आज के समय में लगभग सभी लोगो के पास एटीएम है लेकिन सुरक्षित एटीएम से पैसे कैसे निकाले यह जानकारी बहुत कम लोगो को ज्ञात है इसलिए इस पेज पर हमने एटीएम से सुरक्षित तरीके से पैसे निकालने की जानकारी शेयर की है।
यदि आप ATM से बिलकुल ही अनजान है तो ATM क्या है और इसके लाभ और हानि की जानकारी जरूर पढ़े।
चलिए अब एटीएम से पैसे निकलना सीखते है।
एटीएम से पैसे कैसे निकाले
ATM से पैसे निकालना बहुत आसान है और सभी लोग थोड़ी से सावधानी से एटीएम से सुरक्षित पैसे निकल सकते है।
ATM से पैसे निकालने के लिए आपके पास ATM Card और ATM का PIN होना चाहिए। यदि आपके पास ATM का PIN नहीं है तो सबसे पहले ATM का PIN बनाये।
जब आपके पास ATM कार्ड और ATM PIN दोनों हो, तब आपको किसी भी बैंक के नजदीकी ATM मशीन में जाना है।
नोट : जिस बैंक में आपका खाता है उससे पैसे निकलना सुरक्षित होता है और तीन लेनदेन तक आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाता है लेकिन यदि आप किसी अन्य बैंक के ATM से पैसे निकालते है तो तीन ट्रांसक्शन के बाद बैंक द्वारा चार्ज लिया जाता है।
एटीएम से पैसे निकलने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होता है।
- ATM मशीन में पहुंचने के पश्चात आपको ATM मशीन में एटीएम कार्ड लगाने वाली जगह को खोजना है और एटीएम कार्ड को मशीन में लगाना है। जिन एटीएम कार्ड में माइक्रोचिप नहीं होती है उन्हें मशीन में स्वाइप करना होता है। लेकिन नए एटीएम कार्ड जिसमे माइक्रोचिप लगी होती है उन्हें मशीन में लगा देना होता है और ट्रांसक्शन पूरा होने तक कार्ड मशीन में ही रहता है।
- ATM मशीन में अपना ATM Card स्वाइप करने या लगाने के बाद एटीएम मशीन कुछ सेकंड में आपके कार्ड को पढेंगी, तो थोड़ा इंतज़ार करे।
- ATM मशीन आपका कार्ड पढ़ने के बाद आपको भाषा चयन करने का विकल्प देती हैं ATM की मुख्य भाषा Hindi और English चलती हैं आपको जो भाषा आपको आसान लगती है उसका चुनाव करे।
- इसके बाद ATM मशीन आपका 4 अंको का ATM PIN मांगती हैं तो अपने ATM कार्ड के 4 अंको के गुप्त PIN को दर्ज करे हैं। Note : आप अपना ATM Pin किसी के साथ शेयर न कीजिए।
- सही PIN दर्ज करने के बाद एक नया पेज स्क्रीन पर खुल जाएगा उसमें आपको खाते का प्रकार चुनना होगा। यदि आपका बचत खाता (Saving Account) तो उसका चुनाव करे और यदि आपका चालू खाता (Current Account) तो उसका चुनाव करे।
- एकाउंट के प्रकार का चयन करने के बाद आपको जितनी राशि अपने बैंक खाते से निकालनी हैं उतनी राशि दर्ज करनी होगी। ATM मशीन में राशि दर्ज करने के बाद Ok पर Click करना होता है जिसके पश्चात मशीन पैसो की गिनती करेगी तो थोड़ा इंतज़ार करे।
- पैसो की गिनती करने के बाद मशीन में पैसे निकलने वाली जगह पर पैसे आ जाएंगे जिन्हे आप आसानी से निकाल सकते है।
इस तरह ऊपर दिए गए कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से ATM से पैसे निकाल सकते है।
एटीएम का उपयोग करते समय रखने वाली सावधानियां
जिस तरह ATM के लाभ है उसी तरह इसके कुछ दुष्परिणाम भी है जिससे बचने के लिए आपको ATM से संबंधित सावधानियां रखनी जरूरी है।
यदि आपके पास ATM है या आप ATM का उपयोग शुरू करने की सोच रहे है तो नीचे दी गयी सावधानिया हमेशा अपनाए।
1. एटीएम कार्ड को सुरक्षित रखे
आपको अपने ATM Card को हमेशा एक सुरक्षित स्थान पर रखना चाहिए क्योकि यदि आपका ATM किसी दूसरे व्यक्ति के हाँथ में लगता है तो वह आपके बैंक खाते के समस्त पैसे निकाल सकता है।
2. ATM PIN को गुप्त रखे
ATM Card से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी फोन पर किसी भी व्यक्ति को ना दे।
अपने एटीएम कार्ड के संबंध में कोई भी जानकारी डिस्क्लोज नहीं करें।
इंटरनेट से शॉपिंग करते समय शॉपिंग की साइट सिक्योर होना चाहिए इस बात का ध्यान रखे।
एटीएम कार्ड गुम जाने या चोरी हो जाने पर तुरंत रिपोर्ट करे।
3. बैंक एकाउंट का स्टेटमेंट चैक करते रहे
आपको बैंक से एकाउंट का स्टेटमेंट मोबाइल पर उपलब्ध करवानी चाहिए क्योंकि बैंक यह सेवा प्रदान करती हैं, ऐसा करने से आपको कभी भी कोई ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते समय परेशानी नहीं होगी।
आप ट्रांजेक्शन करते समय तुरंत अपने मोबाइल में स्टेटमेंट देख सकते है यदि आप स्टेटमेंट चेक करते समय कोई भी गलत ट्रांजेक्शन देखते हैं तो तुरंत कंप्लेन करनी चाहिए।
इस प्रकार आप ATM मशीन से अपने पैसे आसानी से निकाल सकते हैं।
आपको एक बात का हमेशा ध्यान रखना पड़ेगा कि आपके एकाउंट में जितनी राशि जमा है आप उतनी राशि या उस से कम राशि एटीएम मशीन से निकाल सकते हैं।
यदि बैंक खाते में जमा राशि से अतिरिक्त राशि निकलने की कोसिस करेंगे तो बैंक आपसे उसका जुर्माना लेती है इसलिए पैसे निकलने के पहले एक बार खाते का बैलेंस जरूर देखे।
आशा है HTIPS द्वारा शेयर कि गयी एटीएम से पैसे कैसे निकाले की जानकारी आपको पसंद आएगी और आप इसको पढ़कर आसान तरीके से ATM से पैसे निकलना सीख पाएंगे।
एटीएम से पैसे कैसे निकाले कि जानकारी से सम्बंधित कोई भी प्रश्न है तो कमेंट में पूछे हमे आपके प्रश्नो के द्वारा देने में खुशी होगी।
यदि ऊपर दी गयी एटीएम से पैसे कैसे निकाले की जानकारी आपको पसंद आयी है तो इसको अपने दोस्तों रिस्तेदारो आदि के साथ Facebook और LinkedIn आदि पर शेयर जरूर करे।