तो चलिए युग्म शब्द की जानकारी को पढ़कर समझना शुरू करते है।
युग्म शब्द किसे कहते हैं
हिंदी के ऐसे शब्द जिनका उच्चारण प्रायः समान होता हैं किंतु उनके अर्थ भिन्न-भिन्न होते हैं उन्हें युग्म शब्द कहते हैं।
अर्थात ऐसे शब्द जो उच्चारण की दृष्टि से असामान होते हुए भी समान होने का भ्रम पैदा करते हैं। युग्म शब्द अथवा श्रतिसमभिन्नार्थक का अर्थ – सुनने में समान किन्तु भिन्न अर्थ वाले होता हैं।
युग्म शब्द को अंग्रेजी में ‘Rhyming Word’ कहते हैं।
उदाहरण : यदि आप अपने दोस्त से बात कर रहे हैं और बातों बातों में आप उस से बोलते हैं कि “पक्षी नीर में रहते हैं” तो आपका दोस्त आपको मूर्ख समझेगा क्योंकि ‘नीर’ का अर्थ पानी होता हैं और कोई भी पक्षी पानी में नहीं रहता।
आपको अपने दोस्त से यह बोलना चाहिए कि पक्षी नीड़ में रहते हैं ‘नीड़’ का अर्थ घोंसला होता हैं।
यदि आप शब्द का अर्थ गलत बोलेंगे या गलत लिखेगे तो पूरे शब्द का अर्थ ही बदल जाएंगे आपको ऐसे शब्दों का उच्चारण ध्यान पूवर्क करना होता हैं इसलिए आपको युग्म शब्दों के बारे में पता होना बहुत जरूरी हैं नीचे हिंदी वर्णमाला के 52 अक्षरों में युग्म शब्द और उनके अर्थ दिए हैं जो ध्यान से जरूर पढ़िए और समझिए।
अ, अं, अँ अक्षर से शुरू होने वाले युग्म शब्द
युग्म शब्द
अर्थ
अंस
कंधा
अंश
हिस्सा
अँगना
घर का आँगन
अंगना
स्त्री
अन्न
अनाज
अनिल
हवा
अनल
आग
अम्बु
जल
अम्ब
माता, आम
अथक
बिना थके हुए
अकथ
जो कहा न जाय
अध्ययन
पढ़ना
अध्यापन
पढ़ाना
अधम
नीच
अधर्म
पाप
अली
सखी
अलि
भौंरा
अन्त
समाप्ति
अन्त्य
नीच, अन्तिम
अम्बुज
कमल
अम्बुधि
सागर
असन
भोजन
आसन
बैठने की वस्तु
अणु
कण
अनु
एक उपसर्ग, पीछे
अभिराम
सुन्दर
अविराम
लगातार, निरन्तर
अपेक्षा
इच्छा, आवश्यकता,
अवलम्ब
सहारा
अविलम्ब
शीघ्र
अतुल
जिसकी तुलना न हो सके
अतल
तलहीन
अचर
न चलनेवाला
अनुचर
दास, नौकर
अशक्त
असमर्थ,
शक्तिहीन
असक्त विरक्त
अगम
दुर्लभ, अगम्य
आगम
प्राप्ति, शास्त्र
अभय
निर्भय
उभय
दोनों
अब्ज
कमल
अब्द
बादल, वर्ष
अरि
शत्रु
अरी
सम्बोधन (स्त्री के लिए)
अभिज्ञ
जाननेवाला
अनभिज्ञ
अनजान
अक्ष
धुरी
यक्ष
एक देवयोनि
अवधि
काल,
समय
अवधी
अवध
देश की भाषा
आ अक्षर से शुरू होने वाले युग्म शब्द
युग्मशब्द
अर्थ
आवास
रहने का स्थान
आभास
झलक, संकेत
आकर
खान
आकार
रूप, सूरत
आदि
आरम्भ, इत्यादि
आदी
अभ्यस्त, अदरक
आरति
विरक्ति, दुःख
आरती
धूप-दीप दिखाना
आभरण
गहना
आमरण
मरण तक
आर्त
दुःखी
आर्द्र
गीला
इ, ई, उ, ऊ, ऋ अक्षरों से शुरू होने वाले युग्म शब्द