Site icon HTIPS

Backlink कैसे बनाये | Backlink बनाने के 6 आसान तरीके

Backlink

Blog और Website पर Traffic बढ़ाने के लिए Backlinks बनाना बहुत जरुरी है इसलिए इस आर्टिकल में हम Backlinks बनाने की समस्त जानकारी समझेंगे और इसको पढ़कर आप Websites और Blogs के लिए Quality Backlinks बनाना सीख पाएंगे।

Backlink क्या है

Backlink एक प्रकार की Link है जिसके द्वारा हम एक Webpage को दूसरे Webpage से जोड़ सकते है।

उदाहरण के लिए यदि किसी Webpage पर HTIPS Blog की Link लगी हुई है जिस पर Click करके पाठक आसानी से HTIPS Blog पर आ सकता है तो HTIPS को वह Backlink उस Web page के द्वारा मिली कहलाती हैं।

Search Engine अधिक Backlinks वाले Webpage को अच्छी Ranking प्रदान करता है इसलिए सभी Bloggers और Webmasters अधिक से अधिक और अच्छी गुणवत्ता वाली Backlinks बनाने की कोशिस करते हैं।

Backlink के प्रकार

मुख्यतः Backlinks दो प्रकार की होती है Do Follow Backlinks और No follow Backlinks लेकिन गुणवत्ता के अनुसार इसे अच्छी और बुरी Backlinks के रूप में भी बांट दिया गया हैं जिनके बारे में हम आगे पढ़ेंगे।

1. Do follow

DO FOLLOW नाम से ही पता चलता है कि इस प्रकार की Backlink के द्वारा आप Link पर click करके link किये गए webpage पर जा सकते हैं।

Do Follow Backlinks Link Juice होती है जिससे Search Engine को भी Singnal मिलते है जिससे Webpages की Ranking अधिक बढ़ती हैं।

Defult सभी Backlinks Do follow होती है और यदि आप चाहे तो इनको No follow Tag लगाकर No Follow Backlinks बना सकते हैं।

Do follow Backlinks का Structure  नीचे दिए गए Example के जैसा होता हैं।

Example – <a href=”https://htips.in”>Link HTIPS</a>

2. No follow

No Follow Backlink पर click करके आप link किये हुए webpages पर तो जा सकते है लेकिन No Follow Backlinks Link juice नही होती हैं।

जिसकी वजह से google को इसके बारे में कोई Singnal नही मिलते हैं और No Follow Backlinks से Search Engine Ranking में कोई प्रभाव नही पड़ता हैं।

Google search engine की Algorithms के अनुसार Do Follow Backlinks के साथ साथ No follow backlinks बनाना भी बहुत जरूरी हैं।

क्योकि No Follow Backlinks Webpages को Natural बनाती है।

No Follow Backlinks का रूप नीचे दिए Example के Structure जैसा होता है।

Example – <a href=”yourwebsite.com”>Link Text</a>

मुख्यतः Backlinks के प्रकारों को हम ऊपर पड़ चुके है अब गुणवत्ता के अनुसार Backlinks को बांटे गए नामो के बारे में जानते हैं।

3. Link juice

सभी Do Follow Backlinks Link, Juice होती है जिससे Search Wngine Ranking पर प्रभाव पड़ता हैं। लेकिन सभी Links को Do Follow Tag देने से Search Engine Ranking पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

इसलिए सिर्फ High Quality DA और PA वाले Pages को ही Do follow बनाना चाहिए।

4. High quality

जिन pages की Domain authority और page authority अधिक होती है उन Pages से मिलने वाली सभी Backlinks High Quality होती हैं।

100 Low Quality Backlinks से अछि 5 High Quality Backlinks होती हैं। मतलब Backlinks कम बनाये लेकिन अच्छी बनाये।

इसके इसके लिए आपको Backlinks बनाने से पहले DA और PA check करना बहुत जरूरी होता हैं।

