Beauty Parlour Business कैसे शुरू करे

इस पेज पर आज आप Beauty Parlour Business के बारे में पड़ेंगे क्योकि आज का जमाना फैशन का जमाना है आज चाहे लड़का हो या लड़की हर कोई अपने आप को सुंदर और अट्रैक्टिव दिखाना चाहता है, बड़े-बड़े शहरों में वृद्ध लोग भी अपने आपको अप टू डेट रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

इसको ध्यान में रखते हुए भारत भर में हजारों ब्यूटी पार्लर खुल रहे हैं शहरों के अलावा गांव में भी ब्यूटी पार्लर खोलने की होड़ मची हुई है, जो लड़कियां पढ़ी हुई है वह अपने शौक और अपनी आजीविका को चलाने के लिए Beauty Parlour खोल रही है। इसके द्वारा वे अपनी कला को दुनिया के सामने प्रस्तुत कर रही हैं और अतिरिक्त आय अर्जित कर रही हैं।

ब्यूटी पार्लर का बिजनेस महिलाओं के लिए एक सुनहरे अवसर के रूप में सामने आ रहा है। इस व्यवसाय की सबसे बड़ी बात यह है कि इसे शुरू करने के लिए आपको कहीं नहीं जाना है। आप अपने घर से भी इसे चालू कर सकते हैं। वहीं अगर आप अच्छे खासे पैसे कमाना चाहते हैं तो अपने शहर के किसी भीड़भाड़ वाले इलाके में अपनी दुकान खोल सकते हैं।

चलिए अब आज आपको Beauty Parlour Business के बारे में संपूर्ण जानकारी देते हैं कि ब्यूटी पार्लर बिजनेस कैसे किया जाता है, Beauty Parlour Business को चालू करने में कितने का इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है, Beauty Parlour Business के लिए क्या योग्यताएं हैं, आइए जानते हैं विस्तार से

Beauty Parlour Business क्या है?

ब्यूटी पार्लर अर्थात ऐसी जगह जहां पर महिलाएं अपने आप को सजाने के लिए आती हैं।ऐसी जगह पर ब्यूटी पार्लर चलाने वाली लड़कियां अलग-अलग महिलाओं को उनके कहे अनुसार सर्विस देती है। ब्यूटी पार्लर में थ्रेडिंग मसाज,फेशियल, हेयर रिमूवर तथा अन्य सौंदर्य से संबंधित क्रियाएं की जाती है।अक्सर शादियों में ब्यूटी पार्लर में काफी भीड़ होती है।

ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए वैसे तो कोई उम्र निर्धारित नहीं की गई है फिर भी अगर आप 16 से 40 साल के बीच में है तो आप इस पार्लर को खोल सकती है।वहीं अगर आप दिखने में अच्छी हैं तो लोग आपके ब्यूटी पार्लर में ज्यादा आएंगे क्योंकि जो दिखता है वही बिकता है।

ब्यूटी पार्लर में काम करने वाले ब्यूटीशन का काम उनके पार्लर में आने वाले ग्राहकों के कहे अनुसार उनकी सेवा करना होता है फिर चाहे वह थ्रेडिंग कराएं या Manicure अथवा Padicure.

Beauty Parlour Business कैसे Start करें?

Beauty parlor business को आप अपने घर अथवा दुकान कहीं से भी शुरू कर सकती हैं। अगर आप छोटे स्तर पर ब्यूटी पार्लर खोल रही हैं तो आपको शुरुआत में तकरीबन 20000 तक का खर्चा आ सकता है।इसमें रूम का भाड़ा, ब्यूटी पार्लर के सभी सामान, लाइट बिल आदि शामिल है।

किसी भी बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपका बिजनेस किस मुद्दे पर आधारित है उसके बारे में लोगों को अच्छे तरीके से पता हो। इसलिए अगर आप ब्यूटी पार्लर खोल रही हैं तो उसमें दी जाने वाली सेवाओं को एक बैनर बोर्ड के द्वारा लोगों को बताएं।

सामान्यतः ब्यूटी पार्लर में निम्न सेवाएं दी जाती है।

  • आँखों की भौंह को ठीक करना
  • हाथ एवं नाखूनों का रखरखाव
  • पैर एवं पैर के अंगुली के नाखूनों का रखरखाव
  • सिर की मसाज
  • बालों की ब्लीचिंग
  • चेहरे की ब्लीचिंग
  • फेसिअल
  • बालों की स्टाइल
  • बालों की कटिंग
  • दुल्हन का मेकअप
  • बालों की पफिंग
  • अनचाहे बालों को निकालना

