अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

इस पेज पर हम अनेक शब्दों के लिए एक शब्द का उपयोग करना सीखेंगे। जिसे वाक्यांश को एक शब्द में बदलना भी कहते है।

पिछली पोस्ट में हम हिंदी व्याकरण के अध्याय समानार्थी शब्द की जानकारी शेयर कर चुके है उसे जरूर पढ़े।

चलिए अब अनेक शब्दों के एक शब्द को पढ़कर समझते है।

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

भाषा में कसावट तभी आती हैं जब नपे-तुले शब्दों का सटीक प्रयोग किया जाए।

गागर में सागर भरने की कला जो जनता हैं, उसकी भाषा में उतनी ही कसावट एवं अर्थवत्ता होती हैं। जहाँ एक शब्द से काम चल जाता हो वहाँ लम्बा-चौड़ा वाक्य या वाक्यांश प्रयुक्त नहीं करना चाहिए।

यहाँ कुछ ऐसे शब्दों की सूची प्रस्तुत की जा रही हैं जो वाक्यांश के स्थान पर प्रयुक्त होते हैं।

निरर्थक एवं सारहीन शब्दों के स्थान पर यदि एक सटीक शब्द से भाव प्रकाशन हो सके तो यह व्यक्ति की भाषा पर पकड़ का प्रमाण हैं।

वाक्यांशों के लिए एक शब्द

‘अ’ से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

अन्य देश का पुरुषउपही
अन्य से सम्बन्ध न रखने वालाअनन्य
अनुचित बात के लिए आग्रहदुराग्रह
अण्डे से जन्म लेने वालाअण्डज
अधिकार या कब्जे में आया हुआअधिकृत
अभिनय करने योग्यअभिनेय
अपने पति के प्रति अनन्य अनुराग रखने वालीपतिव्रता
अपने पद से हटाया हुआपदच्युत
अपने को पंडित माननेवालापंडितम्मन्य
अवश्य होनेवालाअवश्यम्भावी
अत्यधिक वृष्टिअतिवृष्टि
अपने प्राण आप लेने वालाआत्मघाती
अर्थ या धन से सम्बन्ध रखने वालाआर्थिक
अपने बल पर निर्भर रहने वालास्वावलम्बी
अचानक हो जाने वालाआकस्मिक
अँगुलियों में होनेवाला फोड़ाइकौता
अपना नाम स्वयं लिखनाहस्ताक्षर
अपना मतलब साधनेवालास्वार्थी
अगस्त्य की पत्नीलोपामुद्रा
अँधेरी राततमिस्रा
अशुभ विचारव्यापाद
अंडों से निकली छोटी मछलियों का समूहपोताधान
अस्तित्वहीन वस्तु का विश्लेषणकाकदन्तपरीक्षण
अधिक रोएँ वालालोमश
अपने कर्तव्य का निर्णय न कर सकने वालाकिंकर्तव्यविमूढ़
अधिक दिनों तक जीने वालाचिरंजीवी
अन्न को पचाने वाली जठर (पेट) की अग्निजठराग्नि
अनुचित या बुरा आचरण करने वालादुराचारी
अपराध और उन पर दण्ड देने के नियम निर्धारित करने वाला प्रश्नदण्डसंहिता
अभी-अभी जन्म लेने वालानवजात
अपने परिवार के साथ है जोसपरिवार
अपने ही बल पर निर्भर रहने वालास्वावलम्बी
अविवाहित लड़कीकुमारी
अगहन और पूस में पड़ने वाली ऋतुहेमन्त
अधः (नीचे) लिखा हुआअधोलिखित
अनुवाद करनेवालाअनुवादक
अनुवाद किया हुआअनूदित
अनेक राष्ट्रों में आपस में होनेवाली बातअन्तर्राष्ट्रीय
अपना हित चाहने वालास्वार्थी
अंग पोंछने का वस्त्रअँगोछा
अति सूक्ष्म परिमाणअणिमा
आज के दिन से पूर्व का कालअनद्यतनभूत
अध्ययन किया हुआअधीत
अनुभव प्राप्तअनुभवी
असम्बद्ध विषय काअविवक्षित
अपनी इच्छा से दूसरों की सेवा करने वालास्वयंसेवक
अपने देश से प्यार करने वालादेशभक्त
अपने देश के साथ विश्वासघात करने वालादेशद्रोही
अनुचित बात के लिये आग्रहदुराग्रह
अपनी झक (धुन) में मस्त रहने वालाझक्की
अभिनय करने वाला पुरुषअभिनेता
अभिनय करने वाली स्त्रीअभिनेत्री
अल्प (कम) वेतन भोगनेवाला (पानेवाला)अल्पवेतनभोगी
अध्ययन (पढ़ना) का काम करनेवालाअध्येता
अपनी इच्छा के अनुसार काम करनेवालाइच्छाचारी
अध्यापन (पढ़ाने) का काम करनेवालाअध्यापक
अच्छा-बुरा समझने की शक्ति का अभावअविवेक
अपने हिस्से या अंश के रूप में कुछ देनाअंशदान
अनुकरण करने योग्यअनुकरणीय
अपने देश से दुसरे देश में समान जानानिर्यात
अपनी हत्या स्वयं करनाआत्महत्या
अपने देश से दुसरे देश में समान जानानिर्यात
अपनी हत्या स्वयं करनाआत्महत्या
अत्यंत सुन्दर स्त्रीरूपसी
अपने परिवार के साथसपरिवार
अवसर के अनुसार बदल जाने वालाअवसरवादी
अच्छे चरित्र वालासच्चरित्र

‘आ’ से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

आज्ञा का पालन करने वालाआज्ञाकारी
आचार्य की पत्नीआचार्यानी
आकाश को चूमने वालागगनचुंबी
आकाश में उड़ने वालानभचर
आलोचना करने वालाआलोचक
आशा से अधिकआशातीत
आगे होनेवालाभावी
आँखों के सामनेप्रत्यक्ष
आँखों से परेपरोक्ष
अमावस्या की रातकुहू
आधे से अधिक लोगों की सम्मिलित एक रायबहुमत
आशा से अतीत (अधिक)आशातीत
आकाश या गगन चुमनेवालाआकाशचुम्बी, गगनचुम्बी
आलोचना करनेवालाआलोचक
आलोचना के योग्यआलोच्य
आया हुआआगत
आकाश को चूमनेवालाआकाशचुंबी
आदि से अन्त तकआद्योपान्त
आगे का विचार करने वालाअग्रसोची
आढ़त का व्यापर करने वालाआढ़तिया
आवश्यकता से अधिक वर्षाअतिवृष्टि
आत्मा व परमात्मा का द्वैत (अलग-अलग होना) न माननेवालाअद्वैतवादी
आग से झुलसा हुआअनलदग्ध
आदि से अन्त तकआद्योपान्त
आशा से अतीत (परे)आशातीत
आयोजन करने वाला व्यक्तिआयोजक
आशुलिपि (शार्ट हैण्ड) जाननेवाला लिपिकआशुलिपिक
आड़ या परदे के लिये रथ या पालकी को ढकनेवाला कपड़ाओहार
आँवला, हर्र व बहेड़ात्रिफला
आँख की बीमारीदृष्टिदोष
आटा पीसने वाली स्त्रीपिसनहारी
आँखों के समक्षप्रत्यक्ष
आय से अधिक व्यर्थ खर्च करने वालाफिजूलखर्ची
आय-व्यय, लेन-देन का लेखा करने वालालेखाकार
आत्मा या अपने आप पर विश्वासआत्मविश्वास
आलस्य में जँभाई लेते हुए देह टूटनाअँगड़ाई
आठ पदवालाअष्टपदी
अनुमान किया हुआअनुमानित
अनिश्चित जीविकाआकाशवृत्ति
आम का बगीचाअमराई
अनुसंधान की इच्छाअनुसंधित्सा
आकाश से तारे का टूटनाउपप्लव

‘इ’ और ‘ई’ से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

ईश्वर में आस्था रखने वालाआस्तिक
ईश्वर पर विश्वास न रखने वालानास्तिक
इतिहास का ज्ञाताअतिहासज्ञ
इन्द्रियों को जीतनेवालाजितेन्द्रिय
इन्द्रियों की पहुँच से बाहरअतीन्द्रिय
इतिहास से सम्बन्ध रखने वालाऐतिहासिक
ईश्वर में विश्वास रखने वालाआस्तिक
इन्द्रियों को वश में करने वालाइन्द्रियजित
इंद्रियों पर किया जानेवाला वशइंद्रियाविग्रह
इतिहास को जानने वालाइतिहासज्ञ
इस लोक से सम्बन्धितऐहिक
इन्द्रजाल करने वालाऐन्द्रजालिक
इंद्रियों से संबंधितऐंद्रिक
इस लोक से संबंध रखनेवालाऐहलौकिक
ईश्वर या स्वर्ग का खजाँचीकुबेर
इस्लाम पर विश्वास न करनेवालादौहित्र/नाती
ईश्वर द्वारा भेजा गया दूतकाफिर
इन्द्रपुरी की वेश्यअमरांगना
इन्द्र का महलवैजयन्त
इतिहास से संबंधितऐतिहासिक

