Jharkhand GK in Hindi 2023 | झारखण्ड सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर

झारखण्ड सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

प्रश्न1. झारखण्ड राज्य में कुल कितनी प्रतिशत कृषि योग्य भूमि हैं?

(a) 40 प्रतिशत
(b) 42 प्रतिशत
(c) 44 प्रतिशत
(d) 38 प्रतिशत

उत्तर:- 38 प्रतिशत।

प्रश्न2. झारखण्ड राज्य का राजकीय पशु कौनसा हैं?

(a) खरगोश
(b) हिरन
(c) हाथी
(d) शेर

उत्तर:- हाथी

प्रश्न3. झारखण्ड सांसदों की संख्या कितनी हैं?

(a) 12 सांसद
(b) 20 सांसद
(c) 25 सांसद
(d) 14 सांसद

उत्तर:- 20 सांसद

प्रश्न4. झारखण्ड राज्य का राजकीय पक्षी कौन-सा हैं?

(a) कोयल
(b) सोन चिड़िया
(c) तोता
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- कोयल

प्रश्न5. झारखण्ड का राजकीय वृक्ष कौन-सा हैं?

(a) अशोका
(b) बरगद
(c) साल
(d) आम

उत्तर:- साल

प्रश्न6. झारखण्ड राज्य के किस जिले में पलको अभ्यरण्य स्थित हैं?

(a) रांची
(b) हजारीबाग
(c) चतरा
(d) धनबाद

उत्तर:- चतरा

प्रश्न7. राज्य के किस जिले में सर्वाधिक जनसंख्या हैं?

(a) हरीबाग
(b) साहिबगंज
(c) पलामू
(d) रांची

उत्तर:- रांची

प्रश्न8. झारखण्ड में सर्वाधिक दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर किस जिले में रही हैं?

(a) गोड्डा
(b) रॉंची
(c) धनबाद
(d) कोडरमा

उत्तर:- कोडरमा

प्रश्न9. झारखण्ड का राजकीय पुष्प कौन-सा हैं?

(a) गुलाब
(b) पलास
(c) रोहिड़ा
(d) मोगरा

उत्तर:- पलास

प्रश्न10. झारखण्ड में बेतला नेश्जनल पार्क की स्थापना कब हुई थी?

(a) 1986
(b) 1987
(c) 1990
(d) 1988

उत्तर:- 1986

प्रश्न11. झारखण्ड राज्य का सबसे बड़ा उद्यान कौन-सा हैं?

(a) कोडरमा अभ्यारण्य
(b) पलामू अभ्यारण्य
(c) दालमा अभ्यारण्य
(d) तोंपचाची अभ्यारण्य

उत्तर:- पलामू अभ्यारण्य

प्रश्न12. दालमा अभ्यारण्य मे सर्वाधिक पशु कौन-सा पाया जाता हैं?

(a) चीता
(b) तेन्दुआ
(c) बाघ
(d) शेर

उत्तर:- बाघ

प्रश्न13. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार झारखण्ड राज्य की जनसंख्या कितनी हैं?

(a) 3,25,44,220
(b) 3,29,66,238
(c) 3,29,38,540
(d) 3,87,28,340

उत्तर:- 3,29,66,238

प्रश्न14. झारखण्ड राज्य का 2011 की जनगणना के अनुसार कितना हैं?

(a) 965
(b) 953
(c) 828
(d) 947
उत्तर:- 947

प्रश्न15. राज्य का सर्वाधिक पुरुष साक्षरता वाला जिला कौन-सा हैं?

(a) साहिबगंज
(b) हजारीबाग
(c) धनबाद
(d) जामताड़ा

उत्तर:- धनबाद

प्रश्न16. झारखण्ड का न्यूनतम साक्षरता वाला जिला कौन-सा हैं?

(a) देवधर
(b) पलामू
(c) पाकुड
(d) चतरा

उत्तर:- पाकुड

प्रश्न17. राज्य में सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला कौन-सा हैं?

