D) फाइल, कॉपी

उत्तर:- एडिट, कॉपी

प्रश्न8. निम्न में से कौन–सा हार्डवेयर है, सॉफ्टवेयर नहीं?

(A) एक्सेल

(B) प्रिंटर ड्राइवर

(C) ऑपरेटिंग सिस्टम

(D) कंट्रोल यूनिट

उत्तर:- कंट्रोल यूनिट।

प्रश्न9. सेलेक्टेड टेक्स्ट को सभी कैपिटल लेटर्स में चेन्ज करने के लिए, चेन्ज केस बटन किल्क कर फिर किसे किल्क करें?

(A) UPPERCASE

(B) UPPER ALL

(C) Caps Lock

(D) लॉक अपर

उत्तर:- UPPERCASE

प्रश्न10. माडयूलेटर–डी माडयुलेटर का सामान्य नाम है?

(A) माडेम

(B) जाइनर

(C) नेटवर्कर

(D) कनेक्टर

उत्तर:- माडेम।

प्रश्न11. कितने किलोबाइट से एक मेगाबाइट बनता है?

(A) 128

(B) 1024

(C) 256

(D) 512

उत्तर:- 1024

प्रश्न12. सूचना राजपथ किसे कहते हैं?

(A) इलेक्ट्रॉनिक मेल को

(B) सेल्युलर फोन को

(C) इन्टरनेट को

(D) बेवसाइट को

उत्तर:- इन्टरनेट को

प्रश्न13. एक्सेल में, एक्टिव सेल का कन्टेन्ट किस में डिस्प्ले होता है?

(A) फुटर बार

(B) टूल बार

(C) टास्क बार

(D) फार्मूला बार

उत्तर:- फार्मूला बार

प्रश्न14. विंडोज ME में, ME से क्या शब्द बनता है?

(A) Millennium

(B) Micro-Expert

(C) Macro-Expert

(D) Multi-Expert

उत्तर:- Millennium

प्रश्न15. निम्न में से सबसे तेज, सबसे बड़ा और सबसे महंगा कम्प्यूटर कौन सा है?

(A) नोटबुक

(B) पर्सनल कम्प्यूटर

(C) लैपटाप

(D) सुपर कम्प्यूटर

उत्तर:- सुपर कम्प्यूटर

प्रश्न16. HTML डॉक्युमेंट बनाने के लिए निम्न में से किसकी जरूरत होती है?

(A) ब्राउजर

(B) इंटरनेट

(C) टेक्स्ट एडिटर

(D) सर्च इंजिन

उत्तर:- टेक्स्ट एडिटर

प्रश्न17. कम्प्यूटर ट्रांसलेशन प्रोग्राम के बिना सीधे किस भाषा के समझता है?

(A) BASIC लैंग्वेज

(B) एसेम्बली लैंग्वेज

(C) हाई लेवल लैंग्वेज

(D) मशीन लैंग्वेज

उत्तर:- मशीन लैंग्वेज।

प्रश्न18. एक्सेल में बहुत सी वर्कशीटों को सलेक्ट करने के लिए शीट टैब को किल्क करते समय निम्न कुंजी का प्रयोग भी किया जाना चाहिए?

(A) शिफ्ट

(B) आल्ट

(C) कंट्रोल

(D) इन्सर्ट

उत्तर:- शिफ्ट

प्रश्न19. निम्न में से कौन-सा सिस्टम यूनिट का भाग है?

(A) मॉनिटर

(B) CPU

(C) CD-ROM

(D) फ्लॉपी डिस्क

उत्तर:- CPU

प्रश्न20. पहले से ऑन कम्प्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या कहते हैं?

(A) लागिंग ऑफ

(B) कोल्ड बूटिंग

(C) शट डाउन

(D) वार्म बूटिंग

उत्तर:- वार्म बूटिंग।

प्रश्न21. उस फाइल को क्या कहते हैं जो ईमेल से जुड़ी होती है और ईमेल प्राप्त करने वाले को भेजा जाती है?

(A) एनेक्शर

(B) एपैंडेज

(C) ऐड–ऑन

(D) अटैचमेंट

उत्तर:- अटैचमेंट।

प्रश्न22. इंटरनेट पर सर्वर से सूचना प्राप्त करने के कम्प्यूटर के प्रोसैस का अर्थ निम्न में से कौन-सा है?

(A) आउटपुटिंग

(B) डाउनलोडिंग

(C) इनपुटिंग

(D) अपलोडिंग

उत्तर:- डाउनलोडिंग।

प्रश्न23. इन्स्ट्रक्शनों के उस समूह को क्या कहते हैं जो कम्प्यूटर को बताता है कि क्या करना है?

(A) मेन्टर

(B) इन्स्ट्रक्टर

(C) कम्पाइलर

(D) प्रोग्राम

उत्तर:- प्रोग्राम

प्रश्न24. एसेम्बली लैंग्वेज क्या है?

(A) मशीन लैंग्वेज

(B) हाई-लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज

(C) लो-लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज

(D) कंप्यूटर असेम्बल करने के लिए लैंग्वेज

उत्तर:- लो-लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज।

प्रश्न25.वह हार्डवेयर डिवाइस कौन सी है जिसे आम तौर पर कंप्यूटर का ब्रेन कहा जाता है?

(A) रैम

(B) डाटा इनपुट

(C) cpu

(D) सेकेंडरी स्टोरेज

उत्तर:- cpu

प्रश्न26. किसी प्रोग्राम में बग क्या होता हैं?

(A) स्टेटमेंट

(B) एरर

(C) सेकेंडरी स्टोरेज

(D) A और B दोनों

उत्तर:- एरर।

प्रश्न27. निम्न्लिखित में से कौन सा कंप्यूटर को टेलीफोन लाइनों का प्रयोग करके डाटा अंतरित करने की अनुमति देता है?

(A) कुंजीपटल

(B) cpu

(C) मॉडेम

(D) प्रिंटर

उत्तर:- मॉडेम।

प्रश्न28.पहला सक्रियात्मक इलेक्ट्रॉनिक अंकीय कंप्यूटर हैं?

(A) एनिक

(B) एड्वाक

(C) एड्सक

(D) उनिवाक

उत्तर:- एनिक

प्रश्न29. निम्न्लिखित में से कौन सा www का सही रूप हैं?

(A) window world wide

(B) web working window

(C) world working web

(D) world wide web

उत्तर:- world wide web

प्रश्न30. cpu का क्या अर्थ हैं?

(A) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट

(B) कण्ट्रोल प्रोग्रामिंग यूनिट

(C)सेंट्रल प्रोग्राम यूनिट

(D)कण्ट्रोल प्रोग्राम यूसेज

उत्तर:- सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट।

प्रश्न31. निम्न्लिखित में से कौन सा उत्तपाद पेंटियम ब्रांड नाम से बेचा जाता हैं?

(A) मोबाइल चिप

(B) कंप्यूटर चिप

(C) कंप्यूटर

(D) माइक्रो प्रोसेसर

उत्तर:- माइक्रो प्रोसेसर।

प्रश्न32. www के आविष्कारक तथा संस्थापक कौन हैं?

(A) टीम बर्नस ली

(B) एन.रसेल

(C) ली एन फियोंग

(D) बिल गेट्स

उत्तर:- टीम बर्नस ली।

प्रश्न33. निम्न्लिखित में से कौन सी सूचना प्रोद्योगिकी शब्दावली नहीं हैं?

(A) सिबेर स्पेस

(B) अपलोड

(C) प्रकाश भंडारण

(D) मॉडेम

उत्तर:- प्रकाश भंडारण।

प्रश्न34. मोशन पिक्चर में बदलाव करने के लिए किस प्रकार का साफ्टवेयर प्रयोग किया जाता हैं?

(A) ड्राईंग।

(B) वीडियो एडिटिंग।

(C) पेंटिंग।

(D) कंप्यूटर।

उत्तर:- वीडियो एडिटिंग।

प्रश्न35. स्टोरेज की थोड़ी सी जगह में बहुत सी फाइलों को स्टोर करने के लिए किसका प्रयोग किया जा सकता है?

(A) फाइल एडजेस्टमेंट

(B) फाइल कॉपिंग

(C) फाइल रीडिंग

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- फाइल एडजेस्टमेंट।

प्रश्न36. डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में बाँटने वाली प्रक्रिया क्या कहलाती है?

(A) ट्रैकिंग

(B) फॉरमैटिंग

(C) क्रैशिंग

(D) एलॉटिंग

उत्तर:- फॉरमैटिंग।

प्रश्न37. यदि एक्सेल वर्कशीट को पावर पांइट प्रेजेंटेशन में इस्तेमाल करने के लिए लिंक करना हो तो किसको किल्क करना चाहिए?

(A) एडिट, पेस्ट स्पैशल

(B) एडिट, पेस्ट

(C) एडिट, कॉपी

(D) फाइल, कॉपी

उत्तर:- एडिट, कॉपी

प्रश्न38. कौन–सा हार्डवेयर है, सॉफ्टवेयर नहीं होता?

(A) एक्सेल

(B) प्रिंटर ड्राइवर

(C) ऑपरेटिंग सिस्टम

(D) कंट्रोल यूनिट

उत्तर:- कंट्रोल यूनिट

प्रश्न39. सेलेक्टेड टेक्स्ट को सभी कैपिटल लेटर्स में बदलने के लिए, चेन्ज केस बटन किल्क करके फिर किसे किल्क करें?