5. Low quality

जब भी आप अपनी Blog के सम्बंधित Topic से हटकर Backlinks बनाते है या बुरी Blogs से Backlinks बनाते हैं। जैसे Sex, Porn, Gambling, hacking आदि।

तो ऐसी सभी Backlinks को Low Quality Backlinks कहते हैं, यह Backlinks आपकी Website को सिर्फ नुकसान पहुचती हैं। इसलिए किसी भी स्तिथि में Low Quality Backlinks न बनाये।

6. External links

जब आप अपने Blog या Website के Webpages में किसी दूसरी Website या Blog की Links add करके Backlinks देते है तो उन Links को External links कहते हैं।

Webpages को rank करने के लिए सभी pages में 3 से 5 External links होना जरूरी होता हैं। इसलिए सिर्फ Trusted और High Quality Pages को लिंक करें।

7. Internal links

किसी pages या post में topic से संबंधित उसी website या blog के webpages की links को करना internal links कहलाती हैं।

Webpages को rank करने के लिए प्रत्येक user के द्वारा session को बढ़ाने के लिए internal links को webpages में add करना होता हैं।

Internal links को किसी भी webpages में 2% से अधिक न करे क्योकि उससे readers को पढ़ने में problem होती हैं।

अब आप backlinks क्या है और कितने प्रकार की होती है यह समझ गए है।

अब Website और Blog की Ranking बढ़ाने के लिए आपको Backlinks Kaise Banaye के बारे में जानते हैं।

High Quality Backlink कैसे बनाए

वैसे तो backlinks बनाना बहुत आसान है लेकिन रातो-रात हजारों backlinks बनाना सम्भव नही है और शुरुआत में आपको मेहनत करनी होती हैं।

Backlinks बनाने के बहुत सारे तरीके है और कुछ लोग तो गलत तरीको से भी backlinks बनाने की कोशिस करते है लेकिन उससे आपकी website को नुकसान ही होगा।

इसलिए आपको सिर्फ सही तरीको से ही backlinks बनानी है और high quality backlinks बनानी हैं।

Backlinks बनाने से पहले आपको जिस webpage से backlink बनानी है उस Website की domain authority और page authority check करना चाहिए।

चलिए पहले आपको webpages की domain authority और Page authority check करना सिखाते हैं।

Domain Authority और Page Authority Check करें

Websites और Blogs की Domain authority और Page authority check करने की कई Free और Paid Tools है।

Page पर हम सिर्फ एक Free tool moz domain checker के बारे में जानेगे।

Moz tool से domain और page authority check करने की लिए आपको नीचे के steps follow करने होते हैं।

Step#1: सबसे पहले Moz tool पर जाना हैं।

Step#2: ऊपर दी गय Link पर Click करने के बाद Domain और Page authority check करने वाले पेज पर पहुच जाएं।

जैसा कि आप नीचे के Screenshot में देख सकते हैं।

Step#3: इस Page पर आपको URL box में Domain name को enter करना है और Search box  पर Click करना हैं।

Step#4: Search पर click करने के बाद  अगले page पर आपको enter की हुई Domain name की Domain और Page authority देख सकते हैं।

जैसे कि नीचे के Screenshot में HTIPS Blog की Domain और Page authority जांच सकते हैं।

Domain और Page authority 0 से100 नंबर में दिखती है मतलब जितनी अधिक संख्या उतनी अधिक Ranking होती है।

इस पेज पर आप Domain spam score भी Check कर सकते है जो आपकी Ranking को कम करता हैं

इसलिए कोई बहु गलत तरीके से Backlink नही बनानी है इससे आपकी Domain का Spam score बढेगा और Ranking कम होंगी।

अधिक Spaming score होने पर Google आपकी Domain को Block भी कर सकता हैं इसलिए Google को धोखा देने की कोशिस कभी न करें।

अब आप Domain और Page authority जांच कर High authority वाले Pages से Backlinks बनाना चालू कर सकते हैं।

