UAN Activate कैसे करे | 3 आसान तरीके

इस पोस्ट में हमने UAN Activation और UAN Registration की प्रक्रिया की जानकारी विस्तार में शेयर की है।

UAN Activation की Process समझने से पहले EPF और UAN के बारे में सभी जानकारी जानना जरूरी है तो चलिए पहले EPF और UAN को समझ लेते है।

EPF क्या है

लोगो की मासिक आय में से कुछ हिस्से को भविष्य के लिए सुरक्षित रखने के लिए सरकार ने EPF (Employee Provident Fund) की योजना अक्टूबर 2018 में चालू की गयी थी।

जो आज के समय मे पूरे भारत मे लागू है और लगभग सभी छोटी-बड़ी कंपनी, स्कूल और अस्पताल आदि में काम कर रहे व्यक्तियों का Employee Provident Fund को जमा कर रहे हैं।

EPF जमा करने के लिए आपको EPF office जाने की जरूरत नही है आप जहा कार्य करते है वहां HR Department इस काम को देखते हैं और उनकी यह जिम्मेदारी होती है कि वह आपका EPF Account खोले और आपको UAN और Password प्रदान करें।

EPF सेवा के अंतर्गत प्रत्येक माह आपकी Salary में से EPF का हिस्सा काट कर आपके EPF खाते में HR Department के द्वारा जमा कर दिया जाता हैं इसके लिए अलग से कही जाने की या अलग से पैसे जमा करने की जरूरत नही होती हैं।

EPF योजना में सबसे अच्छी बात यह कि जितना पैसा Employees की Salary से कर EPF खाते में जमा किया जाता है उतने पैसे Employer और सरकार के द्वारा Employee के EPF खाते में डाले जाते हैं।

अब आप EPF योजना को समझ गए है चलिए UAN के बारे में समझते हैं।

UAN क्या है

EPF योजना के सभी कामो को करने के लिए एक खाते कि जरूरत होती है। जिसमे Employee के पैसे जमा होंगे और Employees check कर सके कि पैसे कितने हैं।

EPF से सम्बन्धित सभी कार्य इसी कहते के द्वारा हो सकते है इसलिए एक खाते को बनाया गया हैं जिसका नाम UAN (Universal Account Number) रखा गया।

साधारण भाषा मे UAN आपके EPF का खाता नंबर होता है।

UAN के द्वारा व्यक्ति अपने EPF की राशि को जान सकते है और EPF राशि को अपने बैंक खाते में भी भेज सकते है।

सभी लोगों का UAN अलग-अलग होगा है UAN के द्वारा ही आप EPF की सभी कार्यों को कर पाते हैं।

UAN Activation की जरुरत क्यों होती है?

जब आप किसी भी कंपनी या संस्था में काम करना शुरू करते है तो कंपनी या संस्था का HR Department आपके EPF का पूरा काम देखते है।

HR Department ही EFPO के Portal पर आपका खाता खोलते है और आपको UAN, Pasoword प्रदान करते है जिसके द्वारा आप EPF के सभी कर्यो को Online कर सकते हैं।

UAN और Password मिलने के बाद UAN को Activate करना होता हैं जिसके बाद आप UAN के द्वारा अपना EPF Balance Check कर सकते है Online EPF के पैसों को निकाल सकते है और EPF से सम्बंधित अन्य सभी कामो को कर सकते हैं।

UAN Activation के लिए जरुरी चीजें

UAN Activation के लिए आपको निम्न चीजो की जरूरत होती हैं।

Registered Mobile Number :-

जो Mobile number आपने HR Department में EPFO Registration के समय दिया था वह आपके पास सक्रिय होने चाहिए क्योंकि कोई भी काम करते समय उस number पर OTP आएगा जिसको आपको EPFO की Website पर दर्ज करना पड़ेगा।

यदि अपने जो नंबर EPFO के registration के समय दिया था वह बैंड हो गया है तो आपको उसका चालू करने होगा यह फिर HR Department या EPF office से दूसरा number register करना होगा।

UAN :-

आपको पास UAN का होना बहुत जरूरी है जिसके द्वारा ही आप UAN को ACTIVE कर सकते हैं।

यदि आपके पास UAN NUMBER नही है तो अपने HR Departmemt से जाकर आप UAN ले सकते हैं।

आपकी Salary Slip पर भी UAN या EPF ID आपको मिल सकती हैं और यदि आपके HR Department से UAN नंबर नही मिलता है और न ही आपको Dalary Slip मिलती है तो आप PAN Number और Aadhar Number के द्वारा ऑनलाइन UAN खोज सकते हैं।

