यदि आप वित्त से जुड़े मतलब Financial, Business और Accounting में रुचि रखते है तो आपको 12वी पास करने के बाद बीकॉम कोर्स करना चाहिए
बीकॉम कोर्स से संबंधित समस्त जानकारी को समझने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
यदि अभी तक अपने कोर्स का चुनाव नहीं किया है तो 12वी के बाद कौनसा कोर्स करे आर्टिकल जरूर पढ़े।
बीकॉम क्या है
B.Com जिसका पूरा नाम Bachelor of Commerce है यह एक Undergraduate Course है जो 3 साल में पूरा होता है।
इस कोर्स में छात्रों को Accounting, Finance और Business Management जैसे विषयों की पढ़ाई करवाई जाती है।
इस कोर्स को वही विद्यार्थी कर सकते हैं जिन्होंने 11वीं और 12वीं क्लास में Commerce Stream से पढ़ाई की हो।
Commerce Stream के तहत बीकॉम कोर्स सबसे अधिक मांग वाला कोर्स है क्योंकि अधिकतम कॉमर्स छात्र UG स्तर पर बीकॉम कोर्स में एडमिशन लेते हैं।
Commerce के तहत UG कोर्स की पसंद की बात करें तो छात्रों के पास दो ऑप्शन के रूप में B.Com और B.Com (Annurse) होता है। B.Com Annurse course कुछ विशेष विषयों में शिक्षा प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है जबकि B.Com ( जिसे B.Com pass या B.Com General के रूप में भी जाना जाता है) एक ऑनर्स कोर्स में पढ़ाए जाने वाले सभी विषयों का Overview है।
3 साल के B.Com Course में 6 सेमेस्टर होते है जिनमें Financial Accounting, Corporate Tax, Economics, Company Law, Auditing, Business Management इत्यादि शामिल हैं।
कुछ विश्वविद्यालय संस्थान B.Com के साथ और भी व्यवसाय की डिग्री प्रदान करते हैं। जैसे B.Com LLB, B.Com MBA, B.Com CMA आदि।
B.Com पूरा करने के बाद छात्र Management Teaching, Advertisement, Journalism, Mass Communication और Law Design आदि में अपना करियर बना सकते हैं। B.Com Graduate का औसत प्रारंभिक वेतन ₹300,000 और उससे अधिक है।
बीकॉम कोर्स कैसे करें
B.com करने के लिए सबसे पहले आप 10th और 12th पास करें 12th कॉमर्स या साइंस स्ट्रीम के पास करके B.com में एडमिशन ले सकते हैं।
B.Com Course प्रवेश प्रक्रिया
अगर आप भी B.com course में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप बिना प्रवेश परीक्षा के दाखिला नहीं ले सकते।
हालांकि बहुत से ऐसे संस्थान है जहां पर केवल मेरिट के आधार पर एडमिशन लिया जाता है लेकिन अधिकतर कॉलेज और University के अंदर B.com course के लिए प्रवेश परीक्षा होते हैं इसलिए आपको चाहिए कि आप अपनी पढ़ाई अच्छी तरह से करें ताकि आप Entrance Exam को Clear कर सके।
बीकॉम कोर्स के लिए योग्यता
हर कोई भी B.Com course करने के लिए योग्य नहीं होता है। इसके लिए आपको कुछ Criteria को फॉलो करना होगा तभी आप भी B.Com course कर पाएंगे।
- आपको 11वीं और 12वीं क्लास में Accountancy, Business Study, Economics, Maths और मुख्य विषयों के साथ कॉमर्स का अध्ययन किया हों।
- प्रत्येक कॉलेज में Cut off Percentage होते हैं। आपको Cut Off Percentage से ज्यादा या उसके बराबर अंक प्राप्त करने होंगे तभी एडमिशन मिल पाएगा। प्रत्येक कॉलेज में न्यूनतम Cut off Marks अलग अलग हो सकते हैं।
- यदि आप किसी बड़े कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको Entrance Exam Clear करना होगा।
बीकॉम कोर्स की फीस
बीकॉम कोर्स की फीस अलग-अलग कॉलेज और University पर निर्भर करती है।
सरकारी कॉलेज की फीस औसतन ₹15,000 से ₹30,000 तक होती है जबकि प्राइवेट कॉलेज की ₹20,000 से ₹1,00,000 तक प्रत्येक वर्ष हो सकती है।
बीकॉम कोर्स की अवधि
B.Com Degree Course की अवधि 3 साल होती है। प्रत्येक वर्ष आपको एक Specialisation को चुनना होगा।
