Site icon HTIPS

Paypal क्या है और PayPal Account कैसे बनाए

PayPal account kaise banaye

PayPal Symbol

PayPal ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने की सबसे विस्वास पात्र कंपनी है जिससे आप अधिकतर देशों में लगभग सभी करेंसी का लेनदेन कर सकते है।

यदि आप इंटरनेट का उपयोग करते है तो आपको PayPal की जानकारी होना जरुरी है।

इसलिए इस पेज पर हमने PayPal से संबंधित समस्त जानकारी शेयर की है जैसे PayPal क्या है, कैसे काम करता है और PayPal पर Verified Account कैसे बनाये।

तो चलिए Paypal की जानकारी पढ़ना शुरू करते है।

PayPal क्या है

PayPal, अमेरिका की एक विश्व प्रसिद्ध कंपनी है जो ऑनलाइन पैसा भेजने और स्वीकार करने की सुविधा प्रदान करती है।

Paypal के द्वारा पैसे का लेनदेन करना बहुत आसान होने के साथ-साथ यह पूरी तरह सुरक्षित है इसलिए इसका उपयोग पूरी दुनिया में किया जा रहा है।

आप Paypal के द्वारा दुनिया के लगभग सभी बड़े देशों में पैसों का लेनदेन कर सकते हैं।

सरल भाषा मे यदि आप किसी भी व्यक्ति से पैसा प्राप्त करना या पैसा भेजना चाहते है तो Paypal से बहुत आसानी से पैसों का आदान-प्रदान कर सकते है।

PayPal अपने लेनदेन करने पर कुछ Commission भी लेता है। उदाहरण के लिए यदि आपने किसी को $100 भेजे तो आपको Transaction Fees के रूप में PayPal को लगभग 6% Commission लगता है।

यदि आप Online कोई वस्तुएं खरीदना चाहते तो Paypal के द्वारा आप आसानी से खरीद सकते है।

सबसे अच्छी बात यह है कि यह बहुत आसान और पूर्ण रूप से सुरक्षित हैै।

PayPal कैसे काम करता है

PayPal बहुत आसान तरीके से काम करता है उसके लिए आपको सबसे पहले PayPal Account बनाना होता है जो Email id और Bank account की जानकारी से आसानी से बना सकते है।

PayPal Account बनाने के बाद PayPal आपके Bank Account के Verification के लिए कुछ पैसे आपके बैंक खाते में भेजते है जिन राशियो को आपको PayPal Account में Verify करना पड़ता है जिससे पेपल यह समझ जाता है कि यह बैंक खाता आपका है और आप पैसो को सुरक्षित Receive कर पाओगे।

PayPal Account बनाते समय आप जो Email Id उपयोग करते है वही आपका Username होता है जिससे आप किसी से पैसे मांग सकते है और कोई भी व्यक्ति Email id या Username के द्वारा पेपल से पैसे आसनी से आपके पेपल खाते में भेज सकता है।

अतः आप Username से पैसा प्राप्त कर सकते हो और दूसरे के Username से पैसे भेज सकते हैं।

चलिए अब Paypal Account बनाना सीखते है।

PayPal Account कैसे बनाए

Paypal Account बनाने के लिए आपको सबसे पहले Paypal की Official Website पर जाना होगा।

PayPal Home page

Paypal Signup Page पर सबसे पहले आपसे पूछा जाएगा कि आप Shopping या व्यापार के लिए खाता खोलना चाहते है?

यदि आपको व्यापार के लिए भी खाता खोलना है फिर भी मैं आपको सलाह दूंगा पहले आप Shopping के लिए खाता खोले उसके बाद आप उसे Upgrade कर सकते है।

Shooping या व्यापार के लिए खाता चुनने के बाद आप किस देश के है वह जानकारी देनी होती है

यदि आप भारत से है तो India चुनाव करे या फिर आप जिस देश से है उस देश करे है और अपनी Email id दर्ज करके Password बनना होगा।

उसके बाद आपको संपर्क जानकारी दर्ज करनी है जैसे : नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल इत्यादि।

अगले पेज पर आपको Debit Card या Credit Card को अपने Paypal Account में जोड़ना होता है आप इस Step को Skip भी कर सकते है।

अब आपका  Paypal Account  बना गया है

लेकिन यदि आप भारत से है तो भारत के नियम के अनुसार आपको पेपल से Payment का आदान-प्रदान करने के लिए पहले कुछ Task पूरे करने होंगे।

Task पूरे करने का मतलब यह है कि आपको अपनी कुछ अन्य जानकारी PayPal Account में जोड़नी होती है।

यह जानकारी इस प्रकार है।

Account बन जाने के बाद आपको पेपल के Bank Account में पैसो के रूप में दो राशि जमा करेगी।

जिस राशि की संख्या को आपको Paypal Account में डालना पड़ेगा। जिससे पेपल को यह ज्ञात हो जाएगा कि पैसे आपके Account में ही जा रही है।

यह एक Verification का उद्देश्य होता है जो आपके पैसो की सुरक्षा के लिए होता है।

Bank Account Verify करने के बाद आपका Verified Paypal Account तैयार ही जायेगा जिससे आप पैसो का आदान प्रदान सुरक्षा के साथ कर सकते है।

PayPal उपयोग करने के लाभ

वैसे तो पेपल खाते उपयोग करने के अनेकों लाभ है जिनमे से कुछ लाभ नीचे दिए गए है।

अंतरराष्ट्रीय लेनदेन : इससे आप घर बैठे विदेशो में भी पैसो का लेनदेन कर सकते है।

सुरक्षा : यह बहुत ही सुरक्षित Platform है इसलिए इसका उपयोग बिना डरे कर सकते है।

PayPal कौन से देशों में उपलब्ध है

पेपल निम्न देशों में उपलब्ध है।

यदि आप नीचे दिए गए देशों में रहते है तो आप पेपल के द्वारा पैसे का लेन देन कर सकते है।

PayPal में Automatic Transfer किन देशो में है

कुछ देशों के नियमानुसार व्यक्ति पैसे को पेपल अकाउंट में नहीं रख सकते है इसलिए जो भी पैसा पेपल Account में आता है वो 24 घण्टे में स्वतः ही आपके बैंक खाता में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

यदि आप नीचे दिए गए देशों में से किसी एक देश में रहते है तो आपके पेपल Account के पैसे 24 घंटे में स्वतः ही जुड़े हुए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

किन देशों में पेपल के द्वारा Payment स्वीकार करने की सुविधा नहीं है

नीचे दिए गए देशों के लोग पेपल के द्वारा पैसे भेज तो सकते है लेकिन पेपल के द्वारा पैसे स्वीकार नहीं कर सकते है।

आशा है पेपल की जानकारी आपको पसंद आएगी।

पेपल से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए कमेंट करें।

Exit mobile version