युग्म शब्द किसे कहते हैं

इस पेज पर आप हिंदी व्याकरण के अध्याय युग्म शब्द की जानकारी को पढ़कर समझेंगे जो सभी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।

पिछले पेज पर हम हिंदी व्याकरण के अध्याय तत्सम और तद्भव शब्द की जानकारी शेयर कर चुके है उसे जरूर पढ़े।

तो चलिए युग्म शब्द की जानकारी को पढ़कर समझना शुरू करते है।

युग्म शब्द किसे कहते हैं

हिंदी के ऐसे शब्द जिनका उच्चारण प्रायः समान होता हैं किंतु उनके अर्थ भिन्न-भिन्न होते हैं उन्हें युग्म शब्द कहते हैं।

अर्थात ऐसे शब्द जो उच्चारण की दृष्टि से असामान होते हुए भी समान होने का भ्रम पैदा करते हैं। युग्म शब्द अथवा श्रतिसमभिन्नार्थक का अर्थ – सुनने में समान किन्तु भिन्न अर्थ वाले होता हैं।

युग्म शब्द को अंग्रेजी में ‘Rhyming Word’ कहते हैं।

उदाहरण : यदि आप अपने दोस्त से बात कर रहे हैं और बातों बातों में आप उस से बोलते हैं कि “पक्षी नीर में रहते हैं” तो आपका दोस्त आपको मूर्ख समझेगा क्योंकि ‘नीर’ का अर्थ पानी होता हैं और कोई भी पक्षी पानी में नहीं रहता।

आपको अपने दोस्त से यह बोलना चाहिए कि पक्षी नीड़ में रहते हैं ‘नीड़’ का अर्थ घोंसला होता हैं।

यदि आप शब्द का अर्थ गलत बोलेंगे या गलत लिखेगे तो पूरे शब्द का अर्थ ही बदल जाएंगे आपको ऐसे शब्दों का उच्चारण ध्यान पूवर्क करना होता हैं इसलिए आपको युग्म शब्दों के बारे में पता होना बहुत जरूरी हैं नीचे हिंदी वर्णमाला के 52 अक्षरों में युग्म शब्द और उनके अर्थ दिए हैं जो ध्यान से जरूर पढ़िए और समझिए।

अ, अं, अँ अक्षर से शुरू होने वाले युग्म शब्द

युग्म शब्दअर्थ
अंसकंधा
अंशहिस्सा
अँगनाघर का आँगन
अंगनास्त्री
अन्नअनाज
अनिलहवा
अनलआग
अम्बुजल
अम्बमाता, आम
अथकबिना थके हुए
अकथजो कहा न जाय
अध्ययनपढ़ना
अध्यापनपढ़ाना
अधमनीच
अधर्मपाप
अलीसखी
अलिभौंरा
अन्तसमाप्ति
अन्त्यनीच, अन्तिम
अम्बुजकमल
अम्बुधिसागर
असनभोजन
आसनबैठने की वस्तु
अणुकण
अनुएक उपसर्ग, पीछे
अभिरामसुन्दर
अविरामलगातार, निरन्तर
अपेक्षाइच्छा, आवश्यकता,
अवलम्बसहारा
अविलम्बशीघ्र
अतुलजिसकी तुलना न हो सके
अतलतलहीन
अचरन चलनेवाला
अनुचरदास, नौकर
अशक्तअसमर्थ,
शक्तिहीनअसक्त विरक्त
अगमदुर्लभ, अगम्य
आगमप्राप्ति, शास्त्र
अभयनिर्भय
उभयदोनों
अब्जकमल
अब्दबादल, वर्ष
अरिशत्रु
अरीसम्बोधन (स्त्री के लिए)
अभिज्ञजाननेवाला
अनभिज्ञअनजान
अक्षधुरी
यक्षएक देवयोनि
अवधिकाल,
समयअवधी
अवधदेश की भाषा

आ अक्षर से शुरू होने वाले युग्म शब्द

युग्म शब्दअर्थ
आवासरहने का स्थान
आभासझलक, संकेत
आकरखान
आकाररूप, सूरत
आदिआरम्भ, इत्यादि
आदीअभ्यस्त, अदरक
आरतिविरक्ति, दुःख
आरतीधूप-दीप दिखाना
आभरणगहना
आमरणमरण तक
आर्तदुःखी
आर्द्रगीला

