Site icon HTIPS

विटामिन की परिभाषा, विटामिन के प्रकार, स्त्रोत और कार्य

विटामिन की परिभाषा

इस पेज पर आप विज्ञान विषय के महत्वपूर्ण अध्याय विटामिन की जानकारी को पढ़ेंगे।

पिछली पोस्ट में हम रक्त की जानकारी शेयर कर चुके है उसे जरूर पढे।

चलिए आज हम इस आर्टिकल में विटामिन की जानकारी को पढ़ते और समझते हैं।

विटामिन किसे कहते है

विटामिन एक प्रकार का कार्बनिक यौगिक हैं जिससे ऊर्जा प्राप्त नहीं होती है परंतु यह शरीर के उपापचय के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।

विटामिन को रक्षात्मक पदार्थ भी कहा जाता हैं। इनसे शरीर को किसी भी प्रकार की ऊर्जा प्राप्त नहीं होती हैं और ना ही शरीर को कोशिकाओं में इनका संश्लेषण होता हैं।

विटामिन की खोज 1911 ई. में एफ.जी. हाफकिन्स ने की थी परन्तु विटामिन नाम फंक नामक वैज्ञानिक ने दिया था।

विटामिन के प्रकार

घुलन शीलता के आधार पर विटामिन दो प्रकार के होते हैं।

1. जल में घुलनशील विटामिन

विटामिन B और विटामिन C जल में घुलनशील होते हैं

शरीर में इनकी मात्रा संश्लेषित न हो पाने के कारण इनकी पूर्ति भोजन द्वारा ही करनी पड़ती हैं।

जल में घुलनशील होने के कारण आवश्यकता से अधिक शरीर में पहुँचने पर जल के साथ ही घुलित अवस्था में उत्सर्जित कर दिए जाते हैं।

2. वसा या कार्बनिक घोलकों में घुलनशील विटामिन

इस वर्ग के कुछ विटामिन शरीर में संश्लेषित हो जाते हैं। परन्तु यह मात्रा शरीर की आवश्यकतानुसार पर्याप्त नहीं रहती। अतः भोजन द्वारा इनकी भी पूर्ति करनी पड़ती है।

यह विटामिन जल में घुलनशील नहीं होते, वसा में घुलनशील होते हैं। शरीर में इनकी आवश्यकता से अधिक मात्रा संचित हो जाती है तो इसके दुष्परिणाम भुगतने पड़ते हैं। इनकी कमी व अधिकता दोनों ही स्थितियाँ दुःखदायी होती हैं।

विटामिनखोजकर्ता
विटामिन A वैकुलर/वैकुलम (1911)
विटामिन Bवैकुलर/वैकुलम (1911)
विटामिन Cहोलक्ट
विटामिन Dहॉपकिन्स

विटामिन A

विटामिन A, दो फार्म (रेटिनॉल और कैरोटीन) में पाए जाते हैं। विटामिन A आंख के लिए बहुत जरूरी होता है।

यह विटामिन शरीर में अनेक अंगों जैसे त्वचा, बाल, नाखून, ग्रंथि, दांत, मसूड़ा और हड्डी को सामान्य रूप में बनाए रखने में मदद करता है।

विटामिन A रक्त में कैल्शियम का स्तर बनाए रखने में भी मदद करती है और हड्डियों को मजबूत करती है।

विटामिन A की कमी से होने वाले रोग

विटामिन A के स्त्रोत

विटामिन A की कमी के लक्षण

जरूर पढ़े :-
ग्रंथिगुणसूत्रकंकाल तंत्र
पाचन तंत्रआँखविटामिन

विटामिन B

विटामिन B हमारी कोशिकाओं में पाए जाने वाले जीन, डीएनए को बनाने और उनकी मरम्मत में सहायता करता है।

इसके कई काम्पलेक्स होते हैं, विटामिन B1, विटामिन B2, विटामिन B3, विटामिन B5, विटामिन B6, विटामिन B7 और विटामिन B12 यह बुद्धि, रीढ़ की हड्डी और नसों के कुछ तत्वों को बनाने में मदद करता है।

लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण भी विटामिन B से होता है। 

विटामिन B₁ की कमी से होने वाले रोग

विटामिन B₁ के स्त्रोत

विटामिन B₁ की कमी के लक्षण

विटामिन B₂ की कमी से होने वाले रोग

विटामिन B₂ के स्त्रोत

विटामिन B₂ की कमी के लक्षण

विटामिन B₃ की कमी से होने वाले रोग

विटामिन B₃ के स्त्रोत

विटामिन B₃ की कमी के लक्षण

विटामिन B₅ की कमी से होने वाले रोग

विटामिन B₅ के स्त्रोत

विटामिन B₅ की कमी के लक्षण

विटामिन B₆ की कमी से होने वाले रोग

विटामिन B₆ के स्त्रोत

विटामिन B₆ की कमी के लक्षण

विटामिन B₇ की कमी से होने वाले रोग

विटामिन B₇ के स्त्रोत

विटामिन B₇ की कमी के लक्षण

विटामिन B₁₁ की कमी से होने वाले रोग

विटामिन B₁₁ के स्त्रोत

विटामिन B₁₂ की कमी से होने वाले रोग

विटामिन B₁₂ के स्त्रोत

विटामिन B₁₂ की कमी के लक्षण

विटामिन C

विटामिन C शरीर की मूलभूत रासायनिक क्रियाओं में यौगिकों का निर्माण और उन्हें सहयोग करता है। तंत्रिकाओं तक संदेश पहुंचाना या कोशिकाओं तक ऊर्जा प्रवाहित करना आदि।