‘उ’ और ‘ऊ’ से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

ऊपर कहा हुआउपर्युक्त
ऊपर आने वाला श्वासउच्छवास
ऊपर की ओर जानेवालाउर्ध्वगामी
ऊपर की ओर बढ़ती हुई साँसउर्ध्वश्वास
उपचार या ऊपरी दिखावे के रूप में होने वालाऔपचारिक
उच्च न्यायालय का न्यायाधीशन्यायमूर्ति
उपकार के प्रति किया गया उपकारप्रत्युपकार
ऊपर कहा हुआउपर्युक्त
ऊपर लिखा गयाउपरिलिखित
उतरती युवावस्था काअधेर
उत्तर दिशाउदीची
उच्च वर्ण के पुरुष के साथ निम्न वर्ण की स्त्री का विवाहअनुलोम विवाह
उसी समय कातत्कालीन

‘ए’ से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

एक ही समय में वर्तमानसमसामयिक
एक स्थान से दूसरे स्थान को हटाया हुआस्थानान्तरित
एक भाषा की लिखी हुई बात को दूसरी भाषा में लिखना या कहनाअनुवाद
ऐसा व्रत, जो मरने पर ही समाप्त होआमरणव्रत
ऐसा ग्रहण जिसमें सूर्य या चन्द्र का पूरा बिम्ब ढँक जायखग्रास
ऐसा जो अंदर से खाली होखोखला
ऐसा तर्क जो देखने पर ठीक प्रतीत होता हो, किन्तु वैसा न होतर्काभास
एक व्यक्ति द्वारा चलायी जाने वाली शासन प्रणालीतानाशाही
एक राजनीतिक दल को छोड़कर दूसरे दल में शामिल होने वालादलबदलू
एक देश से माल दूसरे देश में जाने की क्रियानिर्यात
ऐतिहासिक युग के पूर्व काप्रागैतिहासिक
एक महीने में होने वालामासिक
एक ही जाति कासजातीय
एक ही समय में उत्पन्न होने वालासमकालीन
एक ही समय में वर्तमानसमसामयिक
ऐसी भूमि जो उपजाऊ नहीं होऊसर
एक सप्ताह में होने वालासाप्ताहिक

‘क’ से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

किसी पद का उम्मीदवारप्रत्याशी
कीर्तिमान पुरुषयशस्वी
कम खर्च करने वालामितव्ययी
कम जानने वालाअल्पज्ञ
कम बोलनेवालामितभाषी
कम अक्लवालाअल्पबुद्धि
कठिनाई से समझने योग्यदुर्बोध
कल्पना से परे होकल्पनातीत
किसी की हँसी उड़ानाउपहास
कुछ दिनों तक बने रहने वालाटिकाऊ
किसी बात को बढ़ा-चढ़ाकर कहनाअतिशयोक्ति
कठिनता से प्राप्त होने वालादुर्लभ
किसी पद का उम्मीदवारप्रत्याशी
किसी विषय को विशेषरूप से जाननेवालाविशेषज्ञ
किसी काम में दूसरे से बढ़ने की इच्छा या उद्योगस्पर्द्धा
क्रम के अनुसारयथाक्रम
कार्य करनेवालाकार्यकर्त्ता
करने योग्यकरणीय, कर्तव्य
किसी कथा के अंतर्गत आने वाली दूसरी कथाअन्तःकथा
किसी सभा, संस्था का प्रधानअध्यक्ष
किसी कार्य के लिए दी जाने वाली सहायताअनुदान
किसी मत या प्रस्ताव का समर्थन करने की क्रियाअनुमोदन
किसी व्यक्ति या सिद्धान्त का समर्थन करने वालाअनुयायी
किसी कार्य को बार-बार करनाअभ्यास
किसी वस्तु का भीतरी भागअभ्यन्तर
किसी वस्तु को प्राप्त करने की तीव्र इच्छाअभीप्सा
किसी प्राणी को न मारनाअहिंसा
किसी बात पर बार-बार जोर देनाआग्रह
किसी पात्र आदि के अन्दर का स्थान, जिसमें कोई चीज आ सकेआयतन
किसी अवधि से संबंध रखने वालाआवधिक
किसी देश के वे निवासी जो पहले से वहाँ रहते रहे हैंआदिवासी
किसी चीज या बात की इच्छा रखनेवालाइच्छुक
किन्हीं घटनाओं का कालक्रम से किया गया वृतइतिवृत
किसी नई चीज का बनानाईजाद, अविष्कार
किसी के बाद उसकी संपत्ति प्राप्त करने वालाउत्तराधिकारी
किसी एक पक्ष से संबंधितएकपक्षीय
कष्टों या काँटों से भरा हुआकंटकाकीर्ण
किसी के उपकार को न मानने वालाकृतघ्न
किसी की कृपा से पूरी तरह संतुष्टकृतार्थ
कारागार से संबंध रखने वालाकारागारिक
कार्य करने वाला व्यक्तिकार्यकर्ता
किन्हीं निश्चित कार्यों के लिए बनायी गयी समितिकार्यसमिति
क्रम के अनुसारक्रमानुसार
किसी विचार/निर्णय को कार्यरूप देनाकार्यान्वयन
कुंती का पुत्रकौंतेय
किसी के घर की होनेवाली तलाशीखानातलाशी
किसी के इर्द-गिर्द घेरा डालने की क्रियाघेराबन्दी
करुण स्वर में चिल्लानाचीत्कार
किसी को सावधान करने के लिए कही जाने वाली बातचेतावनी
किसी वस्तु का चौथा भागचतुर्थाश
किसी काम या व्यक्ति में छिद्र या दोष निकालने का कार्यछिद्रान्वेषण
कर्मचारियों आदि को छाँटकर निकालने की क्रियाछँटनी
किसी भी बात को जानने की इच्छाजिज्ञासा
कुछ जानने या ज्ञान प्राप्त करने की चाहजिज्ञासा
किसी के सम्पूर्ण जीवन के कार्यों का विवरणजीवनचरित
काँटेदार झाड़ियों का समूहझाड़झंखाड़
किसी ग्रंथ या रचना की टीका करनेवालाटीकाकार
किराए पर चलनेवाली मोटर गाड़ीटैक्सी
किसी पद अथवा सेवा से मुक्ति का पत्रत्यागपत्र
किसी भी पक्ष का समर्थन न करने वालातटस्थ
कोई काम या पद छोड़ देने के लिये लिखा गया पत्रत्यागपत्र
कुछ निश्चित लम्बाई का कपड़ाथान
किसी के पास रखी हुई दूसरे की वस्तुथाती/धरोहर/अमानत
कपड़ा साइन का व्यवसाय करने वालादर्जी
किसी के साथ सम्बन्ध न रखने वालानिःसंग
कही हुई बात को बार-बार कहनापिष्टपेषण
किसी आरोप के उत्तर में किया जाने वाला आरोपप्रत्यारोप
किसी टूटी-फूटी वस्तु का पुनर्निर्माणपुनर्निर्माण
किसी देवता पर चढ़ाने के लिए मारा जाने वाला पशुबलि
(किसी पद पर) जो पहले रहा होभूतपूर्व
किसी बात का गूढ़ रहस्य जानने वालामर्मज्ञ
किसी मत को मानने वालामतानुयायी
कम खर्च करने वालामितव्ययी
क्रम के अनुसारयथाक्रम
किसी विषय को विशेष रूप से जाननेवालाविशेषज्ञ
कुबेर की नगरीअलकापुरी
किसी छोटे से प्रसन्न हो उसका उपकार करनाअनुग्रह
किसी के दुःख से दुःखी होकर उसपर दया करनाअनुकम्पा
किसी श्रेष्ठ का मान या स्वागतअभिनन्दन
किसी विशेष वस्तु की हार्दिक इच्छाअभिलापा
किसी के शरीर की रक्षा करनेवालाअंगरक्षक
किसी को भय से बचाने का वचन देनाअभयदान
केवल फल खाकर रहनेवालाफलाहारी
किसी कलाकार की कलापूर्ण रचनाकलाकृति
करने की इच्छाचिकीर्षा
कुबेर का बगीचाचैत्ररथ
कुबेर का पुत्रनलकूबर
कुबेर का विमानपुष्पक
कच्चे मांस की गंधविस्र
कमल के समान गहरा लाल रंगशोण
काला पीला मिला रंगकपिश
केंचुए की स्त्रीशिली
कुएँ की जगतवीनाह
किसी के पास रखी हुई दूसरे की सम्पत्तिथाती/न्यास
केवल वर्षा पर निर्भरबारानी
कलम की कमाई खानेवालामसिजीवी
कुएँ के मेढ़क के समान संकीर्ण बुद्धिवालाकूपमंडुक
काला पानी की सजा पाया कैदीदामुल कैदी
किसी काम में दखल देनाहस्तक्षेप
कुसंगति के कारण चरित्र पर दोषकलंक

