दुनिया में युवा अपने हुनर के दम पर अनेक प्रकार के काम कर रहे हैं और अच्छे पैसे कमा रहे है जिसमें Unacademy पर Video बनाकर पढ़ाना भी शामिल है।
आज के समय में सभी लोग ऑनलाइन स्टडी कर करे है ऐसे में यदि आप ऑनलाइन Unacademy पर पढ़ाने की सोच रहे है तो यह निर्णय सही है और इसमें हम आपकी पूरी मदद करेंगे।
नीचे हमने Unacademy से संबंधित समस्त जानकारी शेयर की है जिसको पढ़कर आप आसानी से Unacademy पर पढ़ाना शुरू कर पाएंगे।
यदि आप पैसे कमाने के अन्य तरीके खोज रहे है तो हमारी पिछली पोस्ट पैसे कैसे कमाए कर मोबाइल से पैसे कैसे कमाए को जरूर पढ़े।
Unacademy क्या है
Unacademy ऑनलाइन पढ़ाई करने और करवाने का एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है जो आपको हर तरह की नौकरी और हर तरह के विषय के बारे में जानकारी प्रदान करता है।
Unacademy को साल 2015 में बनाया गया है और इसकी की स्थापना 4 व्यक्तियों ने मिलकर की है।
- Gaurav Munjal
- Roman Saini
- Himesh Singh
- Sachin Gupta
यहाँ पर आप MP Constable, Railway, SSC, UPSC, State PSC और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अच्छे तरीके से करवाई करवाई जाती है।
Unacademy को दो श्रेणियां Learner और Educator है।
अगर आप किसी विषय की पढ़ाई करना चाहते है तो आपको Unacademy Learner Application को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना होगा। इस Application की सहायता से आप अपनी पसंद के अनुसार विषय और शिक्षक का चुनाव कर सकते हैं।
यदि आप किसी विषय को पढ़ाना चाहते है तो आप Unacademy Educator Application को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करे। इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप लोगो को पढ़ा सकते हैं तथा इससे आप पैसे भी कमा सकते हैं।
Unacademy से आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकते हैं। इसके अलावा इससे आप Distance Learning भी कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन की सबसे अच्छी बात यह है कि आप यहां पर शिक्षा का प्रचार कर सकते हैं इससे फायदा यह है कि आप ज्ञान दे भी सकते हैं तथा ज्ञान ले भी सकते हैं और यहां आपको अतिरिक्त आय भी अर्जित होगी।
अनअकैडमी पर आपको सभी विषयों की जानकारी Video के माध्यम से मिलेगी और साथ ही परीक्षा की सॉफ्ट कॉपी भी इस प्लेटफार्म पर प्रदान की जाती है।
Unacademy App कैसे Download करें
Unacademy Application को अपने फोन में डाउनलोड करने के लिए आपके फोन को स्मार्टफोन होना बहुत जरूरी है (यह सादे फोन पर काम नहीं करता है)
इसके बाद आपको Google Play Store खोलना है और फिर गूगल प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में आपको Unacademy Application टाइप करना है।
ऐसा करने के बाद आपके सामने Unacademy Application आ जाएगी। उसके बाद हरे कलर की Install Button को दबाना है। ऐसा करते ही कुछ ही देर में आपके स्मार्टफोन में Unacademy Application Install हो जाएगी।
नोट : यदि आप Educator Unacademy Application Download कर रहे हैं तो आपको अनअकैडमी लर्निंग एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना है और यदि अगर आप पढ़ाने की चाहत से यह एप्लीकेशन डाउनलोड कर रहे हैं तो आपको अनअकैडमी एजुकेटर एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना है।
Unacademy पर अपना Account कैसे बनाए
अगर आप पढ़ने के उद्देश्य से अनअकैडमी एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आपको अनअकैडमी लर्निंग एप्लीकेशन पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और अगर आप पढ़ाने के उद्देश्य से इस एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आपको अनअकैडमी एजुकेटर एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट बनाना होगा।
हम यहां आपको दोनों प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बनाने का तरीका बताएंगे चलिए जानते हैं।
