Akismet Anti-spam Plugin कैसे Setup करे | Free API Key

नमस्कार दोस्तो, इस पोस्ट में हम Free API Key का उपयोग करके Akismet Plugin का करना सीखेंगे जो सभी Bloggers को पता होना आवश्यक है।

जब भी WordPress Blog को सुरक्षित करने की बात करते है तो Comment Spaming को नही भूल सकते हैं।

क्योंकि इसकी वजह से आपकी Blog की Rank तो कम होती है और Blog के hack होने के Chances भी होते हैं।

Spam Comments से Blog को सुरक्षित करने के लिए Akismet Plugin सबसे अच्छा plugin है और यह Free और Paid versions में उपलब्ध हैं।

आप check कर सकते है कि AkismetAnti-Spam Plugin के 5+ Million Active Installation हैं और Rating भी 4.8/5 है और यह WordPress के Latest Version के लिए Tested हैं इसलिए आप आंखे बंद करके Akismet Plugin उपयोग Blog पर कर सकतें हैं।

Akismet Plugin Setup कैसे करे?

Akismet Plugin Setup

Akismet Plugin का Setup Blog पर करने के लिए नीचे के दिये हुए Steps को follow करें।

सबसे पहले WordPress  Dashboard के  Left Sidebar में Plugins पर Mouseover करके Add New पर Click करे।

अगले पेज पर आपको पहले नंबर पर Akismet Plugin दिखेगा जिसको Install करना है।

Akismet Plugin Setup

Install करके के बाद उसी पेज पर आपको Akismet Plugin को Active करना है।

Akismet Plugin Setup

अगले पेज पर Setup Your Akismet Account पर click करें।

Akismet Plugin Setup

अब आप Akismet की Official Website पर पहुंच जायेगे जहाँ आपको फिरसे Setup Your Akismet Account पर Click करना है।

अगले पेज पर आपको Akismet का Plan Choose करना है जिसमे आप पहले मुफ्त वाला Plan choose करे।

Akismet setups kaise kare

अगले पेज पर Basic जानकारी जैसे Email address, Name और Domain name को दर्ज करके नीचे के तीन Checkbox को Tick करके Continue With Personal Subscription पर Click करे।

Akismet Plugin Setup

अगले Step में आपको emali के द्वारा एक Verification Code भेजा जैसा इसलिए Email खोलकर उस Verification Code को Copy करे।

अब वापिस Akismet की Website पर आकर Verification Code को Box में paste करके Continue पर Click करे।

जैसे ही आप Email Verify करेंगे आपका Akismet Account बन जायेगा और आपको ईमेल के द्वारा Akismet API Key प्राप्त हो जाएगी जिसे आप Email check करके कॉपी कर सकते है।

Akismet API Key को Copy करने के बाद आप वापिस WordPress Dashboard में Akismet Plugin Setting page पर आये और Manually enter API Key पर Click करे।

अगले पेज पर एक Box होगा जिसमे आपको Akismet API Key को Paste करके Connect with API Key पर Click करना है।

setup Free akismet api key

अब आपका Akismet Anti-Spam Plugin आपके WordPress पर setup हो गया है और Spam Comments से आपके Blog को सुरक्षा प्रदान कर रहा है।

आशा है Akismet Plugin Setup करने की जानकारी आपको पसंद आएगी और आप इस पोस्ट को पढ़कर आसानी से Plugin को WordPress Blog पर Setup करे पाएंगे।

इस पोस्ट से संबंधित किस भी प्रश्न लिए Comment करे।

5 thoughts on “Akismet Anti-spam Plugin कैसे Setup करे | Free API Key”

  1. में इसे इस्तेमाल कर चूका हूँ और ये बेहद विश्वसनीय है. एक blog पर unwanted लॉग इन और स्पैम कमेंट को रोकने का सबसे अच्छा plugin है ये. थैंक्स फॉर शेयरिंग

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.