Storage Device क्या है और कितने प्रकार के है

Data को Store करने के लिए उपयोग की जाने वाली Device को Storage Device कहते है।

इसे Storage, Storage Medium, Digital Storage, या Storage Media के नाम से भी जाना जाता है।

Storage Device डाटा को Temporary या Permanent रूप से रखने का काम करती है। यह कंप्यूटर सिस्टम में अंदर या बाहर कहीं भी उपयोग हो सकता है।

किसी भी Computing Device के लिए Storage Device एक Main Components है जो अलग-अलग जरूरतों और कार्यों के अनुसार अलग-अलग Shape और Size में उपलब्ध होता है।

उदाहरण के लिए एक Computer Device में स्टोरेज मीडिया Hard disk, RAM और ROM अलग-अलग रूप में होती है और इसके कार्य भी अलग अलग होते है।

कंप्यूटर स्टोरेज डिवाइस के प्रकार

Computers में जो Storage Device का इस्तेमाल होता है वो मुख्य रूप से चार प्रकार के होते हैं।

  1. Primary Storage Device
  2. Secondary Storage Device
  3. Tertiary Storage Device
  4. Off-line Storage Device

1. Primary Storage Devices

यह Temporary रूप से डाटा को स्टोर करने में मदद करते हैं और आकार में काफी छोटे होते हैं जिस कारण यह कंप्यूटर में अंदर फिट होते हैं।

RAM और Cache Memory प्राइमरी स्टोरेज डिवाइस के उदाहरण है। इसे कंप्यूटर का Main memory भी कहा जाता है।

  • इन Primary Storage Devices को Main Memory भी कहा जाता है।
  • ये वो Direct Memory होती है जो की Central Processing Unit (CPU) के द्वारा Accessible होती है वो भी Via एक Memory bus के द्वारा।
  • ये स्टॉरिज डिवाइस Volatile होते हैं।
  • इनकी Memory Temporary होती है, यानी की जैसे की डिवाइस को Switch off या Reboot किया जाता है तब इनकी Memory Erase हो जाती है।

Example

2. Secondary Storage Devices

यह Permanent रूप से अधिक से अधिक डाटा को स्टोर करने में सक्षम है। इसका उपयोग डाटा को Permanent रूप से स्टोर करने के लिए किया जाता है।

आमतौर पर Storage Device में Megabyte से लेकर Petabyte तक डाटा को स्टोर करने की क्षमता होती है। यह Device लगभग सभी प्रकार के Data, Program और Application को स्टोर करके रखता हैं।

ये Secondary Storage Devices ऐसे Storage डिवाइस होते हैं जो की Central Processing Unit के द्वारा Directly Accessible नहीं होते हैं।

  • इस प्रकार के Storage Devices को कम्प्यूटर के साथ Connect करने के लिए इसमें Input और Output Channels का इस्तमाल किया जाता है क्योंकि ये मुख्य रूप से External होते हैं।
  • Primary Storage डिवाइस की तुलना में ये Non-Volatile होते हैं और साथ में इनमें ज्यादा Storage Capacity होती है।
  • जब तक की External Factor के द्वारा न निकाला जाए इस प्रकार की Storage Permanent होते हैं।
  • इनमें दोनो ही Internal और External Memory पायी जाती है।

Example :

Hard disk, USB Storage Device और Optical Disk Drive, Secondary Storage Device

3. Tertiary Storage Devices

ये Tertiary Storage Devices उतनी ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं होती है और अक्सर ये पर्सनल कम्प्यूटर का हिस्सा भी नहीं होती है।

  • अक्सर पाया गया है की इसमें एक Robotic Mechanism का इस्तेमाल होता है जो की एक Storage Device में Removable Mass Storage Media को Mount या Dismount करती है।
  • इस प्रकार की Storage डिवाइस में Robotic Functions का उपयोग होता है।
  • इसमें बार बार इंसानी हस्तक्षेप की जरूरत नहीं पड़ती है और ये Automatically ही अपना काम करने में सक्षम होती है।
  • यह एक Comprehensive Computer Storage System होता है जो की बहुत ही धीमा होता है, इसलिए इसका इस्तमाल अक्सर डेटा को Archive करने के लिए किया जाता है जिन्हें की बार बार Access नहीं किया जाता हो।

