अजय अजमेरा कौन हैं | दा टेक्सटाइल किंग

नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में आपको टेक्सटाइल किंग श्री अजय अजमेरा की जानकारी देने जा रहा हूँ जो एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने बिजनेस के फील्ड में कभी हार नहीं मानी और दिन रात मेहनत करके सफलता की वो दास्ताँ हासिल की जो आज हम सभी के लिए एक मिसाल बन चुकी हैं।

Ajmera Fashion सूरत के सबसे बड़े Textile Manufacturer के CEO & Co-Founder Mr. Ajay Ajmera हैं जो आज भारत की Textile Industry का एक सितारा बन चुके हैं।

आज अजय अजमेरा एक कामयाब Businessman के साथ एक Business Expert, Sought After Motivational Speaker और Women Empowerment के लिए Committed Social Entrepreneur भी हैं।

अजय अजमेरा ने Textile Industry के लगभग सभी बड़े-बड़े अवार्ड जीत लिए हैं इन्होंने हजारों घरेलु महिलाओं को आर्थिक आजादी दिलाई हैं।

टेक्सटाइल किंग अजय अजमेरा की कहानी मेरी जुवानी

अजय अजमेरा का जन्म एक साधारण से परिवार में हुआ था उन्होंने हर परिस्थितियों का सामना किया और अपने सपनों को देखना नहीं छोड़ा और कभी हार ना मानने वाले Attitude से अपने सपनों को हकीकत में बदल दिया।

अजय अजमेरा का जन्म कहाँ हुआ

अजय अजमेरा का जन्म राजस्थान जिले के सीकर जिले में 9 August 1973 को हुआ था। अजय अजमेरा के पिता का नाम श्री नागरमल जी जैन था जो जूट से बने प्रोडक्ट्स का छोटा सा व्यापार करते थे। अजय अजमेरा की माताजी का नाम श्रीमती बिमला देवी जैन था जो कि एक गृहणी थी।

अजय अजमेरा सात भाई–बहनों में सबसे छोटे और सबके लाल-दुलारे थे। अजय अजमेरा बचपन से ही हर तरह की समस्या का समाधान खोजने में माहिर हैं।

अजय अजमेरा की प्रारंभिक शिक्षा कहाँ से ली

अजय अजमेरा जी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान जिले के सीकर के श्री दिगम्बर जैन स्कूल से ली और यहीं के श्री कल्याण कॉलेज से उन्होंने ग्रेजुएशन पूरी की।

अजय जी का आगे की पढ़ाई करने का मन नहीं था इसलिए इन्होंने मुंबई जाकर हीरो बनने का सोचा और इसी सोच के साथ वह मुम्बई आ गए लेकिन मुम्बई की महंगाई और ठहरने का प्रबंध न होने के कारण वह मुंबई से 5 घंटे की दूरी पर स्थित सूरत में अपने एक दूर के रिश्तेदार के यहाँ चले गए।

1992 में घटी यह घटना अजय जी के जीवन का Turning Point थी क्योंकि सूरत की धरती पर खड़े होकर उनके दिमाक ने एक नए सपने को जन्म दिया।

सपना था कुछ बड़ा करने का, ऐसा सपना जो सिर्फ उनकी नहीं लाखों लोगो की जिंदगी बदल कर रख दे। अजय अजमेरा का सपना सूरत की Textile Industry का सबसे कामयाब Entrepreneur बनने का था।

अजय अजमेरा की कामयाबी का संघर्ष 

Textile Industry को बारीकी से समझने के लिए अजय अजमेरा ने दिन-रात कड़ी मेहनत की। इन्होंने एक मामूली ब्रोकर के रूप में काम शुरू किया। उनकी मेहनत और काम के प्रति लगन देखकर एक बड़ी टेक्सटाइल कम्पनी ने उन्हें अपने यहाँ Job पर रख लिया।

अजय अजमेरा हर काम में अपना 100% देते थे। अपनी मेहनत और प्रतिभा की वजह से उन्होंने अपनी अलग पहचान बना ली और देखते-देखते वर्ष 2011 में उनकी सैलरी 2 लाख रु प्रति माह तक पहुँच गई।