(A) UPPERCASE

(B) UPPER ALL

(C) Caps Lock

(D) लॉक अपर

उत्तर:- UPPERCASE

प्रश्न40. माडयूलेटर–डी माडयुलेटर का नाम है?

(A) माडेम

(B) जाइनर

(C) नेटवर्कर

(D) कनेक्टर

उत्तर:- माडेम

प्रश्न41. कंप्यूटर में एक ही समय पर एक से अधिक माध्यमों के प्रयोग का तरीका कहलाता हैं?

(A). मल्टीमीडिया।

(B). मैक्रोमिडिया।

(C). इंटरएक्तिविटी।

(D). उपर्युक्त में से कोई नहीं।

उत्तर:- मल्टीमीडिया।

प्रश्न42. सूचना राजपथ हैं?

(A) इलेक्ट्रॉनिक मेल

(B) सेल्युलर फोन

(C) इन्टरनेट

(D) बेवसाइट

उत्तर:- इन्टरनेट।

प्रश्न43. एक्सेल में, एक्टिव सेल का कन्टेन्ट जिसमे डिस्प्ले होता है वह है?

(A) फुटर बार

(B) टूल बार

(C) टास्क बार

(D) फार्मूला बार

उत्तर:- फार्मूला बार।

प्रश्न44. विंडोज ME में, ME से जो शब्द बनता है वह है?

(A) Millennium

(B) Micro-Expert

(C) Macro-Expert

(D) Multi-Expert

उत्तर:- Millennium

प्रश्न45. निम्न में कौन–सा कम्प्यूटर पद नहीं है?

(A) एनालॉग

(B) बाइनरी कोड

(C) चिप

(D) मोड

उत्तर:- एनालॉग

प्रश्न46. कंप्यूटर के लिए ग्राफिकल इमेज और पिक्चर निम्न में से कौन डाल सकता है?

(A) प्लॉटर

(B) स्कैनर

(C) माउस

(D) प्रिंटर

उत्तर:- स्कैनर

प्रश्न47. इंटरनेट पर वस्तुओं के व्यापार की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?

(A) ई-सेलिंग-एन-बाइंग

(B) ई-ट्रेडिंग

(C) ई-फाइनेंस

(D) ई-कॉमर्स

उत्तर:- ई-कॉमर्स

प्रश्न48. कंप्यूटर का मुख्य सिस्टम बोर्ड क्या कहलाता है?

(A) इंटीग्रेटिड सर्किट

(B) मदरबोर्ड

(C) प्रोसेसर

(D) माइक्रोचिप

उत्तर:- मदरबोर्ड।

प्रश्न49. यदि आप विंडोज XP को विडोज 7 में बदल दें तो आप वास्तव में क्या कर रहे हैं?

(A) अपस्टार्ट

(B) अपग्रेड

(C) अपडेट

(D) पैच

उत्तर:- अपग्रेड

प्रश्न50. वेलकम टू द दंगियांन सन्देश किस वायरस की पहचान हैं?

(A) स्कोर्स।

(B) रेन ड्राप्ट।

(C) ब्रेन।

(D) लेहाई।

उत्तर:- ब्रेन।

अब आप कंप्यूटर सामान्य ज्ञान के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर के पार्ट 3 को पढ़ चुके है।

कंप्यूटर के अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर को पढ़ने के लिए नींचे 4 बटन पर click करें और computer gk के अगले पार्ट 4 को पढे।

नमस्कार छात्रों, इस पेज पर हम कंप्यूटर सामान्य ज्ञान के पार्ट 4 को में कंप्यूटर के 50 वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर को पढ़गे।

पिछली पोस्ट कंप्यूटर सामान्य ज्ञान के पार्ट 3 में हमने कंप्यूटर सामान्य ज्ञान के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है जिसे जरूर पढे।

चलिये इस पार्ट के प्रश्न उत्तर को पढ़ते है।

प्रश्न1. कम्‍प्‍यूटर स्‍क्रीन पर ब्लिक करने वाले प्रतीक को क्या कहते है?

(a) माउस।
(b) लोगों।
(c) हैंड।
(d) पाम।

उत्तर:- पाम

प्रश्न2. कटिंग और पेस्टिंग के साथ काटी गई मद अस्‍थायी रूप से कहाँ स्‍टोर की जाती है?

(a) ROM
(b) हार्ड ड्राइव।
(c) डिस्‍केट।
(d) क्लिपबोर्ड।

उत्तर:- क्लिपबोर्ड।

प्रश्न3. मॉनीटर और हार्ड ड्राइव जैसे अधिक पॉवर हंग्री कम्‍पोनेन्‍टों को आइडल रखने पर होता हैं?

(a) हाइबरनेशन।
(b) पॉवर डाउन।
(c) स्‍टैन्‍डबाइ मोड।
(d) शटडाउन प्रोसिजर।

उत्तर:- स्‍टैन्‍डबाइ मोड

प्रश्न4. हार्ड डिस्‍क ड्राइव को कहाँ स्‍टोरेज माना जाता है?

(a) फ्लैश
(b) नॉनवोलाटाइल
(c) टेम्‍परेरी
(d) नॉनपरमानेन्‍ट

उत्तर:- नॉनवोलाटाइल

प्रश्न5. नये नाम सहित या नये लाकेशन पर किसी विद्यमान फाइल को सेव करने के लिए आपकों कौन सा कमांड का प्रयोग करना चाहिए?

(a) सेव
(b) सेव एण्‍ड रिप्‍लेस
(c) सेव एज
(d) न्‍यू फाइल

उत्तर:- सेव एज

प्रश्न6. IT का पूरा रूप क्‍या हैं?

(a) Information Technology
(b) Integrated Technology
(c) Intelligent Technology
(d) Interesting Technology

उत्तर:- Information Technology

प्रश्न7. ई-मेल भेजना निम्‍नलिखित के समान हैं?

(a) किसी घटना का चित्र बनाना
(b) कहानी सुनाना
(c) पत्र लिखना
(d) चित्र का सृजन

उत्तर:-पत्र लिखना

प्रश्न8. यूनिट के रूप में सॉर्टेड और डेल्‍टा रिलेटेड इनफार्मेशन का कलेक्‍शन हैं?

(a) डिस्‍क
(b) डाटा
(c) फाइल
(d) फ्लॉपी

उत्तर:- डाटा

प्रश्न9. एरर को क्या भी कह सकते हैं?

(a) बग
(b) डिबग
(c) कर्सर
(d) आइकन

उत्तर:- बग

प्रश्न10. की-बोर्ड किस प्रकार का साधन हैं?

(a) ब्‍लैक
(b) इनपुट
(c) आउटपुट
(d) वर्ड प्रोसेसिंग

उत्तर:- इनपुट

प्रश्न11. कम्‍प्‍यूटर का कौन-सा भाग इनफॉर्मेशन स्‍टोर करने में मदद करता हैं?

(a) डिस्‍क ड्राइव
(b) की-बोर्ड
(c) मॉनीटर
(d) प्रिंटर

उत्तर:- डिस्‍क ड्राइव

प्रश्न12. इंटरनेट पर सर्वर से सूचना पाने के लिए कम्‍प्‍यूटर के प्रोसेस को क्या कहते हैं?

(a) पुलिंग
(b) पुशिंग
(c) डाउलोडिंग
(d) ट्रांसफरिंग

उत्तर:- डाउलोडिंग

प्रश्न13.स्‍क्रीन का आयाताकार क्षेत्र जो प्रोग्राम, डाटा और या इन्‍फॉर्मेशन प्रदर्शित करता हैं, वह निम्‍नलिखित हैं ।

(a) टाइटल बार
(b) बटन
(c) डायलाग बॉक्‍स
(d) विंडो
Answer –(d) विंडो

प्रश्न14. कमांड के अमल की प्रक्रिया हैं?

(a) फेचिंग
(b) स्‍टोरिंग
(c) ए‍क्‍सजेक्‍यूटिंग
(d) डिकोडिंग

उत्तर:- ए‍क्‍सजेक्‍यूटिंग

प्रश्न15. निम्‍नलिखित में से कौन सा सबसे तेज, सबसे बड़ा और सबसे अधिक महंगा कम्‍प्‍यूटर हैं?

(a) पर्सनल कम्‍प्‍यूटर
(b) सुपर कम्‍प्‍यूटर
(c) लैपटॉप
(d) नोटबुक

उत्तर:- सुपर कम्‍प्‍यूटर

प्रश्न16. निम्‍न में से कौन सा सिस्‍टम यूनिट का भाग हैं?

(a) CPU
(b) मॉनीटर
(c) CD – ROM
(d) फ्लॉपी डिस्‍क

उत्तर:- CPU

प्रश्न17. अनुदेशों की श्रृंखला जो कम्‍प्‍यूटर को क्‍या करना और कैसे करना बताती है उसे कहते हैं।

(a) प्रोग्राम
(b) कंमाड
(c) यूजर रिस्‍पॉन्‍स
(d) प्रोसेसर

उत्तर:- प्रोग्राम।

प्रश्न18. वह हार्डवेयर डिवाइस कौन सी है जिसे आम तौर पर कंप्यूटर का ब्रेन कहा जाता है?

