नये ATM का PIN कैसे बनाये

आपके पास एटीएम कार्ड है और आप ATM PIN बनाना चाहते है तो आप सही पेज पर आये है क्योकि इस पेज पर हमने SMS, ATM और Netbanking के उपयोग से एटीएम का PIN बनाने की जानकारी शेयर की है।

पिछले पेज पर हमने ATM क्या है और ATM से सुरक्षित पैसे निकालने की जानकारी शेयर की है जिसे जरूर पढ़े।

चलिए इस पेज पर एटीएम पिन बनाने की जानकारी को पढ़कर समझते है।

एटीएम पिन कैसे बनाये?

सभी बैंक के, ATM PIN बनाने की प्रक्रिया एक जैसी होती है इसलिए इस पेज पर हम सिर्फ एक बैंक SBI के ATM का PIN बनाना सीखेंगे।

आप SBI के ATM PIN बनाने के विधि को फॉलो करके किसी भी बैंक के ATM के PIN को बना पाएंगे।

ATM Pin Generate करने के बहुत से तरीके हैं लेकिन आज हम इस पोस्ट में 3 तरीकों के बारे में जानकारी को पढ़ेंगे।

1. SMS के द्वारा ATM PIN बनाये

Moible in hand

आपको SBI ATM का PIN जनरेट करना हैं तो आप मोबाइल से कर सकते हैं इसके लिए आपका मोबाइल नंबर, बैंक खाते से जुड़ा होना चाहिए।

यदि आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते में लिंक नहीं हैं तो आपके मोबाइल में OTP नहीं आएगा और बिना OTP के आपका PIN Generate नहीं हो पाएगा। इसलिए आपको मोबाइल नम्बर बैंक खाते से में लिंक करवाना पड़ेगा।

जो नंबर आपके बैंक खाते में लिंक है उस सिम में कम से कम 3 रुपए का बैलेंस होना आवश्यक हैं क्योंकि बिना बैलेंस के आप SMS नहीं भेज पाएंगे।

तो यदि आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते से जुड़ा है और आपकी सिम में तीन रूपये से अधिक बैलेंस है तो आप नीचे के स्टेप्स फॉलो करके ATM PIN बना सकते है।

Step#1. सबसे पहले आप मोबाइल के मैसेज पर जाइए और Capital Latter या बड़े अक्षरों में PIN लिखना हैं फिर स्पेस देकर ATM Card के पीछे के 4 अंको को लिखना हैं फिर स्पेस देकर अपने बैंक खाता नंबर के लास्ट के 4 अंको को लिखना हैं।

उदाहरण:- PIN – XXXX – AAAA

जहाँ XXXX आपके ATM CARD के पीछे के चार नंबर है और AAAA आपके बैंक खाता नंबर के पीछे के चार नंबर है।

Step#2. इस मैसेज को बैंक खाते में जुड़े मोबाइल नम्बर के द्वारा 567676 पर भेजना है।

सन्देश भेजने के कुछ समय में आपके मोबाइल पर सन्देश द्वारा एक चार अंको का पिन आएगा जोकि आपके ATM का पिन होता है।

यह atm पिन सिर्फ 24 घण्टे के लिए ही होता है इसलिए ATM मशीन में जाकर इस पिन को बदलना होता है।

Step#3. पिन बदलने के लिए सबसे पहले ATM मशीन में जाये और ATM CARD लगाए।

Step#4. कार्ड लगाने के बाद भाषा का चुनाव करे और सन्देश द्वारा आये पिन को दर्ज करे।

Step#5. पिन दर्ज करने के बाद आपको Pin Change करने के विकल्प पर क्लिक करना होता है।

Step#6. Pin Change के बटन पर Click करने के बाद आप अपने ATM के लिए जो चार अंको का पिन बनाना चाहते है उसको दर्ज करके आसानी से PIN बदल सकते है।

अब ये बदला हुआ पिन का उपयोग करके आप ATM Card का उपयोग कर सकते है।

2. IVRS के द्वारा ATM PIN बनाये

आप IVRS द्वारा भी SBI ATM का PIN जनरेट कर सकते हैं यदि आपको मोबाइल सिम से पिन जनरेट करना मुश्किल लग रहा हैं या आपकी सिम में बैलेंस नहीं हैं तो आप टॉल फ्री नंबर पर कॉल करके भी अपना एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं।