‘ख ‘ से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

खाने योग्य पदार्थखाद्य
खाने की इच्छाबुभुक्षा
खून से रँगा हुआरक्तरंजित
खेलना का मैदानक्रीड़ास्थल

‘ग’ से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

गिरा हुआपतित
गृह (घर) बसाकर स्थित (रहनेवाला)गृहस्थ
ग्राम का रहनेवालाग्रामीण
गोद लिया हुआ पुत्रदत्तक (पुत्र)
गोपों को घेरा बाँधकर नाचने की क्रियारास
गुरु के समीप रहनेवाला विद्यार्थीअन्तेवासी
गुण-दोषों का विवेचन करने वालाआलोचक
गणित शास्त्र के जानकारगणितज्ञ
गंगा का पुत्रगांगेय
गृह (घर) बसा कर रहने वालागृहस्थ
गगन (आकाश) चूमने वालागगनचुम्बी

‘घ’ से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

घास छीलने वालाघसियारा
घास खानेवालातृणभोजी
घूस लेने वाला/रिश्वत लेने वालाघूसखोर/रिश्वतखोर
घुलने योग्य पदार्थघुलनशील
घृणा करने योग्यघृणास्पद
घर के सबसे ऊपर के खंड की कोठरीअटारी
घर के सामने का मंचआलिन्द
घूम-फिरकर सौदा बेचने वालाफेरीवाला

‘च’ से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

चार वेदों को जानने वालाचतुर्वेदी
चार राहों वालाचौराहा
चेतन स्वरूप की मायाचिद्विलास
चूहे फँसाने का पिंजड़ाचूहेदानी
चौथे दिन आने वाला ज्वरचौथिया
चारों ओर की सीमाचौहदी
चारों ओर जल से घिरा हुआ भू-भागटापू
चौपायों के बाँधने का स्थानथान
चार मुखों वालाचतुरानन
चिंता में डूबा हुआचिंतित
चुनाव में अपना मत देने की क्रियामतदान

‘छ’ से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

छिपे वेश में रहनाछद्मवेश
छात्रों के रहने का स्थानछात्रावास
छः महीने के समय से सम्बन्धितछमाही
छोटे कद का आदमीबौना
छह कोने वाली आकृतिषट्कोण
छह-छह महीने पर होने वालाषाण्मासिक
छूत से फैलने वाला रोगसंक्रामक
छाती का घावउरक्षत
छः मुँहों वालाषण्मुख/षडानन

