Site icon HTIPS

Blog क्या है | इतिहास, उद्देश्य और लाभ

Blog

क्या आप जानते है Blog क्या है यदि नहीं तो आप एक दम सही जगह आये है क्योकि इस पेज पर हमने Blog से सम्बंधित समस्त जानकारी शेयर की है।

पिछली पोस्ट पर हमने Blogging से पैसे कमाने की जानकारी शेयर की है उसे जरूर पढ़े।

चलिए Blog को समझते है।

Blog क्या है

ब्लॉग एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहां Bloggers किसी भी टॉपिक से संबंधित जानकारी को Post के रूप में शेयर करते है यह ब्लॉग पोस्ट Text, Images, Videos और GIFs आदि के रूप में होती है।

ब्लॉग में सभी ब्लॉग पोस्ट Reverse Chronological Order (नयी जानकारी पहले और पुरानी जानकारी पीछे) में होती है।

सभी ब्लॉग पोस्ट पर दिनांक और लेखक की जानकारी दी हुई होती है।

Blogging

Blog को Public और Private दोनों तरह से बनाया जा सकता है।

Public Blogs में कोई भी व्यक्ति Blog की जानकारी को देख सकते हैं जबकि Private Blogs की जानकारी पढ़ने के लिए Permission की जरूरत होती है।

आज के समय में इंटरनेट पर 570 Million Blogs है जिसमे 31.7 Million Blogs सिर्फ अमेरिका के उपयोगकर्ताओं ने बनाये हैं।

Blog का इतिहास

19वीं सदी में इंटरनेट के आने के बाद लोग व्यक्तिगत जानकारी आदि को ऑनलाइन शेयर करने लगे जिसे Weblog कहा जाता था इसमें दूसरे व्यक्ति कमेंट और शेयर भी कर सकते थे।

कुछ समय पश्चात लोग Weblog को उपयोगी जानकारी शेयर करने का माध्यम समझने लगे और जानकारी को ऑनलाइन शेयर करने लगे।

Weblog पर Comment करने का विकल्प होता था जिससे दूसरे लोग प्रश्न पूछते थे या फिर अपनी राय देते थे साथ ही Weblog को एक दूसरे के साथ शेयर करने का भी विकल्प होता था जिसकी वजह से Weblog बहुत ही प्रसिद्ध होते गए

कुछ समय पश्चात लोग Weblog को Blog कहने लगे और आज इसे हम Blog के नाम से जानते है

Google ने 2003 में Blog की महत्वत्ता समझकर Blogger Platform का निर्माण किया जिससे Blog बनाना बहुत आसान और सस्ता हो गया

उसी वर्ष 2003 में WordPress नाम का Blogging Platform मार्केट में आया जो Blog को बेहतर बनाने और आसानी से चलाने में बहुत उपयोगी हुआ और आज इंटरनेट 80 प्रतिशत ब्लॉग WordPress पर है

Blog का उद्देश्य

Blog शुरू करने के अनेक अलग-अलग कारण होते है।

कुछ लोग व्यक्तिगत जानकारी को लोगों के साथ शेयर करने के लिए Blog बनाते है।

Companies अपने Products या Services की जानकारी को अधिक लोगो तक पहुचाने के लिए Blog बनाते है क्योकि जितने अधिक लोग जानकारी समझते है उतनी अधिक Sales आती है।

कुछ Bloggers किसी Niche पर जानकारी शेयर करके Blog को AdSense, Affiliate Marketing आदि के द्वारा Monetize करके पैसे कमाने के लिए ब्लॉग बनाते है।

Blog की दिखावट

समय के अनुसार Blog की बनावट में बदलाव होते जा रहे हैं और यह Website के जैसे ही होते है।

सभी Blogs में निम्न चीजे देखने को जरूर मिलती है।

Website और Blog में अंतर

Blog में नियमित नई-नई जानकारी शेयर की जाती है जिसकी वजह से इसमें नए-नए पेज बनाये जाते है।

उदाहरण के लिए Recipes Blog जिसमें नियमित नई-नई Recipes शेयर की जाती है या फिर किसी Company का Blog जिसमे नियमित कंपनी की नयी नई खबर शेयर की जाती है।

Website Static होती है एक बार तैयार होने के बाद उसमें नए पेज नहीं बनाये जाते।

Website और Blog में दूसरा अंतर यह है कि Blog पर आप Comment कर सकते है लेकिन Website पर comment का विकल्प नहीं होता है।

विस्तार में समझने के लिए Website और Blog में अंतर को पढ़े।

Blogging क्या है

ब्लॉग बनाकर Articles को Publish, Share और Search Engine में रैंक कराने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को Blogging कहते हैं।

साधारण भाषा में ब्लॉग बनाने से लेकर उसको मैनेज करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को Blogging कहते है

Blogging प्रसिद्ध क्यो हैं

इंटरनेट के बढ़ते उपयोग की वजह से सभी चीजें ऑनलाइन हो रही हैं इसलिए ऑनलाइन जानकारी की अधिक आवश्यकता हैं जिसकी पूर्ति के लिए Blogging का उपयोग होना स्वाभाविक हैं।

Blogging एक सामान्य व्यक्ति से लेकर बड़ी-बड़ी कंपनियो के लिए बहुत उपयोगी हो गयी है इसलिए यह दिन प्रतिदिन प्रसिद्ध होती जा रही है।

आप किसी भी उत्पाद या सर्विस को बेचने के लिए ब्लॉग का उपयोग कर सकते है

यदि आपके पास कोई उत्पाद या सर्विस नहीं है तब भी आप ब्लॉग बनाकर Affiliate Marketing और AdSense आदि के द्वारा पैसे कमा सकते है।

यदि आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो Blog बनाकर पैसे कमाने की जानकारी जरूर पढ़ें।

आशा है Blog क्या है और Blogging की अन्य जा जानकारी आपको पसंद आई होगी।

Blog या Blogging से सम्बंधित किसी व प्रश्न के लिए Comment करें।

Exit mobile version