इ, ई, उ, ऊ, ऋ अक्षरों से शुरू होने वाले युग्म शब्द

युग्म शब्दअर्थ
इत्रसुगंध
इतरदूसरा
उपलपत्थर
उत्पलकमल
उपकारभलाई
अपकारबुराई
उद्धतउद्दण्ड
उद्दततैयार
ऋतसत्य
ऋतुमौसम
जरूर पढ़े :
संधिसमासवर्ण
काव्य शास्त्ररसअनेक शब्द में एक शब्द

क अक्षर से शुरू होने वाले युग्म शब्द

युग्म शब्दअर्थ
कुलवंश, सब
कूलकिनारा
कंगालभिखारी
कंकालठठरी
कर्मकाम
क्रमसिलसिला
कृपणकंजूस
कृपाणकटार
करहाथ
काराजेल
कपिबंदर
कपीघिरनी
किलागढ़
कीलाखूँटा, गड़ा हुआ
कृतिरचना
कृतीनिपुण, पुण्यात्मा
कृत्तिमृगचर्म
कीर्तियश
कृतकिया हुआ
क्रीतखरीदा हुआ
क्रान्तिउलटफेर
क्लान्तिथकावट
कान्तिचमक, चाँदनी
कलीअधखिला फूल
कलिकलियुग
करणएक कारक, इन्द्रियाँ
कर्णकान, एक नाम
कुण्डलकान का एक आभूषण
कुन्तलसिर के बाल
कपीशहनुमान, सुग्रीव
कपिशमटमैला
कूटपहाड़ की चोटी, दफ्ती
कुटकिला, घर
करकटकूड़ा
कर्कटकेंकड़ा
कटिबद्धतैयार, कमर बाँधे
कटिबन्धकमरबन्द, करधनी
कृशानुआग
कृषाणकिसान
कटीलीतीक्ष्ण, धारदार
कँटीलीकाँटेदार
कोषखजाना
कोशशब्द-संग्रह (डिक्शनरी)

ख, ग अक्षर से शुरू होने वाले युग्म शब्द

युग्म शब्दअर्थ
खोआदूध का बना ठोस पदार्थ
खोयाभूल गया, खो गया
गणसमूह
गण्यगिनने योग्य
गुड़शक्कर
गुड़गम्भीर
ग्रहसूर्य, चन्द्र आदि
गृहघर

च, छ, ज अक्षर से शुरू होने वाले युग्म शब्द

युग्म शब्दअर्थ
चिरपुराना
चीरकपड़ा
चितालाश जलाने के लिए लकड़ियों का ढेर
चीताबाघ की एक जाति
चूरकण, चूर्ण
चूड़चोटी, सिर
चतुष्पदचौपाया, जानवर
चतुष्पथचौराहा
चारचार संख्या, जासूस
चारुसुन्दर
चरनौकर, दूत, जासूस
चूतआम का पेड़
च्युतगिरा हुआ, पतित
चक्रवातबवण्डर
चक्रवाकचकवा पक्षी
छत्रछाता
क्षत्रक्षत्रिय
छात्रविद्यार्थी
क्षात्रक्षत्रिय-संबंधी
जलजकमल
जलदबादल
जघन्यगर्हित, शूद्र
जघननितम्ब
जगतकुएँ का चौतरा
जगत्संसार

ट, ड, ढ अक्षर से शुरू होने वाले युग्म शब्द

युग्म शब्दअर्थ
टुकथोड़ा
टूकटुकड़ा
टोटाघाटा
टोंटाबन्दूक का कारतूस
डीठदृष्टि
ढीठनिडर

त अक्षर से शुरू होने वाले युग्म शब्द

युग्म शब्दअर्थ
तड़ाकजल्दी
तड़ागतालाब
तरणिसूर्य
तरणीनाव
तरुणीयुवती
तक्रमटठा
तर्कबहस
तरीगीलापन
तरिनाव
तरंगलहर
तुरंगघोड़ा

