नमस्कार दोस्तो, इस पोस्ट में हम दिशा और दूरी को पड़ेगे जो कि तर्कशक्ति के अत्यंत महत्वपूर्ण अध्याय है।
इस पोस्ट को पढ़कर आप आसानी से Direction and Distacnce के प्रश्नों को हल करना सीख पाएंगे।
पिछली पोस्ट में हम तर्कशक्ति के महत्वपूर्ण अध्याय में अंग्रजी वर्णमाला और शब्द रचना पड़ चुके हैं यदि आपने वह अध्याय नही पड़ा है तो जरूर पढ़ें।
दिशा व दूरी (Direction and Distance)
दिशा एक ऐसी मानक परिकल्पना हैं, जिसके अनुसार सूर्य जिस ओर उदय होता हैं उस ओर को ‘पूर्व’, इसके ठीक विपरीत जिस ओर छिपता हैं उसको ‘पश्चिम’, बाई ओर को ‘उत्तर’ तथा दाई ओर को ‘दक्षिण’ दिशा माना जाता हैं, दिशाओं की परिकल्पनाओं को ओर अधिक गहराई से समझने के लिए निम्नलिखित की जानकारी होना आवश्यक हैं।
- पाइथागोरस प्रमेय:- इस प्रमेय के अनुसार किसी समकोण त्रिभुज में कर्ण का वर्ग, आधार व लम्ब के वर्ग के योगफल के बराबर होता हैं अर्थात (AB)² = (AC)² + (BC)²
- यदि किसी व्यक्ति का चेहरा उत्तर की ओर हैं और वह अपने बाएं मुड़ता हैं, तो उसका चेहरा पश्चिम की ओर हो जाता हैं।
- यदि किसी व्यक्ति का चेहरा उत्तर की ओर हैं और वह अपने दाएं मुड़ता हैं, तो उसका चेहरा पूर्व की ओर हो जाता हैं।
- यदि किसी व्यक्ति का चेहरा दक्षिण की ओर हैं और वह अपने बाएं मुड़ता हैं, तो उसका चेहरा पूर्व की ओर हो जाता हैं।
- यदि किसी व्यक्ति का चेहरा दक्षिण की ओर हैं और वह अपने दाएं मुड़ता हैं, तो उसका चेहरा पश्चिम की ओर हो जाता हैं।
- यदि किसी व्यक्ति का चेहरा पूर्व की ओर हैं और वह अपने बाएं मुड़ता हैं, तो उसका चेहरा उत्तर की ओर हो जाता हैं।
- यदि किसी व्यक्ति का चेहरा पूर्व की ओर हैं और वह अपने दाएं मुड़ता हैं, तो उसका चेहरा दक्षिण की ओर हो जाता हैं।
- यदि किसी व्यक्ति का चेहरा पश्चिम की ओर हैं और वह अपने बाएं मुड़ता हैं, तो उसका चेहरा दक्षिण की ओर हो जाता हैं।
- यदि किसी व्यक्ति का चेहरा पश्चिम की ओर हैं और वह अपने दाएं मुड़ता हैं, तो उसका चेहरा उत्तर की ओर हो जाता हैं।
- यदि कोई व्यक्ति सूर्यास्त के समय सिर के बल खड़ा होकर उत्तर की दिशा में मुँह किये हुए हो तो उसकी परछाई उसके बायीं ओर यानी कि पूरब दिशा में बनती हैं।
- यदि कोई व्यक्ति सूर्यास्त के समय सिर के बल खड़ा होकर दक्षिण दिशा में मुँह किये हुए हो तो उसकी परछाई उसके दायीं ओर यानी कि पूरब दिशा में बनती हैं।
- यदि कोई व्यक्ति सूर्यास्त के समय सिर के बल खड़ा होकर पश्चिम दिशा में मुँह किये हुए हो तो उसकी परछाई उसके पीछे यानी कि पूरब दिशा में बनती हैं।
- यदि कोई व्यक्ति सूर्यास्त के समय सिर के बल खड़ा होकर पूरब दिशा में मुँह किये हुए हो तो उसकी परछाई सामने यानी कि पूरब दिशा में बनती हैं।
दिशा और दूरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
1. कैलाश का मुंह उत्तर दिशा में हैं, अपनी दाई ओर मुड़कर, वह 25 मीटर चलता हैं, फिर वह अपनी बाई ओर मुड़कर 30 मीटर चलता हैं, आगे वह दाई मुड़कर 25 मीटर चलता है, पुनः वह दाई ओर मुड़कर 55 मीटर चलता हैं अंत में दाई ओर मुड़कर 40 मीटर चलता हैं बताइए कि चलना आरंभ करने के बिंदु से अब वह किस-दिशा में हैं?