UAN Activation और Registration प्रकिया

UAN Activation की प्रक्रिया बहुत आसान है लेकिन इसके लिए ऊपर दी गई चीजें आपके पास होना जरूरी है।

UAN Activation के तीन आसान तरीके है जिनको एक-एक करके नीचे समझते हैं जो तरीका आपको आसान लगे आप उस तरीके का उपयोग करके UAN Activate कर सकते हैं।

1. ऑनलाइन UAN Activation करे

ऑनलाइन UAN Active करने के लिए आपको नीचे दिए गए निम्न Steps को Follow करना होता है।

Step#1: सबसे पहले EPFO के UAN Portal पर जाना है जिसके लिए यहाँ click करें।

इस पेज पर पर आपको Important Links के अंदर Activate UAN पर Click करना।

UAN Activation Process

Step#2: Activate UAN पर Click करने के बाद आप नए पेज पर Redirect होंगे जहा एक Form खुलेगा उसमे जानकारी भरनी है।

जैसे : UAN, Name, Date of Birth, Mobile Number, E-mail Id इत्यादि।

UAN Activation

यदि आपके पास UAN नही है तो आप PAN या Aadhar Card का उपयोग भी कर सकते हैं।

Mobile Number के Box में Registered Mobile Number का ही उपयोग करे और वह आपके पास सक्रिय होने चाहिए।

जानकारी को सही-सही भरने के बाद नीचे Get Authorization Pin पर click करें।

Step#3: Get Authorization Pin पर Click करने आप नए Page पर Redirect हो जाएंगे। जहा आपको EPFO के Term and conditions को स्वीकार करके मोबाइल पर आए OTP को भरना होता है।

UAN Registration

Mobile पर जो संदेश आएगा उसमे चार अंको का एक OTP Code होगा। जैसा आप नीचे के Screenshot में देख सकते हैं।

UAN Activation

इस OTP को Box में भरकर Validate OTP and Activate UAN पर CLICK करना है।

अगले पेज पर आपको लिखा दिखेगा की आपका UAN Activate हो गया है या फिर आपका UAN पहले से ACTIVATE है।

दोनों ही स्तिथि में आपका UAN Activate हो गया है और आप अपने UAN के द्वारा EPFO की सभी सेवाओ का लाभ ले सकते हैं।

जैसे – EPF खाते का Balance Check कर सकते हैं और ऑनलाइन PF का पैसा निकाल सकते हैं इत्यादि।

चलिए अब दूसरी तरीके से UAN Activation प्रक्रिया को जानते हैं।

2. Mobile Application के द्वारा UAN Activation Process

Mobile Application के द्वारा UAN Activation प्रक्रिया बहुत आसान है इसके लिए आपको नीचे दिए गए Steps को Follow करना होता हैं।

Step#1: सबसे पहले Google play Store से  EPFO का Mobile Appllication Download करके Install करें।

Step#2: EPFO का Mobile Application Install करने के बाद आपको application को open करना है और पहले पेज पर आपको तीन विकल्प मिलेंगे जहा नपको Member के विकल्प पर click करना है।

Step#3: Member विकल्प पर Click करने के बाद आप Application में नया पेज खुलेगा जहा आपको Active UAN पर click करना है।

Step#4: Active UAN पर Click करने के बाद नए पेज पर एक form खुलेगा जिसमे आपको कुछ जानकरी भरनी होगी।

जैसे :- Est. code, Extension Employee number, PF number UAN number, और Registered Mobile Number आदि।

सभी जानकरी आपको Salary Slip पर मिल जाएगी सभी जानकरी को सही सही भरने के बाद आगे बढ़े।

Step#5: अलगे पेज पर आपसे OTP मंगा जाएगा जो आपके MOBILE पर आया होगा उसको सही से Check करके आगे बढ़े।

OTP enter करके आगे बढ़ने के बाद आपका UAN active हो जाएगा और उसका उपयोग EPFO के सभी कार्यो के लिए कर सकते हैं।

Note – तकनीकी सुधार की वजह से EFPO का Official Mobile application अभी उपलब्ध नही है।

3. SMS के द्वारा UAN Activation प्रक्रिया

अपने मोबाइल के द्वारा सिर्फ एक सन्देश के द्वारा अपने UAN Activation को पूरा कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ अपने Registered Mobile से नीचे दिए गए msg को 7738299899 पर भेजना होता हैं।

