Jio Phone से Video Call कैसे करे?

आज की पोस्ट मे हम आपके लिए बताएँगे कि Jio Phone से Video Call कैसे करे? जो कि जिओ फ़ोन यूजर के लिए बेहद उपयोगी है।

इसलिए अगर आपके पास जिओ का फ़ोन है और आप उसका इस्तेमाल कर रहे और आप उसमे Video call करना चाहते है लेकिन आपको इसके बारे में नही पता है तो आपके लिए यह पोस्ट Helpful होने वाली है।

सभी को पता है कि जिओ के फोन में Vidoe Call का Feature कुछ समय पहले लांच किया गया है जिस कारण उपयोगकर्ताओं के इसके फ़ीचर के बारे में ज्यादा नही पता है।

जैसे कि Jio Phone से Video Call कैसे करे, इसके अलावा भी और कई ऐसे फ़ीचर है जिनके बारे में लोगो को जानकारी नही है, लेकिन आज हम सभी की नहीं बल्कि Jio Phone से Video Call कैसे करे, सिर्फ इसके बारे में जानेंगे।

तो चलिए जानते है Jio Phone से Video Call कैसे करे।

Jio Phone से Video Call कैसे करे?

जैसा कि हम सभी जानते है कि जिन Smartphone में वीडियो कॉल का विकल्प होता है, उन सभी Smartphone में यह विकल्प काफी आसानी से मिल जाता है और अगर नही भी होता है तो Smartphone के लिए Play स्टोर पर कई ऐसी Application उपलब्ध है जिन्हें Smartphone में Download करके उस Application का उपयोग करके आसानी से से वीडियो कॉल की जा सकती है।

लेकिन वही Jio फ़ोन में Play स्टोर की सर्विस उपलब्ध नही है जिस कारण जिओ फ़ोन में किसी Apps को डाउनलोड करके वीडियो कॉल करना मुश्किल है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि jio Phone कंपनी ने Jio फ़ोन में एक काफी अच्छा Feature Add किया है जिसकी मदद से Jio phone से भी आसानी से वीडियो Call की जा सकती है।

इसके लिए आपको अलग से फ़ोन के लिए कोई सॉफ्टवेयर या app डाउनलोड करने की जरूरत नही है। सीधे फ़ोन में उपलब्ध Application की ही मदद से वीडियो कॉल कर सकते है।

जरूर पढ़िए :

Jio Phone से Video Call  करने के लिए नीचे  Steps Follow करे

Jio phone से Video कॉल करने काफी आसान है बस इसके लिए आपको jio Phone के ही एक Feature Use करना है। जिससे आप आप काफी आसानी से video Call कर सकते है। अगर आप आपके पास Jio का Phone है तो आपने अपने फ़ोन में Jio Video call का Feature देखा होगा। जो कि Jio Phone का ही है। उसकी Help से आप किसी के पास Video कॉल कर सकते है।

  • सबसे पहले Jio Phone में Jio Video Call Application को खोजे।
  • यदि Jio Phone में Video Call की Application नही है तो अपने Jio Phone को Update करे।
  • Jio Phone Update होने के बाद आपके Jio Phone में Video call का विकल्प आ जायेगा।
  • अब Jio Phone में Video Call करने वाले App को खोले।
  • App के बाद आपको Contact List  में जाने का ऑप्शन दिखेगा उस पर Click करे।
  •  Contact List में जाकर जिसे Video Call करना चाहते है उसका नंबर चुने।
  • Video Call करे के विकल्प पर Click करे।
  • click करते ही आपके Jio Phone से Video Call होने लगेगी।
  • जिसको अपने Video call की है उसके call receive करने के बाद आप Jio phone से Video call का मजा ले पाएंगे।

इस इस तरह ऊपर दिए  गए कुछ आसान से steps को Follow करके आसानी से Jio Phone के द्वारा Video Call कर पाएंगे।

जिओ फ़ोन में Video Call करने की शर्ते

  • आप जिस नंबर पर वीडियो कॉल कर रहे है वो नंबर भी jio ही होना चाहिए।
  • अगर आप किसी अन्य नंबर पर वीडियो कॉल कर रहे है, तो उसके फोन में Jio Video Application Install हो। तभी आप अपने Jio Phon से किसी अन्य नंबर पर वीडियो कर सकेंगे अन्यथा नहीं कर पाएंगे।
  • आप जिस नंबर पर वीडियो कॉल करने चाहते है, उसे पहले आपको अपने jio Phon में सेव करना होगा।
  • आपके फ़ोन में Internet Connection होना चाहिए, इसके साथ ही आप जिसके पास वीडियो कॉल कर रहे उसका भी इंटरनेट Connection ON होना चाहिए।

तो दोस्तों Jio Phone से Video Call कैसे कि पोस्ट आपको पसन्द आयी होगी और पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी।

अगर आपको आज की इस पोस्ट में कुछ समझ नहीं आया हो या फिर आपको अपने Jio Phone से Video Call करने में कोई भी समस्या हो तो हमे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है। हमारी टीम जल्द आपसे जुड़कर आपकी पूरी सहायता करेगी।

4 thoughts on “Jio Phone से Video Call कैसे करे?”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.