इस पोस्ट में हम तर्कशक्ति के अगले अध्याय समानता / सादृश्यता को पड़ेंगे और सादृश्यता के प्रश्नों को हल करना सीखेंगे।
पिछली पोस्ट में तर्कशक्ति के महत्वपूर्ण अध्याय वर्गीकरण को पढ़ चुके है यदि अपने वह पोस्ट नही पड़ी है तो जरूर पढे।
समानता / सादृश्यता किसे कहते है
सादृश्यता का अर्थ ‘समानता’ होता हैं यह दो या अधिक वस्तुओं के बीच समानता या एक निश्चित संबंध के तहत संबंद्धता व्यक्त करता हैं।
यह ऐसा परीक्षण हैं जो वस्तुओं के बीच समानता या उनमें निहित आंतरिक संबंधों को समझने तथा विश्लेषण करने की मानसिक योग्यता को मापता हैं।
स्पष्टतः समानता की जांच वस्तुओं के आंतरिक गुणों की बारीक समझ के आधार पर की जाती हैं।
सादृश्यता के नियम
प्रश्न में दिए गए तत्वों के अंतनिर्हित गुणों की जांच करने हेतु सादृश्यता के नियमों की जानकारी होना आवश्यक हैं, जो निम्नलिखित हैं।
नियम#1 – आधारभूत सम्बन्ध
1 : 2 :: 3 : 4 में, 1 से 2 या 2 से 1 में जिस प्रकार का सम्बन्ध होगा, उसी प्रकार का सम्बन्ध 3 से 4 या 4 से 3 में होगा।
नियम#2 – विकसित सम्बन्ध
1 : 2 :: 3 : 4 में, से 3 से 1 में जिस प्रकार का सम्बन्ध होगा, उसी प्रकार का सम्बन्ध 2 से 4 या 4 से 2 में होगा।
सादृश्यता के शब्दों पर आधारित प्रश्न
1. विचार का जो सम्बन्ध मस्तिष्क से हैं बादल का वही संबंध किससे हैं?
(a). साहित्य
(b). कविता
(c). पानी
(d). आसमान
हल:- जिस प्रकार विचार मस्तिष्क में पैसा होते हैं, उसी प्रकार बादल आसमान में बनते हैं।
Ans. आसमान
2. ‘वाक्य का जो सम्बन्ध ‘शब्द’ से हैं ‘पुष्प’ का वही संबंध किससे हैं?
(a). वृक्ष
(b). उपवन
(c). माला
(d). पंखुड़ी
हल:- जिस प्रकार अनेक शब्दों से वाक्य बनता हैं, उसी प्रकार अनेक पुष्पों से माल बनती हैं।
Ans. माला
3. ‘देश का जो सम्बन्ध ‘राष्ट्रपति से हैं ‘राज्य का वही संबंध किससे हैं?
(a). मुख्यमंत्री
(b). केंद्रीय मंत्री
(c). राज्यपाल
(d). राज्यमंत्री
हल:- जिस प्रकार, ‘देश का प्रधान ‘राष्ट्रपति’ होता हैं, उसी प्रकार ‘राज्य’ का प्रधान राज्यपाल होता हैं।
Ans. राज्यपाल
4. जिस प्रकार ‘चेहरे’ का सम्बन्ध ‘अभिव्यक्ति से हैं उसी प्रकार ‘हाथ’ का संबंध किससे हैं?
(a). हाथ मिलाना
(b). हाथ हिलाना
(c). कार्य
(d). इशारा करना
Ans. कार्य
5. जिस प्रकार ‘फैक्ट्री’ का सम्बन्ध ‘उत्पादन’ से हैं उसी प्रकार ‘स्कूल’ का संबंध किससे हैं?
(a). शिक्षा
(b). अनुशासन
(c). इमारत
(d). अध्यापक
Ans. शिक्षा
6. ‘पटना’ का जो सम्बन्ध ‘लखनऊ’ से हैं शिमला का वही संबंध किससे हैं?
(a). जयपुर
(b). मैसूर
(c). बंगलुरू
(d). इंदौर
Ans. जयपुर
7. ‘प्रतापगढ़’ का जो सम्बन्ध ‘कौशाम्बी’ से हैं ‘फतेहपुर’ का वही संबंध किससे हैं?
