अर्थशास्त्र की परिभाषा, जनक, प्रकार, विशेषताएं और अर्थशास्त्र के प्रश्न और उत्तर

अर्थशास्त्र न केवल एक विषय है बल्कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में एक नियमित अभ्यास भी है। यह वित्तीय इनपुट और आउटपुट को संतुलित करने का एक तरीका है।

चाहे वह छोटा परिवार हो या बड़ा परिवार, छोटा व्यवसाय फर्म या बड़ा संगठन और पॉकेट मनी इत्यादि। 

जो कुछ भी है उसके लिए महीने से पहले योजना बना लेनी चाहिए या महीने या साल के अंत में गिनना चाहिए।

अर्थशास्त्र सीमित संसाधनों के साथ असीमित आवश्यकताओं को संतुलित करने का प्रयास हैं। 

आज के इस आर्टिकल में आप अर्थशास्त्र की समस्त जानकारी विस्तार में बताएंगे तो चलिए शुरू करते हैं।

अर्थशास्त्र किसे कहते हैं

सामाजिक विज्ञान की वह शाखा जिसके अन्तर्गत वस्तुओं और सेवाओं के उत्पादन, वितरण, विनिमय और उपभोग का अध्ययन किया जाता है अर्थशास्त्र कहलता हैं।

अर्थशास्त्र को अधिकांश जरूरतों को संतुलित करने के एक तकनीक के रूप में परिभाषित किया जाता हैं। 

विभिन्न अर्थशास्त्रियों द्वारा अर्थशास्त्र की परिभाषा

1. अर्थव्यवस्था जीवन का अधिकतम लाभ उठाने की कला है – जॉर्ज बर्नार्ड शॉ

2. अर्थशास्त्र जीवन के सामान्य व्यवसाय में मानव जाति का अध्ययन है – अल्फ्रेड मार्शल

3. अर्थशास्त्र वह विज्ञान है जो मानव व्यवहार का अध्ययन वैकल्पिक उपयोगों वाले दुर्लभ साधनों और साध्यों के बीच संबंध के रूप में करता है – लियोनेल रॉबिंस

4. अर्थशास्त्र तब आता है जब एक चीज के ज्यादा का मतलब दूसरी चीज से कम होता है – फ्रिट्ज मचलूप

5. अर्थशास्त्र का सिद्धांत एक सिद्धांत के बजाय एक विधि है, मन का एक उपकरण, सोचने की एक तकनीक है, जो इसके मालिक को सही निष्कर्ष निकालने में मदद करती है – जॉन मेनार्ड कीन्स

6. अर्थशास्त्र असीमित मानव आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए दुर्लभ संसाधनों के उपयोग का अध्ययन है – रिचर्ड लिप्सी

अर्थशास्त्र के पिता कौन हैं 

अर्थशास्त्र का पिता एडम स्मिथ (Adam Smith) को माना जाता हैं। एडम स्मिथ स्कॉटलैंड के रहने वाले थे। Adam Smith ने वर्ष 1776 में एक पुस्तक लिखी थी। जिसमे दुनिया के सभी देशो की सम्पत्ति के बारे में बात की गयी है।

अर्थशास्त्र के प्रकार

अर्थशास्त्र के मुख्य रूप से दो प्रकार होते हैं।

1. Macroeconomics

Macroeconomics के पिता जॉन कीन्स (John keynes) को बताया जाता है। मैक्रो का अर्थ है बड़ा। मैक्रोइकॉनॉमिक्स बड़े आर्थिक संबंधित मुद्दों जैसे एक बड़े संगठन या पूरे देश या पूरे शहर पर बात करते है।

मुद्रास्फीति, वार्षिक बजट, कमी, गरीबी, राष्ट्रीय आय, योजना, कर, बजट, बैंकिंग आदि मैक्रोइकॉनॉमिक्स के अंतर्गत आ सकते हैं।

2. Microeconomics

Microeconomics के पिता Ragnar Frisch को कहा जाता है। इसके अन्तर्गत हम बहुत छोटे स्तर जैसे प्रति व्यक्ति आय, मांग एवम् आपूर्ति, रेवेन्यू, उपयोगिता, कीमत सिद्धान्त, मांग सिद्धान्त इत्यादि पर बात करते हैं।