IVRS के द्वारा ATM PIN बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए निम्न स्टेप्स Follow करने होते है।

Step#1. सबसे पहले आपको बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर के द्वारा टॉल फ्री नंबर 18004253800 या 1800112211 पर कॉल करना है।

नोट: यह टोलफ्री नंबर सिर्फ State Bank of India के लिए है अन्य बैंक के एटीएम एक पिन बनाने के लिए समस्त बैंको के टोलफ्री नंबर देखे।

Step#2. टॉल फ्री नंबर पर कॉल करने के बाद मिलने वाले निर्देशों को पालन करना है जिसमे सबसे पहले भाषा का चुनाव फिर एटीएम पिन में बदलाओ का चुनाव करना होता है साथ ही आपसे बैंक खाता नंबर और एटीएम नंबर भी पूछा जाता है वह सब जानकारी दर्ज करनी होती है।

Step#3. समस्त जानकारी दर्ज करने के पश्चात आपके मोबाइल पर सन्देश आएगा जिसमे आपके एटीएम का पिन होगा जोकि सिर्फ 24 घंटे के लिए मान्य होता है अतः 24 घंटे के पहले किसी भी एटीएम मशीन में जाकर उस पिन का बदलाव करना होता है।

Step#4. एटीएम मशीन में जाकर सदेश द्वारा आये एटीएम के द्वारा ATM PIN बना सकते है।

यदि एटीएम का पिन बदलना नहीं आ रहा है तो ऊपर दिए गए SMS से ATM पिन कैसे बनाये के पॉइंट को देखकर आसनी से ATM के पिन को बदल पाएंगे।

3. ATM मशीन द्वारा ATM PIN बनाये

इसके लिए आपको जिस बैंक का ATM है उसी बैंक के ATM में जाना होगा और साथ में मोबाइल, पासबुक और ATM कार्ड ले जाने के जरूरत होती है।

यदि आप एटीएम मशीन में पासबुक, एटीएम कार्ड और बैंक खाते में जुड़ा मोबाइल नंबर साथ लिए है तो नीचे के स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से ATM PIN बना पाएंगे।

Step#1. सबसे पहले आपको SBI ATM मशीन में जाकर अपने ATM Card को स्वैप करना हैं फिर आपको Pin जनरेट का ऑप्शन दिखेंगे उस पर क्लिक करना हैं।

नोट: यह सुविधा सभी एटीएम में नहीं होती है अतः आपको पहले बैंक से या किसी जानकर व्यक्ति से पता करना होगा की की मशीन में ATM PIN बनाने की सुविधा उपलब्ध है।

Step#2. एटीएम पिन बनाने के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको खाते में जुड़ा मोबाइल नंबर, पासबुक, और बैंक खाता नंबर दर्ज करना होगा। जिससे आपके बैंक खाते में जुड़े मोबाइल पर एक सदेश आएगा जिसमे ATM का PIN आएगा जो कि सिर्फ 24 घंटे के लिए ही मान्य होता है।

Step#3. सन्देश द्वारा पिन आने के बाद आपको दुबारा से अपने एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में स्वैप करना है और Banking के विकल्प पर क्लिक करना है।

Step#4. बैंकिंग के विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आप मोबाइल के द्वारा आये OTP को दर्ज करके PIN Change ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step#5. अब आप जो अपने ATM का नया पिन बनाना चाहते है उसे दर्ज करें और फिर से वही पिन डालकर उसको कन्फर्म करे और आपके ATM का पिन बन जाता है।

इस प्रकार प्रकार आप आसानी से ATM PIN बना सकते है।

हमने इस पोस्ट में आपको ATM PIN बनाने के तीन तरीको के बारे में बताया है।

वैसे तो तीनों ही तरीके बहुत आसान है परंतु आपको जो तरीका आसान लगता है आप उस तरीके का इस्तेमाल से आसानी से ATM PIN GENERATE करके एटीएम पिन प्राप्त कर सकते है।

यदि आपको ATM PIN यह पोस्ट पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

33 thoughts on “नये ATM का PIN कैसे बनाये”

  1. ATM milne ke kitne dino tk pin generate kr Lena chahiye… Nahi generate karne se ATM block ho jata hai kya sir.. Please bataye🙏

    Reply
  2. मुझे मोबाइल में बैलेंस ट्रांसफर करना है

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.