(a). पटियाला
(b). चंडीगढ़
(c). हरिद्वार
(d). नोएडा
Ans. नोएडा
8. ‘कोलकाता’ का जो सम्बन्ध ‘मुम्बई’ से हैं ‘मंगलौर’ का वही संबंध किससे हैं?
(a). दिल्ली
(b). कोच्चि
(c). लखनऊ
(d). हैदराबाद
Ans. कोच्चि
9. फूल का जो सम्बन्ध ‘सुगन्ध’ से हैं उसी प्रकार ‘ओवन’ का वही संबंध किससे हैं?
(a). वाष्प
(b). आग
(c). ताप
(d). भाप
Ans. ताप।
10. जिस प्रकार ‘आँख का सम्बन्ध ‘निकट दृष्टि से हैं उसी प्रकार ‘दाँत’ का संबंध किससे हैं?
(a). ट्रेकोमा
(b). मोतियाबिंद
(c). पायरिया
(d). दूर दृष्टि
हल:- जिस प्रकार ‘आंख’ का रोग ‘निकट दृष्टि’ हैं, उसी प्रकार ‘दाँत’ का रोग पायरिया हैं।
Ans. पायरिया।
जरूर पढ़िए :
11. ‘Labourer’ का जो सम्बन्ध ‘Wages’ से हैं, ‘Entrepreneur’ का वही सम्बन्ध किससे हैं?
(a). Profit
(b). Salary
(c). Debt
(d). Bonus
हल:- जिस प्रकार . ‘Labourer’ को ‘Wages’ मिलती हैं, उसी प्रकार ‘Entrepreneur’ को Profit मिलती हैं।
Ans. Profit
12. ‘Newspaper’ का जो सम्बन्ध ‘Press’ से हैं, ‘Cloth’ का वही संबंध किससे हैं?
(a). Thread
(b). Cotton
(c). Tailor
(d). Mill
हल:- जिस प्रकार ‘Newspaper’ ‘Press में छपता हैं उसी प्रकार ‘Cloth’ , Mill में बनता हैं।
Ans. ‘Mill’
13. ‘Dda’ का जो सम्बन्ध ‘aDD’ से हैं, ‘Rrb’ का वही संबंध किससे हैं?
(a). Crr
(b). CRb
(c). Dbb
(d). bRR
Ans. bRR
14. Newspaper’ का जो सम्बन्ध ‘Press’ से हैं, ‘Cloth’ का वही संबंध किससे हैं?
(a). Thread
(b). Cotton
(c). Tailor
(d). Mill
Ans. Mill
15. जिस प्रकार ‘Computer’ का सम्बन्ध ‘fqprxvht’ से है उसी प्रकार ‘language’ का सम्बन्ध किससे हैं?
(a). oxpixdig
(b). ocqicyig
(c). ocqixcjg
(d). ocqixcig
Ans. ocqixcjg
16. जिस प्रकार 3 का सम्बन्ध 27 से है उसी प्रकार 6 का सम्बन्ध किससे होगा?
(a). 45
(b). 108
(C). 36
(d). 216
हल:- जिस प्रकार 3 का घन 27 हैं, ठीक उसी प्रकार 6 का घन 216 होगा।
Ans. 216
17. जिस प्रकार 5 का सम्बन्ध 25 से है उसी प्रकार 6 का सम्बन्ध किससे होगा?
(a). 26
(b). 27
(C). 28
(d). 29
Ans. 26
18. जिस प्रकार 5 का सम्बन्ध 36 से है उसी प्रकार 6 का सम्बन्ध किससे होगा?
(a). 48
(b). 49
(C). 56
(d). 50
Ans. 49
19. जिस प्रकार 5 का सम्बन्ध 124 से है उसी प्रकार 7 का सम्बन्ध किससे होगा?
(a). 125
(b). 248
(C). 443
(d). 342
Ans. 342
20. जिस प्रकार 156 का सम्बन्ध 240 से है उसी प्रकार 210 का सम्बन्ध किससे होगा?
(a). 156
(b). 240
(C). 272
(d). 306
Ans. 240
जरूर पढ़िए :
आशा है समानता / सादृश्यता की जानकारी आपको पसंद आएगी और सभी परीक्षाओ में सादृश्यता से सम्बंधित प्रश्न आप हल कर पाएंगे।
सादृश्यता से सम्बंधित किसी भी तरह के प्रश्न के लिए कमेंट करे।