अगर हम केवल एक व्यक्ति की आय के बारे में आकलन रहे हैं तो बहुत छोटे स्तर पर बात कर रहे हैं।

अतः यह Microeconomics होगा। लेकिन जब पुरे देश की आय अर्थात राष्ट्रीय आय का आकलन कर रहे हैं तो यह बड़े पैमाने पर हो जाता है। अतः यह में Macroeconomics होगा।

अर्थशास्त्र की बुनियादी अवधारणा

अर्थशास्त्र के अर्थ और परिभाषा के साथ-साथ घर या कार्य या किसी संगठन के लिए उचित बजट बनाए रखने की जागरूकता प्राप्त करने के लिए बुनियादी आर्थिक शर्तों और अवधारणाओं को विस्तार से समझना महत्वपूर्ण हैं।

हमारे पास सामान्य रूप से पाँच मूलभूत आर्थिक अवधारणाएँ हैं। जो इस प्रकार हैं।

  • आपूर्ति और मांग
  • कमी
  • अवसर लागत
  • पैसे की कीमत
  • खरीदने की क्षमता

1. आपूर्ति और मांग

यह बुनियादी आर्थिक अवधारणाओं और सिद्धांतों में से एक है। आपूर्ति और मांग हमारे दैनिक जीवन में हर जगह देखी जा सकती है।

इस अवधारणा को और अधिक स्पष्ट रूप से समझने के लिए, आइए खाद्य उत्पादों जैसे एक सामान्य उदाहरण को लें।

अगर हम खाने-पीने की चीजें लेते हैं, तो उन्हें किसान से लेकर उपभोक्ता तक का सफर तय करना पड़ता है। तो कीमत अलग अलग हो सकती है।

कीमत जिस पर खरीदार और उपभोक्ता समझौता करने की स्थिति में होंगे, वह आपूर्ति और मांग की स्थिति के अलावा और कुछ नहीं है।

2. कमी

यह अर्थशास्त्र की मूल अवधारणा भी है, जो मांग और आपूर्ति के कारण के रूप में भी कार्य करती है।

क्योंकि अगर आपूर्ति मांग को पूरा नहीं करती है, तो स्थिति को उस उपयोगिता की कमी कहा जाता है, चाहे वह भोजन हो या उत्पाद या पैसा या कोई अन्य।

3. अवसर लागत

यह अर्थशास्त्र की 5 बुनियादी अवधारणाओं में से एक हैं। यह एक ट्रेड-ऑफ मार्केट की तरह है। इसे विनिमय नीति भी कहा जाता हैं।

जैसे यदि हम कुछ चाहते हैं तो हमें दूसरों को नकद या उत्पाद या कुछ भी देना होगा। इस तरह से हम अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के बदले में अपना सामान बेचने का अवसर पैदा करते हैं।

4. पैसे की कीमत

यह अर्थशास्त्र में महत्वपूर्ण अवधारणाओं में से एक है क्योंकि विभिन्न कारणों के आधार पर पैसे का मूल्य समय-समय पर अलग अलग हो सकता हैं।

इसका सबसे अच्छा उदाहरण शेयर बाजार है। यदि किसी विशेष स्टॉक का मूल्य आज लगभग 100 रुपये है और मुद्रास्फीति के कारण घंटों या दिनों के भीतर यह बढ़कर 200 या 500 हो जाता हैं।

5. खरीदने की क्षमता

एक अन्य मौलिक आर्थिक अवधारणा उपभोक्ताओं की क्रय शक्ति है क्योंकि यदि हम एक उदाहरण के रूप में समझे तो 100 रुपए में 1950 में 2020 की तुलना में अधिक माल व सेवाएँ खरीदी जा सकती थी, यानि भारतीय रुपये की क्रय शक्ति 1950 में 2020 से अधिक थी।

यह अर्थशास्त्र की कुछ बुनियादी अवधारणाएँ है। पांच बुनियादी अवधारणाओं में अर्थशास्त्र के 3 बुनियादी सिद्धांत सबसे महत्वपूर्ण है।

आपूर्ति और मांग, पैसे का मूल्य, कमी। इसलिए हमारे संतुलित बजट में समानता बनाए रखने के लिए अर्थशास्त्र का अच्छा ज्ञान होना हमेशा जरूरी है।