आपको 1 साल में दो Backlogs रखने की भी अनुमति है लेकिन अगले वर्ष में जाने के लिए इन Backlog Subjects को अगले Semester में Clear करना होगा। यदि आप उन्हें Clear नहीं कर पाते हैं या दो से अधिक विषयों में फेल हो जाते हैं तो आपको फिर से साल दोहराने होंगे।
बीकॉम कोर्स का सिलेबस
जब आप बीकॉम कोर्स में एडमिशन लेते हैं तो यह कोर्स 3 साल का होता है जिसमें 6 सेमेस्टर होते हैं उन सभी 6 सेमेस्टर में अलग-अलग कोर्स होते हैं हम आपको हर एक सेमेस्टर के कोर्स की जानकारी नीचे दे रहे हैं।
First semester course
- Financial Accounting
- Organisation and management
- Environmental studies
- New venture planning
- Principles of microeconomics
Second semester course
- English Hindi modern
- Indian language
- Business laws
- Business mathematics and statistics
- General electric course
- Economic regulation of domestic and foreign exchange markets
Third semester course
- Company law
- Income tax law
- Indian economic and financial market
- Banking and insurance
- Financial analysis and reporting
Fourth semester course
- Indirect tax law
- Corporate accounting
- E commerce
- Investment in stock market
- Human resource management
- Industrial laws
Fifth semester course
- Auditing and corporate governance
- Cost accounting
- Principle of marketing and training and development
- Computer application in business
- Advertisement
Sixth semester course
- Fundamental and financial management
- Business communication
- International business
- Consumer affairs and customer care
- Organisational Behaviour
- Entrepreneurship
- Office management and secretarial practice
- Corporate tax
- Planning fundamentals of investment
- Management accounting
- Salesmanship
- Personal selling
बीकॉम कोर्स के बाद रोजगार के अवसर
जो लोग B.com course पूरा करने के तुरंत बाद काम शुरू करना चाहते हैं। Accounting, Commerce, Banking और Finance संबंधित क्षेत्रों में जूनियर स्तर पर विभिन्न नौकरियां पा सकते हैं।
- Junior Accountant – Salary 1.75 लाख रुपए प्रति वर्ष और उससे अधिक
- Accountant – सैलरी 2 लाख रुपए प्रति वर्ष और उससे अधिक
- Account Executive – सैलरी 2.5 लाख रुपए प्रति वर्ष और उससे अधिक
- Business Executive – सैलरी 3 लाख रुपए प्रति वर्ष और उससे अधिक
- Financial Analyst – सैलरी 3.7 लाख रुपए प्रति वर्ष और उससे अधिक
- Tax Consultant – सैलरी 4.5 लाख रुपए प्रति वर्ष और उससे अधिक
- Financial Consultant – सैलरी 5 लाख रुपए प्रति वर्ष और उससे अधिक
- Accounts Manager – सैलरी 5.8 लाख रुपए प्रति वर्ष और उससे अधिक
- Business Consultant – सैलरी 9 लाख रुपए प्रति वर्ष और उससे अधिक
बीकॉम के बाद नौकरी देने वाली कंपनी
- State Bank of India
- ICICI Bank
- HDFC
- RBS
- Indusind Bank
- Punjab National Bank
- Citibank
- New India Assurance
- United India Insurance
- ICICI Prudential
- Max Bupa
- TFC
- Bajaj Allianz
- HDFC Life
- Kotak Life
- LIC
- KPMG
बीकॉम कोर्स के लिए टॉप कॉलेज
- Christ University, Bangalore
- Hansraj College, Delhi
- Hindu College, Delhi
- Lady Shri Ram College for women,Delhi
- Loyola College, Chennai
- MCC, Chennai
- Narsee Monjee College of commerce and economics, Mumbai
- Ramjas College, Delhi
- SRCC, Delhi
- St. Joseph College of commerce, Bangalore
B.com के बाद क्या करें
- Master of commerce
- Charted Accountant
- Master of business administration
- Company Secretary
- Central management accountant