द, ध अक्षर से शुरू होने वाले युग्म शब्द

युग्म शब्दअर्थ
दूतसन्देशवाहक
द्यूतजुआ
दारुलकड़ी
दारूशराब
द्विपहाथी
द्वीपटापू
दमनदबाना
दामनआँचल, छोर
दाँतदशन
दातदान, दाता
दशनदाँत
दंशनदाँत से काटना
दिवादिन
दीवादीया, दीपक
दंशडंक, काट
दशदश अंक
दारपत्नी, भार्या
द्वारदरवाजा
दिनदिवस
दीनगरीब
दायीदेनेवाला, जबाबदेह
दाईनौकरानी
देवदेवता
दैवभाग्य
द्रवरस, पिघला हुआ
द्रव्यपदार्थ

न अक्षर से शुरू होने वाले युग्म शब्द

युग्म शब्दअर्थ
निहतमरा हुआ
निहितछिपा हुआ, संलग्न
नियतनिश्र्चित
नियतिभाग्य
नीयतमंशा, इरादा
निश्छलछलरहित
निश्र्चलअटल
नान्दीमंगलाचरण (नाटक का)
नंदीशिव का बैल
निमित्तहेतु
निर्झरनिर्झर झुका हुआ
नीरजकमल
नीरदबादल
निर्झरझरना
निर्जरदेवता
निशाकरचन्द्रमा
निशाचरराक्षस
नाईतरह, समान
नाईहजाम
नीड़घोंसला, खोंता
नीरपानी
नगरशहर
नागरचतुर
नशाबेहोशी, मद
निशारात
नाहरसिंह
नहरसिंचाई के लिए निकाली गयी कृत्रिम नदी
नाड़ीनब्ज
निसानझंडा
निशानचिह्न

प अक्षर से शुरू होने वाले युग्म शब्द

युग्म शब्दअर्थ
परुषकठोर
पुरुषमर्द, नर
प्रदीपदीपक
प्रतीपउलटा, विशेष, काव्यालंकार
प्रसादकृपा, भोग
प्रासादमहल
प्रणयप्रेम
परिणयविवाह
प्रबलशक्तिशाली
प्रवरश्रेष्ठ, गोत्र
परिणामनतीजा, फल
परिमाणमात्रा
पासनजदीक
पाशबन्धन
पीकपान आदि का थूक
पिककोयल
प्राकारघेरा, चहार दीवारी
प्रकारकिस्म, तरह
परितापदुःख, सन्ताप
प्रतापऐश्र्वर्य, पराक्रम
पतिस्वामी
पतसम्मान, सतीत्व
पांशुधूलि, बाल
पशुजानवर
परिक्षापरीक्षा इम्तहान
परिक्षाकीचड़
प्रतिषेधनिषेध, मनाही
प्रतिशोधबदला
पुरपूर बाढ़, आधिक्य
पुरनगर
पार्श्र्वबगल
पाशबन्धन
प्रहरपहर (समय)
प्रहारचोट, आघात
परवाहचिन्ता
प्रवाहबहाव (नदी का)
पट्टतख्ता, उल्टा
पटकपड़ा
पानीजल
पाणिहाथ
प्रमाणप्रणाम नमस्कार
प्रमाणसबूत, ना
पवनहवा
पावनपवित्र
पथरास्ता
पथ्यआहार (रोगी के लिए)
पौत्रपोता
पोतजहा
प्रणप्रतिज्ञा
प्राणजान

फ अक्षर से शुरू होने वाले युग्म शब्द

युग्म शब्दअर्थ
फुटअकेला, इकहरा
फूटखरबूजा-जाति का फल
फणसाँप का फण
फनकला, कारीगर

ब अक्षर से शुरू होने वाले युग्म शब्द

युग्म शब्दअर्थ
बलिबलिदान
बलीवीर
बासमहक, गन्ध
वासनिवास
बहनभगिनी
वहनढोना
बलताकत
वलमेघ
बन्दीकैदी
वन्दीभाट, चारण
बातवचन
वातहवा
बुराखराब
बूराशक्कर
बनबनना, मजदूरी
वनजंगल
बहुबहुत
बहूपुत्रवधू, ब्याही स्त्री
बारदफा
वारचोट, दिन
बानआदत, चमक
बाणतीर
व्रणघाव
वर्णरंग, अक्षर