अर्थशास्त्र की प्रकृति

एक विज्ञान के रूप में अर्थशास्त्र: विज्ञान को ज्ञान की एक शाखा के रूप में परिभाषित किया जाता है जो आर्थिक कारणों का विश्लेषण करता है।

इसके अलावा मूल्य, आपूर्ति, मांग और विभिन्न आर्थिक निर्धारकों के बीच संबंधों को समझने के लिए अर्थशास्त्र विज्ञान के विभिन्न वर्गों जैसे सांख्यिकी, गणित आदि में योगदान देता है।

1. सकारात्मक अर्थशास्त्र :- सकारात्मक विज्ञान दो चरों के बीच संबंध की जांच करता है लेकिन यह कोई मूल्य प्रस्तुत नहीं करता है। जिसका अर्थ है कि यह केवल ‘क्या है’ बताता है और अर्थव्यवस्था से संबंधित तथ्यों को बताता है।

2. मानक अर्थशास्त्र :- मानक विज्ञान के अनुसार अर्थशास्त्र मूल्य निर्णय को स्थानांतरित करता है। जो बताता है कि ‘क्या होना चाहिए।’

अर्थव्यवस्था क्या है

अर्थव्यवस्था एक ऐसा तंत्र है जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार की आर्थिक क्रियाएं की जाती है। जैसे कृषि, उद्योग, व्यापार, बैंकिंग, बीमा, परिवहन तथा संचार इत्यादि।

सरल अर्थव्यवस्था क्या है

सरल अर्थव्यवस्था को इस प्रकार परिभाषित किया जाता है कि समुदाय में प्रत्येक व्यक्ति कुछ वस्तुओं या सेवाओं का निर्माण करता है और उन्हें कई वस्तुओं और सेवाओं की आवश्यकता होती है।

जिनमें से सभी एक व्यक्ति द्वारा उत्पादित नहीं होते हैं। इस प्रकार निर्मित वस्तुओं और सेवाओं को समुदाय के व्यक्तियों के बीच बांटना होगा।

साधारण अर्थव्यवस्था के निम्नलिखित प्रकार हैं।

  • उत्पादन या निर्माण
  • कृषि
  • सेवाएं

सरल अर्थव्यवस्था के उदाहरण

1. निर्माण :- एक बुनकर के पास कपड़ा बुनाई के लिए आवश्यक सूत, कपास और अन्य तकनीक होते हैं।

2. कृषि :- एक परिवार के पास कृषि योग्य भूमि का एक टुकड़ा, कुछ अनाज, खेती के औजार, एक जोड़ी बैल और परिवार के सदस्यों की रोजगार सेवाएँ होती हैं।

3. सेवाएं :- स्कूल में शिक्षक के पास छात्रों को शिक्षा देने के लिए आवश्यक कौशल होते हैं।

भारत में आर्थिक मुद्दे

1. जनसंख्या वृद्धि :- यह भारत में वर्तमान आर्थिक मुद्दा है क्योंकि भारत चीन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला देश है।

भारत की जन्म दर मृत्यु दर की तुलना में बहुत अधिक है। कई बार, सरकार को कपड़े, भोजन, दवा, आश्रय और स्कूली शिक्षा आदि की बुनियादी आवश्यकताओं का ध्यान रखना पड़ता है। यह परिस्थितियाँ राष्ट्र के आर्थिक बोझ को बढ़ाती हैं।

2. बेरोजगारी का तेजी से विकास :- बेरोजगार आबादी की बड़ी मात्रा भारत के आर्थिक मुद्दों को भी जोड़ती है।

3. पूंजी निर्माण की दर :- उच्च जनसंख्या के कारण, भारत में हमेशा पूंजी की कमी थी। हाल के वर्षों में, पूंजी निर्माण में मध्यम लेकिन निरंतर विकास हुआ है।

4. धन वितरण में असमानता :- भारत में अमीर और गरीब के बीच भारी असमानता है, जो भारत में प्रमुख आर्थिक मुद्दों में से एक है।

अर्थशास्त्र के प्रश्न और उत्तर

Q.1 आर्थिक विकास के साधन के रूप में योजना बनाने का प्रयास करने वाला पहला प्रशासक-राजनेता कौन था? 
(A). सर सीपी रामास्वामी अय्यर
(B). एम विश्वेश्वरय्या
(C). वीटी कृष्णमाचारी
(D). सी राजगोपालाचारी