(a) रैम
(b) डाटा इनपुट
(c) cpu
(d) सेकेंडरी स्टोरेज

उत्तर:- cpu

प्रश्न19. किसी प्रोग्राम में बग क्या होता हैं?

(a) स्टेटमेंट
(b) एरर
(c) सेकेंडरी  स्टोरेज
(d) b और c

उत्तर:- b और c

प्रश्न20. निम्न्लिखित में से कौन सा कंप्यूटर को टेलीफोन लाइनों का प्रयोग करके डाटा अंतरित करने की अनुमति देता है?

(a) कुंजीपटल
(b) cpu
(c) मॉडेम
(d) प्रिंटर

उत्तर:- मॉडेम।

प्रश्न21.पहला सक्रियात्मक इलेक्ट्रॉनिक अंकीय कंप्यूटर हैं ?

(a) एनिक
(b) एड्वाक
(c) एड्सक
(d) उनिवाक

उत्तर:- एनिक।

प्रश्न22. निम्न्लिखित में से कौन सा www का सही रूप हैं?

(a) window world wide
(b) web working window
(c) world working web
(d) world wide web

उत्तर:- world wide web

प्रश्न23. cpu का क्या अर्थ हैं?

(a) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(b) कण्ट्रोल प्रोग्रामिंग यूनिट
(c) सेंट्रल प्रोग्राम यूनिट
(d) कण्ट्रोल प्रोग्राम यूसेज

उत्तर:- सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट।

प्रश्न24. निम्न्लिखित में से कौन सा उत्तपाद पेंटियम  ब्रांड नाम से बेचा जाता हैं?

(a) मोबाइल चिप
(b) कंप्यूटर चिप
(c) कंप्यूटर
(d) माइक्रो  प्रोसेसर

उत्तर;-द )

प्रश्न25. www के आविष्कारक तथा संस्थापक कौन हैं?

(a) टीम बर्नस ली
(b) एन.रसेल
(c) ली एन फियोंग
(d) बिल गेट्स

उत्तर:- टीम बर्नस ली

प्रश्न26. निम्न्लिखित में से कौन सी सूचना प्रोद्योगिकी शब्दावली नहीं हैं ?

(a) सिबेर स्पेस
(b) अपलोड
(c) प्रकाश भंडारण
(d) मॉडेम

उत्तर:- प्रकाश भंडारण।

प्रश्न27. बाइनरी सिस्टम एक नंबर सिस्टम है जिसका आधार है?

(a) 2

(b) 4

(c) 8

(d) 10

उत्तर:- 2

प्रश्न28. कंप्यूटर में क्या अवश्य होना चाहिए कि यह ‘बूट हो सके?

(a) कम्पाइलर

(b) लोडर

(c) ऑपरेटिंग सिस्टम

(d) एसेम्बलर

उत्तर:- ऑपरेटिंग सिस्टम।

प्रश्न29. यह एक्सेल में एक फक्शन कैटेगरी नहीं है?

(a) लॉजिकल

(b) डाटा सीरीज

(c) फाइनैंशियल

(c) टेक्स्ट

उत्तर:- डाटा सीरीज

प्रश्न30. एक्सेल में, यह एक प्रीरिकार्डिड फार्मूलों है जो जटिल गणनाओं के लिए शार्टकट प्रदान करना है?

(a) वैल्यू

(b) डाटा सीरीज

(c) फंक्शन

(d) फील्ड

उत्तर:- फंक्शन।

प्रश्न31. कंप्यूटर की निम्न मेमोरी की विशेषता है प्रति बिट स्टोर करने की कम लागत?

(a) प्राइमरी

(b) सेकेंडरी

(c) हार्ड डिस्क

(d) ये सभी

उत्तर:- सेकेंडरी।

प्रश्न32. निम्नलिखित में से कौन–सा एक वह प्रोग्राम है जो उच्च स्तर भाषा को मशीन में बदलता है?

(a) योजक (लिंकर)

(b) समुच्चायक (असेंबलर)

(c) निर्वचित्र (इंटरप्रेटर)

(d) संकलक (कंपालर)

उत्तर:- संकलक (कंपालर)।

प्रश्न33. वर्ड में रिप्लेस आप्शन कहाँ पर उपलब्ध है।

(a) फाइल मेन्यू

(b) व्यू मेन्यू

(c) एडिट मेन्यू

(d) फार्मेट मेन्यू

उत्तर:- एडिट मेन्यू

प्रश्न34. कम्प्यूटर हार्डवेयर में जो सिलिका का बना होता है, आंकड़ों की बहुत अधिक मात्रा को भंडार में रख सकता है। वह कहलाता है?

(a) डिस्क

(b) चिप

(c) मैग्नेटिक टेप (चुम्बकीय टेप)

(d) फाइल

उत्तर:- चिप

प्रश्न35. वर्ड में अपने पिछले एक्शन को रिवर्स करने के लिए?

(a) कट कमांड का प्रयोग करें

(b) अन-डू कमांड का प्रयोग करें

(c) डिलीट की प्रेस करें

(d) री–डू कमांड का प्रयोग करें

उत्तर:- अन-डू कमांड का प्रयोग करें।

प्रश्न36. सेकेंडरी स्टोरेज से डाटा के लिए रिक्वेस्ट मिलने के बाद वास्तविक डाटा ट्रांसफर के लिए लगने वाले समय को क्या कहते हैं?

(a) डिस्क ट्रांसफर टाइम

(b) मूवमेंट टाइम

(c) एक्सेस टाइम

(d) डाटा इनपुट टाइम

उत्तर:- डिस्क ट्रांसफर टाइम।

प्रश्न37. भारत का पहला कंप्यूटर कहाँ स्थापित किया गया था?

(a) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली
(b). इंडियन आयरन एंड स्टील कंपनी, बर्नपुर
(c) भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु
(d) भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता

उत्तर:- भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता

प्रश्न38. कंप्यूटर निम्नलिखित में से कौन सा कार्य नही करता है-
(a) इनपुटिंग
(b) आउटपुटिंग
(c) कंट्रोलिंग
(d) अंडर स्टैंडिंग

उत्तर:- अंडर स्टैंडिंग

प्रश39. डाटा प्रोसेसिंग का अर्थ है?

(a) डाटा संग्रहण
(b) डाटा को सजाना
(c) डाटा को उपयोगी बनाना
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर:- डाटा को उपयोगी बनाना

प्रश्न40. चिंहात्मक डाटा(Alphanumeric Data)में प्रयोग किया जाता है?

(a) अंको का
(b) अक्षरों का
(c) चिन्हों का
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:- उपरोक्त सभी

प्रश्न41. भारत में कंप्यूटर का प्रथम बार प्रयोग कहाँ किया गया था?
(a) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली
(b) प्रधान डाकघर, नई दिल्ली
(c) प्रधान डाकघर, बेंगलुरु
(d) भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता

उत्तर:- प्रधान डाकघर, बेंगलुरु

प्रश्न42.. इनमें से कौन कंप्यूटर का गुण नही है-

(a) जल्द निर्णय लेने की क्षमता
(b) गोपनीयता
(c) बुद्धिहिन
(d) विविधता

उत्तर:- बुद्धिहिन

प्रश्न43. कंप्यूटर साक्षरता का अर्थ है?

(a) कंप्यूटर प्रोग्राम लिखना

b) कंप्यूटर की त्रुटि सुधारना

(c) कंप्यूटर की कार्य क्षमता की जानकारी रखना

(d) कंप्यूटर की कार्य प्रणाली जानना

उत्तर:- कंप्यूटर की कार्य क्षमता की जानकारी रखना

प्रश्न44. बैंकिंग लेनदेन में ECS का अर्थ है-

(a) एक्सेस क्रेडिट सुपरवाइजर
(b) एक्स्ट्रा कैश स्टेट्स
(c) एक्सचेंज क्लियरिंग स्टैंडर्ड
(d) इलेक्ट्रानिक क्लियरिंग सर्विस

उत्तर:- इलेक्ट्रानिक क्लियरिंग सर्विस

प्रश्न45. कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है?

(a) इनपुट को
(b) नंबर को
(c) डाटा को
(d) प्रोसेसर को

उत्तर:- डाटा को

प्रश्न46. वर्तमान पीढ़ी के कंप्यूटर में प्रयोग होते है-

(a) SSIC
(b) MSIC
(c) VLSIC
(d) ULSIC

उत्तर:- ULSIC

प्रश्न47. संसार का प्रथम प्रोग्रामर माना जाता है-

(a) चार्ल्स बैबेज
(b) एप्पल कंपनी
(c) लेडी एडा आगस्टा
(d) आई बी एम कंपनी
उत्तर:- लेडी एडा आगस्टा

प्रश्न48. अगली पीढ़ी के कंप्यूटर में प्रयोग किया जाएगा-

(a) BI
(b) AI
(c) CI
(d) DI
उत्तर:- AI

प्रश्न49. द्विआधारी पध्दति (Binary System) का प्रयोग करने वाले कंप्यूटर को कहते है-

(a) एनालॉग कंप्यूटर
(b) डिजिटल कंप्यूटर
(c) हाइब्रिड कंप्यूटर
(d) इनमे से कोई नही

उत्तर:- डिजिटल कंप्यूटर

प्रश्न50. विशेष रूप से डिजाइन किए गए कंप्यूटर चिप, जो किसी अन्य डिवाइस के अंदर रहते है , कहलाते है?