अब अजय अजमेरा के पास पैसे, रुतबा, नाम सब कुछ था लेकिन कमी थी तो उस सपने की जो उन्होंने सूरत की धरती पर खड़े होकर Textile Industry का सबसे कामयाब Entrepreneur बनने का देखा था।

अजय अजमेरा ने वर्ष 2011 में एक छोटे सी जगह से Ajmera Fashion की शुरुआत की। इनका सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था क्योंकि सपना बड़ा था और मंजिल कठिन थी फिर भी इन्होंने दिन रात मेहनत की और सामने आने वाली कई चुनौतियों का सामना बड़ी ही सरलता से करते रहे।

Ajmera Fashion की शुरुआत 2011 में यानी लगभग 11 साल पहले से शुरू हो चुकी थी लेकिन इसकी जडें आज से 30 साल पुरानी हैं क्योंकि आज से लगभग 30 साल पहले 1992 में अजमेरा फैशन के फाउंडर एंड CEO Mr. Ajay Ajmera ने सूरत के कपड़ा बाजा में कदम रखा था।

अजय अजमेरा अपने कई बार फैल हुए, उन्होंने सैकड़ों बार ठोकरें खाई, यहाँ तक कि साल 2014 में कंपनी पर ताला लगाने तक की नौबत आ गई थी। लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत के साथ अपनी हर असफलता को सफलता में बदल दिया।

अजय अजमेरा ने Indian Textile Industry का लगभग हर बड़ा अवार्ड जीतते हुए अजमेरा फैशन को भारत का लीडिंग साड़ी Manufacturer बना दिया।

इनका कारोबार दुनिया भर के 30 से अधिक देशों में फैला हुआ है और जिसकी चर्चा Business Standard और Forbes जैसी नामी बिजनेस मैगजीन में भी हो चुकी है।

Team Member

MOHIT AJMERAMANAGING DIRECTOR
TARUN KUMAR SHARMAGENERAL MANAGER
SAGAR KATHIRIYAGENERAL MANAGER AND TRADE MANAGER

Ajmera Fashion के Products

SAREES :-

  • Rapier Cotton Matching
  • Suti Cotton
  • Rapier Silk Matching
  • Synthetic Print Saree
  • Printed Catalogue Saree
  • Dyed Matching saree
  • Dyed Fancy Saree
  1. DRESS/SUIT MATERIAL
  2. BOTTOM AND PLAZOO
  3. KURTIS
  4. READYMADE MEN’S WEAR
  5. GOWNS & CROP TOP
  6. LEHENGA​
  7. NIGHTWEAR
  8. DUPATTAS & CHUNNIS
  9. BLOUSE AND PETTICOAT
  10. UNDERGARMENTS/INNERWEAR
  11. TOWELS
  12. KIDS WEAR

Ajmera Fashion से संबंधित जरुरी बातें :-

  1. यदि आप Ajmera Fashion जाने की सोच रहे हैं तो ध्यान रखिए कि रविवार के दिन इनका ऑफिस बंद रहता है।
  2. Ajmera Fashion जाते समय आपको रास्ते में बहुत से फ्रॉड भी मिल सकते है तो आप किसी के बहकावे में न आये।
  3. अगर आप पहली बार अजमेरा फैशनसे जुड़कर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आपको कम से कम 25000 से 30000 का माल लेना ही पड़ेगा।

Ajmera Fashion जाने का पता

D-5491, 3rd Floor, Lift No.15

Ring Road, Raghukul Textile Market

Surat, Gujarat 395002

  • Mobile Number – +91 6358863689
  • Email : info@ajmerafashion.com
  • Email : ajmerafashion@gmail.com
  • WhatsApp Number – 7575008736
  • Website URL: https://ajmerafashion.com/

उम्मीद हैं आपको टेक्सटाइल किंग अजय अजमेरा की जानकारी पसंद आयी होगी। ऐसी ही जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहें धन्यवाद।

1 thought on “अजय अजमेरा कौन हैं | दा टेक्सटाइल किंग”

  1. Ajay ajmera sir story is very inspirative and motivational for small traders like us….. Hats off to his way of communication……

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.