Top Hindi Bloggers in India (Helpful Person)

यदि आप ब्लॉग्गिंग की दुनिया में नए है तो आपको बताना चाहूंगा कि इस डिजिटल दुनिया में सफल होने के लिए कनेक्शन बनाना बहुत जरुरी है।

क्योकि आपके कनेक्शन में जितने Experts लोग होंगे आप उतनी नई चीजे सीखेंगे और अच्छा ग्रो करेंगे

साथ ही जब आपको कोई समस्या का सामना करना पड़ेगा तो आपके वो कनेक्शन आपको कही न कही बहुत मदद करेंगे।

इन्हीं सब बातो को ध्यान में रखकर हमने हिंदी भाषा के कुछ मददगार ब्लोग्गेर्स की जानकारी शेयर की है और मैं आपको विस्वास दिलाता हूँ कि इस पेज पर जिन लोगो के नाम दिए गए है वह आपको हमेशा मदद करेंगे।

Top Hindi Bloggers (Helpful Person)

इस पेज पर हम किसी ब्लॉग या उसकी Alexa Ranking, DA और PA या किसी व्यक्ति की कमाई की बात नहीं करेंगे क्योकि इन सब चीजों को आप दूसरे ब्लॉग पर देख सकते है।

इस पेज पर हम सिर्फ उन लोगो की बात करेंगे जो नए और पुराने ब्लोग्गेर्स के साथ अच्छा रिश्ता बनाए हुए है और जरूरत के समय एक दूसरे की मदद करते है।

यदि आप भी एक दूसरे की मदद करना पसंद करते है और ब्लॉग्गिंग से संबंधित किसी भी फील्ड में हेल्प प्रदान कर सकते है तो मुझे Top Hindi Bloggers Form को भरें हमें आपको इस पेज पर जोड़कर ख़ुशी होगी।

1. Rahul Yadav

राहुल जी ब्लॉग्गिंग की दुनिया में 2015 से है और इन्होने अनेक उतर चढ़ाव देखे है।

पहले यह सिर्फ इंग्लिश भाषा में काम कर रहे थे लेकिन कुछ समय से हिंदी ब्लोग्स शुरू किये है जिसमे Hindi Blogger और Rashbhari बहुत अच्छा Perform कर रहे है।

यदि आपका ब्लॉग ठीक से नहीं चल रहा है या आपको Digital Marketing में कही दिक्कत आ रही है तो आप SEO और Digital Marketing में राहुल जी की हेल्प ले सकते है।

इनका नाम लिस्ट में पहले नंबर पर इसलिए है क्योकि यह सभी नए और पुराने ब्लोग्गेर्स के साथ अच्छा रिश्ता बनाये हुए है और यदि आप ब्लॉग्गिंग की दुनिया में नए है तो राहुल जी आपको बहुत अच्छे सुझाव और मदद प्रदान कर सकते है।

राहुल जी से संपर्क करने के लिए आप Facebook और gitm.rahul@gmail.com पर संपर्क कर सकते है।

2. Bhupendra Lodhi

मैं 2017 से ब्लॉग्गिंग की दुनिया में हूँ और HTIPS, CHINA IMPORTWALA और Jokes Images जैसे Blogs पर काम किया है साथ ही कुछ Companies के लिए मार्केटिंग का कार्य करता हूँ।

मुझे नए ब्लोग्गेर्स की हेल्प करने में बहुत सुकून प्राप्त होता है इसलिए WordPress, Google Ads और On Page SEO से सबंधित किसी भी हेल्प के लिए मुझे सम्पर्क कर सकते है।

मुझ से सम्पर्क करने के लिए Instagram, Facebook या contact@bhupendralodhi.com का उपयोग किया जा सकता है।

3. Wasim Akram

वसीम ने ब्लॉग्गिंग की शुरुआत WTECHNI के साथ थी और आज ब्लॉग्गिंग की दुनिया में बहुत अच्छा परफॉर्म कर रहे है।

मैंने वसीम के साथ लगभग 2 साल काम किया है और मेरे अनुभव से वसीम बहुत ही मददगार व्यक्ति है।

सबसे अच्छी बात यह है कि वसीम सभी के साथ कनेक्शन बनाकर रखता है और एक दूसरे की हेल्प करते हुए काम करता है।

यदि आपको SEO में कभी भी कोई भी दिक्कत आती है तो आप वसीम को सम्पर्क कर सकते है मुझे विश्वास है कि आपकी समस्या का निवारण हो जायेगा।