(a) सर्वर
(b) चिप
(c) रोबोट कंप्यूटर
(d) एम्बेडेड कंप्यूटर

उत्तर:- एम्बेडेड कंप्यूटर

अब आप कंप्यूटर सामान्य ज्ञान के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर के पार्ट 4 को पढ़ चुके है।

कंप्यूटर के अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर को पढ़ने के लिए नींचे 5 बटन पर click करें और computer gk के अगले पार्ट 5 को पढे।

नमस्कार छात्रों, इस पेज पर आप Computer GK के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर पार्ट 5 को पढ़ेंगे जिसमे आपको कंप्यूटर के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है।

पिछली पोस्ट में हम कंप्यूटर gk के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर के पार्ट 4 की पढ़ चुके है। यदि अपने वह नही पढ़ी हज तो जरूर पढे।

चलिए कंप्यूटर सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर को पढ़ते है।

प्रश्न 1. मदरबोर्ड पर सीपीयू तथा मदरबोर्ड पर लगे दूसरे पुर्जों को जोड़ता हैं।

(a) इनपुट यूनिट

(b) सिस्टम बस

(c) ए एल यू

(d) प्राइमरी

उत्तर:- सिस्टम बस

प्रश्न 2. कम्प्यूटर घड़ी के स्पीड की गणना की जाती हैं।

(a) गीगा बाइट में

(b) बिट में

(c) मेगा हर्ट्ज

(d) सेकेण्ड में

उत्तर:- मेगा हर्ट्ज

प्रश्न 3. इनपुट का आउटपुट में रूपांतरण किया जाता हैं।

(a) पेरीफेरलस द्रारा

(b) मेमोरी द्रारा

(c) स्टोरेज द्रारा

(d) सी. पी. यू. द्रारा

उत्तर:- सी. पी. यू. द्रारा

प्रश्न 4. प्रथम मैकेनिकल कम्प्यूटर, जिसने आधुनिक कम्प्यूटर की नींव डाली क्या था।

(a) स्टीम इंजन

(b) एनालिटिकल इंजन

(c) तेल इंजन

(d) बिजली इंजन

उत्तर:- एनालिटिकल इंजन

प्रश्न 5.  चार्ल्स बैबेज द्वारा निर्मित एनालिटिकल इंजन किस किस्म का कंप्यूटर था।

(a) इलेक्ट्रिकल

(b) मेकेनिकल

(c) इलेक्ट्रॉनिक

(d) टेक्निकल

उत्तर:- मेकैनिकल

प्रश्न 6. भारत में प्रथम व्यवसाय कंप्यूटर कहां स्थापित किया गया था।

(a) दिल्ली

(b) मुंबई

(c) कोलकाता

(d)चेन्नई

उत्तर:- मुम्बई

प्रश्न 7. कंप्यूटर का मौलिक काम क्या है

(a) प्रोग्राम का कार्यान्वयन

(b) छपाई करना

(c) गेम दिखाना

(d) जोड़ना घटाना

उत्तर:- प्रोग्राम का कार्यान्वयन

प्रश्न 8. कंप्यूटर सिस्टम की घड़ी है ।

(a) एक सॉफ्टवेयर जो टास्क बार पर समय दिखती है और परिवर्तन नहीं कि जा सकती

(b) एक टाइमिंग डिवाइस जो कंप्यूटर में सभी इंसट्रेक्शन इनपुट को प्रोसेस करती है

(c) एक टाइमिंग डिवाइस जो कंप्यूटर के ऑपरेशन को सिंक्रोनाइज करने के लिए इलेक्ट्रिकल पल्स पैदा करती हैं

(d) एक डिवाइस जो कंप्यूटर सिस्टम में सबसे नई और आधुनिक है

उत्तर:- एक टाइमिंग डिवाइस जो कंप्यूटर के ऑपरेशन को सिंक्रोनाइज करने के लिए इलेक्ट्रिकल पल्स पैदा करती हैं।

प्रश्न 9.कंप्यूटर के संदर्भ में ए. एल. यू .(ALU)का तात्पर्य है

(a) एलजेब्रिक लॉजिक यूनिट

(b) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट

(c) एलजेब्रिक लोकल यूनिट

(d) अरिथमेटिक लोकल यूनिट

उत्तर:- अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट

प्रश्न 10. सीपीयू (CPU) का पूरा नाम है

(a) सेंट्रल प्लेस यूनिट

(b) सेंट्रल प्रोविन्स यूनिट

(c)  सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट

(d) सेंट्रल पुलिस यूनिट

उत्तर:- सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट

प्रश्न 11. सीपीयू का कौन सा भाग आकलन करता है और निर्णय लेता है।

(a) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट

(b) अल्टरनेटिंग लॉजिक यूनिट

(c) अल्टरनेट लोकल यूनिट

(d) अमेरिकन लॉजिक यूनिट

उत्तर:- अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट

प्रश्न 12. संसार का पहला गणक यंत्र है

(a) अबेकस

(b) एनियक

(c) मार्क-1

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर अबेकस

प्रश्न 13. माइक्रोप्रोसेसर का आविष्कार किया था आईबीएम

(a) एप्पल ने

(b) आईबीएम

(c) एचसीएल ने

(d) इंटेल ने

उत्तर:- इंटेल ने

प्रश्न 14. निम्नलिखित में से कौन-सा एक आउटपुट का माध्यम है ।

(a) स्केनर

(b) माउस

(c) प्रिंटर

(d) की-बोर्ड

उत्तर:- प्रिंटर

प्रश्न 15. कंप्यूटर में माउस के नीचे रखी प्लेट के आकार की वस्तु को क्या कहते हैं ।

(a) माउस कवर

(b) माउस पैड

(c) माउस रक्तक

(d) माउस चालक

उत्तर:- मौसपैड

प्रश्न 16. सबसे ज्यादा काम में आने वाले कैरेक्टर प्रिंटर कौन से होते हैं ।

(a) लेजर

(b) लाइन

(c) इंकजेट

(d) डॉट मेट्रिक्स

उत्तर:- डॉट मेट्रिक्स

प्रश्न 17. नंबर पैड डीरेक्शन एरो के रूप में कार्य कराने के लिए आप कौन सी की दबाते हैं।

(a) नम लॉक

(b) कैप्स लॉक

(c) एरो लॉक

(d) शिफ्ट

उत्तर:- नम लॉक

प्रश्न 18. मॉनिटर के डिस्प्ले आकार को कैसे मापा जाता है

(a) जिग-जैग

(b) हार्रिजंटली

(c) वर्टिकली

(d) डायगोनली

उत्तर:- डायगोनली

प्रश्न 19. आउटपुट डिवाइस का प्रयोग करके आप कर सकते हैं

(a) डाटा  इनपुट

(b) डाटा स्टोर

(c) डाटा स्कैन

(d) डेटा व्यू या प्रिंट

उत्तर:- डाटा व्यू या प्रिंट

प्रश्न 20. कंप्यूटर के स्टोरेज डिवाइस हैं।

(a) ए. एल. यू.

(b) कंट्रोल का संकलन

(c)रैम

(d) माउस

उत्तर:- रैम

प्रश्न 21. फ्लॉपी डिस्क किस प्रकार की मेमोरी से संबंध रखती है ।

(a) इंटरनल

(b) एक्सटर्नल

(c) वोलाटाइल

(d) 1 एवं 2

उत्तर:- एक्सटर्नल

प्रश्न 22. विश्व में सर्वाधिक कंप्यूटरों वाला देश हैं।

(a) जापान

(b)रूस

(c) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका

(d) ब्रिटेन

उत्तर:- संयुक्त राज्य अमेरिका

प्रश्न 23. कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है।

(a) 1 दिसंबर

(b) 2 दिसंबर

(c) 19 दिसंबर

(d) 22 दिसंबर

उत्तर:- 2 दिसंबर

प्रश्न 24. पर्सनल कंप्यूटर के मदरबोर्ड पर विभिन्न घटक इलेक्ट्रिकल कंडक्टिग लाइनों के सेट से आपस में जुड़े रहते हैं इस लाइनें को कहते हैं ।

(a) कंडक्टर्स

(b) बसेस

(c) कनेक्टर्स

(d) कनसीक्यूटिवस

उत्तर:- कनेक्टर्स

प्रश्न 25. कंप्यूटर द्वारा किया गया परिणाम है

(a) डाटा

(b) मेमोरी

(c) आउटपुट

(d) इनपुट

उत्तर:- आउटपुट

प्रश्न26. नेटवर्क टॉपोलॉजी के रूप हैं?

(a) बस नेटवर्क
(b) रिंग नेटवर्क
(c) ट्री नेटवर्क
(d) ये सभी

उत्तर:- ये सभी

प्रश्न27. स्‍थानीय स्‍तर का नेटवर्क कहलाता हैं?

(a) LAN
(b) WAN
(c) MAN
(d) HOST

उत्तर:- LAN

प्रश्न28. LAN टॉपोलॉजी के रूप हैं?(

a) बस
(b) स्‍टार
(c) रिंग
(d) ये सभी

उत्तर:- ये सभी

प्रश्न29. टेलीफोन लाइन के लिए उपर्युक्‍त नेटवर्क हैं?

