Site icon HTIPS

Pendrive क्या है इसके प्रकार, उपयोग और लाभ

Pendrive

इस आर्टिकल में कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाले महत्वपूर्ण External Device PenDrive के बारे में पढ़ेंगे।

वैसे तो अधिकतर लोग Pendrive के बारे जानकारी जानते है लेकिन फिर भी हमने इस पेज में बहुत विस्तार से इसकी जानकारी शेयर की है जिसको पढ़कर आप pendrive की हर चीज हो समझ पाएंगे।

तो चलिए Pendrive की जानकारी को पढ़ना शुरू करते है।

PenDrive क्या है

PenDrive को Portable Storage Space Device भी कहते हैं यह अपने अंदर डाटा को सुरक्षित रखने का काम करता है और उसकी देखभाल करता है।

Pendrive एक छोटा सा शब्द है, साथ ही यह एक छोटा सा डिवाइस होता है परंतु इसके काम बड़े-बड़े होते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पेन ड्राइव का इस्तेमाल एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर अथवा एक लैपटॉप से दूसरे Laptop में सूचना और डाटा भेजने के लिए किया जाता है।

एक समय ऐसा भी था जब हम PenDrive में 100 MB से ज्यादा Size का Data नहीं रख पाते थे परन्तु आज पेनड्राइव में 1GB से लेकर 1 TB तथा उससे अधिक का डाटा रख सकते हैं।

Pendrive की खोज होने के पहले फ्लॉपी डिस्क का उपयोग किया जाता था जिसका कम से कम स्टोरेज 80 KB और अधिक से अधिक स्टोरेज 240 MB था परंतु वक्त और लोगों की मांग को देखते हुए बाद में पेन ड्राइव का आविष्कार हुआ।

इसमें सबसे मुख्य बात यह है कि पेन ड्राइव के आने के बाद हमें बड़ी-बड़ी हार्ड ड्राइव को रखने की जरूरत नहीं पड़ती है। हम अपने Data को एक प्लास्टिक के छोटे से टुकड़े में रख सकते हैं।

पेनड्राइव का आकार भी प्लास्टिक के छोटे टुकड़े जितना ही होता है और यह Portable है, इसे आप अपने साथ कहीं भी लेकर आ और जा सकते हैं। पेन ड्राइव में हम बहुत सारे डेटा एक साथ भर सकते हैं और हमारे सभी डाटा इस में Safe रहते हैं।

Pendrive का उपयोग

पेन ड्राइव के उपयोग निम्नानुसार है।

1. Files को Transfer करने में

पेनड्राइव का उपयोग file और data को ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग करके आप पेन ड्राइव में स्थित डाटा को एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर अथवा एक लैपटॉप से दूसरे लैपटॉप में ट्रांसफर कर सकते हैं

और इसकी सबसे खास बात यह है कि यह बहुत ही जल्दी आपके सभी डाटा को दूसरे Device में ट्रांसफर कर सकता है, जिससे आपके समय की बचत भी होती है।

2. Portability

Pendrive Plastic के आकार जैसा होता है और यह वजन में काफी हल्का होता है, साथ ही यह आपकी जेब में भी आसानी से आ सकता है।

इसीलिए portable होने के कारण आप इसे अपने साथ चाहे जहां लेकर जा सकते हैं और जब चाहे अपने कंप्यूटर में इसे Attach करके इसकी फाइल को एक्सेस कर सकते हैं।

3. Backup Storage

आप पेन ड्राइव का इस्तेमाल करके अपने गोपनीय पासवर्ड, महत्वपूर्ण जानकारी, मेडिकल रिकॉर्ड, फोटो अथवा वीडियो का बैकअप बना सकते हैं। यह एक बहुत ही अच्छी सुविधा है।

Pendrive के लाभ

जैसा कि आप जानते हैं कि पेन ड्राइव का इस्तेमाल इंफॉर्मेशन को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है, साथ ही जो लोग पिक्चर अथवा गाने सुनना के शौकीन होते हैं वह लोग भी पेन ड्राइव का इस्तेमाल इन कामों के लिए करते हैं।

इसके अलावा लोग CD खरीदने से बचने के लिए पेन ड्राइव का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि पेन ड्राइव में आप लाखों गाने स्टोर कर सकते हैं, वहीं सीडी में आप ऐसा नहीं कर सकते।

आप Pendrive में अपने हिसाब से कोई भी फाइल डाल सकते हैं और उसे मिटा सकते हैं, साथ ही यह वजन में काफी हल्की होती है और छोटी होती है, इसलिए भी यह लोगों को भी काफी पसंद है।

पहले जब लोग CD का इस्तेमाल अपनी फाइल को सुरक्षित करने के लिए करते थे तब कई बार सीडी के ऊपर Scratch पड़ जाता था। इसके बाद उनकी File खराब हो जाती थी। इसी के मद्देनजर लोगों का रुझान पेनड्राइव की तरफ बढ़ा है, क्योंकि इसमें उनकी फाइल पूर्ण रूप से सुरक्षित रहती है।

Pendrive की खोज

Pendrive की खोज अमीर बेन, दोव मोरान और ओरोन ओग्दन ने की थी। ये सभी इज़रायली नागरिक थे। साल 1999 में इजराइल की कंपनी M- System ने पेनड्राइव का पेटेंट करवाने के लिए अमेरिका में आवेदन किया था।

वह pendrive Multi chip dizer था इस पेन ड्राइव का एडवांस वर्जन मलेशिया के K.S Pua Khein Seng ने बनाया था।

KS PUA को father of PenDrive कहा जाता है। यह PenDrive पूरी दुनिया में काफी प्रसिद्ध हो गई जिसके बाद Toshiba जैसी बड़ी कंपनियों ने इसमें अपना इन्वेस्टमेंट करना चालू कर दिया। वर्तमान में आपको 4GB, 8GB, 16GB, 32GB, 64GB जैसी बड़ी साइज वाली PenDrive आसानी से मार्केट में मिल जाएंगी।

Pendrive के अन्य नाम

पेन ड्राइव को कई अलग-अलग नाम से जाना जाता है जैसे कि इसके पांच अलग-अलग नाम है।

Top Pen Drive निर्माता कंपनी

जरूर पढ़े :

आशा है HTIPS की इस पोस्ट में दी गयी Pendrive की जानकारी आपको पसंद आएगी और इसको पढ़कर आप Pendrive की समस्त चीजों को समझ पाएंगे

Pendrive से संबंधित किसी भी तरह एक प्रश्न के लिए कमेंट कर सकते है हमे आपके प्रश्नो का उत्तर देने में ख़ुशी होगी।

Exit mobile version