Bigg Boss में वोट कैसे करें | अपने Favorite Contestant को कैसे जिताए

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप Bigg Boss में वोट कैसे करें की जानकारी पढ़ने वाले हैं। कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय रियलिटी शो Bigg Boss हर साल प्रसारित किया जाता है।

जिसमें कई प्रतिभागी भाग लेते हैं और वोटिंग के बदौलत लंबे समय तक घर में मौजूद रहते हैं जिससे वे विनर बन जाते हैं। इसके लिए वोटिंग दर्शक देती है।

जी हाँ दोस्तों, Bigg Boss में प्रतिभागी को बचाने के लिए दर्शकों के द्वारा ही वोट किया जाता है। अगर आप भी अपने पसंदीदा प्रतिभागी को बचाना चाहते हैं तो वोट के द्वारा बेघर होने से बचा सकते हैं।

कई लोग बिग बॉस में वोट देना नहीं जानते हैं तो आज हम इस पोस्ट जरिए Bigg Boss में वोट कैसे करें के बारे में विस्तार से जानकारी बताने जा रहे हैं। इस पोस्ट को अंत तक पढ़ कर अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट से बचा सकते हैं।

Bigg Boss क्या है

बिग बॉस भारत का लोकप्रिय रियलिटी शो है जो रात 10:00 बजे से कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जाता है। इस शो को सलमान खान होस्ट करते हैं जिसकी वजह से शो प्रसारित होने के बाद ट्रेंडिंग में रहता है।

इस रियलिटी शो की शुरुआत 15 से 17 प्रतिभागी को एक घर में कैद करने से होता है। शो में भाग लेने वाले अधिकतर प्रतिभागी सेलिब्रिटी होते हैं। सभी प्रतिभागीयों को एक ही घर में तीन से चार महीने व्यतीत करना पड़ता हैं।

हर सप्ताह एलिमिनेट होकर एक प्रतिभागी बाहर निकल जाता है। अंत में जो उम्मीदवार घर में आखिर तक रहता है उसे विनर घोषित कर दिया जाता है। विनर को एक ट्राफी के साथ 50 लाख की राशि दिया जाता है।

Bigg Boss में वोट क्यों दिया जाता है

बिग बॉस एक गेम रियलिटी शो है जिसमें 15 से 17 व्यक्ति को प्रतिभागी बनाया जाता है लेकिन केवल एक ही प्रतिभागी विनर बनता हैं।

हर सप्ताह में उनके प्रदर्शन के आधार पर कई प्रतिभागी को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया जाता है। उन्हीं प्रतिभागी को बेघर होने से बचाने के लिए वोट किया जाता है।

किस कंटेस्टेंट को बेघर किया जाता है

इस रियलिटी शो को रोचक और इंटरेस्टिंग बनाने के लिए हर हफ्ते कई तरह के टास्क दिए जाते हैं। उस हफ्ते चुने गए कप्तान को छोड़कर सभी खिलाड़ी को उनके इस हफ्ते में किए गए टास्क प्रदर्शन और आपसी संबंध को ध्यान में रखकर नॉमिनेट किया जाता है। 

सभी प्रतिभागी एक एक प्रतिभागी को नॉमिनेट करता है। जिन प्रतिभागी को 2 वोट से ज्यादा मिलते हैं उसे इस हफ्ते एल्मिनेट के लिए नॉमिनेट को जाते हैं।

नॉमिनेशन के बाद दर्शको के द्वारा उन्हें वोट देने का अपील किया जाता है जिस प्रतिभागी को सबसे कम वोट मिलता है उसे घर से बाहर कर दिया जाता है। 

Bigg Boss में वोट कैसे करें

बिग बॉस में बेघर होने से बचाने के लिए 4 तरीका से वोट कर सकते हैं इन तरीकों को अपनाकर आप भी अपने पसंदीदा प्रतिभागी को वोट कर सकते है। नीचे सभी तरीका को विस्तार से बताया गया है।

1. Voot ऐप से Bigg Boss में वोट कैसे करें

आप अपने पसंदीदा Bigg Boss प्रतिभागी को बचाने के लिए मोबाइल ऐप Voot के द्वारा वोट कर सकते हैं। Voot ऐप से वोट करने की प्रक्रिया नीचे बताया जा रहा है।