Example :

  • Magnetic Tape
  • Optical Disc

4. Off-line Storage Devices

  • इन Offline Storage Devices को Disconnected Storage भी कहा जाता है।
  • यह एक ऐसी Computer Data Storage होती है जो की Processing Unit के कंट्रोल में नहीं होती है।
  • इससे पहले की कोई कम्प्यूटर इसे फिर से Access करे इसे किसी इंसान द्वारा ही कनेक्ट करना पड़ता है।
  • इस प्रकार के Storage Devices को Disconnected या Removable Storage भी कहा जाता है।

Example :

  • Floppy Disk
  • Zip Diskette
  • USB Flash Drive
  • Memory Card

कुछ अन्य कंप्यूटर स्टोरेज डिवाइस के प्रकार

1. Magnetic Storage Device

Magnetic storage device

आजकल Magnetic Storage Device को आमतौर पर Hybrid High Drive या बहुत बड़े HDD में पाया जाता है। Magnetic Storage Device के कुछ उदाहरण नीचे दिए गए है।

(i). Floppy Disk Drive

Floppy Disk Drive को Floppy के नाम से भी जाना जाता है। फ्लॉपी डिस्क के लिए जो डिस्क ड्राइव लगे होते हैं उन्हें Floppy Driver कहा जाता है।

Floppy Disk को Access करने में बहुत समय लगता है और साथ ही इसकी स्टोरेज क्षमता भी बहुत कम होती है लेकिन फ्लॉपी डिस्क का उपयोग करने का एक फायदा है कि यह बहुत सस्ते होते हैं।

आजकल के समय में Floppy disk drive का उपयोग बहुत कम हो रहा है। इसकी जगह Network file transfer USB ने ले लिया है।

(ii). Hard Disk Drive

Hard disk drive का उपयोग डाटा को Permanent रूप से स्टोर करने के लिए किया जाता है। यह सीधे कंप्यूटर के Motherboard  के Disk controller से जुड़ा होता है। 

आमतौर पर यह कंप्यूटर के अंदर होता है जिसे Secondary storage device के रूप में जाना जाता है।

(iii). Magnetic Card

Magnetic card को Magnetic stripe card भी कहा जाता है। इसका उपयोग क्रेडिट कार्ड या पासकोड के तौर पर किया जाता है। आपने देखा होगा कि होटल में भी आजकल Magnetic card को ही चाबी के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है।

(iv). Super Disk

Imation corporation ने डिस्क स्टोरेज की Technology को विकसित किया। सुपर डिस्क को L7-240 और L7-120 के रूप में भी जाना जाता है।

यह ड्राइव OAM computer में सबसे Popular थी और एक डिस्क 120 MB तक डाटा स्टोर करने की क्षमता थी। बाद में यह 240 MB डाटा स्टोर करने लगी।

(v). Tape Cassette

Tape cassette एक Rectangular और Flat container होता है जो डाटा को स्टोर करता है। यह दूसरे Storage media की तुलना में कम खर्चीला होता है। इसका उपयोग आमतौर पर Voice Recording में किया जाता है।

(vi). Zip Drive

Zip disk एक High quality वाली डाटा को स्टोर करने वाली डिवाइस है। Zip disk का उपयोग कंप्यूटर के अंदर डाटा का Backup करके उस डाटा को स्टोर करने और सुरक्षित रखने में किया जाता था।

आज के समय में Zip Drive का कोई उपयोग नहीं है और ना ही अभी इसका प्रयोग में किया जाता है।

2. Flash Memory Device

Flash memory device

Flash Memory Device सस्ती होने के साथ-साथ Portable भी है। कुछ Flash Memory Device के नाम नीचे दिए गए है

(i). USB Flash Drive

USB flash drive एक portable device है। इसका उपयोग डाटा को स्टोर करने के लिए किया जाता है। जिसे Pen drive, Thumb drive, Data stick और Kitchen drive के रूप में भी जाना जाता है। यह कंप्यूटर में USB port के माध्यम से जुड़े होते हैं।