‘ज’ से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

जिसका तेज निकल गया हैनिस्तेज
जिसका आकार न होनिराकार
जिसका पति जीवित होसधवा
जिसका अंत न होअनन्त
जिसका कारण पृथ्वी है या जो पृथ्वी से सम्बद्ध हैपार्थिव
जिसका उदर लंबा होलंबोदर
जिसका निवारण नहीं किया जा सकेअनिवार्य
जिसका इलाज न हो सकेअसाध्य
जिसका विश्वास न किया जा सकेअविश्वसनीय
जिसका मूल्य न आँका जा सकेअमूल्य
जिसका कोई अर्थ न होनिरर्थक
जिसका वर्णन न किया जा सकेवर्णनातीत
जिसका पार न पाया जाएअपार
जिसका संबंध पश्चिम से होपाश्चात्य
जिसका आचरण अच्छा न होदुराचारी
जिसका कोई मूल्य न होअमूल्य
जिसका जन्म न होअजन्मा
जिसका कोई आधार न होनिराधार
जिसका पति जीवित होसधवा
जिसका कोई शत्रु ही न जन्मा होअजातशत्रु
जिसका कोई नाथ न होअनाथ
जिसका जन्म अनु (पीछे) हुआ होअनुज
जिसका जन्म पहले हुआ होअग्रज
जिसका ज्ञान इन्द्रियों से परे होअगोचर
जिसका कोई दूसरा उपाय न होअनन्योपाय
जिसका आदर न किया गया होअनादृत
जिसका वचन द्वारा वर्णन न किया जा सकेअनिवर्चनीय
जिसका निवारण न किया जा सकेअनिवार्य
जिसका उच्चारण न किया जा सकेअनुच्चरित
जिसका अनुभव किया गया होअनुभूत
जिसका मन किसी दूसरी ओर होअन्यमनस्यक/अनमना
जिसका कोई निश्चित घर न होअनिकेत
जिसका जन्म उच्च कुल में हुआ होअभिजात
जिसका विभाजन न किया जा सकेअविभाजित
जिसका मन उदार होउदारमना
जिसका मन महान होमहामना
जिसका हृदय उदार होउदारहृदय
जिसका उल्लेखित किया गया होउल्लिखित
जिसका चित्त एक जगह स्थिर होएकाग्रचित
जिसका सँबन्ध किसी एक देश से होएकदेशीय
जिसका उच्चारण ओष्ठ (ओंठ) से होओष्ठ्य
जिसका संबंध उपनिवेश या उपनिवेशों से होऔपनिवेशिक
जिसका संबंध उपन्यास से होऔपन्यासिक
जिसका जन्म छोटी (अन्त्य) जाति में हुआ होअन्त्यज
जिसका जन्म अनु (पीछे) हुआ होअनुज
जिसका खण्डन न हो सकेअकाट्य
जिसका हाथ बहुत तेज चलता होक्षिप्रहस्त
जिसका कोई शुल्क न लिया जायनिःशुल्क
जिसका कोई आकार न होनिराकार
जिसका कोई भय न होनिर्भय
जिसका दमन कठिन होदुर्दम्य/दुर्दात
जिसका कोई आधार न होनिराधार
जिसका कोई आश्रय न होनिराश्रय
जिसका उदर लम्बा (बड़ा) होलम्बोदर
जिसका मूल नहीं हैनिर्मूल
जिसका कोई अंग बेकार होविकलांग
जिसका आचार अच्छा होसदाचारी
जिसका कोई आकार होसाकार
जिसका हृदय भग्न होभग्नहृदय
जिसका चिंतन किया जाना चाहिएचिंतनीय
जिसकी चिकित्सा की जा सकेचिकित्स्य
जिसकी थाह न होअथाह
जिसकी सब जगह बदनामीकुख्यात
जिसकी कोई उपमा न होअनुपम
जिसकी तीन भुजाएँ होत्रिभुज
जिसकी आयु बड़ी लम्बी होदीर्घायु
जिसको टाला न जा सकेअनिवार्य, अटल
जिसकी धर्म में निष्ठा होधर्मनिष्ठ
जिसकी पत्नी मर गई होविधुर
जिसका पति मर गया होविधवा
जिसकी सब जगह बदनामीकुख्यात
जिसकी बहुत अधिक चर्चा होबहुचर्चित
जिसकी कोई उपमा न होअनुपम
जिसकी चार भुजाएँ होंचतुर्भुज
जिसकी कल्पना की जा सकेअकल्पनीय
जिसकी चिन्ता नहीं हो सकतीअचिन्त्य
जिसकी अपेक्षा (उम्मीद) होअपेक्षित
जिसकी गहराई की थाह न लग सकेअथाह
जिसकी परिभाषा देना संभव न होअपरिभाषित
जिसकी आशा न की जायअप्रत्याशित
जिसका कोई हिस्सा टूटकर अलग हो गया होखंडित
जिसकी बुद्धि कुश के अग्र (नोक) की तरह तेज होकुशाग्रबुद्धि
जिसकी घोषणा की गयी होघोषित
जिसकी बाँहें जानु (घुटने) तक पहुँचती होआजानुबाहु
जिसकी बाँहें अधिक लंबी होप्रलंबबाहु
जिसकी उपमा न दी जा सकेनिरुपम
जिसकी आत्मा महान होमहात्मा
जिसकी भुजाएँ बड़ी होमहाबाहु
जिसकी ग्रीवा सुन्दर होसुग्रीव
जिसकी कल्पनान की जा सकेअकल्पनीय
जिसकी चिन्ता नहीं हो सकतीअचिन्तनीय
जिसकी आशा न की गई होअप्रत्याशित
जिसकी बाहुएँ दीर्घ हैदीर्घबाहु
जिसकी सीमा न होअसीम
जिसकी पत्नी साथ में न होविपत्नीक
जिसकी सूचना राजपत्र में दी गयी होराजपत्रित
जिसकी जीविका बुद्धि के बल पर चलती होबुद्धिजीवी
जिसने इंद्रियों को जीत लिया होजितेंद्रिय
जिसने चित्त किसी विषय में दिया (लगाया) हैदत्तचित
जिसने ऋण चुका दिया होउऋण
जिसने किसी विषय में मन लगा लिया होदत्तचित
जिसने गुरु से दीक्षा ली होदीक्षित
जिसने बहुत कुछ सुन रखा होबहुश्रुत
जिसने बहुत कुछ देखा होबहुदर्शी
जिसने प्रतिष्ठा प्राप्त की हैलब्धप्रतिष्ठ
जिसने मृत्यु को जीत लिया हैमृत्युंजय
जिसको प्राप्त करना बहुत कठिन होदुर्लभ
जिसको लाँघना कठिन होदुर्लंघ्य
जिसको रोकना या निवारण करना कठिन होदुर्निवार
जिसमे दया होदयालु
जिसमे धैर्य न होअधीर
जिसमे सहन शक्ति होसहिष्णु
जिसमे रस होसरस
जिसमे रस न होनीरस
जिसमे दया न होनिर्दय
जिसमे शक्ति न होअशक्त
जिसमें कुछ करने की क्षमता न होअक्षम
जिसमें सामर्थ्य नहीं हैअसमर्थ
जिस पर विश्वास न किया जा सकेविश्वासघाती
जिस पर विश्वास किया गया हैविश्वस्त
जिस स्त्री का पति जीवित होसधवा
जिसे क्षमा न किया जा सकेअक्षम्य
जिसे दंड का भय न होउदंड
जिसे गुप्त रखा जाएगोपनीय
जिसे दस आनन (मुख) हैंदशानन, रावण
जिसे बहुत कम ज्ञान हो, थोड़ा जानने वालाअल्पज
जिसे जीता न जा सकेअजेय
जिसे देखकर डर (भय) लगेडरावना, भयानक
जिसे क्षमा न किया जा सकेअक्षम्य
जिसे कभी बुढ़ापा न आयेअजर
जिसे कोई जीत न सकेअजेय
जिसे दंड का भय न होउदंड
जिस भूमि पर कुछ न उग सकेऊसर
जिसे ईश्वर या वेद में विश्वास न होनास्तिक
जिसे ईश्वर या वेद में विश्वास होआस्तिक
जिसे भय नहीं हैनिर्भीक, निर्भय
जिसे या जिसका मूल नहीं हैनिर्मूल
जिसे जानना चाहिएज्ञातव्य
जिसे पढ़ा न जा सकेअपाठ्य
जिसे भेदा (तोड़ा) न जा सकेअभेद्य
जिसे आश्वासन दिया गया होआश्वस्त
जिसे वाह्य जगत का ज्ञान न होकुपमण्डूक
जिसे त्याग देना उचित होत्याज्य
जिसे क्रय किया गया होक्रीत
जिसे समझना बहुत कठिन होदुष्कर
जिसे भेदना या तोड़ना कठिन होदुर्भेद्य
जिसे देश से निकाला गया होनिर्वासित
जिसे कोई भ्रम या सन्देह न होनिर्भ्रन्त
जिसे कोई आकांक्षा न होनिःस्पृह
जिसे मोक्ष की कामना होमुमुक्षु
जिसे सरलता से पढ़ा जा सकेसुपाठ्य
जिसमें ढाल होढालू/ढालवाँ
जिसमें कोई दोष न होनिर्दोष
जिसमें हानि या अनर्थ का भय न होनिरापद
जिसमें तेज नहीं हैनिस्तेज
जिसमें मल (गंदगी) न होनिर्मल
जिसमें पाँच कोने होंपंचकोण
जिसमें प्रतिभा हैप्रतिभा
जिसमें जाना या समझना कठिन होदुर्गम
जिसमें मल (गंदगी) होमलिन
जिसमें किसी प्रकार का विकार होविकृत
जिसमें सात रंग होसतरंगा
जिसपर विश्र्वास किया गया हैविश्र्वस्त
जिससे घृणा की जाएघृणित
जिस हँसी से अट्टालिका तक हिल जायअट्टहास
जिस पर विचार न किया गया होअविचारित
जिस पर आक्रमण न किया गया होअनाक्रांत
जिस पर मुकदमा चल रहा होअभियुक्त
जिस पर कोई नियंत्रण न होअनियंत्रित
जिसे अधिकार दिया गया होअधिकृत
जिस पर निर्णय न हुआ होअनिर्णीत
जिस पर अनुग्रह किया गया होअनुग्रहीत
जिसे देख या सुनकर रोम (रोंगटे) खड़े हो जायेंरोमांचकारी
जिस पर किसी अन्य को कुछ अधिकार न होएकाधिकार
जिस लड़की का विवाह न हुआ होकुमारी
जिस भूमि में कुछ पैदा न होता होऊसर
जिस पर किसी काम का उत्तरदायित्व होउत्तरदायी
जिस पर चिह्न लगाया गया होचिह्नित
जिस स्त्री के कभी संतान न हुई होवंध्या (बाँझ)
जिस पर विश्वास न किया जा सकेअविश्वनीय
जिस स्त्री का धव (पति) मर गया हैविधवा
जिस पर विश्वास न किया जा सकेअविश्वनीय
जिस भूमि पर कुछ न उग सकेऊसर
जिस पर अभियोग लगाया गया होअभियुक्त
जिस पर उपकार किया गया होउपकृत
जिस पुरुष की स्त्री मर गयी हैविधुर
जिस स्त्री को कोई सन्तान न होवन्ध्या, बाँझ
जिस पर लम्बी-लम्बी धारियाँ होंधारीदार
जिस समय बड़ी मुश्किल से भिक्षा मिलती हैदुर्भिक्ष
जिस पर दिनांक (तारीख का अंक) लगाया गया होदिनांकित
जिस पर किसी प्रकार का अंकुश (नियंत्रण) न होनिरंकुश
जिस स्थान पर अभिनेता अपना वेश-विन्यास करते हैंनेपथ्य
जिस स्थान पर बैठकर माल खरीदा और बेचा जाता होफड़
जिस कागज पर मानचित्र, विवरण या कोष्ठक अंकित होफलक

‘झ’ से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

झूठ बोलने वालाझूठा
झमेला करनेवालाझमेलिया
झूठा मुकदमाअभ्याख्यान
झीं-झीं की तेज आवाज करने वाला कीड़ाझींगुर

‘त’ से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

तत्त्त्तव को जानने वालातत्त्त्तवज्ञ
तप करने वालातपस्वी
तेज बुद्धिवााकुशाग्रबुद्धि
तीनों लोकों का स्वामीत्रिलोकी
तेजवालातेजस्वी
तीन कालों की बात जानने वालात्रिकालज्ञ
तीन युगों में होने वालात्रियुगी
तीन नदियों का संगमत्रिवेणी
तीन लोको का समूहत्रिलोक
तैरने की इच्छातितीर्षा
तर्क के द्वारा जो माना गया होतर्कसंगत
तीन वेदों को जाननेवालात्रिवेदी
तीन कालों को देखने वालात्रिकालदर्शी
तीन माह में एक बार होने वालात्रैमासिक
तर्क के द्वारा जो सम्मत(माना जा चुका) हैतर्कसम्मत
तमो गुण कातामसिक
तीन प्रहरों वाली रातत्रियामा
तिनकों से बना घरउटज
तट का जो भाग जल के भीतर होअन्तरीप
तेज गति से चलने वालाद्रुतगामी/तीव्रगामी

