तत्सम और तद्भव शब्द

इस पेज में आप हिंदी व्याकरण के महत्वपूर्ण अध्याय तत्सम और तद्भव शब्द को पढेंगे। जो समस्त प्रकार की परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।

पिछली पोस्ट पर हमने युग्म शब्द की जानकारी शेयर की है उसे जरूर पढ़े।

अब चलिए तत्सम और तद्भव शब्द के बारे में पढ़ना शुरू करते हैं।

तत्सम शब्द:-

तत्सम शब्द दो शब्दों से मिलकर बना होता हैं  तत् + सम् , ‘ तत् ‘ का अर्थ है ‘उसके’ और ‘सम’ का अर्थ हैं ‘समान’ अर्थात ‘उसके समान’ से तात्पर्य यह हैं स्त्रोत भाषा (संस्कृत) के समान।

अर्थात – ज्यों का त्यों, जिन शब्दों को संस्कृत से बिना कर किसी परिवर्तन के ले लिया जाता है उन्हें तत्सम शब्द कहते हैं।

इनमें ध्वनि परिवर्तन नहीं होता है हिन्दी, बांग्ला, कोंकणी, मराठी, गुजराती, पंजाबी, तेलुगू, कन्नड, मलयालम, सिंहल आदि में बहुत से शब्द संस्कृत से सीधे ले लिए गये हैं, क्योंकि इनमें से कई भाषाएँ संस्कृत से जन्मी हैं।

जैसे : अग्नि, आम्र, अमूल्य, चंद्र, क्षेत्र, अज्ञान, अन्धकार आदि।

तद्भव शब्द:-

तत्सम शब्दों में समय और परिस्थितियों की वजह से तत्सम शब्दों में जो परिवर्तन हुए हैं उन्हें तद्भव शब्द कहते हैं।

तद्भव शब्द दो शब्दों से मिलकर बने होते हैं (तत् + भव = उससे उत्पन्न), अर्थात जो उससे (संस्कृत से) उत्पन्न हुए हैं यहाँ पर तत् शब्द भी संस्कृत भाषा की ओर इंगित करता है। अर्थात जो संस्कृत से ही बने हैं।

जैसे :

  • मुख से मुँह
  • ग्राम से गाँव
  • दुग्ध से दूध
  • भ्रातृ से भाई आदि।

तत्सम और तद्भव शब्दों की पहचान के नियम

1. तत्सम शब्दों के पीछे ‘क्ष‘ वर्ण का प्रयोग होता है और तद्भव शब्दों के पीछे ‘ख’ या ‘छ’ शब्द का प्रयोग होता है।

2. तत्सम शब्दों में ‘श्र’ का प्रयोग होता है और तद्भव शब्दों में ‘स’ का प्रयोग हो जाता है।

3. तत्सम शब्दों में ‘श’ का प्रयोग होता है और तद्भव शब्दों में ‘स’ का प्रयोग हो जाता है।

4. तत्सम शब्दों में ‘ष’ वर्ण का प्रयोग होता है।

5. तत्सम शब्दों में ‘ऋ’ की मात्रा का प्रयोग होता है।

6. तत्सम शब्दों में ‘र’ की मात्रा का प्रयोग होता है।

7. तत्सम शब्दों में ‘व’ का प्रयोग होता है और तद्भव शब्दों में ‘ब’ का प्रयोग होता है।

तत्सम शब्द और तद्भव शब्द के उदाहरण

आज भी जब हम शुद्ध हिंदी का प्रयोग बोलने में या लिखने में करते हैं, तो वहाँ शुद्ध हिंदी का प्रयोग करते हैं।

तद्भव शब्द, तत्सम शब्दो का ही परिवर्तन रूप होता हैं।

नीचे आपको हिंदी वर्णमाला के 52 अक्षर के बहुत से तत्सम और तद्भव शब्द दिए गए हैं जिसको पढ़कर आप समझ सकते हैं कि वैदिक काल में कौन से शब्द को क्या बोलते थे और आज वहीं तद्भव शब्द में किस तरह बोला जाता हैं।