(ii). Memory Card

आमतौर पर Digital Camera, Printer, MP3 Player, PDA, Digital Camcorder, Game console और Handheld computer में मेमोरी कार्ड का उपयोग किया जाता है। इसका उपयोग Photos, Videos को स्टोर करने के लिए भी किया जाता है।

(iii). Compact Flash

Compact flash एक प्रकार की फ्लैश मेमोरी है जो आमतौर पर Digital Camera, PDA और अन्य Portable device में पाई जाती है। पहले Compact flash कुछ Megabyte तक ही डेटा को स्टोर कर सकते थे लेकिन आज कुछ Gigabyte तक डेटा को स्टोर कर सकते हैं।

(iv). Multimedia Card

Multimedia card या MMC एक Integrated circuit है। जिसका उपयोग Printer, PDA,  MP3 Player और Digital Camera में किया जाता है। यह डाटा को Electronic form में स्टोर करता है।

(v). Sony Memory Stick

इसे पहली बार Sony company ने अक्टूबर 1998 में पेश किया था। इसे कैमरा में Digital storage के लिए डिजाइन किया गया है। सोनी के लगभग सभी उत्पाद जो fresh media का उपयोग करते हैं वह Memory stick का प्रयोग करते हैं।

(vi). Smart Media Card

Smart media card में Flash memory chip शामिल होती है जो डाटा स्टोर करने का काम करती है। Toshiba ने पहला Smart media card बनाया था और इसकी स्टोरेज क्षमता 2 MB से 128 MB तक थी।

(vii). XD Picture Card

XD Picture card एक Flash memory card है जिसे 2002 में Olympus और Fuji द्वारा पेश किया गया था। 2003 मे Mini SD card पेश किए जाने तक XD card सबसे छोटी फ्लैश मेमोरी थी। 

XD Picture card के H और M/M+ की स्टोरेज क्षमता 2GB तक थी।

(viii). SD Card

SD card का पूरा नाम Secure digital card है। यह छोटे आकार के साथ ज्यादा स्टोरेज क्षमता रखने वाली मेमोरी है। इसका उपयोग अक्सर छोटे पोर्टेबल डिवाइस जैसी Cell Phone, Digital Camera, Digital video camcorder, MP3 Player आदि में किया जाता है।

(xi). SSD

SSD का पूरा नाम Solid State Drive होता है। यह एक प्रकार का सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस है जो HDD के समान ही बड़ी मात्रा में डाटा को स्थाई रूप से स्टोर करके रख सकती है।

लेकिन SSD में HDD की तरह कोई भी Mechanical Parts नहीं लगे होते, इनमें डेटा को स्टोर करने के लिए Semiconductor Chip का उपयोग किया जाता है।

यह हार्ड डिस्क ड्राइव की तुलना में अधिक फास्ट होते हैं और साथ ही कम पावर का उपयोग करते हैं।

(x). NVMe

NVMe एक नया Storage access और Transport protocol है जो सभी प्रकार के Enterprise workloads के लिए Highest throughput और सबसे तेज Response प्रदान करता है।

यह SSD से डाटा ट्रांसफर करने के लिए PCI Express (PCIe) के साथ काम करता है।

3. Optical Storage Device

Optical storage device

इस Storage Device का उपयोग Store Data को बाद में Execute या Retrieve करने के लिए किया जाता है।

कुछ Optical Disk Drive के नाम निचे दिए गए है:

  • Blu ray disc
  • CD ROM Disk
  • CD-R and  CD-RW Disk

Storage Device FAQ

स्टोरेज डिवाइस से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर नीचे दिए गए है।

1. Cloud storage क्या है?

Cloud Storage में हम Data Online store कर सकते हैं। उसे अपने Login id और Password से किसी भी Device में Access कर सकते हैं। Google drive और Microsoft OneDrive,  Cloud storage का ही एक उदाहरण है।

वर्तमान समय में डाटा को ऑनलाइन स्टोर करना अधिक लोकप्रिय हो रहा है क्योंकि इस डिजिटल दुनिया में लोगों को किसी भी जगह से अपने Data की जरूरत हो सकती है।

2. Paper storage क्या है?

कंप्यूटर के शुरुआती दौर में सूचना को स्टोर करने के लिए किसी भी टेक्नोलॉजी का आविष्कार नहीं हुआ था इसलिए सूचनाओं को स्टोर करने के लिए कागज पर निर्भर रहना पड़ता था।

आजकल के समय में शायद ही कहीं पर स्टोरेज का इस्तेमाल किया जाता है।

Paper storage दो प्रकार के हैं।

  • OMR
  • Punch Card

3. कौन से स्टोरेज डिवाइस का उपयोग किया जाता है?

