नए लोग शेयर मार्केट को कैसे समझें 2024

नमस्कार दोस्तों, क्या आप जानना चाहते हैं कि नए लोग शेयर मार्केट को कैसे समझें तो इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहे आपको इसके बारे में समस्त जानकारी मिल जाएगी।

पैसे कमाने के लिए निवेश करना एक अच्छा तरीका है क्योंकि जीवन में व्यस्त रहते हुए भी आप कुछ पैसे बना सकते हैं इसके लिए आपको एक बार सिर्फ काम करना होता है। लेकिन आधी जानकारी बहुत खतरनाक होती है केवल लाभ देखकर आपको इसमें नही घुसना चाहिए।

इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा एक नया निवेशक कैसे शेयर बाजार में अपना पैसा लगा सकता है और इसके लिए किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, लेकिन पहले जानते हैं कि,

Share Market क्या होता है

शेयर मार्केट एक ऐसा बाजार है जिसमें लोग शेयर का लेनदेन करते हैं एक शेयर खरीदता हैं तो दूसरा बेचता है आप कह सकते हैं शेयर की नीलामी होती है।

पहले के समय में शेयर बाजार में शेयर की खरीद, बेच आमने – सामने चलती थी, लेकिन अब यह काम एक्सचेंज पर किया जाता है इसमें बेचने और खरीदने वाले का पता नहीं लगता।

Share Market कितना Risky हैं

यदि आप यह सोच रहे हैं कि आप सिर्फ पैसा कमाएंगे, तो यह गलत हो सकता है जितना पैसा कमा सकते हैं उतना गवा भी सकते हैं वो तब जब आपके पास इसका ज्ञान नहीं होगा। 

मान लो यदि आप पहली बार शेयर बाजार में ₹10,000 लगा रहे हैं, क्या पता 10 साल बाद वह 1 करोड़ में बदल जाये या वह जीरो हो जाए। 

यह निर्भर करता है कि वह कंपनी कैसी है, उसका पिछला डाटा क्या है उस कंपनी पर लोग कितना भरोसा करते है ? अब आप दोनों पहलू को देखें अगर आप सही शेयर पर पैसा लगाते हैं तो आप पैसा कमा सकते हैं

लेकिन अगर गलत शेयर को खरीद लेने पर और उसमें पैसा निवेश करने पर वह पैसा डूब सकता है। 

Fact : यदि Wipro नाम के शेयर में आपने 1980 में 700 रूपये पर लगाए होते तो वह आज 7 करोड़ बन गए होते। 

शेयर मार्किट को समझना

शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले आपको यह जानना बहुत आवश्यक है कि शेयर मार्केट काम कैसे करता है यदि आप जान जाते हैं कि शेयर मार्केट काम कैसे करते हैं तब आप अपने लिए एक बेहतर और सही शेयर का चुनाव करने में दिक्कत नहीं होगी 

शेयर मार्केट को ऐसे समझे

  • Stock क्या होते हैं, कितने प्रकार के होते हैं ?
  • Shares के लिस्टिंग कैसे होती है ?
  • कंपनी शेयर इश्यू क्यों करती है ?
  • स्टॉक एक्सचेंज क्या होते हैं और कैसे काम करते हैं ?
  • शेयर के प्राइस कैसे रखे जाते हैं ?
  • शेयर मार्केट की सप्लाई और डिमांड ?
  • Buyer और Seller का मिलान कैसे होता है ?
  • Shares की कीमतें ऊपर नीचे क्यों होती है ?

1. Trading या Investment

जब आप शेयर बाजार में कदम रखते हैं तो अपने लक्ष्य को याद रखें नहीं तो आपको भुगतान करना पड़ सकता है। 

जब आप ट्रेडिंग को चुनते हैं तो इसका मतलब है आप कम समय में पैसा कमाना चाहते हैं इसे एक्टिव ट्रेडर भी कह सकते हैं।

जो कम समय में पैसा कमाने के लिए ट्रेडिंग करते हैं, खबरें सुनते हैं और पैसा लगाते है। 

2. इन्वेस्टमेंट (निवेश)

इसमें आपको सिर्फ एक बार पैसा लगा के भूल जाना होता है कि आपने कभी कोई पैसा भी लगाया है।

उदाहरण के लिए “वॉरेन बफे” बहुत लंबे समय तक स्टॉक मार्केट में निवेशक रहे जिसकी वजह से वह अरबपति में आते हैं। 

वह बताते हैं उनके करोड़पति होने का राज यही था कि वह लंबे समय तक स्टॉक मार्केट में निवेश करते रहे। लम्बे समय में मार्किट आज ऊपर हो या नीचे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। 

