Blog पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए Bloggers को अनेक कार्य करने होते है जिसमे Old Articles को Update करना बहुत महत्वपूर्ण कार्य है क्योकि Google सिर्फ Updated Content को First page दिखाता है।
इसलिए इस पेज पर हमने Old Articles को Update करने की जानकारी शेयर की है जिसके द्वारा आप पुरानी Blog Post को Update करके बेहतर बनाकर Google में पहले पेज पर रैंक करके Blog का ट्रैफिक बढ़ा पाएंगे।
पिछली पोस्ट में हमने SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे और Blog पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाये की जानकारी शेयर की है उसे जरूर पढ़े।
तो चलिए नीचे पुरानी Blog Post को Update कैसे करें की जानकारी को पढ़कर समझते है।
Old Articles को Update कैसे करे
नीचे दिए गए Points को फॉलो करके आप पुरानी Post को Update करके Google में First Page पर Rank करा सकते हैं।
1. Title को Optimize करे
अधिक पाठको को आकर्षित करने के लिए प्रत्येक आर्टिकल के Title को आकर्षित बनाना आवश्यक है क्योकि यदि पाठको को आपका Title पसंद आएगा तभी वही आपके पूरे आर्टिकल को पड़ेगे
Google Search में Article रैंक होने के बाद CTR अच्छा रखने के लिए Cachey Article बहुत बड़ी भूमिका निभाता है इसलिए Article Publish करने से पहले Title को Optimize करे और जब कुछ दिनों, सप्ताहों या महीनो के बाद आप Article को Update करते है तो Title को ठीक से Optimize जरूर करे।
आर्टिकल Optimize करने के लिए आप Google Search Console की मदद ले सकते है।
Google Search Console में Article की Ranking Check करे और जिस Keywords पर अधिक Impression और Clicks है उसके अनुसार Title का चुनाव करे।
आर्टिकल के Title कोआकर्षिक बनाने के लिए इसमें संख्या जैसे 2020 या 2021 आदि का उपयोग करें।
2. Paragraphs को छोटा रखें
Paragraphs को छोटा रखें क्योंकि लंबे और बढ़े Paragraphs लोगों को पसंद नहीं आते है लम्बे Paragraph पढ़ने पर रीडर्स बोर हो जाते हैं और साइट को बंद कर देते हैं।
बड़े Paragraph स्कैन करने में भी मुश्किल होते हैं विजिटर्स Short और Clean Paragraph पढ़ना ज्यादा पसंद करते हैं।
इसलिए हमेशा Blog के Paragraph को छोटा रखने की कोशिश कीजिए, छोटा Paragraphs आपकी Content की Readability में सुधार करता हैं।
Content लिखते समय महत्वपूर्ण Lines को बोल्ड और इटैलिक करना ना भूलिए इससे Content आकर्षिक लगता हैं और यह आर्टिकल को अधिक स्कैन योग्य बनाता हैं।
3. नयी जानकारी को Article में जोड़े
यदि आपका Content कुछ महीनें पुराना हो चुका हैं और उसम कुछ नई चीजे जोड़ी जा सकती है तो जरुरी जानकारी को अवश्य जोड़े क्योकि यूजर को टॉपिक से संबंधित नई और पुराणी सभी जानकारी देना आवश्यक है।
जानकारी को अपडेटेड रखने से विजिटर आपको कंटेंट को पसंद करेंगे और बार बार आपके ब्लॉग पर विजिट करेंगे जिससे आपके ब्लॉग का ट्रैफिक और रैंकिंग दोनों बढ़ेगी।
4. New Images का उपयोग करे
एक फोटो, हजार के बराबर होती है जो कंटेंट को आकर्षित बनती है इसलिए कंटेंट से संबंधित फोटोज को आर्टिकल में जरूर जोड़े।
यह सुनिश्चित करें कि फोटो की गुणवत्ता अच्छी हो और Article के साथ अच्छी लगती है।
इसके अलावा, अपनी Image को अपलोड करने से पहले Resize और Compress करना न भूलें।
Images को अपलोड करने के बाद Alt Text में Keywords का उपयोग जरूर करे।
5. सही Keyword को टारगेट करे
जब अपने पहली बार Article को पब्लिश किया होता है तो उसमे गलत keyword को टारगेट किया हो सकता है।
इसलिए Google Search Console में Ranking Check करके जिस Keyword पर Article रैंक हो रहा है उसके अनुसार उसमे सही Keyword को टारगेट करना चाहिए।
पुरानी Post Update करते समय Latest Keywords का उपयोग करें और साथ ही Related Keywords का भी उपयोग करें।
6. Categories का चुनाव करें
सामान्यतः हमने देखा है की अनेक नए Bloggers Articles को Categories में नहीं रखते है या फिर Post Publish करते समय सही Categories का चुनाव करते हैं जिससे Readers को Website पर Article खोजने में दिक्कत होती है और इससे यूजर एक्सपीरियंस ख़राब होता है।
इसलिए Article को update करते समय सही Category का चुनाव करे।
7. Internal Links को Optimize करे
Blog के एक Page को दूसरे Page से Link करना Internal Linking कहलाता हैं।
Internal Linking के द्वारा हम Reader को Article इसे संबंधित दूसरी जानकारी को भी पढ़ने का अवसर देते है और इससे पाठक को टॉपिक से संबंधित सभी जानकारी को पड़ने का मौका मिलता है
इसलिए User Experience और Google में Ranking के लिए Internal Linking बहुत लाभदायक है।
Content से Related Internal Linking करने से Bounce Rate कम करने में मदद करता हैं।
8. Content में Spelling Error ठीक करे