Backlinks बनाने के बहुत सारे तरीके है लेकिन नीचे हम सिर्फ आसान और अच्छे तरीको को जानेगे। High Quality Backlinks बनाने के 6 तरीको निम्नानुसार हैं।

1. Guest Post करे

Quality Backlinks बनाने के लिए Guest Blogging सबसे अच्छा तरीका है।

Guest Blogging के द्वारा आप आसानी से High Authority Blogs पर Guest Post करके Do Follow Backlinks बना सकते हैं।

Guest Blogging से Backlinks बनाने के लिए आपको निम्न Steps Follow करने होते हैं।

Step#1. सबसे पहले अपनी Website से सम्बंधित High Authority Blog या Website को खोजना होगा जो Guest post स्वीकार करते हो।

इसके लिए आप Google में अपनी Website का Topic लिखकर Guest Post लिखकर सर्च करें आपको Blogs आसानी से मिल जायेंगे।

Step#2. Guest post के लिए अच्छे Blog खोजने के बाद आपको Guest Post के Rules के हिसाब से Post तैयार करके Blog के मालिक को Mail को द्वारा भेजनी होंगी।

Step#3. उसके बाद ब्लॉग का मालिक आपकी पोस्ट को Check करेगा और यदि उसको पोस्ट पंसद आएगी तो वह आपके Blog या Website की Link को Mention करके Do Follow Backlink दे देंगे।

ऐसे आप अपनी Website से सम्बंधित सभी High Quality Blogs और Websites पर Guest Post करके Backlinks बना सकते हैं।

2. Social Media पर आर्टिकल्स शेयर करे

Social media में बारे में तो हम सभी जानते है जैसे Facebook, Twitter, LinkedIn, आदि।

आपको सभी प्रसिद्ध Social Media Sites पर खाता बनाना है और अपनी Website के नाम का page बनाना है।

Page Create करते समय Page की Profile में Website की जगह अपनी Website की URL डालनी है जिससे प्रत्येक Social media Sites से आपको एक Do Follow Backlink मिल जाएगी।

उसके बाद आप Website या Blog के प्रत्येक Webpages और Posts को सभी Social Media Site पर Share करे।

जितने Pages आप शेयर करेगे उतने अधिक Backlinks आपके बनेगे और आपकी वेबसाइट पर Traffic भी बढेगा।

Website की Links Social Media पर Share करते समय याद रहे कि आप Social Media Sites के Rules को न तोड़े। उससे आपकी Domain, Social Media की Sites द्वारा Block हो सकती है

3. दूसरे ब्लॉग पर कमेंट करे

Backlinks बनाने का यह सबसे आसान तरीका है इस तरीके से Backlinks बनाने के लिए आपको अपनी Website से सम्बंधित अच्छे Blogs को खोजना है।

Blogs खोजने के बाद आपको Blog Post पर Comments करनी है।

Comments करते समय आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना है। जैसे Name के Box में अपना सही नाम ही Enter करें, Email address के Box में Active email address enter करें, Website के Box में जिस Webpages के लिए Backlinks बनानी है उसकी URL को enter करे।

एक दिन में अधिक backlinks न बनाये वरना गूगल उनको लौ quality backlinks समझेगा।

Blog Commenting से आपको No Follow Backlinks मिलती है जो आपके Blog को Natural बनाने के लिए जरूरी है।

इसलिए रोजाना कम से कम 3 से 5 नो फॉलो Backlinks जरूर बनाये इससे आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक भी बढ़ेगा

चलिए अब Backlinks कैसे बनाये के अगले तरीके के बारे में विस्तार से जानते हैं।

4. Join forums

Backlinks बनाने के इस तरीके से Backlinks बनाने के लिए आप अपनी वेबसाइट से सम्बंधित Forum को Join करे।

Forum की Profile में Website की URL add करके एल Do Follow Backlinks बना सकते हैं।

उसके बाद Forums में अपने Questions को पूछकर Links दे और लोगो के Questions के जवाब विस्तार से देने के लिए Links दे जिससे Backlinks बनेगी।

