Site icon HTIPS

Best Blogging Platforms in Hindi

Blogging में सफल होने के लिए सही Niche, Domain Name और Web Hosting के साथ सही Blogging Platform का चुनाव करना बहुत जरुरी है।

यदि आप गलत Blogging Platform का चुनाव करते है तो उससे आपको अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा जिससे आपका समय व्यर्थ होगा और सफलता मिलने में अधिक समय लगेगा।

इसलिए इस आर्टिकल में हमने Blogging Platforms से सबंधित जानकारी शेयर की है जिसको पढ़कर आप आसानी से सही Blogging Platform का चुनाव कर पाएंगे।

तो चलिए Blogging Platform की जानकारी को पढ़कर समझते है।

9 Best Blogging Platforms in Hindi

नीचे हमने 9 Blogging Platforms को शामिल किया है जिनकेे अतिरिक्त किसी अन्य Blogging platform की जरूरत नही पड़ेगी।

1. WordPress.org

WordPress.org एक प्रसिद्ध Blogging Platform है और दुनिया में लगभग 65% Websites और Blogs WordPress.org पर ही बनाए गए है।

WordPress.org पर Blog या Website बनाने के लिए आपको Web Hosting और Domain name खरीदना पड़ता है।

यदि आपको Wordrpess में कोई भी समस्या आती है तो इंटरनेट पर सभी उस समस्या का समाधान आसानी से खोज सकते है।

WordPress सबसे अच्छा Blogging Platform है क्योंकि यदि आपको इसके बारे में कुछ भी नही आता है फिर भी आप आसानी से सीखते हुए इसमें Expert बन सकते है

इंटरनेट पर WordPress सीखने के मुफ्त Courses उपलब्ध है जिनसे आप 5 से 10 दिन में अच्छी Website और Blog बनाना सीख सकते है।

WordPress के लाभ

WordPress की हानि

2. Blogger

‌‌‌Blogspot एक Free सेवा है Google ने इसको 2003 के अंदर शुरू किया था।

Blogspot पर Blog बनाने के लिए आपको Hosting खरीदनी नही होती और न ही Domain Name खरीदनी होती है।

यह Google के द्वारा प्रदान किं जानी वाली फ्री सेवा है जिसका उपयोग करके आप Blog फ्री में बना सकते हैं।

यदि आप Blog के लिए Custom Domain का उपयोग करना है तो आप Blogger पर Custom Domain को Setup कर सकते हैं।

Blogspot platform को उपयोग करने के लाभ और हानि नीचे दिए गए हैं।

Blogger के लाभ

‌‌‌ब्लॉगर के नुकसान

3. Wix

Wix एक Hosted platform है इसकी मदद से आप एक छोटे बिजनेस के लिए Blog या Website को आसानी से बना सकते हैं।

इसमे Drag and drop tools आते हैं जो आपकी Website को बनाने बहुत मदद करते है और आसान बनाते है।

Wix platform अधिक प्रसिद्ध नही है क्योकि इसका Basic Plan आपको मुफ्त मिल जाता है लेकिन उसमें बहुत Restriction होती है और और यदि आप Custom domain का उपयोग करना चाहते है तो आपको  दूसरे Plan को चुनना होता है जिसमे हर माह $5 Wix company को देने होते है। और इसके Premium plan को चुनने के लिए आपको $8 हर महीने Wix comapany को देने होते हैं।

Wix के लाभ

Wix से हानि

4. WordPress.com

WordPress.com को WordPress.org के निर्माता ने ही बनाया है यह एक Free Blogging Platform है।

आप इसके द्वारा बनायी Website में Custom Domain भी जोड़ सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको पैसा देना होता है।

‌‌‌इस Platform के Personal plan के लिए $3 हर महीने देने होते हैं और यदि आप Blog को किसी भी Ad network से Monetize करना चाहते है तो आपको इसका $9 वाला Plan का चुनाव करना होगा जिसमें आपको अतिरिक्त संग्रहण की जगह भी मिल जाती हैं।

