यदि कोई छात्र चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में रुचि रखता है तो उसके लिए B.Sc Nursing Course एक बेहतरीन करियर विकल्प है।
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बीएससी नर्सिंग कोर्स से जुड़े सभी बातों को बताएंगे।
यदि अपने अभी तक कोर्स का चुनाव नहीं किया है तो 12वीं के बाद कौनसा कोर्स करे आर्टिकल को जरूर पढ़े।
B.Sc Nursing Course क्या है
B.Sc. Nursing एक Under Graduation Course है। जिसको कोर्स को पूरा करने के लिए 4 साल का समय लगता है। इस कोर्स को आप देश के सरकारी और निजी संस्थानों में कर सकते हैं।
इस कोर्स को करने के बाद आप एक Qualified Health Worker बन जाते हैं और किसी भी Health Sector में अपनी सेवाएं दे सकते हैं यानी इस कोर्स को करने से आप Government या किसी प्राइवेट चिकित्सा विभाग में नर्स, सीनियर नर्स और स्टाफ नर्स आदि पदों पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
भारत में Nurse Education को INC (Indian National Council) द्वारा रेगुलेट किया जाता है। यह भारत सरकार का ही एक भाग है। INC का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।
बीएससी नर्सिंग Graduates अपने अनुभव और कौशल के आधार पर एक अच्छा वेतन कमा सकते हैं। B.Sc Nursing Graduates 3.2 लाख रुपए प्रति वर्ष से 7.8 लाख प्रति वर्ष तक कमा सकते हैं।
बीएससी नर्सिंग कोर्स कैसे करें
यदि आप सरकारी कॉलेज या University में B.Sc. Nursing में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको Entrance Exam देना होगा। Entrance Exam को पास करने के बाद ही आपको Government College में एडमिशन मिलता है।
वहीं अगर आप प्राइवेट कॉलेज से बीएससी नर्सिंग कोर्स करना चाहते हैं तो आपको मेरिट के आधार पर या डायरेक्ट एडमिशन भी मिल सकता है।
बीएससी नर्सिंग कोर्स प्रवेश प्रक्रिया
- B.Sc. Nursing प्रवेश प्रक्रिया में एक Entrance Exam आयोजित होता है। जिस में उपस्थित होना अनिवार्य है और जो राज्य विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किया जाता है।
- Entrance Exam में प्रवेश योग्यता के आधार पर किया जाता है।
बीएससी नर्सिंग कोर्स में प्रवेश के लिए योग्यता
1. जिस वर्ष उम्मीदवार प्रवेश लेना चाहते हैं उस वर्ष के 31 दिसंबर तक सभी उम्मीदवारों की आयु कम से कम 17 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। कोर्स के लिए अधिकतम आयु सीमा उसी वर्ष 31 दिसंबर तक 35 वर्ष की आयु है।
2. उम्मीदवार को अंग्रेजी के साथ भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के साथ किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा पास होनी चाहिए।
3. उम्मीदवार को आगे योग्यता परीक्षा में कुल 45% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती हैं।
4. चुकी सभी प्रवेश Entrance Exam के Performance के आधार पर होंगे। इसलिए उम्मीदवारों को राज्य स्तरीय परिषद परीक्षा या विश्वविद्यालय स्तर की प्रवेश परीक्षा में बैठने की आवश्यकता होती हैं।
बीएससी नर्सिंग कोर्स प्रवेश परीक्षा
Entrance Exam के Performance के आधार पर ही आपको B.Sc Nursing Course में प्रवेश मिलता है। Entran ce Exam एक या दो बार होगी यह बात कॉलेज या विश्वविद्यालय पर निर्भर करता है।
यहां कुछ B.Sc Nursing Entrance Exam दिए गए हैं। जिनमें आप प्रयास कर सकते हैं।
- AIIMS B.Sc Nursing
- Chhattisgarh B.Sc Nursing
- BHU B.Sc Nursing
- RUHS B.Sc Nursing
- JIPMER B.Sc Nursing
- PGIMER B.Sc Nursing
- CMC Ludhiana B.Sc Nursing
- Indian Army Nursing
- KGMU B.Sc Nursing
- Jamia Hamdard B.Sc Nursing
बीएससी नर्सिंग कोर्स की फीस
4 साल के ग्रेजुएट कोर्स के लिए 10,000 से 1,50,000 तक के कोर्स फीस उपलब्ध है।
हालाकी फीस कॉलेज के प्रकार पर निर्भर करता है अर्थात निजी या सरकार द्वारा संचालित कॉलेज और एक बड़े शहर में निजी कॉलेज, इन दोनों कॉलेज के बीच में काफी अंतर होता है।
बीएससी नर्सिंग कोर्स का सिलेबस