Ans. एम विश्वेश्वरय्या

Q.2 एक अर्थव्यवस्था का विकास गतिमान अवस्था में तब होता है जब वह
(A). स्थिर हो जाता है
(B). स्थिर विकास शुरू होता है
(C). उदारीकृत होता है
(D). अधिकतम विदेशी सहायता प्राप्त करता है

Ans. स्थिर विकास शुरू होता है

Q.3 निम्न में से कौन अल्पाधिकार की मूल विशेषता है?
(A). कुछ विक्रेता, एक खरीदार
(B). कुछ विक्रेता, कई खरीदार
(C). कुछ विक्रेता, कुछ खरीदार
(D). कई विक्रेता, कुछ खरीदार

Ans. कुछ विक्रेता, कई खरीदार

Q.4 किस पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य अर्थव्यवस्था में असंतुलन को दूर करना था?
(A). पहली पंचवर्षीय योजना
(B). दूसरी पंचवर्षीय योजना
(C). तीसरी पंचवर्षीय योजना
(D). चौथी पंचवर्षीय योजना

Ans. पहली पंचवर्षीय योजना

Q.5 किस पंचवर्षीय योजना ने मानव विकास को सभी विकासात्मक प्रयासों के मूल के रूप में मान्यता दी थी?
(A). आठवीं पंचवर्षीय योजना
(B). सातवीं पंचवर्षीय योजना
(C). पांचवीं पंचवर्षीय योजना
(D). तीसरी पंचवर्षीय योजना

Ans. आठवीं पंचवर्षीय योजना

Q.6 निम्न में से किस योजना का उद्देश्य जीवन स्तर में सुधार लाना है?
(A). तीसरी योजना
(B). चौथी योजना
(C). पांचवीं योजना
(D). छठी योजना

Ans. चौथी योजना

Q.7 निम्नलिखित में से किस स्थान पर 1774 में कोयले का खनन शुरू हुआ था?
(A). छिंदवाड़ा
(B). धनबाद
(C). रांची
(D). रानीगंज

Ans. रानीगंज

Q.8 निम्नलिखित में से किस वर्ष भारत में कॉकिंग कोल और नॉन-कॉकिंग कोल खदानों का राष्ट्रीयकरण किया गया था?
(A). 1972 और 1972 
(B). 1972 और 1973
(C). 1973 और 1974 
(D). 1970 और 1972

Ans. 1972 और 1973

Q.9 किस भारतीय राज्य में सूती कपड़ा मिलों की संख्या सबसे अधिक है?
(A). मध्य प्रदेश
(B). महाराष्ट्र
(C). गुजरात
(D). पश्चिम बंगाल

Ans. महाराष्ट्र

Q.10 काकीनाडा, मछलीपट्टनम, भीमुनिपट्टनम और कृष्णापट्टनम जैसे छोटे बंदरगाह निम्नलिखित में से किस राज्य में हैं?
(A). तमिलनाडु
(B). आंध्र प्रदेश
(C). महाराष्ट्र
(D). कर्नाटक

Ans. आंध्र प्रदेश

Q.11 भारत के प्रधान मंत्री ने पहली बार 20 सूत्री आर्थिक कार्यक्रम की घोषणा कब की थी?
(A). 1973
(B). 1974
(C). 1975
(D). 1976

Ans. 1975

Q.12 गरीबी को दूर करने और आत्मनिर्भरता की प्राप्ति के उद्देश्य से निम्नलिखित में से कौन सी योजना है?
(A). दूसरी योजना
(B). तीसरी योजना
(C). चौथी योजना
(D). पांचवीं योजना

Ans. पांचवीं योजना

Q.13 भारत में जनगणना प्रत्येक के बाद नियमित रूप से हो रही है।
(A). 6 साल
(B). 8 साल
(C). 10 साल
(D). 12 साल

Ans.10 साल

Q.14 ट्राइसेम योजना के तहत किस आयु वर्ग के लोग प्रशिक्षण के काबिल हैं?
(A). 18-35
(B). 25-40
(C). 18-50
(D). 18-25

Ans. 18-35

Q.15 2001 की जनगणना के अनुसार भारत के किस शहर की जनसंख्या सबसे अधिक है?
(A). कोलकाता
(B). मुंबई
(C). दिल्ली
(D). चेन्नई