(a) LAN
(b) MAN
(c) WAN
(d) HOST

उत्तर:- WAN

प्रश्न30. वर्ल्‍ड वाइड वेब हैं?

(a) www
(b) sww
(c) mww
(d) LAN

उत्तर:- www

प्रश्न31. इन्‍टरनेट पर उपलब्‍ध सुविधा हैं?

(a) इन्‍टरनेट फोन
(b) न्‍यूज ग्रुप
(c) ई – मेल
(d) ये सभी

उत्तर:- ये सभी

प्रश्न32. निम्‍न में से कौन–सा सर्च इंजन हैं?

(a) www.yahoo.com
(b) LAN
(c) RAM
(d) PROM

उत्तर:- www.yahoo.com

प्रश्न33. सॉफ्टवेयर पैकेज हैं?

(a) लैन
(b) सिस्‍टम सॉफ्टवेयर
(c) वैन
(d) रैम

उत्तर:- सिस्‍टम सॉफ्टवेयर

प्रश्न34. एप्‍लीकेशन सॉफ्टवेयर हैं?

(a) ब्राउजर
(b) स्‍प्रेडशीट
(c) ग्राफिक्‍स
(d) उपर्युक्‍त सभी

उत्तर:- उपर्युक्‍त सभी।

प्रश्न35. ऑपरेटिंग सिस्‍टम के प्रकार हैं?

(a) MS – DOS
(b) LINUX
(c) UNIX
(d) ये सभी
उत्तर:- ये सभी

प्रश्न36. निम्‍नलिखित में से कौन सा कथन सत्‍य हैं?

(a) वर्चुअल मैमोरी हार्ड ड्राइव पर स्‍पेस है जहॉं ऑपरेटिंग सिस्‍टम मैमोरी – बाउंड होने पर डाटा स्‍टोर आंरभ करती हैं
(b) RAM में डाटा एक्‍सेस करना वर्चुअल मैमोरी से डाटा एक्‍सेस करने मे धीमा होता हैं
(c) वर्चुअल मैमोरी में डाटा प्रयुक्‍त करते समय, ऑपरेटिंग सिस्‍टम RAM फाइल नाम फाइल बिल्‍ड करती हैं
(d) यदि कोई कम्‍प्‍यूटर मैमोरी – बाउंड है तो अधिक जोड़ने RAM से समस्‍या हल नहीं होगी।

उत्तर:- वर्चुअल मैमोरी हार्ड ड्राइव पर स्‍पेस है जहॉं ऑपरेटिंग सिस्‍टम मैमोरी – बाउंड होने पर डाटा स्‍टोर आंरभ करती हैं

प्रश्न37. पद बिट किसका एक लघु रूप हैं?

(a) मेगाबाइट
(b) बाइनरी लैंग्‍वेज
(c) बाइनरी डिजिट का
(d) बाइनरी नम्‍बर

उत्तर:- बाइनरी डिजिट का।

प्रश्न38. नीचे दिए गए सभी पद स्‍प्रेडशीट सॉफ्टवेयर संबद्ध है?

(a) वर्कशीट
(b) सेल
(c) फार्मूला
(d) वायरस डिटेक्‍शन

उत्तर:- वायरस डिटेक्‍शन

प्रश्न39. कौन सी ऐसी डिवाइस हैं जिनका प्रयोग टेलीकम्‍यूनिकेशन लाइनों पर डाटा ट्रान्‍समिट करने के लिए किया जाता हैं?

(a) ड्राइव्‍स
(b) ड्राइव बेज
(c) मॉडेम
(d) प्‍लैटफार्म

उत्तर:- मॉडेम

प्रश्न40. लगभग एक वि‍लियन बाइट्स होते हैं?

(a) किलोबाइट
(b) बिट
(c) गिगाबाइट
(d) मेगाबाइट

उत्तर:- गिगाबाइट।

प्रश्न41. कंप्यूटर के आविष्कार की जरूरत कब महसूस हुई?

(a). प्रथम विश्व युद्ध में।

(b). तृतीय विश्व युद्ध में।

(c). द्वितीय विश्व युद्ध में।

(d). 1970 ई. में।

उत्तर:- द्वितीय विश्व युद्ध में।

प्रश्न42. कंप्यूटर की प्रथम पीढ़ी कब से कब तक मानी जाती हैं?

(a). 1940-1952

(b). 1945-1955

(c). 1942-1955

(d). 1935-1945

उत्तर:- 1942-1955

प्रश्न43. मानव और कंप्यूटर आसमान हैं?

(a). जीवन में।

(b). गति में।

(c). बुद्धि में।

(d). उपर्युक्त सभी में।

उत्तर:- उपर्युक्त सभी में।

प्रश्न44. VLSI का प्रयोग हुआ?

(a). प्रथम पीढ़ी में।

(b). द्वितीय पीढ़ी में

(c). तृतीय पीढ़ी में।

(d). चतुर्थ पीढ़ी में।

उत्तर:- प्रथम पीढ़ी में।

प्रश्न45. लघुगणक गणनायें की जाती थी?

(a). ऐबेकस से

(b). नेपियर्स बोन्स से

(c). स्लाइड रूल से

(d). पासक्लीन से

उत्तर:- स्लाइड रूल से।

प्रश्न46. सर्वप्रथम स्वचालित संगणना यन्त्र था?

(a). डिफरेन्स इंजन।

(b). सेंसेस टेबुलेटर।

(c). Mark-1 कंप्यूटर।

(d). ENIAC

उत्तर:- ENIAC

प्रश्न47. तुलना से किसकी माप करते हैं?

(a). एनालांग कंप्यूटर

(b). डिजिटल कंप्यूटर

(c). हाइब्रिड कंप्यूटर

(d). उपर्युक्त सभी।

उत्तर:- उपर्युक्त सभी।

प्रश्न48. उपयोग के आधार पर कंप्यूटर के प्रकार होते हैं?

(a). सामान्य कारण।

(b). विशेष कारण।

(c). उपर्युक्त दोनों।

(d). उपर्युक्त में से कोई नहीं।

उत्तर:- उपर्युक्त दोनों।

प्रश्न49. दाब, तापमान, लम्बाई आदि की गणना करते हैं?

(a). एनालांग कंप्यूटर।

(b). डिजिटल कंप्यूटर।

(c). सुपर कंप्यूटर।

(d). हाईब्रिड कंप्यूटर।

उत्तर:- एनालांग कंप्यूटर।

प्रश्न50. डिजिटल कंप्यूटर प्रयोग किये जाते हैं?

(a). यातायात नियंत्रण में।

(b). अंको की गणना में।

(c). अंतरिक्ष विज्ञान में।

(d). मौसम की भविष्यवाणी में।

उत्तर:- अंको की गणना में।

अब आप कंप्यूटर सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर पार्ट 5 को पढ़ चुके है।

अगले पार्ट 6 को पढ़ने के लिए नीचे 6 नंबर पर click करें।

नमस्कार छात्रों, इस पेज पर हम कंप्यूटर सामान्य ज्ञान के पार्ट 6 में कंप्यूटर के 50 वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर को पढ़गे।

पिछली पोस्ट कंप्यूटर सामान्य ज्ञान के पार्ट 5 में हमने कंप्यूटर सामान्य ज्ञान के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है जिसे जरूर पढे।

चलिये कंप्यूटर सामान्य ज्ञान के इस पार्ट के प्रश्न उत्तर को पढ़ते है।

प्रश्न 1. निम्नलिखित में से कौन सा उत्पाद पेंटियम ब्रांड नाम से बेचा जाता हैं।

(a) मोबाइल चिप

(b) कंप्यूटर चिप

(c) कंप्यूटर

(d) माइक्रो प्रोसेसर

उत्तर:- माइक्रो प्रोसेसर

प्रश्न 2. एक इलेक्ट्रानिक डिवाइस जो डाटा को इन्फॉर्मेशन में बदलते हुए प्रोसेस करता है, कहलाता हैं।

(a) सीपीयू

(b) की-बोर्ड

(c) डिस्क

(d) प्रिंटर

उत्तर:- सीपीयू

प्रश्न 3. किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है।

(a) डिस्क

(b) रैम

(c) फ्लापी

(d) सी.डी.

