Girlfriend कैसे बनाए | Online Girlfriend कैसे बनाए

हेलो दोस्तों, यदि आप Girlfriend बनाने की सोच रहे हैं तो आप सही पेज पर आए हैं इस पेज पर आप Girlfriend कैसे बनाए जानकारी पढ़कर आसानी से अपनी Girlfriend बना पाएगें।

पिछले पेज पर हमने लड़की कैसे पटाए की जानकारी शेयर की हैं तो उस पोस्ट को पढ़कर आप Girlfriend बना सकते हैं। चलिए आज हम Girlfriend कैसे बनाए की जानकारी पढ़ते हैं।

Girlfriend कैसे बनाए

जीवन में हर किसी को एक खास दोस्त की जरूरत होती है और लड़के चाहते हैं कि एक दोस्त के रुप में Girlfriend हो जिसे अगर हो सके तो हम साथी के रूप में अपना सकें।

Girlfriend Kaise Banaye

कई लड़कों की कई Girlfriends होती हैं लेकिन कई लड़के Girlfriend बना नहीं पाते या उनसे बन नहीं पाती। इस लेख के ज़रिए आपको Girlfriend कैसे बनाएँ से संबंधित खास बातें बताएँगे जिन्हें अपनाकर आप अपने जीवन में Girlfriend की कमी को पूरा कर सकते हैं।

Girl Friend का मतलब

Girlfriend जैसा की इस शब्द को पढ़कर ही पता चलता है लड़की दोस्त मतलब अगर आपकी कोई लड़की खास दोस्त है या कोई लड़की आपसे प्यार करती है तो girlfriend कही जाती है। 

एक अच्छी गर्लफ्रेंड न सिर्फ आपका मनोरंजन करती है, आपका ध्यान रखती है बल्कि आपको आत्मविश्वासी और बेहतर इंसान बनने में मदद करती है। 

Girlfriend बनाने के टिप्स व महत्वपूर्ण बातें

1. जान पहचान करें

पहले डिसाइड करें कि आपको जिस लड़की को Girlfriend बनाना है वह आपकी जान पहचान वाली है या अनजानी है। जान पहचान वाली है तो उससे और जान पहचान बढ़ाएंँ और अगर अंजानी है तो जान पहचान बनाएं।

अपना पहला इंप्रेशन अच्छा बनाने की कोशिश करें। लड़की आप में इंटरेस्ट लेती है या नहीं यह भी जाने तभी आगे बढ़े। वह आपके बारे में क्या सोचती है, दोस्त बनने में इंटरेस्टेड है या नहीं। उसे आपका साथ अच्छा लगता है या नहीं, तभी Girlfriend बनाने में इंटरेस्ट लें।

2. केयरिंग बने

लड़की की हमेशा केयरिंग करें। बिना अधिक केयर के सामान्य केयर करें ताकि ओवर न लगे। उसकी प्रॉब्लमस के बारे में पूछें, उसकी फैमिली के बारे में, उसके बारे में बात करें अगर कुछ परेशानी हो तो ख्याल रखें।

3. हेल्पफुल बनें

लड़की को किसी हेल्प की ज़रूरत तो नहीं ये जानने की कोशिश करें जैसे कि पढ़ाई से संबंधित, फैमिली से संबंधित, पर्सनल हेल्प, फाइनेंशियल हेल्प या कोई और हेल्प। जब भी उसे हेल्प की ज़रूरत हो हेल्प करने की कोशिश करें।

helpful

4. सम्मान करें

इस बात का ध्यान रहे कि लड़की कभी भी अपमानित ना महसूस हो। एक लड़की के रूप में सम्मान दें, उसकी भावनाओं का ख्याल रखें, उसे और उसके परिवार को सम्मान दें और अच्छे रूप से जुड़ने की कोशिश करें।

5. दोस्ती करें

लड़की को अपना अच्छा दोस्त बनायें। उसे उसकी खूबी बताएँं। अगर वो निराश है या कोई परेशानी है तो सॉल्व करने में मदद करें।

उसके सुख दुख में भागीदार बनें, विश्वास प्रिय बनें, सकारात्मक सोच के साथ उसके कार्य में हौसला बढ़ाएँ, जरूरत पड़ने पर उसका हर मोड़ पर साथ दें।

6. बात करते वक्त शब्दों का सोच समझकर कर इस्तेमाल करें

हमेशा यह ध्यान रखें कि कभी आपकी बातों से उसके दिल को चोट न पहुँचे, शब्दों में मर्यादा बनी रहे। लड़की से बात करते वक्त किस लहज़े में बात करनी है।

बोलने से पहले सोच समझकर शब्दों का चयन करें क्योंकि शब्द चोट पहुँचाने में सबसे आगे होते हैं जिससे रिश्ते बिगड़ भी सकते हैं।

7. लड़की की भावनाओं को समझें

लड़की की भावनाओं को समझें, उसका सम्मान करें। किस दौर से लड़की गुज़र रही है उन सब बातों का ध्यान रखें, उसकी फैमिली की सिचुएशन कैसी है।

लड़की खुश है, दुखी है, परेशान है या कोई समस्या तो नहीं, वह आप पर विश्वास करती है कि नहीं इन सभी बातों का ख्याल रखें और जहाँ ज़रूरत हो समस्या का हल निकालने में मददगार साबित हों।

8. हमेशा संपर्क में रहें

किसी रिश्ते को बनाए रखने के लिए उससे संपर्क बनाए रखना पड़ता है। कोशिश करें ज्यादा से ज्यादा संपर्क में रहें, बस परेशानी न हो अपनी सीमा का ख्याल रखें।