Fact : 1980 के करीब एक आदमी ने MRF शेयर में ₹10,000 निवेश किया था कुछ समय बाद एक दुर्घटना में एक्सीडेंट होने की वजह से वह कोमा में चला गया जब 2018 में उन्होंने अपना अकाउंट देखा तो वह 7 करोड़ के करीब बन चुके थे। 

3. एक ही शेयर में पैसा ना लगाए 

शुरू में अक्सर लोग यह गलती करते हैं कि वह अपने पोर्टफोलियो का ज्यादातर हिस्सा एक ही शेयर पर लगा देते हैं इससे उनका जोखिम बहुत बढ़ जाता है।

आप इसे ऐसे समझ सकते हैं यदि एक कंपनी में आपका 70% पैसा निवेश है और वह नीचे गिर जाता है तो आपका पूरा पोर्टफोलियो हिल जायेगा।

 इससे आप काफी नुकसान की तरफ जा रहे हैं वहीं यदि आपने अलग अलग कंपनी में 20-20 प्रतिशत पैसा लगाया होगा तो वह बैलेंस हो जायेगा और आपका जोखिम भी कम रहेगा।

4. टिप लेने से बचे 

जब आप शेयर बाजार में कूदते है आपको बहुत से ऐसे लोग मिलेंगे और कहेंगे कि आप इस शेयर में पैसा लगा दो, ऐसा करना आपको भारी पड़ सकता है। 

कई लोग तो टिप्स देने के लिए पैसे भी चार्ज करते हैं आप ऐसे लोगो से दूर ही रहे। यह एक सट्टे की तरह है। 

5. शेयर में कितना पैसा लगाए

मैं यह सोच कर चल रहा हूं की आप नए हैं मैं आपको बहुत ज्यादा पैसे लगाने या निवेश करने की सलाह बिल्कुल नहीं देता हूं आप केवल ₹500 लगाकर समझ सकते हैं कि शेयर मार्केट काम कैसे करता है। 

आप ₹500 में कोई शेयर खरीदे और कुछ समय बाद बेच दे, फिर खरीदे, फिर बेचे इससे आपको एक्सपीरियंस होगा कि शेयर का लेनदेन कैसे होता है। 

जब आपको समझ आने लगे तब आप धीरे धीरे निवेश की अमाउंट बढ़ा सकते हैं। 

6. कौन से शेयर खरीदना चाहिए

वैसे तो कोई भी नहीं बता सकता कि कौन से शेयर अच्छे हैं और कौन से बुरे। अगर आपको कोई कहता है कि यह फलाना शेयर बहुत अच्छा है, इसे खरीद लेना चाहिए तो यह तो गंभीर हो सकता है। 

इसकी खोज के लिए आपको खुद निकलना पड़ेगा, कंपनी का बैकग्राउंड, उसका फंडामेंटल, मैट्रिक को देखना होगा। हालांकि जब आप छोटी अमाउंट लगा रहे हैं तब इसकी उतनी आवश्यकता नहीं पड़ती। 

शेयर मार्केट के बारे में और ज्यादा पढ़ने के लिए जैसे शेयर मार्केट Crash क्यों होता है? शेयर खरीदने का सही समय क्या है? इसके लिए आप a1jaankari.com पर विजिट कर सकते हैं।

शेयर मार्केट से सम्बंधित प्रश्न उत्तर

Q1. क्या सस्ते शेयर में पैसा लगाना चाहिए?

Ans : सस्ते शेयर को Penny Stocks कहते हैं Penny Stock में पैसे लगाने का मतलब है ज्यादा जोखिम उठाना आप अपने पोर्टफोलियो का 10 से 5% पैसा लगा सकते हैं ताकि वह पैसा डूबने पर आपको अधिक नुकसान ना हो

Q2. भारत के कितने स्टॉक एक्सचेंज है?


Ans : भारत में दो स्टॉक एक्सचेंज है एक बॉम्बे स्टॉक  एक्सचेंज (BSE) और दूसरा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE)

Q3. शेयर की खरीद और बेच कौन करता है?

Ans : जब हम कोई शेयर बेचते या खरीदते हैं तो हमारे बीच एक ब्रोकर होता है जो हमसे शेयर लेता और देता है जिसे हम दलाल कह सकते हैं इसके बदले में वह कुछ प्रतिशत फीस चार्ज करते हैं

उम्मीद हैं आपको नए लोग शेयर मार्केट को कैसे समझें की जानकारी पसंद आयी होगी। यदि आपको यह आर्टिकल शेयर मार्केट को समझें पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

1 thought on “नए लोग शेयर मार्केट को कैसे समझें 2024”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.