ब्यूटी पार्लर खोलने में लगने वाले उपकरण

  • अल्ट्रासोनिक मशीन
  • इलेक्ट्रोलिसिस
  • Hair Strengthening Machine
  • त्वचा विश्लेषक
  • ड्रेसिंग मेज
  • बड़ा दर्पण
  • Rotating Chair
  • Refrigerator
  • Fittings and furniture
  • फेसिअल करने के लिए कुर्सी
  • बाल काटने वाली मशीन
  • फेसिअल करने का बेड
  • हेयर ड्रायर
  • बॉडी मसाज़ करने वाला यंत्र
  • Head steamer
  • Make up cream
  • High Frequency Machine
  • Shampoo wash unit
  • उपकरण रखने हेतु ट्राली
  • Foot spa
  • Facial steamer
  • Steriliser
  • Galvanic machine

Beauty Parlour Business में इस्तेमाल होने वाले Raw Material

  • बाल स्प्रे
  • बालों के लिए जैल
  • परमिंग लोशन
  • स्पोंज कॉटन
  • विभिन्न प्रकार के तौलिये
  • सर्जिकल दस्ताने
  • बाल धोने वाला शैम्पू
  • बालों की डाई
  • चेहरे पर लगाने वाली क्रीम एवं लोशन
  • हाइड्रोजन पेरोक्साइड
  • बालों को हटाने का मोम

Beauty Parlour Business में Partnership

अगर आप काफी मध्यम परिवार से आती है और आप अकेले ब्यूटी पार्लर खोलने में असमर्थ हैं तो आप अपने आसपास या अपने दोस्तों में ऐसे लोगों को देखें जो इस बिजनेस को करने में इंटरेस्टेड हो और उनसे इस बिजनेस के बारे में बात करें।

अगर वह तैयार हो जाती है तो उसके बाद आप ब्यूटी पार्लर ओपन करने के लिए जितनी रकम चाहिए होगी उसका आधा आधा हिस्सा कर लेंगे और ब्यूटी पार्लर चलाने में जो भी लाभ आएगा उसका भी आधा आधा हिस्सा आपस में बांट लेंगी।

जरूर पढ़े :

Beauty Parlour Business Marketing कैसे करें?

जब भी कोई व्यक्ति नया बिजनेस चालू करता है तब उसके सामने सबसे बड़ी समस्या यही होती है कि वह अपने बिजनेस को कैसे फैलाए और अपने बिजनेस के बारे में लोगों को कैसे बताएं।वैसे तो यह काम इतना मुश्किल भी नहीं है बस इसमें आपको थोड़ा दिमाग लगाना है।

अगर आपने नया beauty parlour खोला है और आप उसे प्रसिद्ध करना चाहती हैं तो बिना देरी किए हुए अपने शहर के सबसे बड़े अखबार में अपने ब्यूटी पार्लर का विज्ञापन दें। इसके अलावा आप अपने एरिया में अखबार बांटने वाले व्यक्ति से बात करके उन्हें कुछ रुपए देकर अपने ब्यूटी पार्लर के पेंपलेट अखबार में डलवा सकती हैं।

इससे आपके ब्यूटी पार्लर की जानकारी घर-घर तक पहुंच जाएगी। इसके अलावा इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप अपने ब्यूटी पार्लर को कुछ ऐसा लुक दें जिससे लोग आपकी ब्यूटी पार्लर में आने के लिए विवश हो जाएं।

ब्यूटी पार्लर में साफ-सफाई रखे 

हमारे बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि ग्राहक भगवान होता है और ग्राहक हमेशा ऐसी जगह पर जाना ही पसंद करता है जहां पर साफ सफाई हो और उसका सम्मान हो। इसीलिए अपने ब्यूटी पार्लर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।

क्योंकि कई बार threading और waxing करने के कारण ब्यूटी पार्लर में गंदगी हो जाती है इसलिए उसे जल्दी से जल्दी साफ करने का प्रयत्न करें।इसके अलावा पार्लर का माहौल खुशनुमा बनाने के लिए आप किसी रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

