Debit Card क्या है इसके फायदे और नुकसान

आजकल के जमाने में Debit Card बेहद जरूरी है क्यूंकी ये पेमेंट करने का एक प्रभावी और सुविधाजनक तरीका है। ये Electric Transaction को आसान बनाता है।

इसका इस्तेमाल कर रहे लोगों को अपने पास कैश रखने की जरूरत नहीं होती है। आज के इस आर्टिकल में हम डेबिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े। 

Debit Card क्या है?

डेबिट कार्ड एक बैंक कार्ड होता है जो आपके बैंक अकाउंट से डायरेक्टली पैसे निकालने या खर्च करने के लिए इस्तेमाल होता है। यह आमतौर पर एटीएम से पैसे निकालने, ऑनलाइन शॉपिंग या स्टोर में पेमेंट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

Debit Card

जब आप डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपके बैंक अकाउंट से पैसे तुरंत डेबिट हो जाते हैं। मतलब आप उतना ही पैसा खर्च कर सकते हैं जितना आपके अकाउंट में होता है।

ये एक ऐसा पेमेंट कार्ड है जो आपके चेकिंग अकाउंट से सीधे पैसे काट लेता हैं। इसे Check Card या Bank Card भी कहा जाता है। इसका इस्तेमाल समान या सेवाओं को खरीदने के लिए या ATM से कैश निकालने के लिए किया जा सकता है।

Debit Card कैसे काम करता हैं?

डेबिट कार्ड काम कैसे करते है ये समझने के लिए सबसे पहले ये समझना जरूरी है की ये आपके चेकिंग अकाउंट से जुड़े हुआ होता हैं।

ये क्रेडिट कार्ड की तरह दिखाई पड़ता है लेकिन इसका काम अलग होता है। इस कार्ड से आप उतने ही पैसे खर्च कर सकते है जितना कैश आपके अकाउंट में मौजूद होता हैं।

आमतौर पर जब आप बैंक अकाउंट खोलते हैं तो आपको एक डेबिट कार्ड दिया जाता है, जो आपके अकाउंट से जुड़ा होता है।

यह कार्ड आपके अकाउंट नंबर के साथ लिंक होता है। जब आप अपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कार्ड Swipe करना होता है या फिर मशीन में Insert करना होता है।

कुछ डेबिट कार्ड Contactless Technology भी सपोर्ट करते हैं जिसमें Transaction के दौरान आपको अपना PIN Enter करना पड़ता है।

यह पिन आपके डेबिट कार्ड के साथ जुड़ा होता है और इसका इस्तेमाल Unauthorised Transaction से बचने के लिए होता है।

जब आपका Transaction Complete होता हैं तो ये जानकारी Electric Form में आपके बैंक या पेमेंट नेटवर्क तक पहुंचती है।

तब Transaction Details Verify होती है और फंड्स का ट्रांसफर होता है। Transaction के बाद पैसे सीधे आपके बैंक अकाउंट से Deduct हो जाते हैं।

जितना पैसा आपका खर्च हुआ होता है वही पैसा आपके अकाउंट से कट जाता है। जब Transaction Successful होता है तब आपको Confirmation मिलती है और आपका Purchase कंप्लीट होता है।

क्रेडिट कार्ड के विपरीत डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके आप उसी पैसे को access करते हैं जो आपके पास पहले से ही है। इसका इस्तेमाल करते वक्त आपको अपना PIN डालना होता है।

विशेषताएँ और लाभ

डेबिट कार्ड एक व्यक्ति को उसके बैंक अकाउंट से सीधा पैसे निकालने की अनुमति देता हैं। डेबिट कार्ड की निम्नलिखित विशेषताएँ है।

1. सुविधा : डेबिट कार्ड आपको आसानी से शॉपिंग करने, बिल पे करने या किसी भी प्रकार के Transaction करने की सुविधा देता है। आप इसे दुकानों में, रेस्टोरेंट में या ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं।

2. ATM से नकद पैसा निकालना : डेबिट कार्ड आपको ATM से कैश निकालने की सुविधा देता है। आपको जब भी जरूरत हो आप अपने बैंक अकाउंट से सीधे पैसे निकाल सकते हैं।

3. खर्च करने की क्षमता : डेबिट कार्ड का उपयोग करके आप अपने बैंक अकाउंट में मौजूद पैसे के हिसाब से ही Transaction करते हैं। आपको अपने खर्च करने की Capacity पता होती है और आप ज्यादा पैसे नहीं खर्च कर सकते हैं।

