Site icon HTIPS

WordPress Ping List क्या है और Blog के लिए क्यों जरूरी है

Wordpress Ping List

इस पोस्ट में हम WordPress Ping List के बारे में सभी जानकारी जानेंगे।

जैसे Word press Ping List क्या है, WordPress Ping list काम कैसे करती है, Word press Ping List, Blogs के लिए क्यों जरूरी है और WordPress Blog में Word press Ping services list को कैसे जोड़े इत्यादि।

किसी भी Blog के Webpages को Search Engines में Index करने के लिए WordPress Ping List बहुत उपयोगी है। क्योंकि जब भी हम किसी भी New Webpages को Publish करते है या पुराने Webpages को Update करते है तो WordPress Ping सभी जुड़ी हुई Ping List को सूचना भेजता है और Webpages जल्दी Rank होते है।

चलिए एक-एक करके सभी चीजों को समझते है।

WordPress Ping List क्या हैं?

Word press Ping list को हम Ping Update Services भी कहते है क्योंकि यह Webpages के Update होने की सूचना को जुड़े हुए ping services को देता है

आसान भाषा मे हम Word press Ping Services list को सूचना देनी वाली list बोल सकते है।

जब भी आप Webpages को publish या update करते है तो WordPress Ping list आपके webpages की सूचना को जुड़े हुए ping list में भेजता है।

जिसकी मदद से Search Engine, blog के नए पेज को जल्दी index कर लेता हैं।

Word press Ping List के द्वारा आप निम्न चीजो को आसानी से सूचना भेज सकते हैं।

सभी bloggers, webpages को rank करना चाहते है जिससे अधिक से अधिक traffic उनके webpages पर आये। जिसके लिए webpages को Search Engine में जल्दी index करना जरूरी है।

Word press ping list आपके Blog या website के Webpages को search engine में जल्दी index करती हैं इसलिए WordPress Ping list सभी Bloggers के लिए महत्वपूर्ण है।

जरूर पढ़े : Blog पर Traffic कैसे बढ़ाये

वर्ड प्रेस पिंग लिस्ट को Blog में कैसे जोड़े?

Word press Ping list को word press blog या website में जोड़ने के लिए आपको WordPress plugins की जरूरत नही होती है।

सबसे पहले तो आपके लिए Word press Ping Services list की जरूरत पड़ती है। जिसके लिए आप नीचे के Code को Copy करके उपयोग कर सकते हैं।

यह code HTIPS ने ShoutMeLoud Blog से लिया है और यह Code ShoutMeLoud Blog पर भी होता है इसलिए आप बिना किसी problem के इस code का उपयोग कर सकते हैं।

आप Doc File में Code को Download करने के यहाँ Click करें।

http://blogsearch.google.com/ping/RPC2
http://bblog.com/ping.php
http://bitacoras.net/ping
http://blog.goo.ne.jp/XMLRPC
http://blogdb.jp/xmlrpc
http://blogmatcher.com/u.php
http://bulkfeeds.net/rpc
http://coreblog.org/ping/
http://mod-pubsub.org/kn_apps/blogchatt
http://www.lasermemory.com/lsrpc/
http://ping.blo.gs/
http://ping.bloggers.jp/rpc/
http://ping.feedburner.com
http://ping.rootblog.com/rpc.php
http://pingoat.com/goat/RPC2
http://rpc.blogbuzzmachine.com/RPC2
http://rpc.blogrolling.com/pinger/
http://rpc.pingomatic.com
http://rpc.weblogs.com/RPC2
http://topicexchange.com/RPC2
http://trackback.bakeinu.jp/bakeping.php
http://www.bitacoles.net/ping.php
http://www.blogoole.com/ping/
http://www.blogpeople.net/servlet/weblogUpdates
http://www.blogshares.com/rpc.php
http://www.blogsnow.com/ping
http://www.blogstreet.com/xrbin/xmlrpc.cgi
http://www.mod-pubsub.org/kn_apps/blogchatter/ping.php
http://www.newsisfree.com/RPCCloud
http://www.newsisfree.com/xmlrpctest.php
http://www.snipsnap.org/RPC2
http://www.weblogues.com/RPC/
http://xmlrpc.blogg.de

Word press Ping List को Website या Blog में जोड़ने की लिए निम्न Steps Follow करे

सबसे पहले WordPress Dashboard में login करे

लॉगिन करने के बाद बाये menu में आपको Setting के अंदर Writing (Setting>>Writing) पर click करना हैं

आप आपको एक Update Service के नीचे एक Box दिखेगा जिसमे ऊपर दिया हुआ Pinglist का code Copy करके Update Services के Box में Paste करके नीचे Save Button पर Click करें।

आसानी से समझने के लिए नीचे के Screenshot को देखें।

इस तरह आसान तरीके से आप अपने Word press Blog या Website में Ping list को आसानी से जोड़ सकते है

अब आप जैसे ही Webapages को publish Update करेंगे सभी बड़े search engines आपके webpages को जल्दी index करेंगे।

आशा है HTIPS की यह पोस्ट Website या Blog में ping list कैसे जोड़े। आपके लिए लाभदायक होगी।

यदि आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी प्रश्न है तो comment में जरूर पूछें और इस महत्वपूर्ण जानकारी को दूसरे Bloggers के साथ शेयर करें।

Exit mobile version