DesignEvo से Logo कैसे बनाये : Review

यदि आप एक Blogger, Website Designer या फिर Vlogger है तो आपको Logo बनाने के लिए Tools की जरूरत पढ़ती रहती है इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम DesignEvo Free Logo Maker Tool की जानकारी को समझेंगे जो आपको किसी भी तरह के Logo बनाने में मदद करेगा

तो चलिए DesignEvo की जानकारी को पढ़कर समझते है।

DesignEvo Free Logo Maker : Review

DesignEvo एक Logo बनाने का Platform है जो PearlMountain के द्वारा बनाया गया है।

यह LOGO बनाने का प्लेटफार्म user-friendly है जो आसानी से बेहतरीन डिज़ाइन के logo बनाने का काम करता है।

DesignEvo के द्वारा small businesses, startups और individual business owners आदि Designers के बिना अपनी कंपनी या व्यापार के लिए कुछ ही minutes में logo बना सकते है।

DesignEvo Platform को Millions लोगो ने पसंद किया है और लगभग सभी इसका उपयोग LOGO बनाने के लिए कर रहे है।

DesignEvo के द्वारा आप किसी भी Web Browser में लोगो बना सकते है या फिर आप इसका Desktop Software या फिर Mobile Software का उपयोग करके आसानी से किसी भी डिवाइस में Logo बना सकते है।

DesignEvo से Logo कैसे बनाये

DesigEvo से Logo बनाना बहुत आसान है और इस आर्टिकल में हम Chrome Browser में Logo बनाने की जानकारी को समझेंगे।

सबसे पहले आपको DesignEvo की Website पर जाना है और Make a Free Logo के बटन पर क्लिक करना है।

Designevo

अगले पेज पर आपको हजारों पहले से बने हुए Logo दिखेंगे जिसमें से आप किसी एक Design का चुनाव करके उसको Edit करके लोगो बना सकते है।

logo tools

Left Sidebar में आपको कुछ Categories मिल जाती है जिनके द्वारा आप Logo की Design का चुनाव आसानी से कर सकते है।

logo design website

या फिर आप Start From Scratch के बटन पर Click करके शुरू से Logo बना सकते है।

logo designing ap

Logo बनाने के लिए आप Icons का चुनाव कर सकते है जैसे नीचे की फोटो में देख सकते है।

logo tools

Icon का चुनाव करने के बाद आप Text का चुनाव करना है।

free logo maker

Text का चुनाव करने के बाद आप Art का चुनाव करके Text को आकर्षक बना सकते है।

free logo maker tool

आगे आप अपनी जरूरत के अनुसार Shapes का चुनाव कर सकते है।

logo designer tool

आगे आप Background का चुनाव कर सकते है जिसमे Solid Colors, Gradient Colors और Transparent जैसे सभी विकल्प उपलब्ध है।

design logo for free

और आप किसी भी Icon, Text या Shape आदि का Color, Design Dimension और Size आदि बदलने के लिए Element पर क्लिक करे और ऊपर दिखने वाले Functions के द्वारा आप जो चाहे वह आसानी से बदल सकते है।

logo banaye

लोगो तैयार हो जाने के बाद Logo को download करने के लिए Download बटन पर क्लिक करे और Logo को डाउनलोड करे।

इस तरह कोई 5वी कक्षा का बच्चा भी DesignEvo Free Logo Maker Tool के द्वारा आसानी से Logo बना सकता है।

नोट यदि आप Premium चीजों का उपयोग करके Logo बनाते है तो आपको Premium Plan खरीदना होगा जिसकी जानकारी नीचे दी गयी है।

DesignEvo Pricing

वैसे तो DesignEvo Tool FREE है और आप इसका उपयोग मुफ्त है बेहतरीन Logo बनाने के लिए कर सकते है लेकिन इसको और बेहतर बनाने के लिए इसमें अनेक Premium Features जोड़े गए है जिसका उपयोग आप कुछ रूपये खर्च करके कर सकते है।

designevo pricing

ऊपर की फोटो में आप DesignEvo के Function और Pricing को देख सकते है।

संक्षिप्त में समझे तो थोड़ा बहुत Logo की जरूरत वाले व्यक्तियों के लिए FREE PLAN ठीक है।

यदि आपको कभी कभी थोड़ा Professional करने की जरूरत होती है तो आपके लिए Basic Plan सही रहेगा जिसकी कीमत 24.99$ लगभग 1875 रूपये है।

और यदि आप एक Blogger, Web Developer या Vlogger है तो आपके लिए Plus Plan सही रहेगा जिसकी कीमत 49.99$ लगभग 3750 रुपये है जोकि किसी भी डिज़ाइनर को बार बार Hire करने से लाख गुना सस्ता है।

जरूर पढ़े :

DesignEvo से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए कमेंट कीजिये।

यदि आपको जानकारी पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter और LinkedIn आदि पर शेयर करना न भूले।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.