अ, आ अक्षर से शुरू होंने वाले तत्सम और तद्भव शब्द

तत्सम शब्दतद्भव शब्द
आम्रआम
आश्चर्यअचरज
अक्षिआँख
अमूल्यअमोल
अग्निअग्नि = आग
अँधेराअंधकार
अगमअगम्य
आधाअर्ध
अकस्मातअचानक
आलस्यआलस
अज्ञानीअज्ञानी
अश्रुआँसू
अक्षरअच्छर
अंगरक्षकअंगरखा
आश्रयआसरा
आशीषअसीस
अशीतिअस्सी
ओष्ठओंठ
आरात्रिकाआरती
अमृतअमिय
अंधअँधा
अर्द्धआधा
अन्नअनाज
अनर्थअनाड़ी
अग्रणीअगुवा
अक्षवाटअखाडा
अंगुष्ठअंगूठा
अक्षोटअखरोट
अट्टालिकाअटारी
अष्टादशअठारह
अंकआँक
अंगुलीऊँगली
अंचलआंचल
अंजलिअँजुरी
अखिलआखा
अगणितअनगिनत
अद्यआज
अम्लिकाइमली
अमावस्याअमावस
अर्पणअरपन
अन्यत्रअनत
अनार्यअनाड़ी
अज्ञानअजान
आदित्यवारइतवार
आभीरअहेर
आम्रचूर्णअमचूर
आमलकआँवला
आर्यआरज
आश्रयआसरा
आश्विनआसोज
आभीरअहेर

इ, ई अक्षर से शुरू होने वाले तत्सम और तद्भव शब्द

तत्सम शब्दतद्भव शब्द
इक्षुईंख
ईर्ष्याइरषा
इष्टिकाईंट

उ, ऊ अक्षर से शुरू होने वाले तत्सम और तद्भव शब्द

तत्सम शब्दतद्भव शब्द
उलूकउल्लू
ऊँचाउच्च
उज्ज्वलउजला
उष्ट्रऊँट
उत्साहउछाह
ऊपालम्भउलाहना
उदघाटनउघाड़ना
उपवासउपास
उच्छवासउसास
उद्वर्तनउबटन
उलूखलओखली
ऊषरऊँट

ए, ऐ अक्षर से शुरू होने वाले तत्सम और तद्भव शब्द

तत्सम शब्दतद्भव शब्द
एकादशग्यारह
एलाइलायची

ऋ अक्षर से शुरू होने वाले तत्सम और तद्भव शब्द

तत्सम शब्दतद्भव शब्द
ऋक्षरीछ

क अक्षर से शुरू होने वाले तत्सम और तद्भव शब्द

तत्सम शब्दतद्भव शब्द
किरणकिरन
कुपुत्रकपूत
कर्मकाम
काककौआ
कपोतकबूतर
कदलीकेला
कपाटकिवाड़
कीटकीड़ा
कूपकुआँ
कोकिलकोयल
कर्णकान
कृषककिसान
कुम्भकरकुम्हार
कटुकडवा
कुक्षीकोख
क्लेशकलेश
काष्ठकाठ
कृष्णकिसन
कुष्ठकोढ़
कृतगृहकचहरी
कर्पूरकपूर
कार्यकाज
कार्तिककातिक
कुक्कुरकुत्ता
कन्दुकगेंद
कच्छपकछुआ
कंटककाँटा
कुमारीकुँवारी
कृपाकिरपा
कपर्दिकाकौड़ी
कुब्जकुबड़ा
कोटिकरोड़
कर्तव्यकरतब
कंकणकंगन
किंचितकुछ
केवर्तकेवट

ख अक्षर से शुरू होने वाले तत्सम और तद्भव शब्द

तत्सम शब्दतद्भव शब्द
खटवाखाट

ग अक्षर से शुरु होने वाले तत्सम और तद्भव शब्द

तत्सम शब्दतद्भव शब्द
गृहघर
ग्रामगाँव
गर्दभगधा
ग्रीष्मगर्मी
ग्राहकगाहक
गौगाय
गर्जरगाजर
ग्रन्थिगाँठ
गोधूमगेंहूँ
ग्राहकगाहक
गौरागोरा
गृधगीध
गायकगवैया
ग्रामीणगँवार
गोमयगोबर
गृहिणीघरनी
गोस्वामीगुसाई
गोपालकग्वाला
गर्मीघाम

घ अक्षर से शुरु होने वाले तत्सम और तद्भव शब्द

तत्सम शब्दतद्भव शब्द
घोटकघोडा
घृतघी
घटघडा
घृणाघिन
घटिकाघड़ी

अक्षर से शुरु होने वाले तत्सम और तद्भव शब्द

तत्सम शब्दतद्भव शब्द
चन्द्रचाँद
चर्मचमडा
चूर्णचूरन
चतुर्विंशचौबीस
चतुष्कोणचौकोर
चतुष्पदचौपाया
चक्रवाकचकवा
चर्मचाम
चर्मकारचमार
चंचुचोंच
चतुर्थचौथा
चैत्रचैत
चंडिकाचाँदनी
चित्रकारचितेरा
चिक्कणचिकना
चवर्णचबाना
चकचाक
छायाछाँह

