Site icon HTIPS

Youtube क्या है और कैसे काम करता है

YouTube क्या है और कैसे काम करता है

इंटरनेट का उपयोग करने वाला हर एक व्यक्ति Youtube को भलीभांति जानता है लेकिन Youtube की बुनियादी जानकारी को विस्तार पूर्वक समझना बहुत आवश्यक है इसलिए इस पेज पर हम यूट्यूब क्या है और कैसे काम करता है कि जानकारी को समझेंगे

Youtube क्या है?

जैसे कि हम सभी जानते है कि यूट्यूब दुनिया के 98 प्रतिशत लोगो द्वारा पसंद किया जाने वाला प्लेटफार्म है जिसमे मेरे और आपके जैसे व्यक्ति शामिल है

यूट्यूब के Videos देख कर लोग अपना मनोरंजन करते है और साथ ही साथ उपयोगी जानकारी को समझकर नई चीजों को भी आसानी से सीखते है।

यूट्यूब , Google के द्वारा बनाया गया है जँहा कोई भी व्यक्ति Video देखने के साथ-साथ Google Account बनाकर मुफ्त में Videos Upload भी कर सकता है।

यदि आपके द्वारा Youtube पर Upload किये गए Videos लोगो को पसंद आएंगे तो आप उससे पैसे भी कमा सकते है जिसकी जानकारी हम नीचे विस्तार से समझने वाले है।

Youtube कैसे काम करता हैं?

सबसे पहले तो आप सोचिये कि Google, यूट्यूब पर Video देखने के पैसे नहीं लेता है फिर आखिर Youtube पैसे कैसे कमाता है?

Google विज्ञापन करके पैसा कमाता है और यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए Videos में विज्ञापन लगता है।

आपने भी ध्यान दिया होगा कि जब भी हम Youtube पर Videos देखते है तो Videos की शुरुआत में और कही-कही Video केे बीच में विज्ञापन (Ads) दिखाई जाती है।

यदि विज्ञापन हमारे काम का नही होता है तो हम विज्ञापन को Skip कर देते है।

लेकिन कुछ बार विज्ञापन हमारे काम का होता है तो हम विज्ञापन पर Click करके उसके बारे में जानने की कोसिस करते है।

इन्ही विज्ञापन को लोगो को दिखाने का पैसा Google को विज्ञापन करने वालो से मिलता है जिसका 40% से 60% प्रतिशत हिस्सा Youtube, Video के मालिक मतलब हम जैसे लोगो को देता है।

Google इस पूरी process सफल बनाने के लिए तीन Websites ( Google ads, Adsense, और Youtube) का उपयोग करता है।

जहाँ Google, Google Ads के द्वारा Advertisers से विज्ञापन और पैसे लेता है और Adsense के द्वारा विज्ञापन को Youtube Videos पर लगता है। यह सम्पूर्ण प्रक्रिया काम Software की मदद से Automatic होता है।

आशा है HTIPS पर दी हुई यूट्यूब क्या है और कैसे काम करता है कि जानकारी आपको पसंद आएगी और इससे आसानी से पैसे कमा पाएंगे।

इस पोस्ट से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए कमेंट करे।

Exit mobile version