वसीम से सम्पर्क करने के लिए आप wtechniblog@gmail.com का उपयोग कर सकते है।

4. Prithviraj Sinha

वैसे पृथ्वीराज हिंदी ब्लॉगर नहीं है ना ही उसे ठीक से हिंदी पढ़ना आता है फिरभी Prithviraj का नाम यहाँ है क्योकि आपको एक बंदा तो ऐसा चाहिए जो Technical चीजों में मास्टर हो और Coding, Web Hosting और Hacking से संबंधित चीजों में आपकी मदद कर सके।

Prithviraj एक Web hosting की Company चला रहे है आपको Coding, Hosting और Hacking से सम्बन्धित कोई भी परेशानी हो आप Prithviraj को आँखे बंद करके संपर्क कर सकते हो।

Prithviraj से सम्पर्क करने के लिए Facebook और prithwirajsinhadeveloper@gmail.com का उपयोग किया जा सकता है।

5. Rakesh

AchchiAdvice.com के founder राकेश जी 2016 से ब्लॉग्गिंग की दुनिया में है और सभी नए ब्लोग्गेर्स की मदद करते है।

उदाहरण के लिए HTIPS की पहली Guest post इन्ही के ब्लॉग पर Publish की गयी थी।

आप इनको फॉलो करके इनके अनुभव से अनेक चीजे सीख सकते है और कोई समस्या आने पर इनकी मदद प्राप्त कर सकते है।

राकेश जी से सम्पर्क करने के लिए आप Achhiadvice@gmail.com का उपयोग करे सकते है।

6. Rohit Mewada

रोहित जी को में पिछले 4 सालो से जनता हूँ और फॉलो करता हूँ।

इन्होने HindiMeHelp ब्लॉग के साथ ब्लॉग्गिंग की दुनिया में कदम रखा था और यह ब्लॉग सभी ब्लोग्गेर्स के लिए बहुत हेल्पफुल है।

साथ ही रोहित जी सभी नए ब्लोग्गेर्स की मदद करते है इन्होने सबकी मदद करने के लिए और सबको कनेक्ट रखने के लिए Hindi Me Help के नाम से एक Facebook group भी बनाया है जो बहुत अच्छा काम कर रहा है।

Blogging की दुनिया में आप रोहित जी को फॉलो करके बहुत आगे जा सकते है साथ ही कोई टेक्निकल समस्या आने पर इनके ग्रुप में मदद प्राप्त कर सकते है।

7. Tarannum khan

Goodglo.com की संचालक तरन्नुम जी है

इनको Email Outreaching का अच्छा अनुभव है और यह Web Design और Digital Marketing से सम्बंधित कार्य करती है

यदि आप ईमेल मार्केटिंग से समबन्धित कोई भी जानकारी समझना चाहते है तो तरन्नुम जी को सम्पर्क कर सकते है

तरन्नुम जी से संपर्क करने के लिए आप Facebook Page या Email : goodglohelp@gmail.com का उपयोग कर सकते है

8. Prabhanjan

HindiMe.net के संचालक प्रभंजन को लगभग सभी Hindi Bloggers जानते है।

वैसे तो मुझे कभी इनसे मदद लेनी की जरूरत नहीं हुई लेकिन जितने भी दूसरे ब्लोग्गेर्स ने इनसे मदद मांगी है उनकी हेल्प प्रभंजन में जरूर की है।

यदि आपको ब्लॉग्गिंग से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप इनके ब्लॉग पोस्ट को पढ़कर प्रॉब्लम solve कर पाएंगे साथ ही कमेंट सेक्शन में कोई भी प्रश्न पूछकर कुछ ही घंटो में जवाब भी प्राप्त कर सकते है।

प्रभंजन जी ने YouTube channel भी शुरू किया है जिसकी मदद से वह लोगो की हेल्प करते रहते है।

आप भी प्रभंजन जी से contact@hindime.net के द्वारा जुड़ सकते है और जब भी मदद की जरूरत होती है इनसे मदद प्राप्त कर सकते है।

9. Sanjay Ghorela

संजय ब्लॉग्गिंग में नया है लेकिन WordPress Design में बहुत अच्छा Experience रखता है।

यदि आपको WordPress की Design से संबंधित कोई भी मदद की जरूरत है तो संजय आपकी बहुत मदद कर सकता है।

संजय से सम्पर्क करने के Facebook और info@sanjayghorela.com का उपयोग किया जा सकता है।

10. Vandana Namdeo

वंदना जी HTIPS और EasyMathsTricks जैसे ब्लॉग पर काम कर रही है और बहुत अच्छा ग्रो कर रही है।

2017 से अभी तक यह इंटरनेट की दुनिया में अनेक उतार चढ़ाव देख चुकी है और इनके अनुभव से सीखने को मिल सकती है।

