यदि आपके पास एक बचत खाता है और उसमे कुछ पैसे जमा रहते है तो आप उन पैसो को सावधि जमा खाते में डालकर अधिक व्याज प्राप्त कर सकते है लेकिन इससे पहले आपको Fixed Deposit खाते की समस्त जानकारी प्राप्त होना जरुरी है।
इस पेज पर आप सावधि जमा खाते की समस्त जानकारी पढ़ेंगे और अपनी कमाई से बचाये हुए पैसे को इसमें जमा करके अधिक व्याज प्राप्त कर पाएंगे।
सावधि जमा (Fixed Deposit) क्या है
सावधि जमा पैसे की बचत करने का सबसे सुरक्षित विकल्प है। सावधि जमा में निवेश की सुरक्षा के साथ-साथ बेहतर ब्याज दर भी प्राप्त होता है।
सावधि जमा को हम इंग्लिश में Fixed Deposit भी कहते है।
बैंक आपको सावधि जमा के अवधि के बहुत से विकल्प प्रदान करती हैं जो 6 महीने से 10 वर्ष तक होता है। सावधि जमा की ब्याज दर कई चीजों पर निर्भर होती है।
जैसे :- सावधि जमा की अवधि, आर्थिक स्तिथि, निवेश रकम, निवेशक की उम्र और Fixed Deposit की पॉलिसी।
इसके आलावा बैंक फाइनेंशियल संस्थान कई अन्य विशेषताएँ भी देते हैं।
जैसे :- स्वीप इन, टैक्स एफडी सेवर, एफडी के बदले लोन आदि।
फिक्स्ड डिपॉजिट पर आपको ज्यादा ब्याज दर मिलता हैं। आपको अपना पैसा आसानी से निकालने और जमा करने की सुविधा प्राप्त होती हैं।
सावधि जमा क्यों चुनें
फिक्स्ड डिपॉजिट करने पर कई तरह के लाभ और विशेषताएँ मिलती हैं। जिसके चलते एफडी भारत में सबसे मशहूर निवेश विकल्प बन गया है। चलिए नीचे पढ़ते हैं कि फिक्स्ड डिपॉजिट क्यों चुनना चाहिए हैं।
1. सावधि जमा में निवेश करने पर लाभ की गारंटी
फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने पर सभी निवेशकों को लाभ मिलता है। बैंक निवेश पर जो ब्याज दर देने का वादा करता है वो निवेशक को फिक्स्ड डिपॉजिट पर निवेश के समय मिलती हैं।
एफडी में निवेश करने पर प्रत्येक निवेशक को सुरक्षा की गारंटी मिलती है और इसलिए निवेश पर किसी तरह की जोखिम नहीं होता है।
2. सावधि जमा में आसान विकल्प
फिक्स्ड डिपॉजिट पर निवेश अवधि के कई आसान विकल्प आपको मिलते हैं। इसकी अवधि 6 महीने से 10 वर्ष तक हो सकती है। एफडी की ब्याज दरें भी अवधि पर निर्भर होती हैं। हालाँकि, टैक्स बचत वाली एफडी की अवधि 5 और 10 वर्ष होती है।
3. सावधि जमा पर निवेश राशि
एफडी की न्यूनतम और अधिकतम निवेश राशि प्रत्येक बैंक की अलग-अलग हो सकती है। कुछ बैंक न्यूनतम निवेश राशि 100 रु. तक रखते हैं जबकि अधिकतम निवेश पर कोई सीमा नहीं होती है।
टैक्स बचत एफडी में न्यूनतम निवेश राशि 1.5 लाख रुपए प्रति वर्ष होती है। एफडी में 1 करोड़ रुपए के निवेश पर मिलने वाली ब्याज दरें 1 करोड़ रुपए से कम के निवेश से अलग होती हैं।
4. सावधि जमा पर मिलने वाला ब्याज
फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरें सेविंग अकाउंट से ज्यादा होती हैं। एफडी ब्याज दरें 3.5% से 9% प्रति वर्ष तक होती हैं और ये बैंक, निवेशक की उम्र और निवेश अवधि पर निर्भर करती हैं।
5. सावधि जमा के लाभ
कोई भी निवेशक फिक्स्ड डिपॉजिट कैलकुलेटर का प्रयोग कर एफडी पर मिलने वाले लाभ जान सकता है। फिक्स्ड डिपॉजिट कैलकुलेटर निवेश राशि, ब्याज़ दरें और अवधि के आधार पर मिलने वाला मूल लाभ बता सकता है।