(a) रॉची
(b) हजारीबाग
(c) बोकारो
(d) गोड्डा

उत्तर:- रॉची

प्रश्न18. राज्य में आम आदमी बीमा योजना के तहत कितनी राशि की किस्त राज्य सम्बन्धित बीमा केन्द्र में जमा करता हैं?

(a) 250 रू.
(b) 150 रू.
(c) 100 रू.
(d) 200 रू.

उत्तर:- 200 रु.

प्रश्न19. राज्य की शिशु मृत्यु दर कितनी हैं?

(a) 87
(b) 34
(c) 32
(d) 46

उत्तर:- 46

प्रश्न20. ग्रामसभा के गठन के लिए लगभग कितनी जनसंख्या होना आवश्यक हैं?

(a) 450
(b) 250
(c) 350
(d) 300

उत्तर:- 250

प्रश्न21. समुद्र झारखण्ड से कितनी दूरी पर हैं?

(a) 90 किमी.
(b) 122 किमी.
(c) 100 किमी.
(d) 120 किमी.

उत्तर:- 90 किमी.

प्रश्न22. मानसून लौटते समय झारखण्ड में वर्षा करता हैं?

(a) दिसम्बर-जनवरी
(b) सितम्बर-नवम्बर
(c) अगस्त-सितम्बर
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- सितम्बर-नवम्बर

प्रश्न23. झारखण्ड के किस क्षेत्र में सर्वाधिक वर्षा होती हैं?

(a) दामोदर घाटी
(b) नेतरहाट
(c) राजमहल
(d) मासिनराम

उत्तर:- नेतरहाट

प्रश्न24. झारखण्ड की कौन -सी नदी कीकट नाम से प्रसिद्ध हैं?

(a) उत्तरी कोयल
(b) फल्गु
(c) पुनपुन
(d) कन्हर

उत्तर:- पुनपुन

प्रश्न25. कोडरमा बिहार के किस जिले को स्पर्श करता हैं?

(a) जहानाबाद
(b) गया
(c) नवादा
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- नवादा

प्रश्न26. झारखण्ड राज्य का सर्वाधिक ठण्डा स्थान कहॉं हैं?

(a) पारसनाथ में
(b) नेतरहाट में
(c) जमशेदपुर में
(d) हजारीबाग में

उत्तर:- नेतरहाट में

प्रश्न27. झारखण्ड राज्य का सबसे ऊंचा क्षेत्र हैं?

(a) लोहरदगा
(b) नेतरहाट
(c) पलामू
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- नेतरहाट

प्रश्न28. विंध्यन चट्टानी समूह होने का एक मात्र स्थान कौन-सा हैं?

(a) दामोदर घाटी
(b) सोन घाटी
(c) लोहरदगा क्षेत्र
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- सोन घाटी

प्रश्न29. हिमालय क्षेत्र में पाए जाने वाले जीव झारखण्ड राज्य के किस क्षेत्र में भी पाए जाते हैं?

(a) जमशेदपुर पहाड़
(b) राजमहल पहाड़ी
(c) पारशनाथ पहाड़
(d) पोरहाट पहाड़ी

उत्तर:- पारशनाथ पहाड़

प्रश्न30. निम्न में से कौनसी नदी झारखण्ड राज्य की हैं?

(a) उत्तरी कोयल
(b) स्वर्णरेखा नदी
(c) दामोदर नदी
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर:- उपरोक्त सभी

प्रश्न31. राज्य के प्रथम मुख्य सचिव कौन हैं?

(a) विनोद कुमार गुप्ता
(b) एस. एम. काइरे
(c) पी. शंकरण
(d) बी. एस. दुबे

उत्तर:- बी. एस. दुबे

प्रश्न32. झारखण्ड में महिला साक्षरता प्रतिशत कितनी हैं?

(a) 53.12 प्रतिशत
(b) 50.31 प्रतिशत
(c) 56.43 प्रतिशत
(d) 52.21 प्रतिशत

उत्तर:- 52.21 प्रतिशत

प्रश्न33. झारखण्ड राज्य का जनसंख्या घनत्व कितना हैं?

(a) 532
(b) 414
(c) 876
(d) 721

उत्तर:- 414

प्रश्न34. झारखण्ड राज्य की प्रति व्यक्ति आय कितनी हैं?

