Site icon HTIPS

MP Samvida Shikshak Varg 1 Exam Syllabus 2023

samvida shikshak varg 1 syllabus

इस पेज पर हम आपके लिए एक नई खुशखबरी ले कर आए हैं जिसका आप सभी को बहुत समय से इंतजार था आज आपका इंतजार खत्म होता हैं।

क्योंकि मध्यप्रदेश प्रोफेशनल बोर्ड ने MP Samvida Shikshak Varg 1 Exam Syllabus अर्थात हाई सेकेंडरी शिक्षक के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं आप सभी जानकारी को विस्तृत पढ़ कर From भर सकते हैं जिससे From भरने में आपके द्वारा कोई गलती ना हो।

MP PEB मध्यप्रदेश में MP Samvida Shikshak Varg 1 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं अधिक जानकारी के लिए आप peb.mp.gov.in पर क्लिक करके Exam Pattern की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ये परीक्षा Online ली जाएगी आप व्यापम की वेबसाइट पर जा कर Admit Card Download कर सकते हैं इस पेज पर आप MP संविदा शिक्षक वर्ग 1 का सिलेबस विस्तार पढ़ेंगे और आसानी से संविदा शिक्षक की तैयारी कर पाएंगे।

MP Samvida Shikshak Varg 1 Exam Syllabus

जो विषय आपके द्वारा परीक्षा FROM भरते समय चुना जाएगा परीक्षा में सिर्फ उसी विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे। इसलिए Confuse न हो अच्छे से पड़ कर और समझ कर पेपर हल करें।

MP Samvida Shikshak Varg 3 Exam Pattern 2023

जैसा की हम ऊपर पढ़ चुके है कि इस परीक्षा में प्रश्न पत्र दो भागो में होने वाले है तो हम दोनों भागो के Syllybus को अलग अलग समझेंगे।

MP Samvida Shikshak Varg 3 Exam Pattern 2023

भाग (अ)

भाग (अ) में पांच विषय होते है जो सभी उम्मीदवारों को अनिवार्य रूप हल करने होंगे।

SubjectsQuestionsMarks
General Hindi1010
General English88
General Knowledge/ Current Affairs1010
Arithmetic and Numerical Ability77
Teaching Methodology1515
Subject Selected100100
Total150150

सविदा शिक्षक परीक्षा वर्ग 1 मे पहले विषय सामान्य हिंदी में नीचे दिए गए अध्यय आने है।

1. सामान्य हिंदी (General Hindi)

2. समान्य अंग्रेजी (General English)

सविदा शिक्षक परीक्षा वर्ग 1 में अंग्रेजी विषय मे नीचे दिए गए निम्न अध्याय आने हैं।

3. समान्य ज्ञान व समसामयिक घटनाक्रम (General knowledge & Current Affairs)

संविदा शिक्षक भर्ती वर्ग 1 में सामान्य ज्ञान विषय में नीचे दिए गए निम्न अध्याय आने है।

4. तार्किक एवं आंकिक योग्यता (Reasoning and Numerical Abillity)

संविदा शिक्षक परीक्षा वर्ग 1 में विषय तार्किक शक्ति और आंकिक योग्यता में नीचे दिए गए निम्न अध्याय आएंगे।

तार्किक योग्यता

स्थितिजन्य तर्क श्रृंखला व पेटर्न जिसमें शब्द और वर्ण शामिल हो ।

आंकिक योग्यता

5. पेडागेजी (Pedagogy)

संविदा शिक्षक परीक्षा वर्ग 1 में विषय पेडागेजी मे नीचे दिए गए निम्न अध्याय आने है।

पेडागोजी संबंधी मुद्दे

पाठ्यचर्या : अर्थ, सिद्धान्त, पाठ्यचर्या संगठन के प्रकार दृष्टिकोण ।

योजना : अनुदेशन योजना, वार्षिक योजना, इकाई योजना पाठ योजना।

अनुदेशन सामग्री व संसाधन : पाठय पुस्तकें, अभ्यास पुस्तिकाएं, पूरक सामग्री – दृश्य, श्रव्य सहायक सामग्री, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, क्लब, संग्रहालय- समुदाय, सूचना व संप्रेषण तकनीकी।

मूल्यांकन : प्रकार, उपकरण, अच्छे टेस्ट की विशेषताएं, सतत एवं समग्र मूल्यांकन, शैक्षिक उपलब्धि परीक्षण का विश्लेषण व व्याख्या।

समावेशित शिक्षा

विविधता को समझना : अवधारणा के प्रकार ( विविधता के आयाम के रुम में दिव्यांगता )

सामाजिक निर्माण के रूप में दिव्यांगता, दिव्यांगत के वर्गीकरण व इसके शैक्षिक प्रभाव, संवेदी अक्षमता (श्रवण अक्षमता एवं बधिराधता), संज्ञानात्मक दिव्यांगत (स्वलीनता, बौद्धिक दिव्यांगता एंव सीखने की विशिष्ट दिव्यांगता), शारीरिक दिव्यांगताएँ (प्रमस्तिष्क घात व चलन दिव्यांगता)।

दिव्यांग बच्चों के संदर्भ में समावेशन का दर्शन, समावेशन की प्रकिया दिव्यांगताओं संबंधी मुद्दे, संवैधानिक प्रावधान, शिक्षा एवं तकनीकी।

संप्रेषण व चर्चा

संप्रेषण के सिंद्धान्त, संप्रेषण के प्रकार, संप्रेषण व भाषा, कक्षा में संप्रेषण, संप्रेषण में बाधाएं।

शैक्षिक मनोरंजन

बच्चों के सीखने की रणनीतियां सीखने को प्रभावित करने वाले कारक अवधान और रुचि बच्चे कैसे सीखने हैं।

भाग (ब)

भाग (ब) 100 अंक का होगा, जिसमें विकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक प्रश्न एक नम्बर का होगा।

नीचे दिए गए विषयो में से आपको एक विषय का चुनाव इस परीक्षा के लिए आवेदन करते समय करना होता है।

आप जिस विषय का चुनाव करेंगे उसमे आपको महारत हासिल होने चाहिए क्योकि परीक्षा में उस विषय संबधित किसी भी टॉपिक से प्रश्न पूछे जा सकते है।

जरूर पढ़िए :

आशा है इस पेज पर दी गयी MP Samvida Shikshak Varg 1 Exam Syllabus की जानकारी आपको पसंद आएगी और आप इसको समझकर परीक्षा की तैयारी आसानी से कर पाएंगे।

Exit mobile version