6. सावधि जमा के बदले लोन ले सकते हैं।
बैंक और फाइनेंशियल संस्थान सभी ग्राहकों को एफडी के बदले लोन लेने की सुविधा प्रदान करती हैं। इस लोन की ब्याज़ दरें 1% से 2% तक होती हैं, जो एफडी से ज़्यादा और सामान्य लोन से कम होती हैं।
जिन लोगों को अचानक पैसे की ज़रूरत पड़ती है और वो अपनी एफडी राशि निकालने के बजाय एफडी के बदले लोन ले सकते हैं।
अगर कोई निवेशक अपनी एफडी राशि की अवधि खत्म होने से पहले निकालता है तो ब्याज दर निवेश के समय ऑफर की गई दर से कम और जिस दिन पैसा निकाला गया है उस दिन के हिसाब से मिलती है।
इसके चलते निवेशक को नुकसान होता है। इसलिए एफडी ना तोड़कर निवेशकों को एफडी के बदले लोन का विकल्प चुनना चाहिए।
एफडी के बदले मिलने वाले लोन सुरक्षित होते हैं क्योंकि एफडी बैंक के पास सुरक्षा के तौर पर गिरवी रहती है और इसलिए इसकी ब्याज दर सामान्य लोन से कम होती है। बैंक और फाइनेंसियल संस्थाएं एफडी की 90% राशि तक लोन देते हैं।
7. सावधि जमा के बदले ले क्रेडिट कार्ड
यदि आपके पास एक एफडी है तो आपको इसके बदले क्रेडिट कार्ड मिल सकता है। ये एक सुरक्षित क्रेडिट कार्ड होता है तो इसके लिए एक अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री होना जरूरी नहीं है।
अगर कार्डधारक इस कार्ड को संभलकर प्रयोग करे तो इससे वो अपनी एक अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री बना सकता है और अपने क्रेडिट स्कोर में भी सुधार कर सकता है।
8. समय से पहले कुछ पैसा निकालना
बैंक और फाइनेंसियल संस्थाएं ये सुविधा देते हैं कि आप एफडी की अवधि पूरी होने से पहले अपना पैसा निकाल सकते हैं लेकिन इस पर जुर्माना लगता है। इसमें ब्याज़ दर निवेश के समय ऑफर की गई दर से कम और पैसा निकालने वाले दिन के मुताबिक मिलती है।
सावधि जमा के लाभ
- फिक्स्ड डिपॉजिट में ब्याज दर अधिक मिलता हैं।
- एफडी रिन्युअल आसान हैं इससे आपको अपनी बचत करने में मदद मिलती हैं।
- Fd करने से मार्केट के उतार-चढ़ाव से कोई प्रभाव नहीं पढ़ता।
- इसमें मूलधन के नुकसान का जोखिम न के बराबर हैं।
- NBFC (एनबीएफसी) द्वारा प्रदान की जाने वाली एफडी ब्याज दर बैंकों की तुलना में अधिक होती हैं।
- सीनियर सिटीजन को अक्सर उच्च एफडी ब्याज दरें मिलती हैं।
सावधि जमा के नुकसान
सावधि जमा के नुकसान निम्नानुसार है।
1. अलग-अलग एफडी में पैसा लगाएं
- आपको एक एफडी में पूरा पैसा नहीं लगाना चाहिए।
- यदि आपको एफडी में 5 लाख का निवेश करना है तो एक से ज्यादा बैंकों में 1 लाख की 5 एफडी कराना ज्यादा सही हैं।
- जब भी आपको पैसों की जरुरत पढ़ती हैं तो आप अपनी जरूरत के हिसाब से एक FD को बीच में ही तुड़वा सकते हैं इससे आपकी बाकी FD सुरक्षित रहेंगी।
2. FD पर मिलने वाले ब्याज पर टैक्स
- इनकम टैक्स स्लैब के मुताबिक FD से मिलने वाले ब्याज पर टैक्स लगता है।
- FD पर कमाया गया ब्याज एक वित्तीय वर्ष में 10 हजार रुपए से अधिक है तो उस पर TDS डिडक्शन होगा।
