Site icon HTIPS

Article लिखकर पैसे कैसे कमाए – Article Writing से पैसे कमाने के तरीके 2024

Article Writing

Article लिखकर पैसे कैसे कमाए एक बहुत अच्छा काम है क्योंकि इसमें आपके ऊपर किसी भी व्यक्ति का कोई दवाब नही होता है।

आप जँहा से चाहे, वहां से अपनी इक्छा अनुसार काम कर सकते है और आसानी से पैसा कमा सकते है। इसलिए इस पोस्ट में हमने Article लिखकर पैसे कैसे कमाए की जानकारी विस्तार से शेयर की है

यदि आप अन्य तरीकों से पैसे कमाने की जानकारी समझना चाहते है तो पैसे कैसे कमाए और मोबाइल से पैसे कैसे कमाए पोस्ट को पढ़े।

चलिए अब आर्टिकल लिखकर पैसे कमाने की जानकारी को समझते है।

Article Writing क्या है

किसी भी Topic पर विस्तार पूर्वक जानकारी लिखना Article Writing कहलाता है।

प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी क्षेत्र में अच्छा ज्ञान होता है जिसके बारे में वह Articles लिख कर पैसे कमा सकते है।

जैसे : मै इस पोस्ट में आपको आर्टिकल लिखकर घर बैठे पैसे कमाने की जानकारी दे रहा हूँ यह भी एक Article Writing हैं। इसी तरह आप किसी भी Topic के बारे में Articles लिख सकते है और घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

जरूर पढ़े : ऑनलइन पैसे कमाने के तरीके

Article लिखकर पैसे कैसे कमाए

आर्टिकल का उपयोग Blog और Website पर किया जाता है जिसमे Articles के द्वारा लोगो को जानकारी दी जाती है।

लोग उस जानकरी को पढ़ने और समझने के लिए Blogs और Websites पर जाते है। (जैसे आप अभी HTIPS Blog पर Articles लिखकर पैसे कमाने की जानकारी पड़ और समझ रहे है)

इस तरह जब Blog या Website पर अच्छा Trafic आने लगता है तो Bloggers अपने Blog पर Adsense, Media.net जैसे Ads Networks से विज्ञापन लगाकर पैसे कमाते है।

इसी तरह आप भी Articles लिखकर पैसे कमा सकते है।

Articles लिखकर घर बैठे पैसे कमाने के 3 मुख्य तरीके है।

  1. अपना Blog बनाकर उसपर Articles लिखकर पैसे कमाये।
  2. दूसरे Blogger के लिए Articles लिखकर पैसे कमाये।
  3. HTIPS Blog पर Articles लिखकर पैसे कमाये।

चलिए आपको Articles लिखकर घर बैठे पैसे कमाने के इन दोनों तरीकों को विस्तार से समझाते हैं।

Article Writing से पैसे कमाने के तरीके

1. Blog पर Articles लिखकर पैसे कमाए

Blogging मेरा पसन्दीदा तरीका है यदि आप Articles लिखकर घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो Blogging के द्वारा Article लिखकर पैसे कमा सकते है।

ब्लॉग्गिंग क्या है?

Blog बनाकर Articles लिखकर पैसे कमाना के लिए आपको नींचे दिए गए कुछ आसान Steps Follow करके होते है।

यदि Articles लिखकर पैसे कमाने का यह सबसे अच्छा तरीका है क्योंकि Blog बनाना सिर्फ 10 मिनट का काम है जो कि कोई भी बहुत आसानी से कर सकता है।

Blog बनाने के बाद सिर्फ Blog पर Traffic लाना थोड़ा मुश्किल काम होता है।

यदि आप मेरी तरह अपना Blog बनाकर उस पर Articles लिखकर घर बैठे पैसे कामना चाहते है तो Blogging शुरू कैसे करे पोस्ट को जरूर पढ़े ।

2. Bloggers के लिए Articles लिखकर पैसे कमाए

यदि आपको Blog नही बनाना या आप Blog पर Traffic लाना नही जानते है। तो आप दूसरे के Bloggers के लिए Articles लिखकर पैसे कमा सकते हैं।

सभी Bloggers, Webmasters और ऑनलाइन काम करने वालो लोगो को Websites और Blogs के लिए अनेक Topics पर Articles की जरूरत होती है।

ऐसे में कुछ Bloggers तो अपने Blogs के Articles लिख लेते है। लेकिन कुछ Bloggers के पास समय की कमी होती है जिसके अनेक कारण हो सकते है जिसकी वजह से वह Blog के लिए Articles पैसो में लिखवाते है और अपने Blog पर Publish करते है।

ऐसे में हमारे जैसे लोग उन Bloggers के Blog पर Articles लिखकर अच्छा पैसा कमाते है।

एक Article लिखने के आप 10 रुपये से 1000 रुपये भी कमा सकते है।

Articles की कीमत Bloggers जी जरूरत और आपके द्वारा लिखे हुए Article की गुणवत्ता पर निर्भर करता है।

यदि आपको अच्छे  Articles लिखना आता है तो आप अपने प्रत्येक Article की कीमत निर्धारित कर सकते है।

कुछ Bloggers, Articles की कीमत Words के अनुसार निर्धारित करते है जिसमे 25 पैसे प्रति शब्द से 1 रुपये प्रति शब्द तक होती है।

दूसरे को Blogs के लिए Articles लिखकर घर बैठे पैसे कमाने के लिए आपको सिर्फ ऐसे Bloggers को खोजना होता है जो पैसे देकर Articles लिखवाते हैं।

Iwriter Website के द्वारा आप ऐसे Bloggers से संपर्क करके दूसरे के ब्लॉग पर Articles लिखकर पैसे कमा सकते है।

3. HTIPS पर Article लिखकर पैसे कमाए

जी हां आप इस Blog पर Articles लिखकर पैसे कमा सकते है और इसके साथ हमारे दूसरे Blogs और Websites के लिए भी हम लोगो से Articles लिखवाते हैं।

इस Blog पर सिर्फ Technology, Study, Earn Money और Business जैसे Topic के बारे में हिन्दी भाषा मे Articles Publish किये जाते है।

यदि आप इन Topics पर Articles लिख सकते है तो तो आप आसानी से हमारे Blog पर Article लिखकर घर बैठे पैसे कमा सकते है।

HTIPS पर Articles लिखकर पैसे कमाने के लिए आपको नीचे दिए Points को Follow करना होता है।

अंतिम शब्द

Article लिखकर घर बैठे पैसा कमाना एक बहुत अच्छा काम है जिसके लिए मैं आपको पहला तरीका Blog या Website बनाकर उसपर Articles लिखकर पैसे कमाने की सलाह दूंगा।

शुरुआत में उसमे आपको पैसे कुछ समय बाद मिलेंगे और मेहनत अधिक करनी पड़ेगी लेकिन इसके द्वारा आप अच्छे पैसे पूरी जिंदगी आ सकते हैं।

यदि आप Articles लिखना सीखना चाहते हैं या Part Time काम करने कुछ पैसा कमाना चाहते है तो आप Articles लिखकर घर बैठे पैसे कामने के दूसरे तरीके से पैसे भी पैसे कमा सकते है।

आशा है Articles लिखकर पैसे कमाने की जानकारी आपको पसंद आयी होगी।

यदि आपके दिमाक में इस Post से सम्बन्धित कोई प्रश्न है तो Comment में जरूर पूछे। और Articles लिखकर पैसे कमाने का कोई और अच्छा तरीका आपके पास है तो Comment में जरूर शेयर करें।

Exit mobile version