वेब होस्टिंग के बारे में 5 चीजें आपको ज्ञात होनी चाहिए

क्या आपने कभी सोचा है कि इंटरनेट पर सबसे महत्वपूर्ण चीज क्या है? जी हाँ यह वेब होस्टिंग है।

वेबसाइट, ब्लॉग, मोबाइल एप्लीकेशन जैसी लगभग सभी चीजों जो भी इंटरनेट पर उपलबध है वह सभी एक सर्वर पर होस्ट है जिसे हम वेब सर्वर या वेब होस्टिंग कहते है।

मानलो आप एक वेबसाइट बना रहे है या एक मोबाइल एप्लीकेशन को ऑनलाइन लोगो तक पहुंचना चाहते है तो आपको वेब होस्टिंग की जरूरत होती है।

इंटरनेट पर अनेक वेब होस्टिंग प्रोवाइडर है जिसमे Bluehost, Hostgator, Bhupendra Lodhi और Verpex आदि शामिल है।

चलिए आज के इस आर्टिकल में हम वेब होस्टिंग से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी समझते है जो सभी वेब होस्टिंग उपयोगकर्ता को ज्ञात होना आवश्यक है।

Web Hosting खरीदने से पहले मुख्य बिंदु समझे

यदि आप एक वेबसाइट बनाने की सोच रहे है और एक वेब होस्टिंग खरीदना चाहते है तो आपको वेब होस्टिंग के बारे में निम्नलिखि महत्वपूर्ण बिंदु ज्ञात होना आवश्यक है।

होस्टिंग के प्रकार

जब भी आप वेब होस्टिंग प्रोवाइडर की वेबसाइट पर जाएगे वह आपको होस्टिंग के प्रकार जैसे Shared Hosting, VPS Hosting, Dedicated Hosting, Cloud Hosting, Reseller Hosting और अन्य होस्टिंग के प्रकार देखने को मिलेंगे।

वेब होस्टिंग के सभी प्रकार अलग अलग प्रकार की वेबसाइट के लिए होते है और एक नयी वेबसाइट के लिए Shared Hosting सबसे सस्ता और अच्छा विकल्प होता है क्योकि नयी वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक नहीं होता है।

जैसे जैसे आपकी वेबसाइट बढ़ता जाता है वैसे वैसे आपको वेब होस्टिंग को बदलते रहना होता है और इससे आपका वेब होस्टिंग का खर्च भी बढ़ता जाता है

वेब होस्टिंग की अधिक जानकारी के लिए वेब होस्टिंग क्या है और इसके प्रकार की जानकारी को पढ़े

Domain Name, IP Address और DNS

आपकी वेबसाइट के नाम को ही डोमेन नाम कहते है जिसे आपको Domain Registrar की वेबसाइट पर जाकर खरीदना होता है और प्रत्येक वर्ष इसको Renew करना होता है।

आपके सर्वर के एड्रेस को हम IP address कहते है और Domain Name को Ip address से जोड़ा जाता है ताकि आपके Domain Name के द्वारा आपके IP address को प्राप्त करके वेबसाइट को एक्सेस किया जा सके।

DNS Records एक प्रकार से Rules का एक समूह है जो पके Domain Name को बताता है कि क्या करना है।

Mail, Website Traffic और Sub Domain सभी इन रिकॉर्ड्स द्वारा निर्देशित होते हैं, जो आपके डोमेन से जुड़े होते हैं (आपके मुख्य डोमेन नाम का एक अतिरिक्त हिस्सा, जो आपकी साइट के विभिन्न अनुभागों को व्यवस्थित और नेविगेट करने के लिए बनाया गया है)।

SSL Certificates

वेबसाइट और विजिटर के बीच सुरक्षित कनेक्शन बनाने के लिए Hosting Server पर SSL certificate को Deployed किया गया है URL में http:// की जगह https:// के उपयोग से SSL certificate द्वारा सुरक्षित वेबसाइट को आसानी से पहचाना जा सकता है।

आज के समय में लगभग सभी वेबसाइट को SSL certificate का उपयोग करना जरूरी है क्योकि Google ने Non SSL Certificate वाली वेबसाइट पर जाने वाले विजिटर को वार्निंग देना शुरू कर दिया है।

इसलिए आपको Free SSL certificate प्रदान करने वाले Web Hosting का उपयोग अपनी वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन के लिए करना चाहिए।

Email Services

ऑनलाइन बिज़नेस बनाने के लिए आपको ईमेल मार्केटिंग जरुरी होती है जिसके लिए आपको एक Professional Email Address की जरूरत होती है।

इसलिए जो वेब होस्टिंग कंपनी आपको Free Web Email प्रदान करती है आपको उसी का चुनाव आपको अपनी वेबसाइट के लिए करना चाहिए। 

अपने नाम और वेबसाइट के साथ प्रोफेशनल ईमेल बनाने के अन्य तरीके हैं, लेकिन आपकी Web Hosting में Free Web Email प्राप्त होना फायदेमंद है।

Band with is Different from Data Transfer

वैसे तो Bandwidth और Data Transfer दोनों शब्द के जैसे लगते है लेकिन दोनों का तकनिकी अर्थ अलग अलग होता है।

Data transmission अर्थात एक निश्चित समय अवधि में डाटा की एक निश्चित मात्रा को एक बार ट्रांसमिट किया जाता है जबकि Bandwidth मतलब एक समय में कुल डाटा ट्रांसफर करने की क्षमता होती है।

एक वेब होस्टिंग पैकेज अधिकतम Bandwidth 10GB हो सकती है और Data Transfer 2GB प्रति माह हो सकती है।

Web Hosting की सर्विस प्रदान करने वाले Bandwidth और Data Transfer पर Limit सेट करते है और अतिरिक्त उपयोग करने पर अधिक पैसे चार्ज करते है इसलिए इन दोनों की जरूरत को ध्यान में रखकर ही Web Hosting का चुनाव करे।

Website के लिए होस्टिंग का चुनाव करे

वेबसाइट बनाते समय वेब होस्टिंग पैकेज का चुनाव करना थोड़ा मुश्किल कार्य होता है इसलिए शुरुआत में कम समय के लिए होस्टिंग खरीदे ताकि जरूरत के अनुसार बाद में पैकेज में बदलाव किया जा सकते और पैसे भी बर्बाद न हो।

ऊपर दिए गए पॉइंट्स Hosting के प्रकार, IP Address, DNS, SSL Certificate, Email Service, Bandwidth और Data Transfer की क्षमता को ध्यान में रखकर ही होस्टिंग का चुना करे।

आशा है वेब होस्टिंग खरीदते समय याद रखने योग्य जानकारी आपको पसंद आयी होगी।

2 thoughts on “वेब होस्टिंग के बारे में 5 चीजें आपको ज्ञात होनी चाहिए”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.