यदि आप प्रतिदिन 10 से 20 Minutes Forums में देगे तो आपकी वेबसाइट के Traffic में 10% बढ़ोतरी होगी।

5. Directories submission

वैसे तो अब Directory Submissions से अधिक प्रभाव नही पड़ता है लेकिन फिरभी आप कुछ समय देकर अपने ब्लॉग Links को Directories में Submit कर सकते है जिससे आपको Backlinks मिलेगी।

High Quality Directories में ही Blog Link को Submit करे।

Low Quality Backlinks बनाने से Spam Score बढेगा जो आपकी Website और Blog के लिए नुकसान दायक होता हैं।

6. Join question answer sites

Questions answer sites जैसे Quora और Reddit को Join करके भी आप Backlinks बना सकते है।

इसके लिए आपको अच्छी Questions Answer Sites खोजनी होंगी और उन पर Register करना होगा।

Register करने के बाद आप अपने Questions को पूछ सकते है जिससे आपकी समस्याए Solve होगी।

आपनी Website से सम्बंधित प्रश्नों को ढूंढकर आप उनके विस्तार से जवाब दे और अपने Blog post और Pages की link दे।

जिससे आपके Blog को Backlinks मिलेगी और अच्छा Traffic भी प्राप्त होगा।

अब आप Website के लिए High Quality Backlinks बनाना सीख गए है।

Website या Blog पर Backlinks बनाने के बाद आप Website की Backlinks के देख भी सकते हैं।

7. News Factory पर आर्टिकल्स शेयर करे

यदि आपकी वेबसाइट या ब्लॉग हिंदी भाषा में है तो आप NewsFactory.in पर Register करके इस पर हिंदी भाषा में आर्टिकल्स शेयर कर सकते है और एक अच्छी गुणवत्ता की Do Follow Link प्राप्त कर सकते है।

News Factory से Backlink बनाने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करे।

नोट:– सिर्फ अच्छी गुणवत्ता वाले आर्टिकल्स को ही News Factory पर पब्लिश किया जाता है इसलिए कॉपी पेस्ट या ख़राब कंटेंट को शेयर करने बैकलिंक बनाने की कोसिस न करे इसमें आपका समय बर्बाद होगा।

यदि News Factory पर आर्टिकल्स शेयर करने में कोई दिक्कत होती है तो आप support@newsfactory.in पर सम्पर्क करे।

Website की Backlinks कैसे जांचे

वैसे तो Website या Blog की Backlinks देखने के लिए बहुत फ्री और paid tools है लेकिन आज हम सिर्फ एक Small SEO Tool के द्वारा Backlinks की जानकारी जानेंगे।

Small SEO TooL से Website या Blogs की Backlinks Check करने के लिये नीचे के steps फॉलो करने होते हैं।

Step#1. सबसे पहले Small SEO Tool के Backlinks checker के पेज पर जाने के लिए इस URL पर Click करना होता हैं।

Step#2. ऊपर की URL पर क्लिक करने के बाद आप Backlinks Checker पेज पर पहुच जाएंगे।

Step#3. Backlinks Checker पेज पर आपको URL BOX दिखेगा उसमे अपनी Domain name Enter करके आप Check backlink पर Click करना हैं।

Step#4. अगले पेज पर आपको आपकी Website या Blog की सभी Backlinks देख पाएंगे।

यदि आपको Do Follow और No Follow Backlinks को अलग अलग देखना है तो आप Semrush और Ahref जैसे Paid Tool का उपयोग कर सकते हैं।

आशा है HTIPS की Backlinks की यह जानकारी आपको पसन्द आयी होगी और इसको पढ़कर आप आसानी से Backlink बनाना सीख पायेगे।

यदि Backlink से सम्बंधित कोई भी प्रश्न है तो Comments में जरूर पूछें।

यह पोस्ट अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ जानकारी को शेयर करे।

Exit mobile version