  • सबसे पहले मोबाइल फोन के गूगल प्ले स्टोर में जाकर Voot ऐप डाउनलोड या इंस्टॉल कीजिए और ओपन करें।
  • जैसे ही Voot ऐप ओपन करेंगे लॉगइन और रजिस्टर का ऑप्शन आएगा।
  • फिर अपने फेसबुक आईडी या जीमेल आईडी का इस्तेमाल करके इस ऐप पर रजिस्टर होकर अकाउंट बनाकर लॉगिन करें।
  • लॉग इन करने के बाद चार ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें Bigg Boss के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद इस एप्लिकेशन के ऊपर में Vote to Save your Favorite Contestant” बैनर दिखाई देगा उस बैनर पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद उस सप्ताह में नॉमिनेट सभी सदस्यों के नाम और फोटो दिखाई देगा। 
  • जिस प्रतिभागी को बेघर होने से बचाना चाहते हैं उसके फोटो पर सिलेक्ट करके सबमिट पर क्लिक करें।
  • इस तरह आपका वोट सफलतापूर्वक हो गया।

2. वेबसाइट के माध्यम से Bigg Boss Vote कैसे करें

बिग बॉस में वोटिंग करने का दूसरा तरीका वेबसाइट है। आप नीचे दिए गए आसान से स्टेप को फॉलो करके बिग बॉस में वोट कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने फोन के किसी भी ब्राउज़र में voot.com वेबसाइट को सर्च करके या किसी भी तरह से ओपन करें।
  • होम पेज ओपन होने के बाद इस वेबसाइट पर आपको अपनी ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाना पड़ेगा।
  • अकाउंट बनाने के बाद वेबसाइट में लॉगिन करें। Voot के ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको Bigg Boss Vote Now का एक बैनर दिखाई देगा जिसपर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद सप्ताह के सभी नॉमिनेटेड उम्मीदवार का लिस्ट दिखाई देगा।
  • इस लिस्ट में से अपने पसंदीदा प्रतिभागी का चयन करके सबमिट पर क्लिक करें।

3. SMS के माध्यम से बिग बॉस वोट कैसे दे

आप SMS के माध्यम से बिग बॉस में वोट देकर अपने पसंदीदा प्रतिभागी को बेघर होने से बचा सकते हैं। SMS के द्वारा वोट देने का प्रक्रिया टीवी पर ही बताया जाता।

बिग बॉस रियलिटी शो को जब देखते हैं तो शो के बीच में ही नॉमिनेटेड प्रतिभागी को वोट करने के लिए कहा जाता है। उस दौरान वोट करने के लिए प्रक्रिया भी बताया जाता है।

नॉमिनेटेड प्रतिभागी को एक कोड प्रदान किया जाता है उस कोड का प्रयोग करके एक मैसेज टाइप करना होता है और टीवी में बताया गया नंबर पर एसएमएस सेंड करना होता है।

नोट:- आप एक नंबर से सप्ताह में केवल एक बार ही किसी प्रतिभागी को वोट दे सकते हैं।

4. My Jio App से Bigg Boss Vote कैसे करें

अगर आप बिग बॉस में पसंदीदा कलाकार को बेघर होने से बचाने के लिए माय जिओ ऐप की मदद से वोट कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास जिओ सिम होना बेहद जरूरी है।

  • सबसे पहले आपको My Jio app को ओपन करें और Jio Mobile Number डालकर लॉग इन करें।
  • इसके बाद नीचे बिग Bigg Boss के बैनर पर क्लिक करें।
  • बैनर पर क्लिक करने के बाद सप्ताह के सभी नॉमिनेटेड खिलाड़ी का नाम और उनके फोटो दिखाई देगा।
  • आप अपने पसंदीदा प्रतिभागी का चयन करके संबित कर दें इससे आपका वोट सफलतापूर्वक हो जाएगा।

उम्मीद हैं आपको Bigg Boss में वोट कैसे करें की जानकारी पसंद आयी होगी। यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिससे वो अपने Favorite Contestant को वोट देकर जिता पाए।

2 thoughts on “Bigg Boss में वोट कैसे करें | अपने Favorite Contestant को कैसे जिताए”

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करती हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रही हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.