उत्तर :- रैम

प्रश्न 4. सीडी रोम का पूर्ण रूप है।

(a) कोर डेस्क रीड ओनली मेमोरी

(b) कंपैक्ट डेस्क रीड ओनली मेमोरी

(c) सरक्युलकर डिस्क रीड ओनली मेमोरी

(d) उपयुक्त तीनों

उत्तर :- कंपैक्ट डिस्क रीड ओनली मेमोरी

प्रश्न 5. जाब पावर ऑफ/बंद की जाती है तब कैशे और प्रमुख मेमोरी अपने कन्टेर्ट्स खो देते हैं वे हैं।

(a) डायनेमिक

(b) स्टिक

(c) वोलाटाइल

(d) गैर वोलाटाइल

उत्तर:- वोलाटाइल

जरूर देखें – 50 Important General Knowledge Question Answer Hindi Part 3

प्रश्न 6. रेंडम एक्सेस मेमोरी निम्नांकित में से किसे कहा जाता है।

(a) रैम

(b) रोम

(c) पी-रोम

(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर:- रैम

प्रश्न 7. कंप्यूटर बंद होने पर किसमें से कंटेंर्ट्स निकल जाते हैं।

(a) स्टोरेज

(b) इनपुट

(c) आउटपुट

(d) मेमोरी

इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 8. दिरी से बचने के लिए अगले डाटा या इंस्ट्रक्शन को प्रोसेस करने के लिए स्टोरेज स्पेस है।

(a) कैश

(b) रजिस्टर

(c) Ram

(d) CPU

उत्तर:- कैश

प्रश्न 9. कंप्यूटर वायरस होता है।

(a) फफूंद

(b) बैक्टीरिया

(c) आई सी

(d) सॉफ्टवेयर प्रोग्राम

उत्तर:- सॉफ्टवेयर प्रोग्राम

प्रश्न 10. फायरवाल का मुख्य काम है।

(a) मॉनिटरिंग

(b) डिलीटिंग

(c) कपिंग

(d) मूविंग

उत्तर:- मॉनीटरिंग

प्रश्न 11. ऐसे वायरस जो समय बीतने पर या किसी खास तारीख को चलते हैं कहलाते हैं।

(a) बूट सेक्टर वायरस

(b) मैक्रो वायरस

(c) टाइम बम्ब

(d) वर्म

उत्तर:- टाइम्स बम्ब

प्रश्न 12. नया डॉक्यूमेंट बनाने के लिए फाइल मैन्यू पर कमांड होता है।

(a) ओपन

(b) सेव

(c) न्यू

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- न्यू

प्रश्न 13. विन्डोज में फाइल नाम के संबंध में क्या सही है ।

(a) खाली स्थान का प्रयोग किया जाता है

(b) विशेष चिन्हों का प्रयोग किया जा सकता है

(c) अधिकतम 255 कैरेक्टर का प्रयोग किया जा सकता है

(d) उपर्युक्त सभी सही है

उत्तर:- उपर्युक्त सभी सही हैं

प्रश्न 14. ऑपरेटिंग सिस्टम हार्डवेयर और उपभोक्ता के बीच किसका काम करता है।

(a) लिंक

(b) कनेक्टिविटी

(c) इंटरफ़ेस

(d) मॉडल

उत्तर:- इंटरफ़ेस

प्रश्न 15. जब कंप्यूटर की मेन मेमोरी में एक से अधिक प्रोग्राम चलते हैं तब इस क्रिया को क्या कहते हैं ।

(a) स्कूलिंग

(b) बफरिंग

(c) मल्टी प्रोग्रामिंग

(d) सीरियल प्रोसेसिंग

उत्तर:- मल्टी प्रोग्रामिंग

प्रश्न 16. लैंग्वेज में लिखा जाने वाला प्रथम ऑपरेटिंग सिस्टम कौन-सा था।

(a) डॉस

(b) यूनिक्स

(c) पास्कल

(d) कोबोल

उत्तर:- यूनिक्स

प्रश्न 17. टास्क क्या है ।

(a) प्रोग्राम की चलती हुई स्थिति

(b) कंप्यूटर का काम

(c) कंप्यूटर का काम

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- प्रोग्राम की चलती हुई स्थिति

प्रश्न 18. ग्राफिकल यूज़र इंटरफेस मैं प्रोग्रामों को दर्शाने के लिए छोटी-छोटी तस्वीरों का प्रयोग किया जाता है, ये कहलाते हैं।

(a) फिगर

(b) आइकन

(c) फाइल

(d) फोल्डर

उत्तर:- आइकन

प्रश्न 19. विन्डोज में कट या कॉफी की गई वस्तु को प्रयोग से पूर्व रखा जाता है ।

(a) क्लिप बोर्ड

(b) कैरेक्टर मैप

(c) फॉर्मेट पेंटर

(d) नोटपैड

उत्तर:- क्लिप बोर्ड

प्रश्न 20. विन्डोज में फाइल नाम के संबंध में क्या सही है ।

(a) खाली स्थान पर प्रयोग किया जा सकता है

(b) विशेष चिन्हों का प्रयोग नहीं किया जा सकता

(c) अधिकतम 255 कैरेक्टर का प्रयोग किया जा सकता है

(d) उपर्युक्त सभी सही है

उत्तर:- उपर्युक्त सभी सही हैं

प्रश्न 21. ग्राफिकल यूज़र इंटरफेस का प्रारंभ किया था।

(a) माइक्रोसॉफ्ट ने

(b) एप्पल कंप्यूटर ने

(c) जेरॉक्स कारपोरेशन ने

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- जेरोक्स कारपोरेशन ने

प्रश्न 22. टेक्स्ट में पंक्ति के आरंभ में जाने के लिए प्रयुक्त की है।

(a) होम

(b) पेज अप

(c) पेज डाउन

(d) इंटर

उत्तर:- होम

प्रश्न 23. फाइल में चार्ट बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है।

(a) चार्ट विजर्ड

(b) बार चार्ट

(c) पाई चार्ट

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- चार्ट विजर्ड

प्रश्न 24. वर्ल्ड रैप की क्या विशेषता है ।

(a) आवश्यकता होने पर टेक्स्ट को अगली लाइन में स्वत: भेज देता है

(b) डॉक्यूमेंट के निचले हिस्से में प्रकट होता है

(c) यह टेक्स पर टाइप करने की सुविधा देता है

(d) डाक्यूमेंट के अंत को दर्शाता है

उत्तर:- आवश्यकता होने को भी बता देता

प्रश्न 25. कमांड की सूचियां, जो स्क्रीन पर प्रकट होती है कहलाती हैं ।

(a) जी यू आई

(b) आइकन

(c) मेन्यू

(d) विंडोस

उत्तर:- मेन्यू

प्रश्न26. जिस आविष्कार के बाद कंप्यूटर का आकार छोटा होता हैं?

(a). सी.पी.यू.

(b). माइक्रोप्रोसेसर

(c). समानांतर प्रक्रिया

(d). नेटवर्किंग।

उत्तर:- माइक्रोप्रोसेसर

प्रश्न27. सबसे उन्नत कंप्यूटर हैं?

(a). सुपर कंप्यूटर।

(b). मेन फ्रेम कंप्यूटर।

(c). मिनी कंप्यूटर।

(d). माइक्रो कंप्यूटर।

उत्तर:- सुपर कंप्यूटर।

प्रश्न28. आपरेटिंग सिस्टम का कौन सा लक्षय नहीं हैं?

(a). Convenience

(b). Efficiency

(c). Memory Management

(d). Speed

उत्तर:- Speed

प्रश्न29. इनपुट डिवाइज हैं?

(a). पंच कार्ड

(b). फ्लॉपी डिस्क

(c). जोयस्टीक

(d). कोई नहीं

उत्तर:- जोयस्टीक।

प्रश्न30. आउटपुट डिवाइज हैं?

(a). साउंड कार्ड

(b). मोडेम

(c). मॉनिटर

(d). कोई नहीं

उत्तर:- मॉनिटर।

प्रश्न31. मेमोरी की सबसे छोटी इकाई हैं?

(a). बिट

(b). बाइट

(c). जीबी

(d). एमबी

उत्तर:- बिट।

प्रश्न32. सी.पी.यू. में होते हैं?

(a). ऐलु

(b). सीयू

(c). दोनों

(d). कोई नहीं

उत्तर:- दोनों।

प्रश्न33. स्किनवेयर हैं?

(a). प्रोग्राम

(b). हार्डडिस्क

(c). प्रिन्टर

(d). यूजर

उत्तर:- प्रिंटर।

प्रश्न34. हार्डवेयर के भाग होते हैं?

(a). पेरिफेरल डिवाइस।

(b). स्टैंडर्ड डिवाइस।

(c). दोनों

(d). कोई नहीं।

उत्तर:- दोनों।

प्रश्न35. परम 1000 हैं?

(a). मेन फ्रेम कंप्यूटर

(b). मिनी कंप्यूटर

(c). माइक्रो कंप्यूटर

(d). सुपर कंप्यूटर

उत्तर:- सुपर कंप्यूटर।

प्रश्न36. माउस प्वाइंटर होता हैं?

(a). कर्सर

(b). तीर का निशान

(c). दोनों

(d). कोई नहीं।

उत्तर:- दोनों।

प्रश्न37. Select All Option होता हैं?

(a). फाइल

(b). एडिट

(c). हेल्प

(d). फोरमेट।

उत्तर:- एडिट।

प्रश्न38. Taskbar होता हैं?

(a). सबसे नीचे

(b). सबसे ऊपर

(c). दाएं

(d). बाये

उत्तर:- सबसे नीचे।

प्रश्न39. My Documents हैं?

(a). फोल्डर

(b). आइकॉन

(c). फाइल

(d). सभी।

उत्तर:- फोल्डर।

प्रश्न40. विंडोज मिलेनियम किस प्रकार का O.S हैं?

(a). अक्षर आधारित

(b). GUI

(c). दोनों

(d). कोई नहीं

उत्तर:- GUI

प्रश्न41. Dos का निर्माण कब हुआ था?

(a). 1980 ई.वी में

(b). 1981 ई.वी में

(c). 1982 ई.वी में

(d). 1983 ई.वी में

उत्तर:- 1981 ई.वी में।

प्रश्न42. F6 द्वारा आप कर सकते हैं?