(a) 15990 रू.
(b) 12990 रू.
(c) 13990 रू.
(d) 14990 रू.

उत्तर:- 14990 रू.

प्रश्न35. झारखण्ड की औसत वर्षा कितनी हैं?

(a) 1400
(b) 1500
(c) 1200
(d) 1300

उत्तर:- 1400

प्रश्न36. झारखण्ड राज्य की सड़को की कुल लम्बाई कितनी हैं?

(a) 5342 किमी.
(b) 4560 किमी.
(c) 4311 किमी.
(d) 5643 किमी.

उत्तर:- 4311 किमी.

प्रश्न37. झारखण्ड का सबसे कन लिंगानुपात वाला जिला कौन-सा हैं?

(a) धनबाद
(b) जामताड़ा
(c) लातेहार
(d) कोडरमा

उत्तर:- धनबाद

प्रश्न38. झारखण्ड में न्यूनतम पुरुष साक्षरता वाला जिला हैं?

(a) धनबाद
(b) बोकारो
(c) दुमका
(d) पाकुड

उत्तर:- पाकुड

प्रश्न39. झारखण्ड के किस जिले की सर्वाधिक महिला साक्षरता हैं?

(a) रामगढ़
(b) रांची
(c) देवधर
(d) जामताड़ा

उत्तर:- रांची

प्रश्न40. मिदनापुर पर अधिकार अंग्रेजों ने किस वर्ष किया था?

(a) 1766
(b) 1760
(c) 1770
(d) 1765

उत्तर:- 1760

प्रश्न41. किस जिले में न्यूनतम महिला साक्षरता हैं ?

(a) साहिबगंज
(b) गोड्डा
(c) पाकुड़
(d) दुमका

उत्तर:- पाकुड़

प्रश्न42. झारखण्ड राज्य में कुल कितने प्रमण्डल हैं?

(a) 5
(b) 9
(c) 8
(d) 6

उत्तर:- 9

प्रश्न43. झारखण्ड में महिला साक्षरता का प्रतिशत कितना हैं?

(a) 50.89%
(b) 56.21%
(c) 58%
(d) 60.32%

उत्तर:- 56.21%

प्रश्न44. झारखण्ड में कुल कितने प्रखण्ड हैं?

(a) 342
(b) 453
(c) 259
(d) 357

उत्तर:- 259

प्रश्न45. झारखण्ड के किस जिले का सर्वाधिक लिंगानुपात हैं?

(a) लोहरदगा
(b) लातेहार
(c) पश्चिमी सिंहभूम
(d) खुण्टी

उत्तर:- पश्चिमी सिंहभूम

प्रश्न46. झारखण्ड के किस जिले में सबसे कम जनसंख्या हैं?

(a) पाकुड़
(b) लातेहार
(c) लोहरदगा
(d) जामताड़ा

उत्तर:- लोहरदगा

प्रश्न47. ग्राम कचहरी में एक सरपंच और कितने पंच होते हैं?

(a) 8
(b) 6
(c) 4
(d) 7

उत्तर:- 8

प्रश्न48. कितने पंचों का चुनाव ग्रामसभा के सदस्यों द्वारा किया जाता हैं?

(a) 5
(b) 6
(c) 4
(d) 3

उत्तर:- 4

प्रश्न49. झारखण्ड राज्य में कुल कितने अनुमण्डल हैं?

(a) 42
(b) 25
(c) 35
(d) 55

उत्तर:- 35

प्रश्न50. विधानसभा में विपक्ष के प्रथम नेता कौन थे?

(a) इन्दर सिंह नामधारी
(b) स्टीफन मराण्डी
(c) वी. एल. मराण्डी
(d) प्रभात कुमार

उत्तर:- स्टीफन मराण्डी

17 thoughts on “Jharkhand GK in Hindi 2023 | झारखण्ड सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर”

  1. कार्क की कोशिका मेँ क्या पाया जाता हैँ ? सुबरिन या लिगिनन

    Reply
  2. Kya ham gk ki books me se post likh sakte hai?

    Matlab thoda different tarike se likhe to copyright hoga ya nahi?

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.