ब्लॉग पोस्ट में Spelling में गलतिया करना सामान्य हैं बड़े बड़े ब्लोग्गेर्स भी अपने आर्टिकल्स में Spelling में गलतिया करते है लेकिन Article को Update करते समय सभी गलतियों में सुधार कर लेते है।
पहले तो कोसिस करे कि बिना गलती के Article को पब्लिश करे लेकिन यदि फिर भी कोई गलती हो जाती है तो Article को Update करते समय सभी गलत Spelling को ठीक करे।
9. Heading को Optimize करे
Articles लिखते समय आपने यदि सही Heading का चुनाव नही किया हो तो आप उसे भी ठीक कर सकते हैं Content में उचित Heading Tag होना जरूरी हैं।
जैसे:- आपने 10,000 Word की एक बेहतरीन Post लिखी है जिसमें आपने Heading का उपयोग नहीं किया और यदि किया भी हैं तो सही से नहीं किया तो ऐसे में विजिटर्स को Content पढ़ने में थोड़ी मुश्किल होंगी।
इसलिए Article को पढ़ने और समझने में आसान बनाने के लिए Heading और Sub-Heading के द्वारा अलग-अलग पार्ट में डिवाइड करके लिखे।
10. Meta Description को Optimize करे
Google Search में Title के नीचे दिखने वाला Content ही Meta Description कहलाता है।
अर्थात जितना महत्वपूर्ण Title है उतना ही महत्वपूर्ण Meta Description भी है।
Meta Description में Content से Related 100-150 Word लिखें और Focus Keyword Add करना न भूलें।
यदि आप Meta Description आकर्षक लिखेंगे तो CTR बढ़ेगा और Ranking improve होगी।
इसलिए अपने सही Articles के लिए update करते समय बेहतर से बेहतर Meta Description लिखे।
11. Updated Post को Social Sites पर शेयर करे
पुरानी Blog Post को Update करने के बाद इसे सभी Social Media Sites जैसे Whatsapp, Facebook, Instagram, Twitter, LinkedIn और Pinterest पर शेयर करना मत भूलिए।
क्योंकि ये Social Media Sites आपकी Post पर अच्छा Traffic लाने में आपकी मदद करती हैं Social Media पर Post शेयर करके आप Post पर अच्छा Traffic ला सकते हैं।
Articles को Update करने के लाभ
Blog Post को Update करने के अनेक लाभ हैं जो निम्नानुसार है।
1. Ranking Improve होती है
Post की Ranking बढ़ाने के लिए Article Update करना लाभदायक हैं।
Google Fresh Content को अधिक पसंद करता हैं और Fresh Sites को Google Search Result में अच्छा Rank देता हैं।
2. Article की Quality Improve होती है
जब आपने Blogging शुरू की होंगी तब Content Writing करते समय आपने बहुत सी गलती की होंगी उसी गलती को सुधारने के लिए Old Post को Update करना जरूरी हैं।
आपका Domain जैसे-जैसे पुराना होता जाता हैं आप ब्लॉगिंग में Experience होते जाते हैं जब आप अपने पुराने post पड़ेगें तो उसमें आपको बहुत सी गलती दिखेंगी उन गलतियों को सुधार कर आप अच्छा Content बना सकते हैं।
यदि आप Low Quality Post से छुटकारा पाना चाहते हैं तो उस Post को Update करना जरूरी हैं।
3. Engagement बढ़ता है
Outdated Content को लोग पसंद नहीं करते जिससे engagement कम होता है लेकिन Article को Update करने लोगो को Updated जानकरी पसंद आती है और Engagement बढ़ता जाता है।
Engagement बढ़ने से Articles पर Comment आती है, Social Share अधिक मिलते है जिससे Ranking में लाभ मिलता है।
4. Broken Links ठीक कर सकते हैं
Broken Links विजिटर्स के User Experience को अधिक प्रभावित करता हैं और आपकी Website Ranking को भी नुकसान पहुँचाता हैं।
Broken Links ठीक करने के बहुत से तरीके हैं।
जब आपको Sites पर Broken links मिलते हैं, तो उस Broken link को Similar Content पर redirect कर सकते है। जिससे 404 Error कम होती है Bounce rate कम होता है।
5. Internal Linking को Optimize कर सकते है
जब आपने Old Post लिखी होगीं तब शायद आपने उस Content से Related Post Publish ना कि हो फिर बाद में आपने उस Content से Related Post Publish कर दी हो।
पुरानी Post को Update करते समय आप Content से Related Internal Linking कर सकते हैं जिससे विजिटर्स ज्यादा देर तक आपकी साइट पर रुकेंगे और आपकी Site का Bounce Rate कम होगा और Internal Linking करने से Page Views बढ़ाने में मदद मिलती हैं।
Blog Post Update करते समय याद रखने योग्य बिंदु
यदि आप अपनी पुरानी Post Update कर रहे हैं तो भूल कर भी Blog Post का URL न बदलें।
Post पहले से ही अच्छी Ranking कर रही हैं तो Title और Keyword को ना बदलें। क्योकि आप टाइटल और कीवर्ड को बदलेंगे तो आपकी पोस्ट रैंकिंग जा सकती हैं।
आशा है Old Articles को Update कैसे करे की जानकारी आपको पसंद आयी होगी।
Blog की पुरानी पोस्ट को Update करने की जानकारी से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए कमेंट करे।
यदि Blog Post को Update कैसे करे की जानकारी पसंद आयी है तो इसे Social Sites पर शेयर करके अधिक से अधिक Bloggers के साथ शेयर करे।
शुक्रिया भाई इतने important पोस्ट के लिए। मैंने आपके बताये तरीको से ब्लॉग को अपडेट किया।
हमे ख़ुशी है आपको जानकारी पसंद आयी