कम कीमत में चीन से सामान कैसे मंगवाए

यदि आप एक व्यापारी है और चीन से सामान खरीदकर भारत लाना चाहते तो यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए हैं क्योंकि इस आर्टिकल में हमने चीन से सामान खरीदने और कम कीमत में भारत लाने के सम्पूर्ण जानाकरी शेयर की हैं।

चीन से सामान कैसे मंगवाए

कम कीमत में चीन से सामान खरीदकर भारत लाने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होता हैं।

1. चीनी व्यापारी से सम्पर्क करे

सबसे पहले आज जिस उत्पाद को खरीदना चाहते है उसके निर्माता या विक्रेता से संपर्क करना जरूरी हैं जिसके लिए आप Facebook और Alibaba जैसे डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते हैं।

कम से कम 3 से 4 चीनी उत्पाद निर्माता या विक्रेता से सम्पर्क करें और उन्हें अपने Whatsapp पर जोड़े।

2. उत्पाद की कीमत, गुणवत्ता जाने

निर्माता या विक्रेता से जुड़ने के बाद उनसे वस्तु की कीमत, गुणवत्ता और अन्य महत्वपूर्ण जानाकरी प्राप्त करें।

किसी एक विक्रेता का चुनाव करें।

जब आप 3 से 4 विक्रेता या निर्माता से वास्तु की कीमत और अन्य जानाकरी प्राप्त कर लेते है उसके पश्चात वस्तु खरीदने के लिए सोच विचार करके किसी एक विक्रेता या निर्माता का चुनाव करे।

 जो विक्रेता या निर्माता कम कीमत के साथ अच्छी गुणवत्ता प्रदान करे और कम से कम 2 से 3 साल से उस व्यापार में हैं उसी का चुनाव करना आपके लिए बेहतर होगा।

3. सैम्पल्स खरीदे

जब आप विक्रेता या निर्माता का चुनाव कर लेते है तो पहली बार कम से कम मात्रा में वस्तु खरीदे ताकि खराब गुणवत्ता में समान आने पर आपका नुकसान न हों।

अधिकतर चीनी व्यापारी सैम्पल्स मुफ्त में भी प्रदान करते है क्योंकि उनके आपके साथ व्यापार करने की चाह होती हैं।

सैम्पल्स खरीदने के लिए Quotation या Proforma Invoice मांगें।

4. Shipping Agent खोजे

आप चाहे तो अपना इम्पोर्ट एक्सपोर्ट लाइसेंस लेकर डाइरेक्ट वस्तुए इम्पोर्ट कर सकते है लेकिन इसमें आपको अनेक कठनाई का सामना करना होगा इसलिए अधिकतर व्यापारी समान मंगाने के लिए Shipping Agency का उपयोग करते हैं।

आप China Importwala से सम्पर्क करके आसानी से अपना सामान भारत ला सकते हैं।

आपको China Importwala की Team से बात करके उनको उत्पाद की फ़ोटो और अन्य जानकारी भेजनी होगी।

उत्पाद की जानकारी भेजने के बाद China Importwala आपको सामान लाने की प्रक्रिया और खर्च बतायेगे।

यदि आपको उनके द्वारा समान लाने की प्रक्रिया पसंद आती है तो आप उसके हिसाब से चीनी व्यापारी की वस्तुओं का भुगतान करते हैं और China Importwala की मदद से सामान को भारत ले आते है।

आशा हैं कम कीमत में चीन से सामान मंगवाने की जानाकरी आपको पसंद आएगी।

उस आर्टिकल से सम्बंधित किसी भी प्रश्न के लिए कमेंट करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.