Site icon HTIPS

Aadhar Card Download कैसे करे

आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे?

यदि आप Aadhar Card Download करना सीखना चाहते है तो आप सही पेज पर आये है क्योंकि इस पेज पर हमने तीन आसान तरीकों से आधार कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी शेयर की है।

यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है तब ही आप Aadhar Card Download कर सकते है अन्यथा आपको किसी आधार कार्ड सेंटर पर जाकर Fingerprint लगाकर आधार कार्ड डाउनलोड करना होता है।

यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है तो नीचे दिए गए तरीकों के द्वारा Aadhar Card Download करना सीखे।

आधार कार्ड डाउनलोड करने के तीन आसान तरीके हैं।

  1. आधार नम्बर के द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करें।
  2. Enrollment Number के द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करें।
  3. नाम और जन्म दिनांक के द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करें।

1. आधार नंबर के द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करें

आधार कार्ड नम्बर के द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए निम्न Steps को follow करना होता हैं।

2. Enrollment Number के द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करें

यदि आपको आधार कार्ड नंबर याद नही है तो आप Enrollment नंबर के द्वारा भी आधार कार्ड को Download कर सकते है। Enrollment नंबर के द्वारा आधार कार्ड Download करने के लिए नींचे के steps को फॉलो करें।

3. नाम और जन्म दिनांक के द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करें

यदि आपके पास आपका आधार नम्बर और Enrollment number दोनो नही है तो भी आपको चिंता करने की कोई जरूरत नही है क्योंकि आप अपने नाम और जन्म दिनांक के द्वारा भी आधारकार्ड डाउनलोड कर सकते है।

नाम और जन्म दिनांक के द्वारा आधारकार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे के Steps को Follow करें।

जरूर देखे :

आधार कार्ड PDF का Password क्या होता है

जब आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाता है वह pdf के रूप में होता है जिस पर Password लगा होता है ट्स्की आपके आधार कार्ड का कोई दूर उपयोग न कर पाए।

आधार कार्ड को देखने के लिए आपको उस Password की जरूरत होती है।

आपके आधार कार्ड का Password आपके नाम के आगे के चार अंक तथा आपकी जन्म दिनांक के वर्ष को मिला कर मानता है।

जैसे – BHUP1996

यदि आपका नाम SANTOSH SAHU है और आपकी जन्म दिनांक 12/03/1994 है तो आपके आधार कार्ड की PDF का PASSWORD-  SANT1994 होगा।

महत्वपूर्ण याद रखने योग बिंदु

जरूर देखे :-

आशा है HTIPS की यह पोस्ट आपको लाभदायक होगी और आप इस पोस्ट को पढ़ कर आधार कार्ड को डाउनलोड करना सीख पाएंगे।

आधार कार्ड से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए नीचे कमेंट करे और यदि जानकारी पसंद आयी है तो सोशल साइट्स पर शेयर करना न भूले।

Exit mobile version