- यह कुल कमाए गए ब्याज का 10% होगा. सीनियर सिटीजंस के लिए ये लिमिट 50 हजार है।
- आपकी आय टैक्सेबल रेंज से कम है, तो FD पर TDS डिडक्शन नहीं होने देने के लिए बैंक को फॉर्म 15G और फॉर्म 15H सब्मिट किया जा सकता है।
3. ब्याज
- बैंकों में पहले तिमाही और सालाना आधार पर ब्याज का विड्रॉल करने का ऑप्शन था।
- कुछ बैंक अब मासिक विड्रॉल का भी ऑप्शन दे रही हैं।
सावधि जमा ब्याज दर
Fixed Deposit ब्याज दरें बैंक और एफडी अवधि के मुताबिक अलग-अलग होती हैं। आप एफडी में निवेश करने से पहले अलग-अलग बैंक और फाइनेंसियल संस्थाओं की ब्याज दरें पता कर लें ताकि आप सबसे बहतर विकल्प चुन सकें।
एक वर्ष तक की अवधि के लिए भारत में मौजूद मुख्य 10 बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दरें
2 वर्ष तक की अवधि के लिए मुख्य 10 बैंकों की फिक्स्ड डिपॉज़िट ब्याज़ दरें
4 वर्ष तक की अवधि के लिए मुख्य 10 बैंकों की फिक्स्ड डिपॉज़िट ब्याज़ दरें
भारत में सामान्य नागरिकों के लिए मुख्य 10 बैंकों की फिक्स्ड डिपॉज़िट ब्याज़ दरें
भारत में वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुख्य 10 बैंकों की फिक्स्ड डिपॉज़िट ब्याज़ दरें
Ans. जी हाँ यदि कोई इमरजेंसी आती हैं तो आप अपना सारा पैसा निकाल सकते हैं।
FD करने के बाद आपके पास यह मौका रहता है कि आप मैच्योरिटी से पहले भी अपना पैसा निकला सकते हैं।
प्री-मैच्योर विद्ड्रॉअल के लिए आपको कुछ चार्ज देना पड़ता है। अलग-अलग बैंकों में यह चार्ज अलग होता है। FD की इसी खासियत के चलते इसे लिक्विड निवेश भी कहा जाता है।
Ans. FD की एक खासियत यह भी है कि आप एफडी के बदले लोन भी ले सकते हैं।
अगर आपको अचानक पैसे की जरूरत आ जाए तो बिना एफडी को तुड़वाए आप इसके बदले लोन ले सकते है।
आमतौर पर जितने रुपये की एफडी होती है, उसका 90 फीसदी तक लोन के रूप में आसानी से मिल जाता है। एफडी की एवज में मिलने वाले लोन पर ब्याज एफडी से एक फीसदी अधिक होता है।
Ans. FD पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं होता है एक बार जिस ब्याज दर में आपने निवेश कर दिया, वह आपको गारंटी से मिलेगा।
इस दौरान, अगर ब्याज दर कम होती है तो भी तय ब्याज ही मिलेगा।
अगर इस दौरान बैंक अपनी ब्याज दर को बढ़ा देती है तो निवेशक को इसका फायदा नहीं मिलता है। वहीं, अगर घटा भी दें तो निवेशक को कोई नुकसान होगा।
Ans. FD में निवेश के कई ऑप्शन मिलते हैं इसमें आप अपनी रकम और समय के मुताबिक FD करा सकते हैं। आमतौर पर एफडी 6 महीने से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए कराई जा सकती है।
एसबीआई न्यूनतम 1000 रुपये तक की Fixed Deposit करता है और एसबीआई में एफडी की अधिकतम राशि को लेकर कोई सीमा नहीं है।
Ans. FD को देश में सबसे ज्यादा रिस्क फ्री निवेश ऑप्शन माना जाता है। बैंकों पर आरबीआई की निगरानी रहती है। किसी दूसरे जमा विकल्पों के मुकाबले एफडी एक सेफ ऑप्शन है।
उम्मीद हैं आपको Fixed Deposit की जानकारी पसंद आयी होगी।
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए।