Site icon HTIPS

PF Balance कैसे Check करे | 3 आसान तरीके

Epf Balance Check

यदि आप EPF Balance Check करना चाहते है तो एक दम सही पेज पर आये है क्योंकि यहाँ हमने PF का Balance चेक करने की समस्त जानकारी शेयर की है और इसको पढ़कर आप आसानी से अपने PF का BALANCE देख पाएंगे।

PF का Balance चेक करने के लिए आपके UAN Account में  KYC Update होना जरूरी है जिसमे आपका Aadhar card, PAN Card, Mobile Number और Date of Birth आदि Register होना बहुत जरूरी है।

यदि आपकी सभी जानकरी UAN Account में Update नही है और आपका UAN Activate है तो आप UAN Account में Login करके Mobile Number, Email id, PAN Card, AADHAR CARD आदि सभी चीजो को अपने Account से जोड़ सकते हैं।

यदि आपका UAN Active नही है तो पहले UAN Activate करना होगा जिसके लिए आप पिछले आर्टिकल UAN Activate कैसे करें को पढ़े।

चलिए अब EPF Balance Check करने के steps को जानते हैं।

PF Balance कैसे Check करे

PF का Balance चेक करने के मुख्य 3 तरीके है और सभी तरीके बहुत आसान है आप अपनी सुविधा अनुसार तरीके को चुनकर PF का Balance चेक कर सकते हैं।

1. Online PF का Balance चेक करे

PF का Balance को Check करने के लिए आपको नीचे दिए गए Steps को Follow करने होते हैं।

Step#1 – सबसे पहले EPF की Official Website (https://epfindia.gov.in) पर जाना है और Menu में Our Services पर Click करने के बाद For Employees पर Click करना है।

Step#2 – For Employees पर Click करने के बाद आप नए पेज पर पहुच जायेगे जहा आपको Services Tab के अंदर Member Passbook पर Click करना है।

Step#3 – Member Passbook पर Click करने के बाद आप Login to View Passbook page पर पहुँच जाएंगे।

यह आपको USER NAME के box में अपना UAN और Password के Box में UAN account का Password  भरना करना है।

नीचे Captcha Code को भरने के बाद Login Button पर Click करना है।

Step#4 – Login Button पर Click करने के बाद आप Passbook View Page में Login हो जायेगे।

यहां आपको Member ID दिखेगी उस पर Click करना हैं।

Member ID पर Click करने की बाद आपके EPF Account की Passbook PDF के रूप में Download हों जायेगी जिसमे आपके EPF balance की समस्त जानकरी होगी।

जैसे आप नीचे के Screenshot में EPF Balance Check करने वाली Passbook को देख सकते हैं।

2. SMS से EPF Balance कैसे देखे

यदि आपके पास Smartphone और internet की सुविधा नही है तो आप इस विधि से EPF Balance Check कर सकते हैं।

SMS के द्वारा EPF Balance Check करने के लिए आपको 7738299899 नम्बर एक सन्देश भेजना होता है और आपके Mobile पर एक सन्देश आता है जिसमे आपके EPF Balance की जानकारी आ जाती हैं।

सन्देश – EPFOHO UAN

नंबर – 7738299899

उदाहरण – यदि आपका UAN – 123456789123 है तो आपको संदेश – EPFOHO 123456789123 को 7738299899 पर भेजना है।

3. Miss Call से EPF Balance देखे

यदि आपका। UAN Activate है तो आप Miss Call के द्वारा भी अपना EPF के Balance को Check कर सकते हैं।

इसके लिए आपको Number – 01122901406 पर Miss Call करनी है और आपके Mobile पर
संदेश आएगा जिसमें EPF Balance की जानकारी आ जायेगी।

Note – Miss Call आपको UAN खाते में Registered Mobile Number से ही करनी है।

आशा है PF के पैसे जांचने की जानकारी आपको पसंद आयी होगी।

इस Post से सम्बंधित कोई भी प्रश्न है तो Comments में जरूर पूछें।

Exit mobile version