छ अक्षर से शुरु होने वाले तत्सम और तद्भव शब्द

तत्सम शब्दतद्भव शब्द
छिद्रछेद
छत्रछाता
छायाछाँह

ज, झ अक्षर से शुरु होने वाले तत्सम और तद्भव शब्द

तत्सम शब्दतद्भव शब्द
जिह्वाजीभ
ज्येष्ठजेठ
जमाताजवाई
ज्योतिजोत
जन्मजनम
जंधाजाँध
झरनझरना
जीर्णझीना

त अक्षर से शुरु होने वाले तत्सम और तद्भव शब्द

तत्सम शब्दतद्भव शब्द
तैलतेल
तृणतिनका
ताम्रताँबा
तिथिवारत्यौहार
ताम्बूलिकतमोली
तड़ागतालाब
त्वरिततुरंत
तपस्वीतपसी
तुंदतोंद
तीर्थतीरथ

अक्षर से शुरु होने वाले तत्सम और तद्भव शब्द

तत्सम शब्दतद्भव शब्द
दूर्वादूब
दधिदही
दुग्धदूध
दीपावलीदीवाली
दंतदांत
दीपदीया
दिशांतरदिशावर
दंतधावनदतून
दंडडंडा
द्वादशबारह
द्विगुणादुगुना
दंष्ट्रादाढ
दिपशलाकादिया सलाई
द्विप्रहरीदुपहरी
दंषडंका
द्विपटदुपट्टा
दुर्बलदुर्बला
दुःखदुख
द्वितीयइजा
दक्षिणदाहिना
दौहित्रदोहिता
देवदई

ध अक्षर से शुरु होने वाले तत्सम और तद्भव शब्द

तत्सम शब्दतद्भव शब्द
धर्मधरम
धूम्रधुआँ
धैर्यधीरज
धृष्ठढीठ
धरित्रीधरती
धूलिधुरि
धन्नश्रेष्ठीधन्नासेठी

न अक्षर से शुरु होने वाले तत्सम और तद्भव शब्द

तत्सम शब्दतद्भव शब्द
नयननैन
नृत्यनाच
निंद्रानींद
नव्यनया
नासिकानाक
नवीननया
नग्ननंगा
नारिकेलनारियल
निष्ठुरनिठुर
नापितनाई
निर्वाहनिवाह
निम्बनीम
नकुलनेवला
नवनौ

प अक्षर से शुरु होने वाले तत्सम और तद्भव शब्द

तत्सम शब्दतद्भव शब्द
परीक्षापरख
पुष्करपोखर
पर्णपरा
पूर्वपूरब
पंचदषपन्द्रह
पदपैर
पक्कपका
पट्टिकापाटी
पवनपौन
प्रियपिय
पिपासाप्यास
पक्षपंख
पुच्छपूंछ
पर्पटपापड़
फणीफण
पुत्रपूत
प्रहरपहर
प्रतिवेश्मिकपड़ोसी
प्रत्यभिज्ञानपहचान
प्रहेलिकापहेली
पुष्पफूल
पृष्ठपीठ
पौषपूस
पद्मपदम
परख:परसों
पाषफंदा
प्रस्वेदापसीना
पक्षीपंछी
पर्यंकपलंग
पक्वान्नपकवान
पाषाणपाहन
पश्चातापपछतावा
प्रकटप्रगट
प्रतिवासीपड़ोसी
पितृपिता
पीतपीला

ब अक्षर से शुरु होने वाले

तत्सम शब्दतद्भव शब्द
बालुकाबालू
बिंदुबूंद
फाल्गुनफागुन
बधिरबहरा
बलिवर्दबैल

भ अक्षर से शुरु होने वाले शब्द

तत्सम शब्दतद्भव शब्द
भिक्षुकभिखारी
भिक्षाभीख
भ्राताभाई
भुजाबाँह
भगिनीबहिन
भक्तभगत
भल्लुकभालू
भाद्रपदभादौं
भद्रभला
भ्रत्जाभतीजा
भ्रमरभौरां
भ्रूभौं