Ans. मुंबई

Q.16 भौगोलिक क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन सा स्थान है?
(A). पांच
(B). छह
(C). सात
(D). तीन

Ans. सात

Q.17 भारत निम्नलिखित में से किस देश के साथ अपनी सीमा साझा नहीं करता है?
(A). चीन
(B). ताइवान
(C). बर्मा
(D). भूटान

Ans. ताइवान

Q.18 कृषि भारतीय आबादी का लगभग कितने प्रतिशत रोजगार देती है?
(A). 90%
(B). 50%
(C). 40%
(D). 70%

Ans. 70%

Q.19 निम्नलिखित में से कौन खरीफ की फसल है?
(A). बाजरा
(B). गेहूं
(C). सरसों
(D). जौ

Ans. बाजरा

Q.20 निम्नलिखित में से कौन रबी की फसल है?
(A). चावल
(B). ज्वार
(C). कपास
(D). मटर

Ans. मटर

भारत में सबसे संपत्ति वाला राज्य कौन हैं ?

(A). तमिल नाडु
(B). महाराष्ट्र
(C). केरला
(D). कर्नाटक

Ans. महाराष्ट्र

Q.22 भारत का कितना % आबादी कृषि उद्योग पर निर्भर हैं ?

(A). 60%
(B). 70%
(C). 58.9%
(D). अन्य

Ans. 58.9%

Q.23 राष्ट्रीय पधार्थ से सकल लाभ में कितना % कृषि उद्योग का योगदान है ?

(A). 17.5 %
(B). 17.9 %
(C). 20 %
(D). अन्य

Ans. 17.5 %

Q.24 GDP के आधार पर भारत का स्थान है ?

(A). 5
(B). 3
(C). 7
(D). 13

Ans. 7

Q.25 PPP (Purchasing Power Parity) के आधार पर भारत का स्थान है ?

(A). 4
(B). 9
(C). 7
(D). 3

Ans. 3

Q.26 GDP पर कैपिटा के आधार पर सबसे पहले स्थान पर कौन सा देश है ?

(A). लक्जमबर्ग
(B). संयुक्त राज्य अमेरिका
(C). क़तर
(D). अन्य

Ans. क़तर

Q.27 भारत में उच्चतम मानव विकास सूचकांक(HDI) किस राज्य में है ?

(A). गुजरात
(B). केरल
(C). तमिलनाडु
(D). महाराष्ट्र

Ans. केरल

Q.28 निम्न में कौन-से देश में मिश्रित अर्थव्यवस्था है ?

(A). अमेरिका
(B). भारत
(C). चीन
(D). रूस

Ans. भारत

Q.29 आर्थिक क्रियाओं का उद्देश्य होता है ? दोनों

(A). जीविकोपार्जन
(B). मनोरंजन
(C). (A) और (B)
(D). इनमें से कोई नहीं

Ans. जीविकोपार्जन

Q.30 जनसंख्या वृद्धि से आर्थिक विकास की गति ?

(A). सामान्य रहती है
(B). तीव्र हो जाती है
(C). मंद हो जाती है
(D). कुछ भी नहीं होता है

Ans. मंद हो जाती है

Q.31 आर्थिक विकास की व्याख्या के विभिन्न आधार कौन-कौन हैं ?

(A). सकल राष्ट्रिय उत्पाद
(B). प्रतिव्यक्ति आय
(C). आर्थिक कल्याण का आधार
(D). इनमें से सभी

Ans. इनमें से सभी

Q.32 मानव-विकास सूचकांक में भारत का क्या स्थान है ?

(A). 126
(B). 127
(C). 129
(D). 128

Ans. 126

Q.33 पहला मानव-विकास सूचकांक किस अर्थशास्त्री ने तैयार किया था ?

(A). प्रो. अमर्त्य सेन ने
(B). महबूब-उल-हक ने
(C). डॉ. मनमोहन सिंह ने
(D). इनमें से कोई नहीं

Ans. महबूब-उल-हक ने

Q.34 निम्नलिखित में प्राथमिक क्षेत्र किसे कहा जाता है ?

