NEET परीक्षा के लिए योग्यता, फीस और सिलेबस

कक्षा 12वीं के बाद आपको  चिकित्सा के क्षेत्र में जाने की सोच है तो आपको NEET की जानकारी होना आवश्यक है क्योंकि भारत में NEET Exam के बिना आप डॉक्टर नहीं बन सकते है इसलिए इस पेज पर हमने NEET परीक्षा की जानकारी शेयर की हैं।

NEET क्या है

NEET भारत देश का मेडिकल क्षेत्र का सबसे बड़े स्तर का प्रवेश एग्जाम हैं जिसमें अच्छे नंबर प्राप्त करके आप डॉक्टर बनने के लिए मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले सकते है और बहुत कम खर्च में डॉक्टर की डिग्री प्राप्त करके डॉक्टर बन पाएंगे।

NEET का full form – National Eligibility Entrance Test हैं।

NEET को हिंदी में राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा कहते हैं।

नीट का एग्जाम साल में अब एक बार होता है कुछ साल पहले भी एक ही बार होता है।

जरूर देखे : 12वी के बाद कौनसा कोर्स करे

NEET परीक्षा की फीस 

नीट परीक्षा में भी सभी जाति वर्गों की फीस अलग-अलग होती है।

  • General / OBC  : ₹1400
  • SC/ST/PH : ₹750

NEET EXAM के लिए योग्यता

शैक्षिक योग्यता की बात की जाए तो आपको नीट की परीक्षा देने के लिए 10 वी, 12 वी में 50 से अधिक अंकों से पास होना जरूरी है तभी आप नीट एग्जाम में शामिल हो सकते है।

आपको 10 क्लास  के बाद बायोलॉजी सब्जेक्ट लेना चाहिए  जिससे आपको 10+2 में Physics, Chemistry, Bio तथा English का होना जरूरी है।

NEET के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए

नीट प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 17 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम 25 वर्ष में मध्य होनी चाहिए।

नीट एग्जाम का पैटर्न

नीट एग्जाम में कुल 180 वैकल्पिक प्रश्नों को पूछा जाता है।

  • Chemistry से 45 प्रश्न
  • Physic से 45 प्रश्न
  • बॉटनी से 45 प्रश्न
  • जूलॉजी से 45 प्रश्न

दूसरी एग्जाम की तरह इस परीक्षा में भी नकारात्मक मार्किंग सिस्टम है आपके प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक प्रदान किये जाते है वहीं दूसरी ओर एक गलत उत्तर देने पर एक अंक काट लिया जाता है।

नीट एग्जाम टाइम  

नीट के एग्जाम टाइम सिर्फ 3 घंटे मिलते है उस 3 घंटे में ही प्रश्नों को हल करना होता है।

नीट एग्जाम कब होता है

आपको इस बात को ज्यादा ध्यान रखना चाहिए  की नीट परीक्षा का ऑफिसियल नोटिस नवंबर महीने में आ जाता है और मई तक पेपर हो जाता है।

नीट एग्जाम मोड

नीट एग्जाम केवल Offline होता है और नीट एग्जाम में आपको रूम के अंदर कोई भी सामान ले जाने को नहीं मिलता है आपको पेन, रफ़ कॉपी, पानी आदि अंदर उपलब्ध होता है।

नीट एग्जाम किस भाषा मे होता हैं

नीट का पेपर हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा मे होता है।

नोट:- अगर आप भी नीट पास कर एक सफल डॉक्टर बनना चाहते है तो आपको भी अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान होना बहुत जरूरी है क्योंकि सभी मेडिकल की पढ़ाई अंग्रेजी माध्यम में होती है।

NEET की तैयारी कैसे करे

कुछ महत्वपूर्ण बातें जो नीट की तैयारी करने वाले छात्र को पता होना चाहिए 

  1. सबसे पहले छात्र को अपने पढ़ाई के समय को फिक्स्ड करना होगा जिससे छात्र अपने बनाये हुए समय पर पढ़ाई करने के लिए बैठ सके।
  2. नीट एग्जाम को पास करने के लिए छात्र को 10वी क्लास के बाद बायोलॉजी सब्जेक्ट लेना चाहिए जिससे आपको पढ़ाई करने में कोई दिक्कत न हो।
  3. बायोलॉजी सब्जेक्ट के साथ Physics, Chemistry पर भी आपका फोकस होना चाहिए।
  4. जिस विषय में आपको अपनी कमजोरी लग रही है उस विषय पर आपको ज्यादा टाइम दे या अपने सिनियर से उस  विषय के बारे में जानकारी लेते रहे। या कहीं पर  कोचिंग कर ले।
  5. सबसे जरूरी बात आपको पुराने पेपर हमेशा पड़ते रहना चाहिये जिससे आपको एक अंदाजा लग जायेगा कि पेपर कैसे होता हैं।

