Site icon HTIPS

Domain Name और Web Hosting कैसे खरीदे

Domain Name aur Webhosting Kaise khareede

इस पेज पर हम Domain Name और Web Hosting कैसे खरीदे की जानकारी समझेंगे।

Website या blog बनाने के लिए आपको Domain name और Web Hosting की जरूरत पड़ती है।

उसके बाद ही Website या Blog पूरी तरह इंटरनेट पर Access किया जा सकता है।

Domain Name और Web Hosting आपकी Website और Blog के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है इसलिए Domain Name और Web Hosting खरीदने से पहले इन दोनों चीजों के बारे में पूरी जानकारी जरूर समझ लें।

चलिए अब डोमेन नाम और वेब होस्टिंग खरीदने की जानकारी को पढ़कर समझते है।

Domain Name और Web Hosting कैसे खरीदे

Domain name और Web Hosting खरीदना चाय बनाने से भी आसान है नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप चाय के खर्च से भी कम में आसानी से Domain Name और Hosting खरीद पाएंगे ।

Bhupendra Lodhi से Domain और Web Hosting कैसे खरीदे

सबसे पहले Bhupendra Lodhi की Official Website bhupendralodhi.com पर जाये और Menu में Domain पर Click करे।

अलगे पेज पर आपको Domain Search के बॉक्स में जो नाम अपने ब्लॉग के लिए रखना चाहते उसको Type करके Search Button पर Click करे।

अगले पेज पर आप Domain name उपलब्ध है या नहीं देख पाएंगे, यदि Domain Name उपलब्ध है तो आप उसकी कीमत भी देख पाएंगे।

नोट : com domain थोड़ा महगा होता है इसलिए यदि आप हिंदी भाषा में ब्लॉग बना रहे है तो .in domain का चुनाव कर सकते है वह आपको लगभग आधी कीमत में प्राप्त हो जायेगा।

Domain की कीमत देखने के बाद add to cart के बटन पर क्लिक करके Domain को Cart में जोड़े।

अब Sidebar में Shared Web Hosting के लिंक पर क्लिक करे।

अगले पेज पर आप Shared Hosting के कुछ प्लान देख पाएंगे जिसमें आप किसी भी प्लान का चुनाव कर सकते है।

हम Plus plan का चुनाव करने वाले है जो शुरुआत में सबसे बेहतर चुनाव है। जिस प्लान को चुन रहे है उस पर उपलब्ध Order Now बटन पर क्लिक करे।

अलगे पेज पर आपको Domain का चुनाव करने को बोलेगा जिसमे पहले से आपकी Domain दर्ज होगी तो USE बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े।

अगले पेज पर आपको अपनी Billing Cycle का चुनाव करना है कि आप कितने दिनों के लिए Hosting खरीदना चाहते है।

हम Annually अर्थात एक साल के लिए Hosting और Domain खरीद रहे है आपको भी कम से कम एक साल के लिए खरीदना चाहिए।

अगले पेज पर आपको Domain name और Hosting का कुल खर्च दिखाई देखा उसको अच्छे से जाँच ले और फिर Checkout पर click करे।

अलगे पेज पर आपको आपकी कुछ जानकारी जैसे Name, Email, Mobile No. Address और Password आदि प्रदान करके Bhupendra Lodhi पर खाता बनाना होगा।

और नीचे Term and Conditions के बॉक्स को टिक करके Complete order पर click करके Payment प्रोसेस करनी होगी।

पेमेंट करने के बाद आपको कन्फर्मेशन Email प्राप्त होगा और आप Bhupendra Lodhi के खाते में Domain Name और Web Hosting को Access और Use कर पाएंगे।

GoDaddy से Domain Name और Web Hosting कैसे खरीदे

जैसे मैं ऊपर बता चुकी हूं कि आप Domain name और Web Hosting बहुत आसानी से खरीद सकते है। नीचे दिए गए कुछ steps follow करके आप आसानी से GoDaddy से Domain name और web Hosting खरीद पाएंगे।

Step#1 – सबसे पहले आपको GoDaddy की Website पर जाना होगा। (https://godaddy.com)

Step#2 – अब आपको GODADDY की Website के Home page पर Domain Search का Box दिखेगा उसमे आपको अपनी domain name को खोजना है।

Note – आपको जो domain ठीक लगे आप चुन सकते है और यदि आपका Domain name उपलब्ध होगा तो आपको बताएगा कि Yes! Your Domain name is Available और आप domain को select कर सकते है।

Step#3 – Domain select करने के बाद आपको Continue to card पर click करना होगा।

Step#4 – अब आप अगले step में extra चीजे जैसे Privacy, Security, और Web Hosting आदि को चुन सकते है।

Step#5 – आप चाहे तो सिर्फ Domain name बस खरीद सकते है और यदि आपको Hosting भी चाहिए तो उसको select कर ले।

Step#6 – अब आपको Hosting के लिए plan चुनना होगा तो आप अपनी जरूरत के अनुसार Plan चुन कर आगे बढ़ सकते है।