उससे फोन या चैट के माध्यम से संपर्क में रह सकते हैं, मिलना अगर पॉसिबल हो मिलते रहना चाहिए। उसके दोस्तों से और हो सके तो उसकी फैमिली से भी संपर्क बनाए रखना चाहिए।

9. अपना अच्छा व्यवहार और व्यक्तित्व प्रस्तुत करें

लड़के के व्यवहार और व्यक्तित्व से अक्सर लड़कियाँ काफी इंप्रेस होती हैं। अपने व्यक्तिगत में पॉजिटिविटी, कॉन्फिडेंस और स्मार्ट लुक लाना चाहिए। 

love of attraction

व्यवहार ऐसा होना चाहिए कि बार-बार मिलने और बात करने को मन करे। फ्रेंडली रूप से रेस्पेक्ट के साथ एक समझदार , स्मार्ट, कॉन्फिडेंट, इंटेलीजेंट लड़के का स्वरूप प्रस्तुत करना चाहिए।

10. तारीफ करें

लड़के अगर लड़की की तारीफ करें तो अच्छा लगता है। अगर कुछ सही नहीं लगता और आप बताना चाहते हैं तो इस तरह बताएँ कि उसे पता भी चले ठीक भी लगे और बुरा ना लगे।

लड़कों को लड़की की तारीफ करने में शर्माना नहीं चाहिए जो अच्छा लगे खुलकर प्यार से अच्छी तरह तारीफ करें। तारीफ लड़कियों को खुशी देती है। तारीफ ऐसी करें जो सच्ची अच्छी लगे।

11. सरप्राइज गिफ्ट दें

Girlfriend kaise banaye

लड़का हो या लड़की सरप्राइज़ गिफ्ट अधिकतर को अच्छे ही लगते हैं। लड़कियों को चॉकलेट, ड्रेस, मेकअप का सामान, टेडी बेयर, कार्ड, बैग आदि लड़कियों की पसंद के हिसाब से दे सकते हैं।

जिसके लिए लड़कियों की रूचि, पसंद नापसंद पता होनी चाहिए ताकि जो उसे पसंद हो उसका सरप्राइज़ अच्छा लगेगा।

12. कॉन्फिडेंट रहें और रिजेक्शन का डर दिल से निकाल दें

किसी लड़की को अपनी Girlfriend बनाने से पहले मन से नेगेटिविटी हटानी चाहिए कि कहीं रिजेक्शन ना मिले, कॉन्फिडेंस के साथ लड़की से एक अच्छा रिश्ता बनायें, उसके सुख दुख का खयाल रखें। 

उसकी रिस्पेक्ट करें और ऐसी कोई बात ना करें जिससे उसके दिल को ठेस पहुँचे। एक प्रोटेक्शन के रूप में उसे अपनी मौजूदगी का एहसास दिलाएँ ताकि वह आपके साथ महफूज़ महसूस कर सके, अच्छा फील कर सके।

13. अपनी भावनाओं को एक्सप्रेस करें

आप अपनी होने वाली girlfriend के लिए क्या महसूस करते हैं बिना किसी हिचकिचाहट के साफ दिल से अच्छे से स्पष्ट करें।

आप उसे कितना पसंद करते हैं, उसकी कौन सी बात आपको अच्छी लगती है, वह आपकी लाइफ में इंपोर्टेंट है और क्या मायने रखती है अच्छे रूप से बताएँ और अहसास दिलाएँ की उसके लिए आपकी फीलिंग्स सच्ची है।

14. स्पेशल एहसास कराएँ

वो लड़की आपकी जिंदगी में कितनी स्पेशल है, यह उसे साफ दिल से बताएँं और एहसास कराएँ कि उसका आप हमेशा साथ देंगे।

उसमें क्या-क्या खूबियाँं हैं, कैसे उसकी मौजूदगी आपकी जिंदगी को भी स्पेशल बनाती है। उसकी जरूरतों का ख्याल रखें।

15. डेट पर ले जायें, प्रपोज करें 

उसकी फीलिंग्स को जान समझकर एक अच्छी डेट सरप्राइज करें। कहीं अच्छी जगह घुमाने ले जाएँ, उसके पसंद का खाना ऑर्डर करें, उसके साथ एक अच्छा दिन बिताएँं, चेहरे पर स्माइल रहे।

व्यवहार में अपनापन हो, उसे अपने प्यार का एहसास दिलाएँ, प्रपोज करें। पूरे दिन को एक यादगार पल के रूप में बना दें, उसे जो अच्छा लगता है वह करें।

Q.1 GirlFriend का मतलब क्या होता है?


Ans. एक लड़की जो लड़के की अच्छी दोस्त हो या उससे प्यार करती हो।

Q.2 GirlFriend को हिंदी में क्या कहते हैं?


Ans. हिंदी में Girlfriend को लड़की दोस्त कहा जाता है।

Q.3 Girlfriend बनने का पता कब चलता है?


Ans. जब लड़की लड़के को पसंद करने लगती है या उससे प्यार करने लगती है।

Q.4 Girlfriend बनाने में कितना समय लगता है?


Ans. यह लड़के पर निर्भर करता है वो कितने दिन या महीने में लड़की के दिल में अपने लिए स्पेशल जगह बना लेता है।

जरूर पढ़िए :

तो साथियों इस लेख के टिप्स और बातों को अपनाकर Girlfriend बनाई जा सकती है और आप Girlfriend ना होने की निराशा को दूर कर सकते हैं।

उम्मीद हैं आपको Girlfriend कैसे बनाए की जानकारी पसंद आयी होगी और इस आर्टिकल को पढ़कर आप आसानी से Girlfriend बना पाएगें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.