Site icon HTIPS

बैंक खाता कैसे खुलवाए (ऑनलाइन और ऑफलाइन) 2024

Netbanking

यदि आप किसी भी बैंक में खाता खुलवाने की सोच रहे है और बैंक खाता खुलवाने से संबंधित जानकारी खोज रहे है तो एकदम सही पेज पर है क्योंकि इस पेज पर हमने बैंक खाता कैसे खुलवाए की समस्त जानकारी शेयर की है।

बैंक में खाता कैसे खुलवाये

बैंक में खाता खुलवाने के लिए हमें सबसे पहले एक अच्छी बैंक का चुनाव करना चाहिए, जिसके पश्चात जरूरत के अनुसार अच्छे खाते का चुनाव करना चाहिए।

बैंक का और बैंक खाते का चुनाव करने के पश्चात आपको खाता खुलवाने के लिए आवेदन करना होता है।

बैंक में आप दो तरीके से खाता खुलवा सकते है।

  1. Offline
  2. Online

तो बैंक खाता खुलवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना बहुत आसान है जिसे आप बैंक की वेबसाइट पर जाकर कर सकते है और यदि Offline आवेदन करना चाहते है तो आपके नीचे दिए गए दस्तावेजों और उनकी प्रतियो को लेकर बैंक जाना होता है।

खाता खुलवाने के लिए हमें निम्न दस्तावेज लगते हैं।

यदि आप के पास राशन कार्ड या Driving Licenses नहीं हैं तो कोई बात नहीं हैं लेकिन आप के पास आधार कार्ड होना जरूरी हैं क्योंकि आधार कार्ड सबसे मान्य दस्तावेज हो गया हैं इसलिए आधार कार्ड लेकर ही बैंक जाये।

ऑफलाइन बैंक खाता कैसे खुलवाए

सबसे पहले तो जिस बैंक में खाता खुलवाना है उस बैंक में जाये और बैंक के अंदर किसी एक काउंटर में बॉक्स के अंदर बैंक खाता खुलवाने के फॉर्म रखे होते हैं जिन्हे आप वहां उपस्तिथ बैंक कर्मचारी की मदद से खोज सकते है या फिर मांग सकते है।

फॉर्म मिलने के पश्चात उसे यथावत रूप से भरे और बैंक में सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ जमा करे।

बैंक खाते खुलवाने का फॉर्म जमा करते समय बैंक कर्मचारी से यह जरूर पूछे की आपका बैंक खाता कितने दिन में खुल जायेगा।

सामान्यतः एक से दो दिन में आपका बैंक खाता खुल जाता है और उस दिन आप बैंक जाकर पासबुक लेकर आ सकते है।

यदि आप अपनी Life में बिजी है और आप बैंक के चक्कर नही काटना चाहते तो आप घर बैठे ऑनलाइन भी अपना एकाउंट खुलवा सकते हैं।

नीचे के स्टेप्स फॉलो आप बैंक खाता खुलवा सकते हैं।

आपको जिस बैंक में अपना Account खुलवाना हैं उस बैंक के ऑनलाइन बेव पॉर्टल पर जाए।

Website पर लॉग इन करने के लिए एक ऑनलाइन एकाउंट बनाए अतः बेवसाइट पर अपना एक एकाउंट बना लें।

Website पर लॉग इन करने के बाद नए एकाउंट बनाने वाले पेज पर जाए।

इस पेज पर जाकर ऑनलाइन आवेदन From को भरें।

ऑनलाइन आवेदन From में अपना नाम, आवासीय पता आदि जानकारी आपको सही-सही भरनी होगी।

From भरने के बाद आपको डॉक्यूमेंट के प्रमाण पत्र भी अपलोड करने होंगे।

बहुत सी बैंक इन प्रमाणों की Hard Copy भी मांग लेती हैं।

आवेदन From को पूरा भर कर सबमिट कर दीजिए।

इसके बाद बैंक अपना प्रतिनिधि भेजता हैं अतः बैंक जाने की कोई आवश्यकता नहीं होती हैं। ऑनलाइन फ्रॉम भरने के बाद बहुत ही कम समय में आपका एकाउंट ओपन हो जाता हैं।

दोस्तों बैंक खाता खुलवाने की यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी।

बैंक खाता खुलवाने की जानकारी से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए कमेंट करे।

Exit mobile version