‘द’ से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

दूर की सोचने वालादूरदर्शी
दुसरे देश से अपने देश में समान आनाआयात
दूसरों की बातों में दखल देनाहस्तक्षेप
दिल से होने वालाहार्दिक
दया करने वालादयालु
दूसरों पर उपकार करने वालाउपकारी
दूसरों के दोष को खोजने वालाछिद्रान्वेसी
दूसरे के पीछे चलने वालाअनुचर
दुखांत नाटकत्रासदी
दर्द से भरा हुआदर्दनाक
देखने योग्यदर्शनीय
दूसरों की बातों में दखल देनाहस्तक्षेप
दिल से होने वालाहार्दिक
दो बार जन्म लेनेवालाद्विज
दुःख देनेवालादुःखद
दर्शन के योग्यदर्शनीय
दिन पर दिनदिनानुदिन
द्रुपद की पुत्रीद्रौपदी
देखने योग्यदर्शनीय
द्रुत गमन करनेवालाद्रुतगामी
दाव (जंगल) का अनल (आग)दावानल
दूसरों के गुणों में दोष ढूँढने की वृति का न होनाअनसूया
दोपहर के बाद का समयअपराह
देश के लिए अपने प्राण देने वालाशहीद
द्वार या आँगन के फर्श पर रंगों से चित्र बनाने या चौक पूरने की कलाअल्पना
दूसरे के हित में अपने आप को संकट में डालनाआत्मोत्सर्ग
देश में विदेश से माल आने की क्रियाआयात
दूसरों की उन्नति को न देख सकनाईष्र्या
दूसरों के दोषों को खोजनाछिद्रान्वेषण
दूसरों के दोषों को ढूँढने वालाछिद्रान्वेषी
दिन रात ठाढ़े (खड़े) रहने वाले साधुठाढ़ेश्वरी
दस वर्षो का समयदशक
दाव (जंगल) में लगने वाली आगदावानल
दिन पर दिनदिनोंदिन
दो बार जन्म लेने वालाद्विज
देने की इच्छादित्सा
दैव या प्रारब्ध सम्बन्धी बातें जानने वालादेवज्ञ
दिन के समय अपने प्रिय से मिलने जाने वाली नायिकादिवाभिसारिका
दशरथ का पुत्रदशरथि
देखने की इच्छादिदृक्ष
दण्ड दिये जाने योग्यदण्डनीय
दो भाषायें बोलने वालाद्विभाषी
दो वेदों को जाननेवालाद्विवेदी
दूसरे के स्थान पर काम करने वालास्थानापन्न
दोपहर के बाद का समयअपराह्नन
दैहिक, दैविक व भौतिक ताप या कष्टत्रिताप
दीवार पर बने हुए चित्रभित्तिचित्र
दूसरे के मन की बात जाननेवालाअन्तर्यामी
दूसरे के अन्दर की गहराई ताड़नेवालाअन्तर्दर्शी
दूध पिलानेवाली धायअन्ना
देह का दाहिना भागअपसव्य
दर्पण जड़ी अँगूठी, जिसे स्त्रियाँ अँगूठे में पहनती हैंआरसी
दो दिशाओं के बीच की दिशाउपदिशा
दो बातों या कामों में से एकवैकल्पिक
दूर से मन को आकर्षित करनेवाली गंधनिर्हारी
दुःख, भय आदि के कारण उत्पत्र ध्वनिकाकु
द्वीप में जनमाद्वैपायन
दक्षिण दिशाअवाची
दो या तीन बार कहनाआम्रेडित
दागकर छोड़ा गया साँड़अंकिल
दूसरे के हाथ में गया हुआहस्तान्तरित
देवताओं पर चढ़ाने हेतु बनाया गया दही, घी, जल, चीनी, और शहद का मिश्रणमधुपर्क

‘ध’ से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

धरती और आकाश के बीच का स्थानअंतरिक्ष
धन से संबंध रखने वालाआर्थिक
धन के देवताकुबेर
धर्म में रूचि रखने वालाधर्मात्मा
ध्यान करने योग्य या लक्ष्यध्येय
धन देनेवाला (व्यक्ति या देवता)धनद, कुबेर
धर्म में रूचि रखने वालाधर्मात्मा
धूप से बचने का छाता- (आतपत्र) धर्म या शास्त्र के विरुद्ध कार्यअधर्म

‘न’ से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

नहीं मरनेवालाअमर
नहीं खाने योग्यअखाद्य
नव (अभी-अभी) जनमा हुआनवजात
न टूटने वालाअटूट
नीचे की ओर मुख किये हुएअधोमुख
नीचे की ओर लाना या खींचनाअपकर्ष
नाक से रक्त बहने का रोगनकसीर
नख से शिखा तक के सब अंगनखशिख
नष्ट होने वालानश्वर
नभ (आकाश) में विचरण करने वालानभचर/खेचर
नया उदित होने वालानवोदित
नदी से सींचा जानेवाला प्रदेशनदीमातृक
नया-नया आया हुआनवागन्तुक
नगर में जन्म लेने वालानागरिक
न हो सकने वालाअशक्य/असंभव
नगर में रहनेवालानागरिक
नगर का रहनेवालानागरिक, नागर
नया (तुरंत का) जनमा हुआनवजात
निशा में विचरण करनेवालानिशाचर
निन्दा करने योग्यनिन्दनीय
न्याय करने वालान्यायाधीश
नकल करने योग्यअनुकरणीय
न कहने योग्य वचनअवाच्य
नाटक में बड़ी बहनअत्तिका
निंदा न किया हुआअगर्हित
नीति को जाननेवालानीतिज्ञ
नाटक का आदरणीय पात्रमारिष
नाव से पार करने योग्य नदीनाव्य
नींद पर विजय प्राप्त करनेवालागुडाकेश
निशि में विचरण करने वालानिशाचर
निर्वाचन में अपना मत देने वालानिर्वाचक
नए युग या प्रवृत्ति का निर्माण करने वालायुगनिर्माता
नए युग या प्रवृत्ति का प्रवर्तन (लागू करने) वालायुगप्रवर्तक
न बहुत शीत (ठंडा) न बहुत उष्ण (गर्म)समशीतोष्ण
नापाक इरादे से की जाने वाली मन्त्रणा या साजिशदुरभिसन्धि
नई योजना का सर्वप्रथम काम में लाने का उत्सवउद्घाटन
नियम विरुद्ध या निन्दनीय कार्य करने वालों की सूचीकाली सूचि/ब्लैक लिस्ट

(ट, ठ) से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

टाइप करने की कलाटंकण
ठीक अपने क्रम से आया हुआक्रमागत
ठकठक करके बर्तन बनानेवालाठठेरा
ठठेरे की बिल्ली जो ठक ठक शब्द से न डरेठठेरमंजारिका
ठन ठन की आवाजठनकार
ठूसकर भरा हुआठसाठस
ठहाका लगाकर हँसनाअट्टहास
ठीका लेनेवालाठीकेदार
ठगों का मोदक/लड्डू जिसमें बेहोश करने वालीठगमोदक/ठगलड्डू

‘ड’ से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

डंडी मारनेवालाडंडीमार
डाका मारनेवालाडकैत
डफली बजानेवालाडफालची /डफाली
डाका मारने का कामडकैती
ड्योढ़ी पर रहनेवाला पहरेदारड्योढ़ीदार

‘ढ’ से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

ढिंढोरा पिटने वालाढिंढोरिया
ढालने का कामढलाई
ढीला होने का भावढिलाई
ढोंग रचनेवालाढोंगी
ढोलक बजानेवालाढोलकिया

‘प’ , ‘फ’ से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

पूरब दिशाप्राची
पश्चिम दिशाप्रतीची
पूरब और उत्तर के बीच की दिशाईशान
पंद्रह दिन में एक बार होने वालापाक्षिक
पुत्र की वधूपुत्रवधू
पुत्री का पुत्रदौहित्र/नाती
पुत्र का पुत्रपौत्र
पढ़ने योग्यपठनीय
पति-पत्नी का जोड़ादम्पति
प्रतिदिन होने वालाप्रतिदिन
पथ का प्रदर्शन करनेवालापथप्रदर्शक
प्रिय बोलने वाली स्त्रीप्रियंवदा
पूजने योग्यपूजनीय, पूज्य
पुत्र की वधूपुत्रवधू
पुत्र का पुत्रपौत्र
पढ़ने योग्यपठनीय
पाद (पैर) से मस्तक (सिर) तकआपादमस्तक
पूछने योग्यप्रष्टव्य
पर्ण (पत्ते) की बनी हुई कुटीपर्णकुटी
प्रकृति सम्बन्धीप्राकृतिक
पंक्ति में सबसे आगे खड़ा होने वालाअग्रसर
परलोक कापारलौकिक
परम्परा से चली आई हुई बात, उक्ति या कलाअनुश्रुति
पदार्थ का सबसे छोटा इन्द्रिय-ग्राह्य विभाग या मात्राअणु
पैर से लेकर सिर तकआपादमस्तक
पर्वत के पास की भूमिउपत्यका
परब्रह्म का सूचक ‘ओं’ शब्दओंकार
पद, उम्र आदि के विचार से औरों से अपेक्षाकृत छोटाकनिष्ठ
प्राचीन आदर्श के अनुकूल चलने वालागतानुगतिका
पृथ्वी की वह शक्ति जो सभी चीजों की अपनी ओर खींचती होगुरुत्वाकर्षण
पत्रों आदि को दूरस्थ स्थानों पर पहुँचाने वाली सेवाडाक सेवा
पुलिस की बड़ी चौकीथाना
पति-पत्नी का जोड़ादम्पती
पति के छोटे भाई की स्त्रीदेवरानी
पंडितों में पंडितपंडितरा
पथ का प्रदर्शन करने वालापथ-प्रदर्शक
पानी में डूबकर चलने वाली नावपनडुब्बी
पन्द्रह दिन में होने वालापाक्षिक
पीने की इच्छापिपासा
पिता की हत्या करनेवालापितृहंता
पिता की पितापितामह
पिता के पिता का पिताप्रपितामह
प्राण देनेवाली औषधिप्राणदा
प्रिय बोलनेवाली स्त्रीप्रियंवदा
पिता से प्राप्त की हुई (सम्पत्ति)पैतृक
प्रयोग में लाने योग्यप्रयोजनीय
पर्वत की कन्यापार्वती
पाने की इच्छालिप्सा
प्रतिकूल पक्ष काविपक्षी
प्रतिदिन होने वालादैनिक
पर्वत पर चढ़ने वालापर्वतारोही
परीक्षा देने वालापरीक्षार्थी
पर्वत के ऊपर की समभूमिअधित्यका
पूर्णिमा की रातराका
पृथ्वी को धारण करनेवालामहीधर
पक्षियों का कलरववाशित
पानी से उठा हुआ किनारापुलिन
पीसे हुए चावल की मिठाईअँदरसा
प्रसूता को दिया जानेवाला भोजनअछवानी
पेट या जठर की आगवडवानाल
प्राणों पर संकट लाने वालासांघातिक
फलनेवाला या फल (ठीक परिणाम) देनेवालाफलदायी
फल-फूल खाने वालाशाकाहारी
फेन से भरा हुआफेनिल
फेंककर चलाया जाने वाला हथियारअस्त्र