म अक्षर से शुरु होने वाले शब्द

तत्सम शब्दतद्भव शब्द
मुषलमूसल
महिषीभैंस
मरीचमिर्च
मौक्तिकमोती
मर्कटीमकड़ी
मश्रुमूंछ
मयूरमोर
मृत्युमोती
भिक्षाभीख
मातुलमामा
मुखमुँह
मक्षिकामक्खी
मस्तकमक्खी
मौक्तिकमोती
मृगमिरग
मनुष्यमानुष
मर्कटीमकड़ी
मश्रुमूंछ
मार्गमग
मित्रमग
मुष्टिमुट्ठी
मूल्यमोल
मूषकमूसल
मेघमेह

य अक्षर से शुरु होने वाले

तत्सम शब्दतद्भव शब्द
युवाजवान
यशजस
योगीजोगी
यमुनाजमुना
यज्ञोपवीतजनेऊ
यवजौ
यतिजति
यूथजत्था
युक्तिजुगति
यषोदाजसोदा

र अक्षर से शुरु होने वाले

तत्सम शब्दतद्भव शब्द
रात्रिरात
राशिरास
रोदनरोना
राजाराय
राजपुत्रराजपूत
रक्षाराखी
रज्जुरस्सी
रिक्तरीता

ल अक्षर से शुरु होने वाले

तत्सम शब्दतद्भव शब्द
लौहलोहा
लक्षलाख
लक्ष्मणलखन
लज्जालाज
लवंगलौंग
लोकलोग
लोमशालोमड़ी
लवणतालुनाई
लेपनलीपना

व अक्षर से शुरु होने वाले

तत्सम शब्दतद्भव शब्द
वानरबन्दर
वत्सबच्चा
विवाहब्याह
वधूबहू
वाष्पभाप
विद्युत्बिजली
वार्ताबात
व्याघ्रबाघ
वणिकबनिया
वाणीबैन
वरयात्राबारात
वर्षबरस
वैरबैर
वटबड
वज्रांगबजरंग
वल्सबछड़ा
वकबगुला
वंषबांस
वृश्चिकाबिच्छु
विकारविगाड
व्यथाविथा
वर्षाबरसात

स, श, अक्षर से शुरु होने

तत्सम शब्दतद्भव शब्द
सूर्यसूरज
स्वर्णसोना
स्तनथन
सूचीसुई
सुभागसुहाग
शिक्षासीख
शुष्कसूखा
सत्यसच
सर्पसाँप
शतसौ
सप्तसात
शर्करशक्कर
शिरसिर
शाकसाग
शलाकासलाई
श्यामलसाँवला
शून्यसूना
शप्तशतीसतसई
स्फोटकफोड़ा
स्कन्धकंधा
स्नेहनेह
श्यालससाला
शय्यासेज
स्वसुरससुर
शिलासिल
सूत्रसूत
शीर्षसीस
स्थलथल
स्थिरथिर
ससर्पसरसों
सपत्नीसौत
स्वर्णकारसुनार
शूकरसूअर
शापश्राप
श्यालीसाली
श्मषानसमसान
शुकसुआ

श्र अक्षर से शुरु होने वाले तत्सम और तद्भव शब्द

तत्सम शब्दतद्भव शब्द
श्रंखलासाँकल
श्रृंगालसियार
श्रृंगसींग
श्रेष्ठीसेठ
श्रावणसावन
श्रंगारसिंगर

ह अक्षर से शुरु होने वाले शब्द

तत्सम शब्दतद्भव शब्द
हास्यहँसी
हिरनहरिण
हस्तहाथ
हस्तीहाथी
हरिद्राहल्दी
हट्टहाट
होलिकाहोली
ह्रदयहिय
हंडीहांड़ी

क्ष अक्षर से शुरु होने वाले शब्द

तत्सम शब्दतद्भव शब्द
क्षीरखीर
क्षेत्रखेत
क्षत्रियखत्री
क्षारखार
क्षतछत
क्षतिछति
क्षीणछीन
क्षत्रियखत्री

त्र अक्षर से शुरु होने वाले तत्सम और तद्भव शब्द

तत्सम शब्दतद्भव शब्द
त्रिणीतीन
त्रयोदषतेरह

जरूर देखे :

आशा करती हूं कि आपको इस पोस्ट में दी हुई जानकारी पसंद आया होगी।

यदि इस पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है तो मुझ से कमेंट के द्वारा जरूर पूछे।

इस पोस्ट को अपने दोस्तों रिस्तेदारों के साथ शेयर जरूर कीजिए और साथ साथ इस पोस्ट को Whatsapp, Facebook, Instagram, Twitter पर शेयर करना ना भूले धन्यवाद।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.