PDF File को Compress कैसे करे

जब भी हम Pdf Files को Compress करते है तो Files को Compress करने के बाद Quality बेहतर होना आवश्यक है और ऑनलाइन अधिकतर टूल्स ऐसे उपलब्ध है जिनसे Pdf Files को Compress करने पर Quality ख़राब कर देते है इसलिए इस आर्टिकल में हमने Pdf Files को बिना Quality कम किए Compress करे की जानकारी शेयर की है।

PDF File की Quality अच्छी होना क्यों जरूरी है

Pdf files को compress करने की जानकारी को समझने से पहले यह समझ लेते है कि आखिर Pdf Files की Quality अच्छी क्यों होनी चाहिए।

जैसे कि हम सभी जानते है कि Pdf Files को Edit नहीं किया जा सकता जिसकी वजह से हमारे द्वारा लिखी हुई जानकारी सुरक्षित होती है लेकिन यदि Pdf Files की गुणवत्ता अच्छी नहीं होगी तो Pdf Files में दिए गए कंटेंट को समझना मुश्किल होगा।

यदि आप किसी को Pdf files भेजना चाहते है और उससे पहले उसको किसी कम गुणवत्ता वाले टूल्स से Compress करते है तो आपकी Pdf File का Formate ख़राब हो सकता है और ऐसे में उस Pdf की कोई कीमत नहीं होगी इसलिए आपको Pdf file की सुरक्षा और गुणवत्ता बनाये रखना जरूरी है।

Pdf Files Compress कैसे करे

इंटरनेट पर Pdf Files को Compress करने के दो तरीके है और दोनो तरीके फ्री और आसान है।

चलिए Pdf Files को compress करने के दोनों तरीको को विस्तार से पढ़कर समझते है और बिना Quality कम किये Pdf File को Compress करना सीखते है।

Duplichecker के द्वारा Pdf File को Compress करे

इंटरनेट पर अनेक Pdf Compress करने वाले Tools हैं लेकिन Duplichecker सबसे अच्छा Pdf Compress Tool है जो कि शीर्ष गुणवत्ता के SEO Tools और Plagiarism Checker Software आदि भी प्रदान करता है। Duplichecker के सभी Tools का उपयोग का मुफ्त में कर सकते है और यह User Friendly भी है।

Duplichecker के द्वारा Pdf File को Compress करने के लिए निम्न चरण को फॉलो करे।

  • सबसे पहले, https://www.duplichecker.com/hi/compress-pdf.php के मुख्य पृष्ठ पर जाएं।
  • Pdf Compress Tool में आपको एक साधारण बॉक्स दिखाई देगा जिसमें एक अपलोड बटन होगा और आपको अपलोड बटन पर Click करना होगा ताकि आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल की Storage Device में खुद को निर्देशित कर सकें, जहां से आप Pdf Files का चुनाव कर सकते हैं।
  • इनपुट प्रक्रिया पूरी करने के बाद, आपको बस बॉक्स के नीचे ‘कंप्रेस पीडीएफ’ बटन पर Click करके Pdf को Compress कर सकते है।
  • Duplichecker Pdf compressor आपकी फ़ाइल को Compress करके अच्छी गुणवत्ता के साथ काम Size का कर देगा।

Pdf File को Compress करने में मुश्किल से एक मिनट का समय लगता है इसलिए हम आपको इसे आज़माने की सलाह देंगे।

2. Google Drive के द्वारा Pdf File को Compress करे

यह विधि भी पूर्ण रूप मुफ्त है, लेकिन Pdf File को Compress करने के मामले में एक माध्यमिक विधि के रूप में माना जाता है।

आपको मोबाइल या कंप्यूटर में Google Drive को खोलना है और Google Drive पर Pdf Files को Upload करने के लिए ‘+‘ के बटन का उपयोग करना है।

नोट : आपको पता होना चाहिए कि आप बड़ी Pdf Files को आसानी से बिना किसी प्रतिबंध के Google Drive पर Upload कर सकते हैं।

अब, Pdf File के Upload हो जाने के बाद आप Pdf Files को एक कोने में उस पर तीन बिंदुओं आइकन रूप में देखेंगे। आपको इन तीन बिंदुओं पर क्लिक करना है और यहां से आप PDF File को Compress करके किसी भी व्यक्ति को भेज सकते है। प्राप्तकर्ता Google Drive से Compress Pdf File को Download कर सकता है।

PDF File और नाइट्रो पीडीएफ जैसे कई और ऑनलाइन एप्लिकेशन हैं जो आपको Pdf File को बिना किसी औपचारिकता और भुगतान के Compress करने में मदद कर सकते हैं।

आशा है Pdf Files Compress करने की यह जानकारी आपको पसंद आएगी।

Pdf File को Compress करने से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए Comment करे।

यदि यह पोस्ट आपको पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तों और रिस्तेदारो के साथ शेयर करना न भूले।

2 thoughts on “PDF File को Compress कैसे करे”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.