(a). दक्षिण-पश्चिम
(b). दक्षिण
(c). उत्तर-पश्चिम
(d). दक्षिण-पूर्व
Ans. दक्षिण-पूर्व।
2. एक आदमी पश्चिम की ओर मुँह किए है, घड़ी की चाल की दिशा में वह 45° पर मुड़ता हैं और फिर उसी दिशा में 180° पर मुड़ता हैं, तब वह घड़ी की चाल की विपरीत दिशा में 270° पर मुड़ता हैं, बताइए कि अब वह किस दिशा में मुँह किए हैं?
(a). दक्षिण-पश्चिम
(b). दक्षिण
(c). उत्तर-पश्चिम
(d). दक्षिण-पूर्व
Ans. दक्षिण-पश्चिम।
3. आप उत्तर दिशा में जाते हैं, फिर दाई ओर मुड़ते हैं और पुनः दाई ओर मुड़ते हैं और फिर बाई ओर जाते हैं, बताइए कि अब आप किस दिशा की ओर हैं?
(a). दक्षिण
(b). पश्चिम
(c). उत्तर
(d). पूर्व
Ans. पूर्व।
4. मोहन अपने घर से 2 किलोमीटर चलने के बाद दायीं ओर मुड़ा और 3 किलोमीटर चला तथा पुनः बाएं मुड़कर 4 किलोमीटर चला, अंत में वह दक्षिण दिशा की ओर जा रहा था, मोहन ने किस दिशा से यात्रा प्रारम्भ की थी?
(a). पश्चिम
(b). दक्षिण
(c). उत्तर
(d). पूर्व
Ans. दक्षिण
5. एक लड़का अपने मकान से दक्षिण की ओर 50 मीटर चलकर बाई ओर मुड़ जाता हैं और फिर 20 मीटर जाकर उत्तर की ओर मुड़ जाता हैं, फिर 30 मीटर चलकर अपने घर की ओर चलने लगता हैं, अब वह किस दिशा में जा रहा हैं
(a). दक्षिण-पश्चिम
(b). दक्षिण
(c). उत्तर-पश्चिम
(d). दक्षिण-पूर्व
Ans. उत्तर-पश्चिम।
6. यदि दक्षिण-पूर्व को उत्तर कहा जाए, उत्तर-पूर्व को पश्चिम कहा जाए, और आगे भी परिवर्तन का यही क्रम जारी रहे तो पश्चिम को क्या कहा जायेगा?
(a). दक्षिण-पश्चिम
(b). दक्षिण
(c). उत्तर-पश्चिम
(d). दक्षिण-पूर्व
Ans. दक्षिण-पूर्व।
7. यदि दिशाओं के आधार पर पूर्व को उत्तर कहा जाए, उत्तर को पश्चिम कहा जाए, उत्तर-पश्चिम को दक्षिण-पश्चिम कहा जाए, दक्षिण-पूर्व को क्या कहा जायेगा?
(a). दक्षिण-पश्चिम
(b). दक्षिण
(c). उत्तर-पश्चिम
(d). दक्षिण-पूर्व
Ans. उत्तर-पूर्व।
8. चिमूर गांव, रेवा गांव से उत्तर से 20 किलोमीटर दूर हैं, राहते गांव, रेवा गांव से पूर्व में 8 किलोमीटर दूर है, आजने गांव चिमूर गांव के पश्चिम में 12 किलोमीटर दूर है अगर संजय राहते गांव से आगने गांव के लिए चलना शुरू करता हैं, तो पहुँचने पर वह अपने आरम्भिक बिंदु से किस दिशा में हैं?
(a). दक्षिण-पश्चिम
(b). दक्षिण
(c). उत्तर-पश्चिम
(d). दक्षिण-पूर्व
Ans. उत्तर-पश्चिम।
जरूर पढ़िए :
आशा है दिशा और दूरी से संबंधित जानकारी आपको पसंद आयी होगी।
यदि दिशा और दूरी से सम्बंधित किसी भी प्रश्न के लिए कमेंट करे।
Hii friends
Hello Akhilesh Singh,
Post se related koi question hai kya?
Nice trick
Thank you for your feedback.
Keep visiting