Site icon HTIPS

चतुर्भुज किसे कहते हैं चतुर्भुज के प्रकार, सूत्र और विशेषताएँ

chaturbhuj

इस पेज पर आप गणित विषय के महत्वपूर्ण अध्याय चतुर्भुज की जानकारी पढ़ने वाले हैं।

पिछले पेज पर हमने त्रिभुज की जानकारी शेयर की हैं आप उस पोस्ट को भी पढ़े।

चलिए आज हम चतुर्भुज किसे कहते हैं चतुर्भुज के प्रकार, सूत्र और विशेषताएँ की जानकारी को पढ़ते और समझते हैं।

चतुर्भुज किसे कहते हैं

चार भुजाओं से घिरे समतल क्षेत्र को चतुर्भुज कहते हैं। किसी भी चतुर्भुज में चार भुजाएँ तथा चार कोण होते हैं। चतुर्भुज के चारों कोणों का योगफल 360° होता हैं।

रेखाखण्ड AC तथा BD को विकर्ण कहते हैं।

चतुर्भुज की वे दो भुजाएँ, जिसका कोई उभयनिष्ठ बिंदु न हो, सम्मुख भुजाएँ कहलाती हैं।

AB, CD के सम्मुख भुजाएँ हैं एवं AD, BC के सम्मुख भुजाएँ हैं।

अर्थात ∠A + ∠B + ∠C + ∠D = 360°

चतुर्भुज के सूत्र

चतुर्भुज के प्रकार

चतुर्भुज निम्नलिखित प्रकार के होते हैं चलिए नीचे चतुर्भुज के प्रकारों को विस्तार से पढ़ते हैं।

1. वर्ग

चार भुजाओं से घिरी वह आकृति जिसकी चारों भुजाएँ बराबर हों तथा प्रत्येक कोण समकोण अर्थात 90° का हो, उसे वर्ग कहते हैं।

वर्ग के सूत्र

2. आयत

चार भुजाओं से घिरी वह आकृति, जिसमें आमने सामने की भुजाएँ समान्तर और बराबर होती हैं तथा प्रत्येक कोण समकोण होता हैं आयत कहलाता हैं।

आयत के सूत्र

3. समचतुर्भुज

एक ऐसा चतुर्भुज जिसकी चारों भुजाएँ समान हों समचतुर्भुज कहलाता हैं।

समचतुर्भुज के सूत्र

समचतुर्भुज से सम्बंधित महत्वपूर्ण बिन्दु

4. समान्तर चतुर्भुज

जिस चतुर्भुज के आमने-सामने की भुजाएँ समान एवं समानान्तर हो समान्तर चतुर्भुज कहलाता हैं।

समान्तर चतुर्भुज चतुर्भुज से सम्बंधित महत्वपूर्ण बिन्दु

5. विषमकोण समचतुर्भुज

चार भुजाओं से घिरी वह आकृति, जिसमें चारों भुजाएं बराबर हों, लेकिन एक भी कोण समकोण न हो, उसे विषमकोण समचतुर्भुज कहते हैं।

विषमकोण समचतुर्भुज के सूत्र

Note :- समचतुर्भुज के विकर्ण एक दूसरे को 90° पर दो बराबर भागों में विभाजित करते हैं।

6. समलम्ब चतुर्भुज

एक ऐसा चतुर्भुज जिसकी भुजाओं का एक युग्म समानांतर हो समलम्ब चतुर्भुज कहलाता हैं।

समलम्ब चतुर्भुज के सूत्र

7. चक्रीय चतुर्भुज

ऐसा चतुर्भुज जिसके चारों शीर्ष एक वृत्त पर स्थिर हो चक्रीय चतुर्भुज कहलाता हैं।

चक्रीय चतुर्भुज के गुण

8. पतंगाकार चतुर्भुज

पतंगाकार चतुर्भुज में आसन्न भुजाओं के दो युग्म बराबर लम्बाई के होते हैं अर्थात एक विकर्ण, चतुर्भुज को दो सर्वांगसम त्रिभुजों में विभाजित करता हैं

इसलिए समान भुजाओं के दो युग्मों के बीच के कोण बराबर होते हैं और दोनों विकर्ण एक दूसरे के लम्बवत होते हैं

चतुर्भुज की विशेषताएं

FAQ

प्रश्न 1. चतुर्भुज सरल परिभाषा क्या है?


उत्तर :- चार भुजाओं वाली सभी बंद आकृतियों को चतुर्भुज कहा जाता है।

प्रश्न 2. चतुर्भुज की कितनी भुजाएँ हैं?

उत्तर :- चतुर्भुज एक बहुभुज होता है जिसमें चार भुजाएँ, चार कोण और चार शीर्ष होते हैं। चतुर्भुज शब्द लैटिन के ‘क्वाड्री’ से लिया गया है, जिसका अर्थ है चार और ‘लैटस’, जिसका अर्थ है भुजा।

प्रश्न 3. चतुर्भुज कितने प्रकार के होते हैं और उनकी परिभाषाएं क्या हैं?


उत्तर :- चतुर्भुज चार भुजाओं वाला बहुभुज होता है जिसमें चार कोण होते हैं।

चतुर्भुज के सात प्रकार : समांतर चतुर्भुज, समचतुर्भुज, समभुज, समलम्ब चतुर्भुज, वर्ग और समद्विबाहु समलम्ब चतुर्भुज।

प्रश्न 4. चतुर्भुज क्या है उदाहरण सहित?


उत्तर :- चतुर्भुज एक आकृति है जिसमें चार भुजाएँ, चार कोने और चार कोण होते हैं ।

प्रश्न 5. चतुर्भुज का सूत्र क्या है?


उत्तर :- सामान्य चतुर्भुज का क्षेत्रफल सूत्र = 1/2 x विकर्णों की लंबाई x (दो त्रिभुजों की ऊंचाइयों का योग)।

जरूर पढ़िए :

आशा हैं आपको चतुर्भुज की जानकारी पसंद आयी होगी।

यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो दोस्तों के साथ शेयर करें।

यदि आप इस आर्टिकल से संबंधित प्रश्न पूछना चाहते हैं तो कमेंट में पूछें।

Exit mobile version