(a). Copy

(b). Cut

(c). Save

(d). कुछ नहीं।

उत्तर:- कुछ नहीं।

प्रश्न43. MD कौन-सी Command हैं?

(a). External Command

(b). Internal Command

(c). उपर्युक्त दोनों

(d). उपर्युक्त में से कोई नहीं।

उत्तर:- Internal Command

प्रश्न44. Format क्या है?

(a). External Command

(b). Internal Command

(c). उपर्युक्त दोनों

(d). उपर्युक्त में से कोई नहीं।

उत्तर:- External Command

प्रश्न45. MS-DOS का निर्माण किया?

(a). HCL ने

(b). Microsoft Corporation ने।

(c). Apple Computers ने।

(d). Oracle Ltd ने

उत्तर:- Microsoft Corporation ने।

प्रश्न46. आपरेटिंग सिस्टम का विकास हुआ था?

(a). 1950 ई.वी में।

(b). 1960 ई.वी में।

(c). 1970 ई.वी में।

(d). 1980 ई.वी में।

उत्तर:- 1950 ई.वी में।

प्रश्न47. आपरेटिंग सिस्टम का कौन-सा कार्य नहीं हैं?

(a). प्रोग्राम बनाना।

(b). प्रोग्राम चलाना।

(c). इनपुट तथा आउटपुट डिवाइस का प्रयोग करना।

(d). डाटा का विश्लेषण करना।

उत्तर:- डाटा का विश्लेषण करना।

प्रश्न48. ब्लेज पास्कल की एडिंग मशीन को कहते हैं?

(a). पास्कलाइन

(b). अबेकस

(c). डिफरेन्स इंजिन

(d). सेंसस टेबुलेटर।

उत्तर:- पास्कलाइन।

प्रश्न49. प्रोग्रामर द्वारा निर्धारित निश्चित क्रमानुसार निर्देशों का समूह कहलाता हैं?

(a). हार्डवेयर

(b). साफ्टवेयर

(c). यूजर

(d). कामर्स।

उत्तर:- साफ्टवेयर

प्रश्न50. बेसिक कंप्यूटर की भाषा कौन सी पीढ़ी से आई?

(a). प्रथम पीढ़ी।

(b). द्वितीय पीढ़ी।

(c). तृतीय पीढ़ी।

(d). चतुर्थ पीढ़ी।

उत्तर:- तृतीय पीढ़ी।

अब आप कंप्यूटर सामान्य ज्ञान के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर के पार्ट 6 को पढ़ चुके है।

कंप्यूटर के अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर को पढ़ने के लिए नींचे 7 बटन पर click करें और computer gk के अगले पार्ट 7 को पढे।

नमस्कार छात्रों, इस पेज पर हम कंप्यूटर सामान्य ज्ञान के पार्ट 7 को में कंप्यूटर के 50 वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर को पढ़गे।

पिछली पोस्ट कंप्यूटर सामान्य ज्ञान के पार्ट 6 में हमने कंप्यूटर सामान्य ज्ञान के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है जिसे जरूर पढे।

चलिये  कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर के इस पार्ट के प्रश्न उत्तर को पढ़ते है।

प्रश्न 1. माइक्रो कंप्यूटर को टेलीफोन से कौन सी व्यवस्था जोड़ती है।

(a). वीडीयू

(b). मॉडेम

(c). यूनिक्स

(d). CPU

उत्तर:- मॉडेम

प्रश्न 2. पर्सनल कंप्यूटर आपस में कनेक्ट किए जा सकते हैं।

(a). सर्वर में

(b). सुपर कंप्यूटर में

(c). नेटवर्क में

(d). नोड में

उत्तर:- नेटवर्क में

प्रश्न 3.  आभासी निजी परिपथ क्या है।

(a). यह किसी संस्था का निजी कंप्यूटर परिपथ है जिसमें सुदूर  बैठे प्रयोक्ता संस्था के सर्वर के माध्यम से सूचना प्रेषित कर सकते हैं ।

(b). किसी निजी इंटरनेट पर बना कंप्यूटर परिपथ है जो प्रयोक्ताओं को अपनी संस्था के परिपथ में प्रवेश करने की सुविधा देते हैं और प्रेषित की जा रही सूचनां को सुरक्षित रखता है ।

(c). यह एक ऐसा कंप्यूटर परिपथ है जिसके द्वारा प्रयोक्ता सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से कंप्यूटर संसाधनों के साझे भंडार में प्रवेश पा सकते हैं।

(d). उपरोक्त a, b और c में से कोई भी आभासी निजी परिपथ का सही वर्णन नहीं है ।

उत्तर:- किसी निजी इंटरनेट पर बना कंप्यूटर परिपथ है जो प्रयोक्ताओं को अपनी संस्था के परिपथ में प्रवेश करने की सुविधा देते हैं और प्रेषित की जा रही सूचना को सुरक्षित रखता है।

प्रश्न 4. Wi Max  निम्नलिखित में से किससे संबंधित है।

(a). जैव प्रौद्योगिकी

(b). अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी

(c). मिसाइल प्रौद्योगिकी

(d). संचार प्रौद्योगिकी और

उत्तर:- संचार प्रौद्योगिकी

प्रश्न 5. सिम (SIM) का पूरा स्वरुप है ।

(a). सब्सक्राइबर्स आइडेंटिटी मॉड्यूल

(b). सब्सक्राइबर्स आइडेंटिटी मशीन

(c). सेल्फ आइडेंटिटी मशीन

(d). सेल्फ आइडेंटिटी मॉड्यूल

उत्तर:- सब्सक्राइबर्स आइडेंटिटी मॉड्यूल

प्रश्न 6. निकलेट (NICNET) है।

(a). एक अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क

(b). विशेषता तार का बना जाल

(c). इंटरनेट का दूसरा नाम

(d). भारत के प्रत्येक जिलों को जोड़ने वाला नेटवर्क

उत्तर:- भारत के प्रत्येक जिलों को जोड़ने वाला नेटवर्क

प्रश्न 7. अपार्टमेंट हैं।

(a). विश्व का पहला वैन

(b). एशिया का पहला वैन

(c). भारत का पहला वैन

(d). विश्व का पहला लैन

उत्तर:- विश्व का पहला वैन

प्रश्न 8. स्प्रेडशीट में इंटरसेक्टिंग कलम और रो का अक्षर और अंक होता है।

(a). सेल लोकेशन

(b). सेल पोजीशन

(c). सेल एड्रेस

(d). सेल कांटेक्ट

उत्तर:- सेल एड्रेस

प्रश्न 9. आप अपनी पर्सनल फाइल या फोल्डर रख सकते हैं।

(a). माई फोल्डर

(b). माई डॉक्यूमेंट

(c). माई फाइल्स

(d). माई टेक्स्ट

उत्तर:- माई डाक्यूमेंट

प्रश्न 10. वर्तमान में प्रयुक्त हो रहे विंडो को कहा जाता है।

(a). वेव विंडो

(b). करंट विंडो

(c). वर्ल्ड पैड विंडो

(d). सक्रिय विंडो

उत्तर:- सक्रिय विंडो

प्रश्न 11. वर्ल्ड रैप की क्या विशेषता है।

(a). आवश्यकता होने पर टैक्स को अगली लाइन में स्वत: भेज देता है

(b). डॉक्यूमेंट के निचले हिस्से में प्रकट होता है

(c). यह टेक्स पर टाइप करने की सुविधा देता है

(d). डाक्यूमेंट के अंत को दर्शाता है

उत्तर:- आवश्यकता होने पर टेक्स्ट को अगली लाइन में स्वत: भेज देता है

प्रश्न 12. कमांड की सूचियां जो स्क्रीन पर प्रकट होती है कहलाती है।

(a). जी यू आई

(b). आइटम

(c). मेन्यू

(d). विंडोस

उत्तर:- मेन्यू

प्रश्न 13. सूचना को डिस्प्ले करने और प्रोग्राम को रन करने के लिए आयताकार जगह कहलाता है

(a) डेस्कटॉप

(b). डायलॉग बॉक्स

(c). मेनू

(d). विंडो

उत्तर:- विंडो

प्रश्न 14. फाइल में चार्ट बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है।

(a). चार्ट विजर्ड

(b). बार चार्ट

(c). पाई चार्ट

(d). इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- चार्ट विजर्ड

प्रश्न 15. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का निजी सूचना प्रबंधक हैं।

(a). आउटलुक

(b). इंटरनेट एक्सप्लोरर

(c). आर्गनाइजर

(d). एक्सेस

उतर:- आउटलुक

प्रश्न 16. किसी कॉलम में टेक्स्ट प्रायः एलाइन होते हैं

(a). लेफ्ट

(b). राइट

(c). सेंटर

(d). इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- लेफ्ट

प्रश्न 17. इनमे से कौन एमएस ऑफिस पैकेज प्रोग्राम नहीं है।

(a). एम एस वर्ड

(b). एमएस एक्सेल

(c). एमएस एक्सेस

(d). वर्ड पैड

प्रश्न 18. एमएस वर्ड प्रयोग किया जाता है।

(a). चित्र डाटा संशोधन हेतु

(b). टेक्स्ट डाटा संशोधन हेतु

(c). संख्यात्मक डाटा संशोधन हेतु

(d). इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- टेक्स्ट डाटा संशोधन हेतु