Unacademy Learning App पर अपना Account कैसे बनाए
Unacademy Learning Application पर अपना अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से अन एकेडमी लर्निंग एप्लीकेशन अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करें। डाउनलोड करने के बाद आप Unacademy Learning Application को Open करें।
Application open करने के बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी डालें और फिर Done की बटन पर क्लिक करे।
ऐसा करते ही अनअकैडमी एप्लीकेशन पर आपका अकाउंट बन जाएगा। आप यह सेम प्रोसेस अनअकैडमी एजुकेटर एप्लीकेशन पर भी करेंगे। इस तरह आप दोनों प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बना लेंगे।
यह सब होने के बाद आपको अपने बारे में जानकारियां इसमें भर देनी है और उसके बाद Submit कर देना है।
इसके बाद कुछ दिनों के बाद आपको अनअकैडमी टीम की तरफ से एक ईमेल आएगा जिसमें यह बताया गया होगा कि आप अनअकैडमी में काम करने के लिए पास हुए हैं या नहीं।
Unacademy से पैसे कैसे कमाए
Unacademy Educator एक ऐसा Application है जिसमें आप काफी आसानी से पैसा कमा सकते हैं। इसमें आप लेक्चर देकर, अपने ज्ञानवर्धक वीडियो को अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपकी कमाई तब होगी जब लोग आपके वीडियो को देखने लगेंगे।
इसके अलावा अगर आपने कोई Course तैयार किया है और कोई आपके कोर्स को खरीदता है तब भी आपको पैसे मिलेंगे। इसमें पैसे कमाने की अपार संभावना है क्योंकि इस Application को भारत में कई लोग इस्तेमाल करते हैं।
जब आप Unacademy पर एक निश्चित रकम कमा लेते हैं, तब आप उसे अपने बैंक अकाउंट अथवा Paytm अकाउंट में ले सकते हैं।
Unacademy से जुड़ी कुछ अन्य बातें
Unacademy app के फाउंडर रोमन सैनी हिमेश सिंह तथा गौरव मुंजाल है। वर्तमान में Unacademy Application India में ऑनलाइन शिक्षा का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है जहां आसान और फ्री शिक्षा कई लोग प्राप्त कर रहे हैं।
अगर हम Unacademy की बात करें तो यहां पर इस समय 15,000 से अधिक पाठ्यक्रम चलाने वाले लोग हैं और लगभग सभी विषयों पर अपने ज्ञान को आम जन तक पहुंचा रहे हैं।
Unacademy के YouTube Channel पर 3 Million से अधिक से स्क्राइबर्र है और इस एप्लीकेशन में 6000 से अधिक लोगों द्वारा कोर्स तैयार किए जाते हैं।
Unacademy पैसे कैसे कमाता है
दुनिया में आजकल पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं और उन्हीं तरीकों में से एक तरीका है फंडिंग का। आप चाहे तो बड़े-बड़े कंपनियों को खुद से यह बोलकर जोड़ सकते हैं कि अगर वह आपको फंडिंग करेंगे तो आप उनकी कंपनी का नाम अपने साथ जोड़ेंगे।
परंतु ऐसा करने से पहले एक बात का ख्याल जरूर रखें कि आपका आईडिया उन्हें पसंद आना चाहिए। ठीक इसी तरह अनअकैडमी भी अपनी कंपनी के लिए पैसे इकट्ठा करती है।
अनअकैडमी को कई कंपनियां करोड़ों रुपए का फंड देती हैं। इसमें से मुख्य कंपनियां Sequoia, Nexus है। इसके अलावा Unacademy Application Unacademy plus नाम से एक कोर्स चलाती है।
जब यह कोर्स कोई पढ़ने वाला खरीदता है तब Unacademy की कमाई होती है। परंतु अनअकैडमी कि ज्यादातर कमाई फंडिंग से ही होती है।
अनअकैडमी पर कौन सा विषय पढ़ सकते है
जैसा कि आप जानते हैं कि Unacademy पर पढ़ाने वाले लोग हाईली एजुकेटेड होते हैं इसलिए आप यहां पर हर तरह के कोर्स सीख सकते हैं।
फिर चाहे वह Graphic से जुड़ा हुआ कोर्स हो या फिर यूपीएससी से जुड़ा हुआ कोर्स। इसके साथ आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी इस एप्लीकेशन के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं।
जरूर देखे :-
आशा है HTIPS पर दी गयी Unacademy की यह जानकारी आपको पसंद आएगी और आप इसको समझ पाएंगे।
यदि इस पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो Comment में जरूर पूछे।