सन्देश – EPFOHO ACT,<<12 digit UAN number>>,<<22 digit MemberID>> 

उदाहरण – यदि UAN – 123456781234 और member ID – XXXYYY3211234567 हैं जिसका UAN Activation करना हैं तो सन्देश नीचे दिए गए formate में होगा।

EPFOHO ACT,123456781234,XXXYYY3211234567

Note – संदेश में Comma के पहले और बाद में Space नही होना चाहिये।

सन्देश भेजने के बाद आपका UAN Activation हों जायेगा और आप UAN के द्वारा EPFO के सभी कार्य आसानी से कर सकते हैं जैसे PF balance check करना आदि लेकिन UAN Activation करने के 4 घण्टे बाद ही आप EPF  Balance check कर सकते हैं।

आशा है HTIPS की यह पोस्ट UAN Activate कैसे करे कि जानकारी पड़कर, आप UAN Activation कर पाएंगे।

यदि पोस्ट से सम्बंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न है तो आप comments में पूछ सकते हैं।

पोस्ट पसंद आयी हो और उपयोगी हो तो Facebook पर शेयर जरूर करे।

52 thoughts on “UAN Activate कैसे करे | 3 आसान तरीके”

  1. Sir mere pass UAN no h but jab m activate karta hun to us m UAN is not linked any establishments likha aata h or hamein password provide bhi nhi hota

    Reply
  2. SIR MERA PF ME DATE OF BIRTH DATE NOT BTA RHA HAI AUR COMPANY MALIK KA PTA NHI HAI KAISE KARE PLESE SIR HELP ME
    APNA NUMBER DO SIR PLESE SIR

    Reply
  3. Sir UAN Activate dikhata hai par jab mai
    Password banata hu to UAN not active dikhata hai kya kare

    Reply
  4. Sir meri problem hai mera uan activ nhi hai ji mera is me mobile number ad bhi nhi to mujhe isake liye kya karna hoga

    Reply
  5. Sar meri date of birth or UAN number match nahin Kar raha h or main Aadhar Card update karva Diya hai aur mere pass UN number bhi h
    Mera UN numbers 101345031441

    Reply
  6. Sir mera mobile number band ho gya hai jo chalu nhi ho sakta ab naya mobile number se uan kese activet kare
    Please help me sir

    Mera UAN
    No. 100919019909 hai

    Reply
    • Hello Dinesh Tiwari,
      Yadi apka mobile number band ho gya hai to apko apne Employer ko contact karke new Mobile number register krwana hoga.
      Yadi Employer help nahi krta hai to aap pas ke PF OFFICE me jankar bhi yah kam kar skte hai.
      Thank you.

      Reply
  7. Hello sir
    Sir mera uan me mobile number jo active o number kho gya hai aur mujhe yaad bhi nahi hai to is uan me dusra mobile number kaise Dale please help me sir

    Reply
  8. dear sir
    please helf me sir
    my old details
    uan no.100417051968 name.zeyuar Rehman
    date of birth-31/05/1993
    new details name.zeyaur rahman
    bate of birth 17/03/1995
    register mbo no.9631588478
    plz update sir

    Reply
    • आप दो तरीके से नाम में सुधार कर सकते है
      1. ऑनलाइन UAN Account में Login करके आसानी से नाम और जन्म दिनांक में सुधार कर सकते है जिसके बाद Pf office वाले आधारकार्ड से जाँच कर Approve कर देंगे
      2. आप Employer या Pf Office में संपर्क करे

      Reply
  9. Old of and old company jo abb no working ha ka pf jiska UAN number nahi ha ab kese UAN me registration kar sakte ha

    Reply
  10. Sir mujhe uan nmbr activate nahi ho raha hai maine sab kiya magar active ac transfer nahi horaha hai kya karna chahaiye plss bataye sir

    Reply
  11. Mera uan activate nahi hai agar Mai mobile se kar bhi raha hu to usme Mera purana mobile number hai Jo ab band ho gaya hai is Karan se activate nahi ho raha hai ab Kya kare

    Reply
  12. Main apna uan activate karna chahta hu lekin registration mobile number dalne ke babjud bhi otp nahi aata h .

    Reply
  13. Mera ragister mobile number band ho gaya he naya mobile number kaise ragister karu plz bataiye.

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.