4. Overdraft Option : कुछ बैंक्स डेबिट कार्ड के साथ एक ओवरड्राफ्ट ऑप्शन भी ऑफर करते हैं। इस ऑप्शन से आप अपने अकाउंट में कम पैसे होने पर भी Transaction कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको बाद में Extra चार्ज देना पड़ सकता है।

5. Rewards Points Accumulation : कुछ डेबिट कार्ड Reward Program ऑफर करते हैं। जिसमें आप हर Transaction पर Reward Points जीत सकते हैं। यह Points बाद में कैशबैक, डिस्काउंट या कई और तरह के Rewards के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं।

6. सुरक्षित कार्ड : डेबिट कार्ड सुरक्षित होते हैं क्योंकि हर Transaction के लिए आपको PIN Enter करना होता है। इसके अलावा बहुत से बैंक Fraud Protection Services भी Provide करते हैं जो आपके Transactions को Secure रखते हैं। 

इन Features और फायदों के साथ डेबिट कार्ड आपके Financial Transactions को आसान सुरक्षित और Efficient बनाता है।

नुकसान 

डेबिट कार्ड के फायदे के बारे में जान लेने के बाद डेबिट कार्ड के कुछ नुकसान भी होते हैं जो आपको पता होने चाहिए। तो चलिए जानते हैं डेबिट कार्ड के नुकसान के बारे में

1. क्रेडिट की सुविधा का अभाव : डेबिट कार्ड के ज़रिए आप क्रेडिट का उपयोग नहीं कर सकते हैं क्योंकि यह अकाउंट होल्डर के अकाउंट पर मौजूद पैसे का ही उपयोग करता हैं। इसमें आप अपने Available Funds से ही Transaction कर सकते हैं।

2. ATM Withdrawal Fees : RBI डेबिट कार्ड पर Non Affiliate ATM Counter से तीन Free Transaction की सुविधा देता है। अगर आप इससे ज्यादा Transaction करते हैं तो आपको Additional Fees देना पड़ता है।

3. Debit Card Fees : बैंक डेबिट कार्ड जारी करने के लिए और उसके Maintenance पर एक Annual Nominal Fee चार्ज करते हैं। यह Fee अकाउंट होल्डर के अकाउंट से Automatic ही डेबिट हो जाता है।

Debit Card System के प्रकार

डेबिट कार्ड सिस्टम तीन प्रकार के होते हैं जो निम्नलिखित हैं।

1. Online Debit System

ऑनलाइन डेबिट सिस्टम का मतलब होता है कि हर Transaction का Electronic Authorization होना। इस सिस्टम में हर Transaction को PIN के ज़रिए होते है।

यह सिस्टम भारत सहित कई देशों में काफी प्रसिद्ध हो रहा है। ऑनलाइन डेबिट कार्ड सिस्टम को ऑफलाइन डेबिट कार्ड सिस्टम से ज्यादा बेहतर माना जाता है क्योंकि ये ज्यादा सुरक्षित होता है और इसमें लाइव account status देखने की सुविधा होती है जिससे Transaction Processing में देरी नहीं होती है।

2. Offline Debit System

ऑफलाइन डेबिट कार्ड वह कार्ड होते हैं जिसमें Transaction को प्रोसेस करते समय Electric Authorization के साथ-साथ कुछ टाइम की भी जरूरत होती है। जब आप ऑफलाइन डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपका अकाउंट तुरंत डेबिट नहीं होता है। 

ऑफलाइन डेबिट कार्ड अक्सर एक Magnetic Stripe और एक Signature Panel के साथ आते हैं। इनका इस्तेमाल करने के लिए आपको कार्ड को Swipe करना होता है और कभी-कभी Signature भी देना पड़ता है।

लेकिन ऑफलाइन कार्ड की सुरक्षा ऑनलाइन डेबिट से कम होती है क्योंकि कुछ ऑफलाइन डेबिट कार्ड बिना PIN के Transaction कर सकते हैं। 

3. Electronic Purse Card System

इलेक्ट्रॉनिक पर्स कार्ड सिस्टम में एक प्लास्टिक कार्ड का उपयोग होता है जिसे आप कैश की तरह use कर सकते हैं।