(A). कृषि क्षेत्र को
(B). सेवा क्षेत्र को
(C). औद्योगिक क्षेत्र को
(D). इनमें से कोई नहीं

Ans. कृषि क्षेत्र को

Q.35 शिक्षक द्वारा अपने पुत्र को पढ़ाना, कौन-सी क्रिया है ?

(A). अनार्थिक
(B). आर्थिक
(C). दोनों ही
(D). इनमें से कोई नहीं

Ans. दोनों ही

Q.36 इनमें से कौन भारत सरकार का केंद्रीय बैंक है ?

(A). कॉपरेटिव बैंक
(B). रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया
(C). सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया
(D). स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

Ans. रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया

Q.37 राष्ट्रिय विकास परिषद का अध्यक्ष कौन होता है ?

(A). प्रधानमंत्री
(B). राष्ट्रपति
(C). राज्यपाल
(D). उपराष्ट्रपति

Ans. प्रधानमंत्री

Q.38 किस आधुनिक यंत्र के आगमन के बाद सूचना, शिक्षा एवं ज्ञान सर्वसुलभ हो गया है ?

(A). मोबाइल फोन
(B). कैलकुलेटर
(C). कंप्यूटर
(D). इनमें से कोई नहीं

Ans. कंप्यूटर

Q.39 व्यवसायिक बैंक का राष्ट्रियकरण कब किया गया ?

(A). 1975 में
(B). 1966 में
(C). 1969 में
(D). 1980 में

Ans. 1969 में

Q.40 अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संबंधी नियमों को निर्धारित करने वाली संस्था कौन है ?

(A). विश्व बैंक
(B). आई. एम. एक.
(C). यू. एन. ओ.
(D). इनमें से कोई नहीं

Ans. विश्व बैंक

Q.41 भारत में योजना आयोग का गठन कब किया गया था ?

(A). 15 मार्च 1950
(B). 15 सितम्बर 1950
(C). 15 अक्टूबर 1951
(D). इनमें से कोई नहीं

Ans. 15 मार्च 1950

Q.42 बिहार के किस जिले का प्रतिव्यक्ति आय सर्वाधिक है ?

(A). नालंदा
(B). पटना
(C). शिवहर
(D). गया

Ans. पटना

Q.43 लीची का विश्व में सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है ?

(A). भारत
(B). नेपाल
(C). रूस
(D). चीन

Ans. भारत

Q.44 निम्न में से कौन-सा भारतीय राज्य गरीबी के कुचक्र का शिकार है ?

(A). बिहार
(B). केरल
(C). कर्नाटक
(D). हरियाणा

Ans. बिहार

Q.45 भारत में राष्ट्रिय आय की गणना के लिए सर्वमान्य प्रमाणित संस्था है ?

(A). नीति आयोग
(B). राष्ट्रिय विकास परिषद
(C). केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन
(D). इनमें से कोई नहीं

Ans. केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन

Q.46 भारत में वित्तीय वर्ष कहा जाता है ?

(A). 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
(B). 1 जुलाई से 30 जून तक
(C). 1 सितम्बर से 31 अगस्त तक
(D). 1 जनवरी से31 दिसंबर तक

Ans. 1 अप्रैल से 31 मार्च तक

Q.47 तीसा की भयानक आर्थिक मंदी से उबारने के लिए किसने सुझाव दिया था ?

(A). प्रो. केन्स
(B). माल्थस
(C). अमर्त्य सेन
(D). दादा भाई नौरोजी

Ans. प्रो. केन्स

Q.48 तीसा की भयानक आर्थिक मंदी की अवधि क्या थी ?

(A). 1920-30
(B). 1929-33
(C). 1918-25
(D). 1998-2009

Ans. 1929-33

Q.49 उत्पादन एवं आय गणना विधि आर्थिक दृष्टिकोण से है ?

(A). सहज
(B). वैज्ञानिक
(C). व्यवहारिक
(D). उपयुक्त तीनों

Ans. उपयुक्त तीनों

Q.50 गरीबी के कुचक्र को किसने परिभाषित किया है ?

(A). रैगनर नर्क्स
(B). प्रो. फिशर
(C). प्रो. केन्स
(D). इनमें से कोई नहीं

Ans. रैगनर नर्क्स

उम्मीद हैं आपको अर्थशास्त्र की जानकारी पसंद आयी होगीं।

यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो दोस्तों के साथ शेयर कीजिए।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.