‘ब’ से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

बुरा (दुर्) आग्रहदुराग्रह
बुरे आचरण वालादुराचारी
बुरे चरित्र वालादुश्चरित्र
बच्चों के लिए काम की वस्तुबालोपयोगी
बिलकुल बरबाद हो गया होध्वस्त
बहुत तेज चलने वालाद्रुतगामी
बिना वेतन काअवैतनिक
बीता हुआअतीत
बेचनेवालाविक्रेता
बिना आयास (परिश्रम) केअनायास
बिना पलक गिरायेएकटक
बिना अंकुश कानिरंकुश
बिना पलक गिराये हुएअनिमेष
बिना वेतन के कार्य करने वालाअवैतनिक
बालक से वृद्ध तकआबालवृद्ध
बेलों आदि से घिरा हुआ सुरम्य स्थानकुंज
बहुत गप्पे हाँकनेवालागपोड़िया
बहुत सी घटनाओं का सिलसिलाघटनावली, घटनाक्रम
बरसात के चार महीनेचतुर्मास
बहुत डरनेवालाडरपोक
बहुत दूर की बात पहले से ही सोच लेने वालादूरदर्शी
बहुत चंचल, दुष्ट और अपनी प्रशंसा करने वाला नायकधीरोद्धत
बिना पलक गिराये हुएनिर्निमेष
बच्चा जनने वाली स्त्रीप्रसूत
बहुत-सी भाषाओं को बोलने वालाबहुभाषाभाषी
बहुत-सी भाषाओं को जानने वालाबहुभाषाविद
बहुत से रूप धारण करने वालाबहुरूपिया
बहुत बोलने वालाबहुभाषी
बच्चों को सुलाने के लिए गाया जाने वाला गीतलोरी
बाल्यावस्था और युवावस्था के बीच का समयवयः सन्धि
बिक्री करनेवालाविक्रेता
बोलने की इच्छाविवाक्षा
बिजली की तरह तीव्र वेग वालाविघुतवेग
बिना माता-पिता काअनाथ
बंधक रखा हुआआधीकृत
बुरी बुद्धिवालाकुबुद्धि
बाँचनेवालावाचक
बोलनेवालावक्ता
बुरे मार्ग पर चलनेवालाकुमार्गगामी
बिना तार की वीणाकोलंबक
बालुकामय किनारासैकत
बिना विचार किए विश्वास करनाअंधविश्वास
बार-बार बोलनाअनुलाप
बेरों के जंगल में जनमाबादरायण
बालक से लेकर वृद्ध तकआबालवृद्ध
बच्चे को पहले-पहल अन्न खिलानाअन्नप्राशन
बिजली की तरह कान्ति (चमक) वालाविधुत्प्रभ

‘भ’ से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

भली प्रकार से सीखा हुआअभ्यस्त
भलाई चाहने वालाहितैषी
भविष्य में होनेवालाभावी
भौहों के बीच का ऊपरी भागत्रिकुटी
भोजन करने की इच्छाबुभुक्षा
भविष्य में होनेवालाभावी
भूतों का ईश्वरभूतेश
भेड़ का बच्चामेमना
भलाई की इच्छा रखने वालाहितैषी
भूत-वर्तमान-भविष्य को देखने (जानने) वालेत्रिकालदर्शी
भारतवर्ष का उत्तरी भागआर्यावर्त
भूख से व्याकुलक्षुधातुर

‘म’ से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

मास में एक बार आने वालामासिक
मांस न खाने वालानिरामिष
मांस खाने वालामांसाहारी
मछली की तरह आँखों वालीमीनाक्षी
मयूर की तरह आँखों वालीमयूराक्षी
मरण तकपेय
मिष्ट या मधुर भाषण करनेवालामिष्टभाषी, मधुरभाषी
मन की वृत्ति (अवस्था)मनोवृत्ति
मरण तकआमरण
मेघ की तरह नाद करनेवालामेघनाद
महीने के किसी पक्ष की चौथी तिथिचतुर्थी
मूल बातों को संक्षेप में लिखनाटिप्पणी
मछली पकड़ने या बेचने वाली जाति विशेषधीवर
मनन करने योग्यमननीय
मित (कम)बोलने वालामितभाषी
माता की हत्या करनेवालामातृहंता/मातृघाती
मरने की इच्छामुमूर्षा
मुँह पर निकलने वाली फुंसियाँमुँहासे
मेघ की तरह नाद करनेवालामेघनाद
महल का भीतरी भागअन्तःपुर
मनपसन्द या नामांकितमनोनीत
मांस आहार या भोजन करनेवालामांसाहारी/मांसभोजी
मोहजनित प्रेमआसक्ति
माँ-बहन संबंधी गालीआक्षारणा
मंत्र-द्वारा देवता को बुलानाआवाहन
मध्य रात्रि का समयनिशीथ
मोक्ष या मुक्ति की इच्छा रखनेवालामुमुक्षु
मरने के करीबमुमूर्षु/मरणासन्न
महान व्यक्तियों की मृत्युनिधन
मनोहर गन्धपरिमल
मुख को सुंगधित करनेवाला पानमुखवासन
मछली रखने का पात्रकुवेणी
मछली मारने का काँटावडिश
मानसिक भाव छिपानाअवहित्था
मर्यादा का उल्लंघन करके किया हुआअतिकृत
मिठाई बनाने और बेचने वालाहलवाई

‘य’ से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

यात्रा करनेवालायात्री
यशवालायशस्वी
युद्ध में स्थिर रहता हैयुधिष्ठिर
याचना करनेवालायाचक
युग का निर्माण करनेवालायुगनिर्माता
यात्रियों के लिए धर्मार्थ बना हुआ घरधर्मशाला
यश वालायशस्वी
युद्ध का जहाजयुद्धपोत
युद्ध की इच्छा रखने वालायुयुत्सा
यथार्थ (सच) कहनेवालायथार्थवादी

‘र’ से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

रोगी की चिकित्सा करने वालाचिकित्सक
रचना करने वालारचयिता
रात में घूमने वालानिशाचर
रात और सन्ध्या के बीच की वेलागोधूलि
राजनीतिज्ञों एवं राजदूतों की कलाकूटनीति
रात और सन्ध्या के बीच का समयगोधूलि
रोगियों की चिकित्सा करने का स्थानचिकित्सालय
रक्त में रँगा हुआ या भरा हुआरक्तरंजित
रात को दिखाई न देनेवाला रोगरतौंधी
राष्ट्र का प्रमुखराष्ट्रपति
राजा या राज्य के प्रति किया जाने वाला विद्रोहराजद्रोह

‘ल’ से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

लौटकर आया हुआप्रत्यागत
लोक कालौकिक
लेखक द्वारा लिखित अपनी जीवनीआत्मकथा
लाभ की इच्छालिप्सा
लताओं से आच्छादित रमणीय स्थाननिकुंज