विटामिन C की कमी से होने वाले रोग

विटामिन C के स्त्रोत

विटामिन C की कमी के लक्षण

विटामिन D

विटामिन D का सबसे अच्छा स्त्रोत सूर्य की किरणें हैं।

जब हमारे शरीर की खुली त्वचा सूरज की अल्ट्रा वायलेट किरणों के संपर्क में आती है तो ये किरणें त्वचा में अवशोषित होकर विटामिन डी का निर्माण करती हैं।

अगर सप्ताह में दो बार दस से पंद्रह मिनट तक शरीर की खुली त्वचा पर सूर्य की अल्ट्रा वायलेट किरणें पड़ती हैं तो शरीर की विटामिन D की पूर्ति हो जाती है।

विटामिन D की कमी से होने वाले रोग

विटामिन D के स्त्रोत

विटामिन D की कमी के लक्षण

विटामिन E

यह ऐसा पोषक तत्व है, जो कि कई प्रकार से अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है यह हड्डियों, हृदय और मांशपेशियों को स्वस्थ बनाये रखने और इन अंगों को सही तरीके से कार्य करते रहने के लिए जरुरी हैं

विटामिन E लाल रक्त कोशिकाएं बनाने में आवश्यक है यह शरीर में विटामिन A, विटामिन K, आयरन, सेलेनियम का सही स्तर बनाये रखता है।

विटामिन E की कमी से होने वाले रोग

विटामिन E के स्त्रोत

विटामिन E की कमी के लक्षण

विटामिन K

विटामिन K की कमी से रक्त का थक्का औसतन 2 से 5 मिनट में जमता हैं किंतु हीमोफीलिया (अनुवांशिक रोग) से पीड़ित व्यक्ति के रक्त का थक्का आधा घण्टा से 24 घण्टे तक रक्त का थक्का नहीं जमता हैं।

यह रोग अधिकांश पुरुषों में होता हैं। किंतु महिलाओं के 23 जोड़े के गुणसूत्र (XX) में परिवर्तन से यह महिलाओं में भी हो जाता हैं इस रोग की वाहक महिलाओं में भी हो जाता हैं। इस रोग की वाहक महिलाओं को माना जाता हैं।

नोट :- हाल्टर के अनुसार यह रोग महारानी विक्टोरिया से फैलना शुरू हुआ था।

विटामिन k की कमी से होने वाले रोग

विटामिन K के स्त्रोत 

विटामिन K की कमी का लक्षण

विटामिन के रासायनिक नाम एवं विटामिन की कमी से होने वाले रोग

विटामिनरासायनिक नामकमी से होने वाले रोग
विटामिन Aरेटिनॉलरतौंधी, संक्रमणों का खतरा, बेरी-बेेरी
विटामिन B₁थायमिनबेरी-बेरी, एनीमिया
विटामिन B₂राइबोफ्लेविनत्वचा का फटना, आंखों का लाल होना
विटामिन B₃निकोटिनैमाइड या नियासिनपेलाग्रा (त्वचा दाद) या 4-D-सिंड्रोम
विटामिन B₅पैंटोथेनिक अम्लबाल सफेद होना, मंद बुद्धि होना
विटामिन B₆पाईरीडाक्सिनएनीमिया, त्वचा रोग
विटामिन B₇बायोटिनलकवा, शरीर में दर्द, बालों का गिरना
विटामिन B₁₁फॉलिक अम्लएनीमिया, पेचिश रोग
विटामिन B₁₂साए नोकाबाला मिनएनीमिया, पांडुरोग
विटामिन Cएस्कार्बिक एसिडस्कबी, मसूढ़े का फूलना, शरीर में थकान
विटामिन Dकैल्सिफेरॉलहड्डियों का कमजोर होना, मोटापा बढ़ना
विटामिन Eटोकोफेरॉलजनन शक्ति का कम होना
विटामिन Kफिलोक्विंनोनरक्त का थक्का न बनना

विटामिन से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु

जरूर पढ़े :
मानव स्वशन तंत्रमानव जीभरक्त
गति के नियमऊर्जायकृत

आशा है विटामिन की जानकारी आपको पसंद आएगी।

विटामिन से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए कमेंट करे।

Exit mobile version