Storage device भले ही अलग-अलग प्रकार के हैं लेकिन ऊपर बताए गए अधिकांश Storage device उपयोग में नहीं है।

आजकल के समय में अधिकांश कंप्यूटर मुख्य रूप से Flash drive और Cloud Storage के साथ में डाटा को स्टोर के लिए SSD का उपयोग करते हैं।

 कुछ लैपटॉप और डेस्कटॉप कंप्यूटर में Hard Disk drive का प्रयोग करते हैं। जिसमें CD और DVD होती है।

4. क्या स्टोरेज डिवाइस इनपुट और आउटपुट डिवाइस है?

Storage device को Input और Output Device नहीं माना जाता है।

भले ही इनके पास डाटा को स्टोर करने की क्षमता हो लेकिन यह Input और Output Device नहीं है।

इनको Input और Output Device के बजाय Storage device के रूप में जाना जाता है क्योंकि यह डाटा को पढ़ने और स्टोर करने में मदद करते है।

5. Storage device की आवश्यकता क्यों होती है?

अगर कंप्यूटर में कोई भी Storage device ही नहीं होगी तो यह किसी भी प्रकार की जानकारी को इकट्ठा नहीं कर पाएगा और कंप्यूटर को Dumb terminal माना जाएगा।

कंप्यूटर बिना Storage device के चल सकता है लेकिन इसमें सिर्फ जानकारी देख या पढ़ सकते हैं जानकारी को Data के रूप में स्टोर नहीं कर सकते हैं।

6. कंप्यूटर में स्टोरेज लोकेशन क्या है?

जब आप किसी कंप्यूटर में किसी भी प्रकार के जानकारी को Store करते हैं तो यह आपसे उस जानकारी को स्टोर करने के लिए जगह पूछता है। जहां आप यह जानकारी Store करना चाहते हैं तो आप जहां भी इस जानकारी को स्टोर करेंगे वह Storage location होता है।

यदि आप इस जानकारी को किसी दूसरे Device में ले जाना चाहते हैं तो आप इसे USB flash drive से दूसरे Device में ले जा सकते हैं।

7. अलग-अलग स्टोरेज डिवाइस की जरूरत क्यों है?

जैसे-जैसे कंप्यूटर का उपयोग बढ़ रहा है वैसे ही अधिक डाटा को स्टोर करने के लिए Storage device में भी बदलाव हो रहे हैं।

अलग-अलग प्रकार के जानकारी को स्टोर करने के लिए अलग-अलग Storage device का उपयोग होता है।

जैसे ही नए स्टोरेज डिवाइस का आविष्कार किया जाता है तो लोग पुराने डिवाइस को नए स्टोरेज डिवाइस से बदल देते हैं इसलिए पुराने मशीन की आवश्यकता समाप्त हो जाती है और उनका उपयोग बंद हो जाता है।

CD ROM Drive का आविष्कार होने से Floppy diskettes का उपयोग कम हो गया।

वैसे ही DVD Drive के आने से CD ROM का उपयोग कम हो गया और बाद में Flash drive के आने से DVD Drive का उपयोग कम हो गया।

IBM के द्वारा बनाई गई पहली Hard disk drive (जिसमें केवल 5 MB की स्टोरेज क्षमता थी) का मूल्य $50000 था।

आजकल के समय में हमारे पास ऐसे Smartphone है जिनमें कम कीमत पर ज्यादा स्टोरेज की क्षमता होती है जिसे आसानी से पॉकेट में भी ले जाया जा सकता है।

आशा है Computer Storage Device आपको पसंद आएगी।

कंप्यूटर स्टोरेज डिवाइस संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए कमेंट कीजिये।

यदि जानकारी पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तो के साथ सोशल साइट्स पर शेयर जरूर कीजिये।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.