भ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द

युग्म शब्दअर्थ
भंगिलहर, टेढ़ापन
भंगीमेहतर, भंग करनेवाला
भिड़बरें
भीड़जनसमूह
भित्तिदीवार, आधार
भीतडरा हुआ
भवनमहल
भुवनसंसार
भारतीयभारत का
भारतीसरस्वती

म अक्षर से शुरू होने वाले शब्द

युग्म शब्दअर्थ
मनुजमनुष्य
मनोजकामदेव
मलगन्दगी
मल्लपहलवान, योद्धा
मेघबादल
मेधयज्ञ
मांसगोश्त
मासमहीना
मूलजड़
मूल्यकीमत
मदआनंद
मद्यशराब
मणिएक रत्न
मणीसाँप

र, ल अक्षर से शुरू होने वाले शब्द

युग्म शब्दअर्थ
रंकगरीब
रंगवर्ण
रगनस
रागलय
रतलीन
रतिकामदेव की पत्नी, प्रेम
रोचकरुचनेवाला
रेचकदस्तावर
लवणनमक
लवनखेती की कटाई
लुटनालूटा जाना, बरबाद होना
लूटनालूट लेना
लक्ष्यउद्देश्य
लक्षलाख

व अक्षर से शुरू होने वाले शब्द

युग्म शब्दअर्थ
वित्तधन
वृत्तगोलाकार, छन्द
वादतर्क,
विचारवाद्य बाजा
वस्तुचीज
वास्तुमकान, इमारत
व्यंगविकलांग
व्यंग्यताना, उपालम्भ
वसनकपड़ा
व्यसनबुरी आदत

श अक्षर से शुरू होने वाले शब्द

युग्म शब्दअर्थ
शुल्कफीस, टैक्स
शुक्लउजला
शूरवीर
सुरदेवता, लय
शमसंयम, इन्द्रियनिग्रह
समसमान
शर्वशिव
सर्वसब
शप्तशाप पाया हुआ
सप्तसात
शहरनगर
सहरसबेरा
शालाघर, मकान
सालापति का भाई
शीशाकाँच
सीसाएक धातु
श्यामश्रीकृष्ण, काला
स्यामएशिया का एक देश
शतीसैकड़ा
सतीपतिव्रता स्त्री
शय्याबिछावन
सज्जासजावट
शानइज्जत, तड़क-भड़क शाण
धारतेज करने का पत्थ
शरावमिट्टी का प्याला
शराबमदिरा
शबरात
शवलाश
शूकजौ
शुकसुग्गा
शिखरचोटी
शेखरसिर
शास्त्रसैद्धान्तिक विषय
शस्त्रहथियार

स अक्षर से शुरू होने वाले शब्द

युग्म शब्दअर्थ
सरतालाब
सूरअंधा, सूर्य
शूरवीर
सूतधागा
सुतबेटा
सन्साल
सनपटुआ
समानतरह, बराबर
सामानसामग्री
स्वरआवाज
स्वर्णसोना
संकरमिश्रित, दोगला, एक काव्यालंकार
शंकरमहादेव
सूचिशूची
सूचीविषयक्रम
सुमनफूल
सुअनपुत्र
स्वर्गतीसरा लोक
सर्गअध्याय
सुखीआनन्दित
सखीसहेली
सागरशराब का प्याला
सागरसमुद्र
सुधीविद्वान, बुद्धिमान
सुधिस्मरण
सिताचीनी
सीताजानकी
सापशाप का अपभ्रंश
साँपएक विषैला जन्तु
सासपति या पत्नी की माँ
साँसनाक या मुँह से हवा लेना
श्र्वेतउजला
स्वेदपसीना
संगसाथ
सन्देहशक
सदेहदेह के साथ
स्वक्षसुन्दर आँख
स्वच्छसाफ
श्र्वजनकुत्ते
स्वजनअपना आदमी

ह अक्षर से शुरू होने वाले शब्द

युग्म शब्दअर्थ
हुंकारललकार, गर्जन
हुंकारपुकार
हल्शुद्ध व्यंजन
हलखेत जोतने का औजार
हरिविष्णु
हरीहरे रंग की

मुझे उम्मीद हैं युग्म शब्द की जानकारी आपको पसंद आयी होगी यदि इस पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो कमेंट में जरूर पूछे।

यदि पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक और व्हाट्सप्प पर शेयर जरूर करे।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.