नीट एग्जाम कौन दे सकता है

नीट एग्जाम देने के लिए कुछ मापदंड निर्धारित किये गए हैं । जो छात्र उन्हें पूरा करता है वह छात्र नीट एग्जाम दे सकते हैं।

1.न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12 वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए साथ ही 12वीं में सब्जेक्ट फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी होना अनिवार्य है।

2. उम्र न्यूनतम 17 वर्ष एवं अधिकतम 25 वर्ष होना चाहिए। (आरक्षित उम्मीदवार को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट का प्रावधान होता है।  

3. आधार कार्ड होना अनिवार्य  होता हैं।

NEET UG और NEET PG दोनों में अंतर

NEET UG :- अगर आप 12th पास कर चुके हैं तो आप नीट UG का एग्जाम दे सकते हैं इस एग्जाम में कक्षा 11वी और कक्षा 12वी से ही प्रश्न पूछे जाते हैं नीट UG के एग्जाम को पास करने के बाद आपको इस field में MBBS और BDS जैसे degree मिलेगी 

NEET PG :- अगर नीट PG की बात करे तो इसका मतलब पोस्ट ग्रेजुएट हैं इस degree को पाने के लिए आपको 12th पास होना जरूरी है और साथ मे नीट UG  का डिग्री भी होना चाहिए।

तभी जाकर आप नीट PG का एग्जाम दे पाएंगे इस एग्जाम को पास करने के बाद आप मेडिकल फील्ड में आप ms और md जैसे degree  प्राप्त कर पाएंगे

नीट के लिए आवेदन कैसे करे 

नीट एग्जाम के लिए आप Official Website पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

  • फॉर्म भरना 
  • दस्तावेज अपलोड करना 
  • फीस का भुगतान करना

फीस का भुगतान करने के रजिस्ट्रेशन फॉर्म को प्रिंट करके अपने पास रखना अनिवार्य है क्योकि इसी के द्वारा आप परीक्षा प्रेवश पत्र डाउनलोड कर पाएंगे।

नीट में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए 

भारत में बहुत सारे विद्यार्थी इस परीक्षा में अव्वल स्थान पर आते है जैसे आपको इस परीक्षा में मार्क्स लाना जरूरी है 

आज के दिनों में इस परीक्षा का महत्व बढ़ता ही जा रहा है इसकी वजह से इस परीक्षा को देने के लिए बहुत सारे विद्यार्थी इस परीक्षा को देने के लिए बैठे है।

किसकी वजह से हर साल इस परीक्षा को देने वाले  विधार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा री है  और इसकी वजह से इस परीक्षा को कट ऑफ भी बढ़ाया जाता है।

 नीट पास के लिए 510 अंक आते है तो आपको सीट पक्की है।

भारत में कुल 272 सरकारी कॉलेजों है जो नीट उत्तर इस छात्र छात्राओं को MBBS और BDS में प्रवेश प्राप्त कर आते है जिनमे से कुल 41388 सीट है।

इन सीटों पर छात्रों को प्रवेश मिलता है लेकिन इस सीटों पर अलग- अलग वर्ग के छात्रों के लिए अलग -अलग कटऑफ पर हिट है।

General 

जनरल कैटेगरी के छात्रों को 600+अंक लाने पर ही प्रवेश मिल सकता है।

OBC 

अगर उम्मीदवार ओबीसी वर्ग से आता है उसे सरकारी कॉलेज में एडमिशन के लिए 575+अंक प्राप्त करने होंगे।

Sc

इस वर्ग के लोगों के लिए 480+अंक प्राप्त करने होते हो ।तभी एक सरकारी कॉलेज में प्रवेश मिल सकता है।

St

इस वर्ग के लोगों को 475 + अंक प्राप्त करने होते है तभी सरकारी कॉलेज में प्रवेश मिल सकता है।

आशा है NEET परीक्षा की जानकारी आपको पसंद आयी होगी।

NEET से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए कमेंट करे।

1 thought on “NEET परीक्षा के लिए योग्यता, फीस और सिलेबस”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.