‘व’ से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

विद्या की देवीसरस्वती
वर्षा का अभावअनावृष्टि
वात, पित्त व कफत्रिदोष
वसुदेव के पुत्रवासुदेव
वासुदेव के पितावसुदेव
विष्णु का शंखपाञ्चजन्य
विष्णु का चक्रसुदर्शन
विष्णु की गदाकौमोदकी
विष्णु की तलवारनन्दक
विष्णु की मणिकौस्तुभ
विष्णु का धनुषशांर्ग
विष्णु का सारथिदारुक
विष्णु का छोटा भाईगद
वाडव (सागर) का अनल (आग)वाडवानल
विश्व का पर्यटन करनेवालाविश्वपर्यटक
विधि (कानून) के द्वारा प्राप्तविधिप्रदत
वेतन पर काम करने वालावैतनिक
विष्णु का भक्त या विष्णु संबंधीवैष्णव
वह स्थान जहाँ मुर्दे जलाये जाते हैश्मशान
(विदेश में) प्रवास करनेवालाप्रवासी
वह जिसकी दृष्टि दूर तक जायदूरदर्शी
वह जिसकी प्रतिज्ञा दृढ होदृढ़प्रतिज्ञ
विधि (कानून ) द्वारा प्रदत्त (प्राप्त)विधिप्रदत्त
वृष्टि का अभावअनावृष्टि
विश्र्वास के योग्यविश्र्वसनीय
विद्या की चाह रखने वालाविद्यार्थी
वह स्थान जहाँ मुर्दे जलाये जाते हैश्मशान
(वह पुरुष) जिसकी पति साथ हैसपतीक
(वह स्त्री) जिसे पति छोड़ देपरित्यक्ता
वह पहाड़ जिससे आग निकलती होज्वालामुखी
विदेश से वस्तुयें मँगानाआयात
वृद्धावस्था से घिरा हुआजराक्रान्त
वर्षा के जल से पालितदेवमातृक
वर्षा सहित तेज हवाझंझावात
व्यक्तिगत आजादीस्वतंत्रता
वीर पुत्रों को जन्म देनेवालीवीरप्रसूता
वीरों द्वारा भोगी जानेवालीवीरभोग्या
विमान चलानेवालावैमानिक
विनोबा के मत को माननेवालासर्वोदयी
वृक्षों को जल से थोड़ा सींचनाआसेक
वह व्यक्ति जिसके एक के ऊपर दूसरा दाँत होअधिकदन्ती
वह गणित जिसमें संख्याओं का प्रयोग होअंकगणित
विपत्ति के समय विधान करने का धर्मआपद्धर्म
व्याकरण जाननेवालावैयाकरण
वह जिससे प्रेम किया जायप्रेमपात्र
वह पत्र जिसमें किसी को कुछ करने का अधिकार दिया गया होअधिपत्र
वह स्त्री जिसका पति परदेश से लौटा होआगतपतिक
वह स्त्री जिसका पति आने वाला हैआगमिस्यतपतिका
वह जो अपने आचार से पवित्र हैआचारपूत
जहाँ गमन (जाया) न किया जा सकेअगम्य
वह कवि जो तत्क्षण कविता कर सकेआशुकवि
वह वस्तु जिसका उत्पादन हुआ होउत्पाद
वह व्यक्ति जो हाथ उठाए होउध्र्वबाहु
विधानमंडल द्वारा पारित या स्वीकृत नियमअधिनियम
वह पत्र, जिसमें किसी को कोई काम करने का अधिकार दिया जायअधिपत्र
वास्तविक मूल्य से अधिक लिया जाने वाला शुल्कअधिशुल्क
वह स्त्री जिसका पति दूसरा विवाह कर लेअध्गूढा
वह बात जो जनसाधरण में चलती आ रही हैकिंवदन्ती
वह नाटक जिसमें गीत अधिक होंगीतरूपक
वह कपड़ा जिससे कोई चीज झाड़ी जायझाड़न
वह नायिका जिसका पति विदेश जाने को हैप्रवत्स्यपतिका
वह स्त्री जिसका पति प्रोषित (परदेश गया) होप्रोषितपतिका
वह पात्र जिसमें शोभा के लिए फूल लगाकर रखे जाते हैफूलदान
वह स्त्री जिसमें पृथ्वी के स्वरूप का वर्णन होभूगोल
वें बातें जो पुस्तक के आरंभ में लिखी जायभूमिका/प्राक्कथन
वह स्थिति जब मुद्रा का चलन अधिक होमुद्रास्फीति
वह पूँजी जो सम्पत्ति आदि के रूप में होरिक्थ
वह काव्य जिसका अभिनय किया जायरूपक
वह शासन प्रणाली जो जनता द्वारा जनता के हित के लिए होलोकतंत्र
विवाद या गुटबन्दी से अलग रहने वालातटस्थ/गुटनिरपेक्ष
विवाह के पश्चात वधू का ससुराल में दूसरी बार आनाद्विरागमन
वह स्त्री जिसके पति ने त्याग (छोड़) दिया होपरित्यक्ता
वह शासन प्रणाली जिसमें जन साधारण का शासन होप्रत्युत्पन्नमति

(श, स) से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

शीघ्र नष्ट होने वालाक्षणभंगुर
सब कुछ जानने वालासर्वज्ञ
सौतेली माँविमाता
सब कुछ भक्षण करनेवालासर्वभक्षी
सप्ताह में एक बार होने वालासाप्ताहिक
साहित्य से सम्बन्ध रखने वालासाहित्यिक
सत्य बोलने वालासत्यवादी
सुख देनेवालासुखद
समान उदर से जन्म लेनेवालासहोदर
सेवा से सम्बद्धसाहित्यिक
शक्ति के अनुसारयथाशक्ति
सबसे प्रियप्रियतम
सुनने योग्यश्रवणीय
समान (एक ही) उदर से जन्म लेनेवालासहोदर
सुन्दर हृदयवालासुहृद
स्त्री-पुरुष का जोड़ादम्पति
स्वेद से उत्पत्र होनेवालास्वेदज
सर्वप्रथम मत को प्रवर्तित करने वालाआदिप्रवर्तक
सेतुबंध रामेश्वरम से हिमालय तकआसेतुहिमालय
सूर्य जिस पर्वत के पीछे निकलता हैउदयाचल
सूर्योदय से पहले का समयउषाकाल
सारे संसार के देशों की खेल प्रतियोगितायेंओलम्पिक
सेना में रहने का स्थानछावनी
शक्ति के अनुसारयथाशक्ति
स्पष्टीकरण के लिए दिया जाने वाला वक्तव्यविवृति
सौ वर्ष का समयशताब्दी
शत्रु का नाश करने वालाशत्रुघ्न
सौ में सौशतप्रतिशत
शयन (सोने) का आगार (कमरा)शयनागार
शरण में आया हुआशरणागत
सदैव रहने वालाशाश्वत
सिर पर धारण करने योग्यशिरोधार्य
संगीत के छः रागषटराग
सोलह वर्ष की लड़कीषोडशी
सड़ी हुई वस्तु की गन्धसराँध
सहन करना जिसका स्वभाव हैसहनशील
सबको जीतने वालासर्वजीत
सब कुछ खाने वालासर्वभक्षी
सत्य के प्रति आग्रहसत्याग्रह
समान वयवालासमवयस्क
शिव का उपासक या शिव से सम्बद्धशैव
शक्ति का उपासक या शक्ति से सम्बद्धशाक्त
समाचार पत्र का मुख्य (सम्पादकीय) लेखअग्रलेख
सीमा का अनुचित उल्लंघनअतिक्रमण
सर्वाधिकार सम्पन्न शासक या अधिकारीअधिनायक
सरकार द्वारा प्रकाशित या सरकारी बजट में छपी सूचनाअधिसूचना
संसार में सबका प्रियलोकप्रिय
शरीर के लिए जितना धन आवश्यक हो उससे अधिक न लेनाअपरिग्रह
शरीर का कोई भागअवयव
सीमा का उल्लंघन करनाअतिक्रमण
सामाजिक एवं प्रशासनिक अनुशासन की क्रूरता से उत्पत्र स्थितिआतंक
समान (एक ही) उदर से जन्म लेनेवालासहोदर
सब लोगों से सम्बन्ध रखने वालासार्वजनिक
सरस्वती का भक्त या सरस्वती से संबद्धसारस्वत
सब कालों में होनेवालासार्वकालिक
सब देशों से सम्बद्धसार्वदेशिक
समस्त पृथ्वी से सम्बन्ध रखने वालासार्वभौमिक
साहित्य से सम्बन्धितसाहित्यिक
सिंह का बच्चासिंहशावक
सुन्दर हृदय वालासुहृदय
स्वेद (पसीने) से उत्पन्न होने वालास्वेदज
स्वतन्त्रता प्राप्ति के बाद कास्वातन्त्र्योत्तर
समय से संबंधितसामयिक
शीघ्र चलने वालाद्रुतगामी
शयन करने की इच्छासुषुप्सा
सिर से लेकर पैर तकआपादमस्तक
स्वप्न में बकझक करनाउचावा
शासन हेतु नियमों का समूहसंविधान
सोने-जैसे रंगवालासुनहला
सतो गुण कासात्त्विक
समान समय में होनेवालासमसामयिक
सोलहो कलाओं से युक्त चाँदराका
सफेदी लिए हुए लाल रंगपाटल
स्थिर रहनेवाली वस्तुस्थावर
श्रद्धा से जल पीनाआचमन
सेना के आगे लड़नेवाला योद्धाअग्रयोधा
शीघ्रता का अभावअत्वरा
स्वर्ग की वेश्याअप्सरा
सहसा छिपकर आक्रमण करने वालाछापामार
सिक्के ढालने का कारखानाटकसाल
स्वर्गलोक, मृत्युलोक और पाताललोकत्रिभुवन/त्रिलोक
शीतल, मन्द व सुगन्धित वायुत्रिविधवायु
स्त्री-पुरुष का जोड़ा/पति-पत्नी का जोड़ादम्पती
सदा प्रसन्न रहने वाली या कला-प्रेमी नायकधीरललित
शक्तिशाली, दयालु और योद्धा नायकधीरोदात्त
शासकीय अधिकारियों का शासननौकरशाही
शरीर के एक पार्श्व का लकवापक्षाघात
समान रूप से आगे बढ़ने की चेष्टाप्रतिस्पर्द्धा
सोना, चाँदी पर किया गया रंगीन काममीनाकारी
सीपी, बाँसी, सूकरी, करी, धरी और नरसल से बनी मालाबैजयन्तीमाला