इन्हे Article Writing और Keyword Research का अच्छा एक्सपीरियंस है जो सभी नए ब्लोग्गेर्स के लिए बहुत जरुरी स्किल है।

आप Article Writing और Research Work से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए वंदना जी की मदद ले सकते है।

इन्हे सम्पर्क करने के लिए आप contact@easymathstricks.com का उपयोग कर सकते है।

11. Pushpa Singh Lodhi

पुष्प जी पिछले दो सालो से Pushpa Recipes पर काम कर रही है।

इन्हे Article Writing, Keywords Research और Amazon Affiliate का अच्छा Knowledge है।

आप Amazon Affiliate से Earning की जानकारी या किसी भी प्रकार की मदद के लिए पुष्पा जी को सम्पर्क कर सकते है।

पुष्पा जी से संपर्क करने के लिए आप spushparecipes@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते है।

12. Manoj Patil

मनोज पाटिल जी ब्लॉग्गिंग की दुनिया में बहुत अच्छा कर रहे है इनकी वेबसाइट Hindi Me Pdhe अनेक लोगो की हेल्प कर रही है

मनोज जी की Affiliate Marketing और PPC का अच्छा ज्ञान है यदि आपको इन दोनों चीजों में कभी कोई मदद की जरूरत होती है तो आप मनोज जी को बिना संकोच के सम्पर्क कर सकते है

मनोज जी से सम्पर्क करने के लिए आप Facebook और Email का उपयोग कर सकते है

आप भी दूसरे ब्लोग्गेर्स की मदद करे

मुझे इस लिस्ट में अनेक एक्सपर्ट्स को जोड़ना है यदि आप नए ब्लोग्गेर्स या बिज़नेस करने वालो की मदद करने में विश्वास रखते है तो आपका नाम इस लिस्ट में हो सकता है।

अपना नाम इस लिस्ट में जोड़ने के लिए नीचे दिए गए फॉर्म को भरे।

Click on this link : Helpful hindi blogger list

नोट 1: इस पेज पर दिए गए लोग बहुत अच्छा काम कर रहे है लेकिन यदि वह किसी काम के लिए पैसे मांगते है, फ्रॉड या SCAM करते है तो इसमें HTIPS ब्लॉग या हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है।

नोट 2: किसी भी व्यक्ति के साथ कनेक्शन बनाना या कोई भी लेनदेन स्वतः अपने विवेक एक अनुसार जांच परख कर करे।

यदि कोई व्यक्ति आपके साथ किसी भी तरह का SCAM या Fraud करता है तो हमे htips7@gmail.com पर जरूर बताए, हम उसका नाम इस पेज से हटाने में बिलकुल भी संकोच नहीं करेंगे।

आशा है Hindi Bloggers की जानकारी आपको पसंद आयी होगी और यह आपके लिए उपयोगी होगी।

किसी भी अन्य प्रश्न के लिए कमेंट करे।

14 thoughts on “Top Hindi Bloggers in India (Helpful Person)”

  1. बहोत ही अच्छा लेख है। आप इस लिस्ट मे हिन्दीब्लॉग को भी दे सकते है।

    Reply
      • मुझे ये लिस्ट काफ़ी अच्छा लगा मैने एक एक करके सभी ब्लॉग देखा तो मुझे पता चला की मेरा एक नया ब्लॉग स्टार्ट करने का निर्णय बिल्कुल सही था

        Reply
  2. Mujhe ye padhkar kaafi achha laga aur mujhe bahut motivation bhi mila. Bahut dhanyawad Bhupendra sir iss tarah ke article prastut karne ke liye.
    Maine bhi ab naye blogs start kiye hai.

    Reply
  3. अभी में पिछले एक साल से ब्लोगिन के क्षेत्र में काम कर रहा हूँ। इस बीच में बहुत सारी प्रॉब्लम हुई लेकिन भूपेंद्र जी के संपर्क में आने के बाद मुझे काफी मदत मिली, इनके मार्गदर्शन में मेरा वेबसाइट ग्रोव कर रहा है इनकी जितनी भी तारीफ की जायें व् कम है।
    सर आपसे बहुत कुछ सिखने को मिला थैंकू, ऐसे ही आगे बढ़ते रहें।

    Reply
    • ऐसे ही ग्रो करते रहिये और सभी नए ब्लोग्गेर्स की मदद कीजिये।
      फीडबैक के लिए बहुत बहुत शुक्रिया शिव जी

      Reply
  4. Bhupendra Lodhi aap bhi bahut helpful insan hain aur aapke sath kaam kar ke mujhe bahut kuchh sikhne ka mauka mila. WTechni.com ko is list me shaamil karne ke liye bahut bahut thank you.

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.