WordPress Websites में Theme कैसे बदले

यदि आप WordPress Website या Blog की Theme को बदलने की सोच रहे है तो Website Theme को बदलना और Manage करना Wordpress ने बहुत आसान बनाया है।

जब कभी भी आप Website की Theme को बदलते है तो यह Website के लिए बहुत बड़ा बदलाव होता है और यदि आप कुछ बातो को Theme बदलने से पहले और बाद में याद रखेंगे तो Website का Traffic कम होने का खतरा नहीं होगा।

इस पोस्ट में हम आपको Step by Step WordPress Theme को सही तरीके से बदलने की जानकारी देंगे।

Theme बदलने के पहले करने वाले कार्य

वैसे तो WordPress theme को बदलना कुछ ही Clicks का कार्य है लेकिन हम आपको सलाह देंगे की उससे पहले कुछ कार्य जरूर करे जोकि निम्नानुसार है।

Theme से Snippets या Codes को कॉपी करें

कुछ WordPress उपयोगकर्ता, Website को Customize करने के लिए Snippets और Codes को सीधे function.php फाइल में जोड़ते है और Website के Customize हो जाने के बाद इसके बारे में भूल जाते है कि उन्होंने Codes add करके Customize किया है।

ऐसे में वो codes और Snippets को निकल कर रखना जरूरी है ताकि नयी Theme पर इसका उपयोग किया जा सके।

Website Loading Time Check करे

Website की theme को बदलने से पहले आपको Website का Loading time जरूर check करना चाहिए।

याद रहे कि User Experience और SEO के लिए Loading Speed एक बहुत ही महत्वपूर्ण Factor है ऐसे में आपकी नयी Theme की Loading speed पुरानी से तेजी से load होनी चाहिए।

Loading Speed Check करने के लिए GT Metrix जैसे Free SEO Tools का उपयोग कर सकते है।

Tracking Code याद रखे

अधिकतर लोग Plugins का काम उपयोग करने की चाह में Analytics Tracking Code और AdSense ads code आदि को सीधे Theme में जोड़ देते है।

इसलिए Theme Change करने से पहले सभी Tracking और Ads codes को Copy करके रखना जरूरी है ताकि नयी Theme पर इसको उपयोग किया जा सके।

यदि आप Google Analytics Tracking और ads code को plugin के द्वारा Manage करना चाहते है तो Insert header footer plugin का उपयोग कर सकते है

Website का Backup लेना न भूले

वैसे तो समस्त WordPress Theme सुरक्षित है लेकिन Theme बदलना Website के लिए के बहुत बड़ा कार्य है जिसमे यदि कोई छोटी से लगती होती है या कोई Code Break हो जाता है तो आपकी Website को Recover करना बहुत मुश्किल काम हो जाता है।

इसलिए Website की Theme बदलने से पहले Website का Backup जरूर ले ताकि कुछ भी गलत होने पर आप Backup का उपयोग करके Website को पुनः ठीक कर पाए।

Website का Backup लेने के लिए WordPress Plugin Updraft का उपयोग कर सकते है जोकि बहुत आसान तरीके से सम्पूर्ण वेबसाइट का Backup लेता है और जरूरत पढ़ने पर Restore भी करता है।

जरूर देखे : Updraft Plugin से WordPress Website का Backup कैसे ले

Sidebar के Content को याद रखे

Sidebar में लोग Social Links, Contact form और Ads आदि को दिखाने के लिए उपयोग करते है

ऐसे में यदि आप Sidebar के Content को Theme बदलने से पहले Copy करके नहीं रखते है तो आपके सभी Codes और Settings Delete हो जाएगी और नयी theme पर फिरसे मेहनत करनी पड़ेगी

इसलिए theme बदलने से पहले Sidebar के समस्त Content को copy करके रखे

Website को Maintenance Mode में रखे

Website पर कोई भी बदलाओ करने से पहले Webiste को Maintainace mode में रखना एक अच्छा काम है इसलिए जब भी आप Website में कोई भी कार्य करे तो WordPress Maintaince Plugin का उपयोग जरूर करे

इसके द्वारा आप Website पर आने वाले Visitor को Website maintainace mode दिखा सकते है

WordPress Websites में Theme कैसे बदले?

WordPress websites में theme लगाने के दो तरीके है और दोनों ही बहुत आसान है इस पोस्ट में हम websites या blog पर theme या tamplate change करने के दोनो तरीके सीखेंगे।

1. Theme Upload करके Install करे

  • www.wordpress.org/themes/ पर जाकर अपने पसंद की theme download करले यदि आपके पास कोई website की theme (zip file) है तो आप उसको भी wordpress websites में लगा सकते है।
  • अपनी website के wordpress dashboard में loging करे।
  • Dashboard में बाये हाथ के menu में apperacnce पर click और उसके बाद themes पर click करे।
  • Theme ओर click करने के बाद आपको new theme का option मिलेगा उस पर click करे।
  • Upload theme ओर click करके theme को upload कर।
  • Theme को Active करे।

आपकी theme change हो जाएगी अब आप अपने हिसाब से theme को customise कर सकते है उसके लिए Apperance में जाकर customise पर click करे और theme को अपने हिसाब से customise कर ले।

यदि आप अपनी wordpress theme को बदलना चाहते है तो इस तरीके से आपको पहले अपनी theme को zip file में download करना होगा जो आप बहुत आसानी से wordpress.org से अपनी पसंद की theme को download कर सकते है