प्रश्न 19. चित्र संदेश जिंदगी इनबॉक्स में कितने दिन रहता है।

(a). 28 दिन

(b). 30 दिन

(c).15 दिन

(d). 7 दिन

उत्तर:- 30 दिन

प्रश्न 20. ई-मेल (e-mail) का फुल फॉर्म क्या है।

(a). इलेक्ट्रॉनिक मेल

(b). इलेक्ट्रिकल मेल

(c). इलेक्ट्रोमैग्नेटिक मेल

(d). इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- इलेक्ट्रॉनिक मेल

प्रश्न 21. निम्नलिखित में से कौन नि: शुल्क ई-मेल सेवा प्रदाता है।

(a). हॉटमेल

(b). रेडिफमेल

(c). याहू

(d). ये सभी

उत्तर:- ये सभी

प्रश्न 22. Cc क्या हैं।

(a). कंप्यूटर की भाषा

(b). व्यापारिक भाषा

(c). कृषि का कोड

(d). एक से अधिक व्यक्ति को ई-मेल की कॉपी भेजना

उत्तर:- एक से अधिक व्यक्ति को ई-मेल की कॉपी भेजना

प्रश्न 23. निम्न में से कौन-सा ई-मेल पते का भाग नहीं हो सकता।

(a). पीरियड ( . )

(b). एट साइन ( @ )

(c). स्पेस (Space)

(d). अंडरस्कोर ( – )

उत्तर:- स्पेस (Space)

प्रश्न 24. ई-व्यापार (E-Commerce) का अर्थ है।

(a). निर्यात व्यापार

(b). यूरोपीय देशों से व्यापार

(c). इंटरनेट पर व्यापार

(d). इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- इंटरनेट पर व्यापार

प्रश्न 25. वीडियो मेल से हम क्या भेज सकते हैं।

(a). ग्राफिक्स

(b). वीडियो किलप्स

(c). वीडियो मैसेज

(d). ये सभी

उत्तर:- ये सभी

प्रश्न26. माइक्रो कंप्यूटर की शुरुआत हुई?

(a). द्वितीय पीढ़ी में।

(b). तृतीय पीढ़ी में।

(c). चतुर्थ पीढ़ी में।

(d). प्रथम पीढ़ी में।

उत्तर:- चतुर्थ पीढ़ी में।

प्रश्न27. ड्रम प्रिंटर हैं?

(a). कैरेक्टर प्रिंटर

(b). लाइन प्रिंटर

(c). लेजर प्रिंटर

(d). पेज प्रिंटर

उत्तर:- लाइन प्रिंटर।

प्रश्न28. प्लाटर हैं?

(a). नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर

(b). इम्पैक्ट प्रिंटर

(c). आउटपुट डिवाइस

(d). b और c दोनों

उत्तर:- आउटपुट डिवाइस।

प्रश्न29. प्राथमिक संग्रह माध्यम हैं?

(a). हार्डडिस्क

(b). मेमोरी

(c). फ्लॉपी डिस्क

(d). टेप

उत्तर:- मेमोरी।

प्रश्न30. कलर मॉनिटर होता हैं?

(a). RGB प्रकार हैं।

(b). CMYK प्रकार का।

(c). Lab Colour प्रकार का

(d). RBG प्रकार का।

उत्तर:- RBG प्रकार का।

प्रश्न31. कंप्यूटर में पर्याप्त रैम के उपलब्ध होने पर कलर मॉनिटर में रंग डिस्प्ले किये जा सकते हैं?

(a). 256

(b). 8 से 256

(c). 8 से 16000000

(d). 8 से 160000

उत्तर:- 8 से 16000000

प्रश्न32. EL का पूर्ण नाम हैं?

(a). Electronic line

(b). Electro luminescent

(c). Electro magnetic

(d). Electronic lumeno

उत्तर:- Electro luminescent

प्रश्न33. द्वितीयक संग्रह-माध्यम नहीं हैं?

(a). सी.डी.रोम।

(b). RAM

(c). मेमोरी

(d). b और c

उत्तर:- मेमोरी।

प्रश्न34. स्केनर हैं?

(a). आउटपुट डिवाइस

(b). इनपुट डिवाइस

(c). इनपुट, आउटपुट डिवाइस

(d). स्टोरेज डिवाइस

उत्तर:- इनपुट डिवाइस।

प्रश्न35. की-बोर्ड में टाई पैटिक की दर होती हैं?

(a). 100 बार/सेकण्ड

(b). 10 बार/सेकण्ड

(c). 1 बार/सेकण्ड

(d). 5 बार/सेकण्ड

उत्तर:- 10 बार/सेकण्ड

प्रश्न36. बैंकिंग में अधिक उपयोग किये जाते है?

(a). OMR

(b). MICR

(c). OCR

(d). OCR-A और OCR-B

उत्तर:- MICR

प्रश्न37. OCR की सामान्य गति होती हैं?

(a). 25 से 30 अक्षर/मिनट।

(b). 1500 से 300 अक्षर/मिनट।

(c). 1500 से 3000 अक्षर/मिनट।

(d). 1500 से 3000 अक्षर/सेकण्ड।

उत्तर:- 1500 से 300 अक्षर/मिनट।

प्रश्न38. कंप्यूटर कागज पर प्रिंटर द्वारा छापा हुआ आउटपुट कहलाता हैं?

(a). हार्ड कॉफी

(b). सॉफ्ट कॉफी

(c). इनपुट कॉफी

(d). माइक्रोफिल्म

उत्तर:- हार्ड कॉफी।

प्रश्न39. डिस्प्ले डिवाइस का महत्वपूर्ण लक्षण हैं?

(a). टेक्स्ट

(b). रेजोलूशन

(c). इनपुट

(d). सी.पी.यू।

उत्तर:- रेजोलूशन।

प्रश्न40. ग्राफिक्स आउटपुट डिस्प्ले करने के लिए तकनीक हैं?

(a). टेक्स्ट

(b). ग्राफिक्स

(c). बिट मैपिंग

(d). रेजोलूशन

उत्तर:- ग्राफिक्स।

प्रश्न41. अस्थानान्तरणीय मीडिया हैं?

(a). हार्ड डिस्क

(b). विनचेस्टर डिस्क

(c). फ्लाफी डिस्क

(d). a और b

उत्तर:- a और b

प्रश्न42. संग्रह माध्यम से डाटा की प्राप्ति कहलाती हैं?

(a). एक्सेस मोशन टाइम

(b). एक्सेस

(c). वोलेटाइल

(d). नॉन वोलेटाइल

उत्तर:- एक्सेस

प्रश्न43. CRT की आंतरिक सतह पर लेपित रहता हैं?

(a). कैल्सियम पदार्थ

(b). फास्फोरस पदार्थ

(c). क्रिस्टल पदार्थ

(d). पिक्सेल पदार्थ

उत्तर:- फास्फोरस पदार्थ।

प्रश्न44. कंप्यूटर का दिमाग होता हैं?

(a). मेमोरी

(b). सी.पी.यू.

(c). पेरिफेरल

(d). सी.यू

उत्तर:- सी.पी.यू.

प्रश्न45. कंप्यूटर की आंतरिक क्रियाओं का संचालन करती हैं?

(a). ए. एल.यू.

(b). सी.यू

(c). मेमोरी

(d). आउटपुट यूनिट

उत्तर:- सी.यू

प्रश्न46. सी.पी.यू. निम्न में से किनके कार्यों को भी नियंत्रित करता हैं?

(a). आउटपुट डिवाइसेज

(b). मेमोरी

(c). इनपुट डिवाइसेज

(d). उपरोक्त सभी

उत्तर:- उपरोक्त सभी।

प्रश्न47. डाटा, निर्देशों और परिणामों को आउटपुट के लिए संग्रह करके रखती हैं?

(a). सी.यू।

(b). मेमोरी

(c). इनपुट डिवाइस

(d). आउटपुट डिवाइस

उत्तर:- मेमोरी

प्रश्न48. ऑब्‍जेक्‍ट की प्रोपर्टीज में एक्‍सेस करने के लिए यूज की जाने वाली माउस तकनीक हैं?

(a). ड्रैगिंग
(b). ड्रॉपिंग
(c). राइट-क्लिकिंग
(d). शिफ्ट-क्लि‍किंग

उत्तर:- राइट-क्लिकिंग

प्रश्न49. एक प्रोग्राम है जिससे कम्‍प्‍यूटर का उपयोग करना आसान हो जाता हैं?

(a). ऑपरेटिंग सिस्‍टम
(b). ऐप्लिकेशन
(c). यूटिलिटी
(d). नेटवर्क

उत्तर:- ऑपरेटिंग सिस्‍टम

प्रश्न50. फोन लाइन और मॉडेम का उपयोग करते हुए इंटरनेट के कनेक्‍शन्‍स को ………… कनेक्‍शन कहते हैं।

(a). डिजिटल

(b). डायल-अप

(c). ब्रॉडबैंड

(d). डिश

उत्तर:- डायल-अप

कंप्यूटर के प्रश्न उत्तर के इस पार्ट में आप कंप्यूटर के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर पढ़ चुके है।

आशा है कंप्यूटर के प्रश्न-उत्तर आपको पसन्द आएंगे।

कंप्यूटर सामान्य ज्ञान से सम्बंधित किसी भी प्रश्न के लिए comment करें।

Exit mobile version