इस कार्ड में एक डिजिटल वॉलेट होता है जिसमें आप पैसे स्टोर कर सकते हैं। यह कार्ड Pre Paid होता है जिसे आप पहले से ही किसी Fixed Amount में रिचार्ज करके use कर सकते हैं।

यह सिस्टम अक्सर पब्लिक ट्रांसपोर्ट, वेंडिंग मशीन और छोटे लेन-देन के लिए उपयोगी होता है, जहां कैश या ट्रेडिशनल कार्ड का इस्तेमाल करना पॉसिबल नही हों। इसके अलावा यह सिस्टम आपके Transaction को Secure और Convenient बनाता है।

Debit Card के इस्तेमाल संबंधित सावधानी 

जब आप डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ जरूरी बातें ध्यान में रखनी चाहिए :

1. अकाउंट बैलेंस : डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते वक्त हमेशा अपने अकाउंट बैलेंस का ध्यान रखें। आपके पास जितने पैसे Available है उससे ज्यादा Transaction ना करें ताकि Overdraft चार्ज से बचा जा सके।

2. Out of Network ATM का इस्तेमाल : अगर आप Transaction के लिए Non Affiliate ATM का use करते हैं तो उसका use तीन बार ही करें, नहीं तो आपको Charges Pay करने पड़ सकते हैं।

3. डेबिट कार्ड की सीमाएं : डेबिट कार्ड पर कुछ हद तक की सीमा होती है। इसलिए बहुत महंगी खरीदारियों के लिए इसका इस्तेमाल न करें। अगर आप बहुत बड़े Transaction करना चाहते हैं तो क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

4. PIN को कार्ड पर ना लिखें : कभी भी अपना PIN कार्ड पर लिखकर या किसी को ना दे, ना ही बैंक को। इसके अलावा अपना CVV Code भी किसी के साथ शेयर ना करें ताकि आपका डेबिट कार्ड सुरक्षित रहें।

5. Contactless Chip Enabled Technology : इस टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से डेबिट कार्ड को सुरक्षित रखा जा सकता है। क्योंकि इसमें PIN Enter किए बिना कार्ड को मशीन के पास रखकर भी Transaction किया जा सकता है।

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में अंतर

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में निम्नलिखित अंतर पाए जाते हैं।

अंतर का आधार डेबिट कार्डक्रेडिट कार्ड
परिभाषा सीधे आपके अकाउंट से पैसे काट लेता हैं। आपको खरीदारी के लिए funds उधार लेने की सुविधा देता हैं।
खर्च की सीमा आप सिर्फ उतने ही पैसे खर्च कर सकते है जितने आपके पास है। इसके जरिए आप वो पैसे खर्च कर सकते है जो आपके पास नहीं हैं।
भुगतान आप अपनी खरीदारी के लिए खुद भुगतान करते हैं। क्रेडिट कार्ड कंपनी vendor को आपकी खरीदारी के लिए भुगतान करता हैं ओर आप vendor कंपनी को भुगतान करते हैं।
बिल इसके इस्तेमाल के बाद आपको किसी प्रकार का बिल नहीं मिलता। हर महीने आपको एक बिल मिलता है जिसमें आपके महीने भर के Transaction का हिसाब होता हैं।
शुल्क वार्षिक शुल्क और PIN Reformation शुल्क लगता हैं वार्षिक शुल्क के अलावा देरी से भुगतान शुल्क और bounce चेक शुल्क लगते हैं।
ब्याज कोई ब्याज नहीं लगता हैं। अगर पेमेंट सही समय पर नहीं हुआ तो ब्याज लगता हैं।

Debit Card के लिए Apply कैसे करें?

डेबिट कार्ड के लिए आपको अलग से अप्लाई करने की जरूरत नहीं पड़ती है। यह आपके बैंक अकाउंट खुलवाते वक्त खुद-ब-खुद जारी किया जाता है।

जब भी आप एक नया बैंक अकाउंट खोलते हैं आपको बैंक ब्रांच में जाकर कुछ Formality पूरी करनी होती है।

जैसे कि अपना Application Form भरना और कुछ जरूरी Document Submit करना। बैंक आपके द्वारा सबमिट किए गए Document की जांच करके, आपको अकाउंट खोलने के बाद एक डेबिट कार्ड Provide करता है।

जरूर पढ़िए :
Saving AccountHome Loan
Current AccountEducation Loan

उम्मीद हैं आपको Debit Card की जानकारी पसंद आयी होगी। यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए धन्यवाद।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.