‘ह’ से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

हाथी को हाँकने का लोहे का हुकअंकुश
हिंसा करने वालाहिंसक
हित चाहने वालाहितैषी
हित न चाहनेवालाअनहितू
हाथ से लिखा हुआहस्तलिखित
हमेशा सत्य बोलने वालासत्यवादी
हाथ में चक्र धारण करनेवालाचक्रपाणि
हवा में मिली हुई धूल या भाप के कारण होने वाला अँधेराधुन्ध
हृदय को विदीर्ण करने वालाहृदयविदारक
हंस के समान सुंदर मंद गति से चलने वाली स्त्रीहंसगामिनी
हत्या करनेवालाहत्यारा
हाथ की लिखी पुस्तक या मसौदापांडुलिपि
होठों पर चढ़ीपान की लालीअधरज
हिन्द की भाषाहिन्दी

(क्ष, त्र, ज्ञ,) से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

क्षमा पाने योग्यक्षम्य
क्षण भर में नष्ट होने वालाक्षणभंगुर
क्षण भर में भंग (नष्ट) होनेवालाक्षणभंगुर
क्षुधा से आतुरक्षुधातुर
ऋषियों के रहने का स्थानआश्रम
ऋण के रूप में आर्थिक सहायतातकावी
ज्ञान देने वालीज्ञानदा
ज्ञान देनेवालाज्ञातव्य

जरूर पढ़िए :

वाक्यांश पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्न

प्रश्न 1. असाध्य का प्रयोग किस अर्थ में होता हैं?
(a). साधने योग्य
(b). न साधने योग्य
(c). जिसका उपचार न हो सके
(d). कोई नहीं

उत्तर:- जिसका उपचार न हो सके।

प्रश्न 2. नवजात का अर्थ क्या हैं?
(a). अभी-अभी उतपन्न
(b). नौ दिन पहले का
(c). नया-नया
(d). नवीनता

उत्तर:- अभी-अभी उतपन्न

प्रश्न 3. त्रिकुटी का सही अर्थ क्या हैं?
(a). कुटिया
(b). दोनों भौंहों के बीच का स्थान
(c). त्रिवेणी
(d). इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- दोनों भौंहों के बीच का स्थान

प्रश्न 4. पार्थिव का सही अर्थ क्या हैं?
(a). अर्जुन
(b). स्वर्गीय
(c). पृथ्वी का
(d). पाताल का

उत्तर:- पृथ्वी का

प्रश्न 5. रात्रि के प्रथम प्रहर के लिए सही शब्द हैं?
(a). प्रत्युष
(b). प्रदोष
(c). यामिनी
(d). रजनी

उत्तर:- प्रदोष।

प्रश्न 6. गंगा यमुना सरस्वती के संगम को क्या कहते हैं?
(a). संगम
(b). प्रयाग
(c). त्रिवेणी
(d). कुछ नहीं

उत्तर:- त्रिवेणी।

प्रश्न 7. शीघ्र चलने वाले को क्या कहते हैं?
(a). शीघ्र चालक
(b). आशुतोष
(c). आशु कवि
(d). दुतगामी

उत्तर:- दुतगामी

प्रश्न 8. समुद्र में लगने वाली आग के लिए क्या शब्द प्रयुक्त होता हैं?
(a). जठराग्नि
(b). बड़वाग्नि
(c). दावाग्नि
(d). जलाग्नि

उत्तर:- दावाग्नि

प्रश्न 9. क्षणभंगुर का सही अर्थ क्या हैं?
(a). क्षण भर
(b). क्षण मात्र
(c). क्षण भर में नष्ट होने वाला
(d). कोई नहीं

उत्तर:- क्षण भर में नष्ट होने वाला

प्रश्न 10. कम खर्च करने वाले को क्या कहेंगे?
(a). अपव्ययी
(b). मितव्ययी
(c). व्ययकारी
(d). कंजूस

उत्तर:- मितव्ययी।

प्रश्न 11. शिव के उपासक को क्या कहेंगे?
(a). शिव भक्त
(b). वैष्णव
(c). शाक्त
(d). शैव

उत्तर:- शैव।

प्रश्न 12. वय सन्धि का क्या अर्थ हैं?
(a). यौवन
(b). शैशव
(c). बचपन
(d). दो अवस्थाओं का मेल

उत्तर:- दो अवस्थाओं का मेल

प्रश्न 13. विपत्ति ग्रस्त व्यक्ति को क्या कहते हैं?
(a). विपन्न
(b). सम्पन्न
(c). वियुक्त
(d). कोई नहीं

उत्तर:- विपन्न

प्रश्न 14. साक्षर का अर्थ क्या हैं?
(a). पढा लिखा
(b). विद्वान
(c). बिना पढा लिखा
(d). जिसे अक्षर ज्ञान हो

उत्तर:- जिसे अक्षर ज्ञान हो।

प्रश्न 15. शरणागत किस अर्थ में प्रयुक्त होता हैं?
(a). शरण का इच्छुक
(b). शरण में आया हुआ
(c). शरणकामी
(d). कोई नहीं

उत्तर:- शरण में आया हुआ।

प्रश्न 16. शाश्वत का अर्थ हैं?
(a). क्षणभंगुर
(b). क्षणिक
(c). कोई नहीं
(d). चिरन्तन

उत्तर:- चिरन्तन

प्रश्न 17. मृगनयनी का सही अर्थ क्या हैं?
(a). हिरनी
(b). मछली
(c). मृग जैसे नेत्रों वाली
(d). कोई नहीं

उत्तर:- मृग जैसे नेत्रों वाली।

प्रश्न 18. जिसकी भुजाएं घुटनों तक लम्बी हो उसे क्या कहेंगे?
(a). ईशान
(b). आसन्न
(c). आततायी
(d). आजानुबाहु

उत्तर:- आजानुबाह।

प्रश्न 19. अपव्ययी का सही अर्थ क्या हैं?
(a). मितव्ययी
(b). फिजूल खर्च करने वाला
(c). कंजूस
(d). धनवान

उत्तर:- फिजूल खर्च करने वाला।

प्रश्न 20. अनुपम का सही अर्थ क्या हैं?
(a). जिसकी विकल्प न हो।
(b). अद्वितीय
(c). जिसकी उपमा न हो।
(d). सुंदर

उत्तर:- जिसकी उपमा न हो।

जरूर पढ़िए :

आशा है HTIPS की यह पोस्ट अनेक शब्दों के एक शब्द  आपको पसन्द आएगी।

इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह के प्रश्न के लिए Comments करें।

यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

1 thought on “अनेक शब्दों के लिए एक शब्द”

  1. Jo Garbh mein ho
    Jo Jal deta Ho
    Jiske Saman dusra Na Ho
    Ek ek Akshar Tak

    Iska mujhe answer chahie Sir ya madam please mai aapki ya aapka wait karunga

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.