WordPress.com के लाभ

WordPress.com के हानि

5. Tumblr‌‌‌

यह दूसरे Blogging Platforms से सभी तरह अलग है। यह एक छोटा Platform है यदि आप एक Photography Blog बनाना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा Blogging platform है Blogger के बाद Tumblr एक बहुत बढ़िया Free blogging platform हैं।

आप अपनी Website को अच्छा बनाने के लिए Paid themes का उपयोग कर सकते हैं।

इस Blogging Platform का उपयोग करने के निम्न लाभ और हानि हैं

Tumblr‌‌‌ के लाभ

Tumblr‌‌‌ के नुकसान

6. Medium

Medium blogging Platform को 2012 में शुरू किया गया था यह लेखक, पत्रकार और चित्रकार के लिए काफी अच्छा blogging Platform है। इस platform का उपयोग करके आप आसानी से website या blog को बना सकते है।

Medium के लाभ

यह उपयोग करने मे काफी आसान है। आपको इसमे किसी तरह के Coading ज्ञान की आवश्यकता नहीं होती है।
वेबसाइट की डिजाइन एक लेखक के लिए काफी अच्छी होती है।

Medium की हानि

7. Squarespace

Squarespace की मदद से आप अपने छोटे से बिजनेस के लिए एक अच्छी वेबसाइट बना सकते हैं। यह फ्री नहीं है आपको इसके पर्सनल प्लान के लिए $16/month देना होता है। और बिजनेस प्लान के लिए $26/month देना होता है।

Squarespace के लाभ

Squarespace के नुकसान

8. Joomla

Joomla भी WordPress.org की तरह ही एक free blogging platform है। आपको इसका उपयोग करने के लिए web hosting और domain name की आवश्यकता होती है।

आप web hosting खरीदने के लिए किसी भी webhosting provider company जैसे bluehost या hostgater आदि से खरीद सकते हैं।

आप चाहे तो free hosting provider company से भी hosting खरीद कर joomla को install कर सकते है।

Joomla के लाभ

इसके सभी फायदे wordpress.org के जैसे ही हैं।

Joomla के नुकसान

इस पर website और blog कम बने हुए है इसलिए इसका support अच्छा नही है और कोई समस्या होती है तो मुश्किल से solve होती है।

9. Ghost

Ghost भी एक अच्छा ब्लॉगिंग प्लेटफोर्म है जो कि लेखन पर ज्यादा फोक्स करता है। यह एक hosted प्लेटफोर्म है। और एक software कि तरह भी काम करता है।‌‌

आपको इस पर Custom Domain  लगाने के लिए $14.99/year देना होता है। और इसका होस्टिंग वर्जन खरीदने के लिए आपको $19.99/mo देना होता है। यह काफी महंगा है।

Gost के लाभ

‌‌‌Ghost के नुकसान

Mobile Application के साथ Customize करना आसान नही है।

इसके अंदर कम विकल्प होने की वजह से Install और Setup करना मुश्किल होता है।

यदि आप Free platform का उपयोग करना चाहते है तो Blogger (blogspot) आपके लिए बेहतर है और यदि आप hosting खरीद सकते है तो wordpress.org आपके लिए सबसे बेहतर Blogging Platform है।

यदि आप Professional blogger बनना चाहते है तो  आपको WordPress.org पर Blog या Website बनाने की सलाह देते हैं।

लेकिन यदि आपके पास Hosting खरीदने के लिए पैसे नही है तो आप free hosting खरीद कर cPanel में WordPress को Install करके Blogging की शुरुआत कर सकते हैं।

मेरा नाम शंकर है मैं Cool Thoughts पर Fulltime Blogger हूँ, HTIPS पर यह मेरी पहली Guest Post है आशा है आप इसे पढ़कर Blogging platforms का चुनाव कर पाएंगे।

यदि आपके मन मे Blogging Platform से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो Comment में जरूर पूछें।

Exit mobile version