Theme download करने के लिए आपको WordPress theme पर जाकर सुविधा अनुसार theme का चुना कर सकते है जहा आपको कुछ विकल्प मिलेंगे।

जैसे featured, popular और latest Theme जिनकी सहायता से आप आसानी से theme का चुनाव कर पाओगे।

Theme का चुनाव करने के बाद आपको download Botton मिलेगा जो theme के ऊपर दाये हाथ के Side में होगा उसपर click करके आप download कर सकते है।

Theme download हो जाने के बाद आपको अपने WordPress के Dashboard में जाना होगा जहा आपको बाये हाथ के Menu में Appearance Option मिलेगा उस पर click करने के बाद Theme पर Click करना होगा।

अब आपको New Theme पर click करना है जहाँ आपको Upload का option मिलेगा और जो theme अपने Download की थी उसे  Upload करना होगा Upload होने के बाद आपको theme को Active करना होगा।

जैसे ही आपकी theme active हो जाएगी आपकी websites theme change हो जाएगी और आपने जो new theme upload की है वही आपकी websites पर दिखेगी अब आओ Appearance में जाकर Customize पर click करके अपनी theme को अपने हिसाब से तैयार कर सकते है और अपनी websites को new theme की तरह अच्छे से Manage कर सकते है।

2. Theme Search करके Install करे

  1. WordPress Dashboard में Appearance में जाकर themes पर click करे।
  2. Search themes के box से या अन्य विकल्प से theme को चुने जो आपको आपकी website के लिए ठीक लगे।
  3. Theme चुन लेने के बाद आपको थीम के ऊपर install button पर click करके theme को install करना होगा और उसके बाद theme को Active कर लेना।
  4. Theme active होने के बाद आपकी website की theme बदल जाएगी और आप अपनी theme को अपनी website के हिसाब से customize कर सकते है।

इस तरीके से Wordoress theme को बदलने के लिए आपको सबसे पहले अपने wordpress के dashboard में जाना होगा और Appearance पर click करने के बाद आपको Theme ओर click करना होगा

जहा आपको Search Theme का एक बॉक्स मिलेगा जहा आप wordpress की सभी themes देख सकते है और अपनी पसंद की theme चुन सकते है जैसे ही आपको अपनी।

थीम पसंद आती है आप उस theme के ऊपर install बटन पर click करके theme को install कर सकते है और उसके बाद अपनी website का live previewe देख सकते है

यदि आपको आपकी website का live preview पसंद आता है तो आप अपनी website पर theme को active कर सकते हो और अपने हिसाब से customize कर सकते हो।

Website की Theme बदलने के बाद जरुरी चीजें

Website की थीम बदल जान के बाद आपको कुछ चीजे करनी जरुरी होती है जैसे Maintainace mode को बंद करना।

इसके अतिरिक्त Theme बदलने के बाद आपको निम्न चीजों आपको ध्यान से करना चाहिए

1. Website Check करे

सबसे पहले तो Website की design check करे और सुनिश्चित करे की जैसी design आपको चाहिए थी वह पूरी तरह वैसी हुई है या नहीं ?

Website के सभी function अच्छे तरीके से कार्य कर रहे है या नहीं ?

2. Browser Compatibility जांचे

Theme बदलने के पश्चात लगभग सभी अधिक उपयोग किये जाने वाले Browser जैसे Chrome, Firefox, Internet Explorer आदि में जांचे की Website पूरी तरह कार्य कर रही है और सभी Function सही तरीके से कार्य कर रहे हो

3. Add Tracking Code

Website पर उपयोग किये जाने वाले सभी Tracking Code जैसे Analytics और Adsense ads आदि के code लगाए

4. Loading Time Check करे

Website का Loading टाइम चेक करे और देखे की पुरानी Theme से तेजी से लोड हो रही या फिर slow लोड हो रही

यदि website slow लोड हो रही है तो उसको optimize करके loading speed बढ़ाये अन्यथा दूसरी theme का चुनाव करे

5. Bounce Rate check करे

Website की theme बदलने के बाद एक सप्ताह तक Website की Bounce rate जरूर चेक करे और देखे की Bounce rate कम हो

यदि Bounce rate अधिक है तो कही न कही Website की ranking ख़राब होने वाली है

6. Visitor से Feedback ले

अपने Social Accounts आदि की मदद से Website Visitors से Feedback जरूर ले

क्योकि Design आपको पसंद हो या न हो चलेगा लेकिन आपके Visitor को पसंद होना जरूरी है

आशा है आपको HTIPS की इस POST WordPress Websites में Theme कैसे बदले? पसंद आयी होगी और आप इससे theme लगाना और बदलना आसानी से सीख पाए होंगे।

यदि आपको इस पोस्ट में कोई भी बात समझ नही आयी है या आपको कोई सवाल है तो आप कमेंट में जरूर पूछे।

8 thoughts on “WordPress Websites में Theme कैसे बदले”

  1. Mera WordPress site ka admin page me login nhi ho raha forgot password pr clicks krne pr mere mail me link password change ka nhi aa rha

    Kya hai reason

    Reply
    • Wordress dwara bheja hua email der se aata hai ya nhi aata uske liye apko SMTP setup krna hota hai.
      aur abhi login karne ke liye aap cPanel me phpMyAdmin me jakar wp_user file ko edit karke change kar skte hai.

      Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.