Step#7 – अब आपको चुनना होगा कि आप कितने समय के लिए आप domain name और Web Hosting खरीदनी होगी उसके लिए आपको उतने समय का पैसा भी लगेगा।

जितने समय के लिए आप domain name और web Hosting चुनी है उतने समय के बाद आपको फिरसे payment करनी होगी।

Step#8 – अब आपको Proceed to checkout पर click करना है।

Step#9 – अब आपको GoDaddy पर Register करना होगा। जिसके लिए आपको new customer के नीचे Continue पर click करना होगा।

Step#10 – अब आपको अपनी जानकरी जैसे Name, Address, Email Id, Mobile Number इत्यादि।

Note :- mobile number और email id जो चालू हो वही डाले क्योकि यह GoDaddy बाद में verify करेगा।

Step#11 – सभी जानकरी सही enter करे और उसके बाद आपको चार अंको का pin भी enter करना होगा यह pin हमेशा याद रखे क्योकि बाद जब आप GoDaddy account खोलेंगे तो यह pin GoDaddy पूछता है।

Step#12 – अब आपको domain name और Web Hosting के लिए पैसे देने होंगे जो आप net banking, Credit card और debit card से पैसे pay कर सकते है।

अब आपके account से पैसे कट जायेगे और आपकी Email id पर सभी जानकारी आ जायेगी। अब आप अपने Godaddy account में जाकर अपनी domain name और Web Hosting को manage कर सकते है।

Bluehost से Domain Name और Web Hosting कैसे खरीदे

Bluehost से Domain Name Aur Web hosting khareedne के लिए आपको नीचे के कुछ Step follow करने होंगे।

Step#1 – सबसे पहले आपको Bluehost की Official Website पर जाना होगा।

Step#2 – अब आपको पहले नीचे Get Plans पर click करें।

Step#3 – नीचे plans को चुनना होगा और यदि आप नयी website या blog बनाना है तो आप सबसे सस्ता plan चुने।

Step#4 – आपको Rs 259/month में webhosting मिल जाती है और आप इसको चुनने के लिए आप Buy Now पर click करना है।

Step#5 – Buy now पर click करने के बाद आपको चुनना होगा कि आपको Domain name चाहिए है या नही यदि आपके पास domain name नही है तो आप No पर click करके domain name चुने और आगे बढ़े।

Step#6 – अब आपको Domain name की price मिलेगी जिसको आपको देख लेना है और यदि ठीक है और आप उसे खरीदना चाहते है तो select करके नीचे checkout पर click करें।

Step#7 – अब अपनी web hosting और Domain Name को check करके जो extra addon है उसको हटा दे और final price check कर लें।

Step#8 – अब आप Domain Name और Web Hosting कितने समय के लिए पैसे देना चाहते है उसको चुन सकते है।

Step#9 – अब आपको पैसे check करके नीचे checkout पर click करना है।

Step#10 – अब आपको Bluehost account बनाना होगा जिसके लिए create an account in 10 sec पर click करें।

Step#11 – अब आपको अपनी व्यक्तिगत जानकरी जैसे नाम, mobile number, email address, और पता enter करना होगा।

Step#12 – अब आपका Bluehost account बन गया है औरब आपको अपनी domain name और web hosting के पैसे देने के लिए payment करनी होगी। payment आप Net Banking, Credit Card, Debit card आदि से कर सकते है।

Step#13 – अब आपके email पर आपके domain name और Web hosting की जानकारी भेज दी जाएगी और आप अपनी website और blog के लिए Domain name और Web Hosting का उपयोग कर सकते है।

BigRock से Domain Name और Web Hosting कैसे खरीदे

BigRock Domain name aur Web Hosting kaise khareede बहुत आसान है यह India की Domain name aur Hosting Provider Company है।

BigRock से Domain Name Aur Web Hosting Khareedne के लिए आपको नीचे के कुछ आसान steps follow करने होंगे।

Step#1 – सबसे पहले आपको BigRock की official Website पर जाना होगा। (www.bigrock.in)

Step#2 – अब आपको website के ऊपर home page पर सबसे ऊपर Damain Name का box मिलेगा जिसमे आपको Domain name search करना है।

Step#3 – Domain name available है तो आप उसको select करके checkout पर click करे।

Step#4 – अब Bigrock आपके order में Extra addon जोड़ देता है जैसे Privacy Protection, Email Address, आदि तो आप पहले उनको हटा दे उसके बाद Proceed to Payment पर click करें।

Step#5 – अब आपको Net Banking, Credit card या Debit card आदि से Payment कर सकते है और payment करने के बाद आपकी domain आपको मिल जाएगी और आप इसको उपयोग कर सकते है।

आप चाहे तो Cloudways जैसे बेहतर प्लेटफार्म से भी Web Hosting खरीद सकते है इस पर आपको कुछ अधिक पैसे खर्च करने पढ़ते है।

आशा है Domain Name और Web Hosting खरीदने की जानकारी आपको पसंद आएगी और आप इसको पढ़कर आसानी से Domain और Web Hosting खरीद पाएंगे ।

ऊपर दी गई जानकारी से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए कमेंट करे।

Exit mobile version