- Certified public accountant
- Auditing and attestation
- Business environment and concepts
- Financial accounting and reporting
- Regulation
B.com Course करने के लाभ
1. अधिक करियर विकल्प
B.com छात्रों के लिए M.com, MBA, CA, CAS, MCA और कई डिप्लोमा कोर्सेज उपलब्ध है।
कॉमर्स में Graduate पूरा करने के बाद एक व्यक्ति M.com या MBA में बहुत कुछ अध्ययन करने का विकल्प है। इतना ही नहीं यह Bachelor Program छात्रों को CA, CAS और ICWA के लिए भी इस क्षेत्र में एडवांस करियर विकल्प के रूप में तैयार करता है।
2. अच्छा वेतन
अच्छी नौकरी प्रोफाइल और कई नौकरी क्षेत्रों का पता लगाने के कारण Commerce Graduates को एक अच्छा वेतन पैकेज मिलता है। यह ₹10,000 से ₹25,000 तक प्रतिमाह होता है। कंपनी में एक CA का औसत वेतन लगभग 5,00,000 से 10,00,000 प्रतिवर्ष है।
3. अधिक नौकरी के क्षेत्र
B.com पूरा करने के बाद छात्रों के पास अलग-अलग क्षेत्रों में नौकरी के विकल्प होते हैं। Commerce Graduate के लिए जॉब क्षेत्र Business Consultancy, Educational Institute, Industrial House, Public Accounting Firm, Policy Planning, Foreign Trend, Bank Budget Planning, Inventory Control, Merchant Banking, Marketit, Working Capital Management, और Investment Banking में है।
4. रोजगार के अधिक अवसर
B.com करने के बाद हमें अलग-अलग क्षेत्रों में रोजगार के अधिक अवसर मिलते हैं।
बीकॉम कोर्स से संबंधित प्रश्न उत्तर
क्या मुझे 12वीं के बाद B.com या B.com Annurse चुनना चाहिए?
Ans: दोनों Courses अच्छे हैं लेकिन यह आप पर निर्भर करता है कि आप B.com Annurse करना चाहते हैं या कॉमर्स के क्षेत्र में सभी विषयों को पढ़ना चाहते हैं। उद्योग जगत में B.com Annurse की मांग सामान्य B.com की तुलना में अधिक है।
मैं भविष्य में MBA करना चाहता हूं क्या मुझे B.com या BBA करना चाहिए?
Ans: हालांकि छात्र आमतौर पर BBA पूरा करने के बाद MBA का विकल्प चुनते हैं। इसलिए BBA कोर्स पूरा होने के बाद MBA के लिए जाना बेहतर है। क्योंकि MBA कोर्स के लिए किसी विशेष क्षेत्र में कार्य अनुभव की आवश्यकता होती है।
क्या दिल्ली में कोई अच्छा B.com कॉलेज है?
Ans: B.com की डिग्री हासिल करने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज को सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है। दिल्ली में बीकॉम की पढ़ाई के लिए SRCC और LSR जैसे अच्छे कॉलेज है।
B.com करने के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?
Ans: अधिकांश B.com Graduates, B.com की डिग्री पूरा करने के बाद CA कोर्स के लिए जाते हैं। हालंकि B.com के बाद अन्य कोर्स भी उपलब्ध है। जैसे M.com, MBA, SES आदि। आप अपनी रुचि के हिसाब से कोई भी कोर्स चुन सकते हैं।
क्या मैं बिना मैथ्स के B.com कर सकता हूं?
Ans: हां, जिन छात्रों के पास 10+2 में गणित नहीं था वह भी B.com कर सकते हैं।
क्या B.com करने के बाद MCA कोर्स करना संभव है?
Ans: हां, B.com Graduates, Master Of Computer Application या MCA कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
क्या मुझे B.com के साथ CA करना चाहिए या B.com की डिग्री पूरी करने के बाद CA करना चाहिए?
Ans: हां ग्रेजुएट की डिग्री के लिए अध्ययन करते समय CA की तैयारी करना एक समझदार तरीका है। चुकी B.com कोर्स में पढ़ाए जाने वाले विषय CA बनने में आपकी मदद करेंगे।
क्या BBA, B.com से बेहतर है?
Ans: B.com, BBA की तुलना में अधिक विषय को कवर करता है। इसलिए B.com Graduates के पास नौकरी के अधिक विकल्प होते हैं।
आशा है B.com की जानकारी आपको पसंद आयी होगी।
B.com से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए कमेंट करे।