इसके अलावा अपने पार्लर में आने वाले लोगों से आप सभ्य भाषा में ही बात करें। इससे आपके ग्राहकों में आपकी एक अच्छी छवि बनेगी जो आप के धंधे को आगे बढ़ाने के लिए मददगार साबित होगी।

Beauty Parlour कैसी Location पर खोलें

हर business में एक फंडा साफ है कि जहां ज्यादा भीड़ वहां ज्यादा ग्राहक और वही ज्यादा कमाई। इसलिए आप अपना ब्यूटी पार्लर किसी बाजार अथवा ऐसी जगह पर खोलें जहां ज्यादा भीड़ भाड़ होती हो और अगर आपको ब्यूटी पार्लर से अधिक से अधिक रुपए कमाने हैं तो आप अपने शहर के किसी पोश एरिया में ब्यूटी पार्लर खोल सकती हैं क्योंकि अमीर महिलाएं अपने सजने संवरने का विशेष ध्यान रखती हैं जिसके लिए वह अंधाधुन पैसे खर्च करती हैं।

ब्यूटी पार्लर बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए टिप्स

देखिए अगर आप अपने ब्यूटी पार्लर बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो उसके लिए शुरुआत में आप अपने सभी सेवाओं के दाम काफी कम रखें और आपके पास जो भी ग्राहक आए उसे अच्छे से अच्छी सेवा देने का प्रयत्न करें।

ऐसा करने से ग्राहक इस चीज को नोटिस करेगा कि आपके पार्लर में कम रूपयो में अच्छी सेवा दी जाती है और वह इसके बारे में अन्य लोगों को भी बताएगा और धीरे-धीरे आपके पार्लर की बात हर जगह फैल जाएगी। जब आपके पार्लर पर अच्छी खासी भीड़ आने लगे तब आप अपनी सेवाओं के दाम बढ़ा सकते हैं। इस ट्रिक को कई लोगों ने आजमाया है।

Beauty Parlour में करियर

आपने Jawed Habib और Sahnaaj Akhtar का नाम तो सुना ही होगा। यह दोनों ब्यूटी के क्षेत्र में एक्सपर्ट है और आज इनकी 100 से ज्यादा दुकानें पूरे भारत भर में चल रही है और लोगों को ब्यूटी से संबंधित सेवाएं दे रही हैं। इसलिए इसमें कैरियर उज्जवल है।

जरुर पढ़े :

संक्षेप में,

आजकल सुंदर दिखने की होड़ में महिलाओं में ब्यूटी पार्लर जाने का क्रेज काफी बढ़ गया है और अपने आप को सुंदर दिखाने के लिए महिलाएं तथा लड़कियां अंधाधुन पैसा खर्च कर रही है, इसलिए इस व्यवसाय में सुनहरा भविष्य है और कमाई भी तगड़ी है।

आपने अक्सर इस बात पर गौर किया होगा कि जब भी कोई त्यौहार या इवेंट अथवा किसी की शादी होती है तब ब्यूटी पार्लर में अक्सर काफी ज्यादा भीड़ दिखाई देती है और ऐसे मौके पर ब्यूटी पार्लर व्यवसाय करने वालों की अच्छी कमाई हो जाती है।

Beauty parlor business start करने के लिए आपको ज्यादा पूंजी लगाने की जरूरत नहीं पड़ती। बस आपको ब्यूटीशियन का कोर्स करना होता है और उसके बाद आप अपने घर पर अथवा किसी बाजार में दुकान में अपना ब्यूटी पार्लर आसानी से खोल सकती हैं।

ब्यूटी पार्लर चलाने वालों की सबसे ज्यादा कमाई करवा चौथ और शादी के दिन होती है। हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप ब्यूटी पार्लर का व्यवसाय करते हैं तो शादी करने वाले जोड़े आपके पास उनकी शादी में अपने आप को सजाने के लिए आएंगे और आपको उसके बदले अच्छी खासी रकम का ऑफर भी करेंगे।

दोस्तों इस आर्टिकल में आपने Beauty Parlour Business के बारे में सम्पूर्ण जानकारी को पड़ा मुझे उम्मीद हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखी गई ये post जरूर पसंद आई होगी यदि आपको ये पोस्ट पसंद आई हैं तो इस पोस्ट को Social Midea जैसे Whatsapp, Facebook, Instagram, Twitter पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करना ना भूलिए धन्यवाद।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.