1st year Syllabus
- General Science
- Communicative English
- Applied Nutrition And Dietetics
- Applied Biochemistry
- Nursing Foundations I
- Nursing Foundations II
- Applied Anatomy and Applied Physiology
- Introduction to Community Health Nursing
- Applied Sociology and Applied Psychology
2nd year Syllabus
- Applied Microbiology and Infection Control
- Pharmacology
- Pharmacology II
- Pharmacology II and Genetics
- Pathology
- Adult Health Nursing I
- Adult Health Nursing II
- Educational Technology or Nursing Technology
- Professionalism
3rd year Syllabus
- Child Health Nursing I
- Child Health Nursing II
- Mental Health Nursing I
- Mental Health Nursing II
- Nursing Management and Leadership
- Community Health Nursing With Epidemiology
- Introduction to Forensic Nursing And Indian Laws
- Midwifery/Obstetrics/Gynaecology Nursing I
- Health/Nursing
4th year Syllabus
- Community Health Nursing I
- Mental Health Nursing II
- Internship
बीएससी नर्सिंग कोर्स के कॉलेज
किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले आप यह जानकारी जरूर ले कि आप जिस कॉलेज में एडमिशन लेने जा रहे हैं वह कॉलेज Indian National Council में Registered हो। इसके अलावा उसमें Practical के लिए भी सभी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। इन सबके अलावा उस कॉलेज का Campus placement अच्छा है या नहीं। अगर कॉलेज का Campus Placement सही हो तो ही वहां एडमिशन लेना चाहिए।
यहां हम भारत के कुछ टॉप कॉलेज के नाम दे रहे हैं।
- AIIMS Delhi, Delhi
- KLe University, Belgaum
- Government medical College, Amritsar
- Bharati Vidyapeeth University institute of Management, Kolhapur
- Armed Forces Medical College, Pune
- Madras Medical College, Chennai
- Guru Gobind Singh Indraprastha University, New Delhi
- Jawaharlal Institute Of Postgraduate Medical Education And Research, Puducherry
- CMC Vellore, Vellore
- Sri Ramachandra Medical College & Research Institute, Chennai
बीएससी नर्सिंग कोर्स के बाद करियर
आजकल नर्सिंग उद्योग तेजी से बढ़ रहा है और इस क्षेत्र में करियर के अवसर साथ ही साथ बढ़ रहे हैं। भारत में जो छात्र B.Sc Nursing Course के तहत सभी विषयों को सफलतापूर्वक पास करने में सक्षम है वह नर्सिंग के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं। इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपके लिए उपलब्ध कुछ करियर और नौकरी नीचे दिए जा रहे हैं।
- Nurse
- Home Care Nurses
- Nursing Assistant
- Junior Psychiatric Nurse
- Nurse – Nursery School
- Ward Nurse And Infection Control Nurse
- Nursing Assist Supervisor
- Nursing Tutor or Educator
- Nurse And Patient Educator
- Nurse Manager
बीएससी नर्सिंग के बाद नौकरी देने वाली कंपनी
इस क्षेत्र में भर्ती के लिए भारत में शीर्ष कंपनियों की सूची नीचे दी गई है।
- Apollo hospitals enterprise
- Fortis healthcare
- Medanta Medicity
- Columbia Asia Hospital
- Wockhardt hospitals
- Global Hospitals
- Max hospital
- Manipal Hospital
बीएससी नर्सिंग कोर्स के बाद क्या करें
नौकरी में शामिल होने के अलावा B.Sc Nursing पूरा करने के बाद भी आप अपनी शिक्षा जारी रख सकते हैं। आपके लिए कई अन्य करियर विकल्प नीचे दिए गए हैं।
- M.Sc Nursing
- M.Sc Neuroscience
- M.Sc Biotechnology
- M.Sc Medical Microbiology And Medical Biochemistry
- M.Sc Renal Sciences And Dialysis Technology
- Postgraduate Program In Public Health Management
- M.Sc Medical Sociology
- MBA In Pharmaceutical Management
आशा है B.Sc Nursing Course की जानकारी आपको पसंद आयी होगी।
B.Sc Nursing Course से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए कमेंट करे।