बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार राज्य के काफी महत्वपूर्ण योजना है, जिसकी शुरुआत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के लिए की गई है।
यह बिहार उद्यमी योजना क्या है, इसकी मदद से क्या-क्या फायदे मिलने वाले हैं, तथा बिहार उद्योग रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है, यह सभी जानकारी हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से देने वाले है।
आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बिहार उद्यमी योजना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। यदि आप बिहार उद्यमी योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट आर्टिकल हो सकता है।
बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना
बिहार उद्यमी योजना बिहार राज्य कि सरकार के द्वारा शुरू की गई है, इस योजना के बारे में बिहार राज्य की सरकार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को उद्योग शुरू करने के लिए 10 लाख तक की धनराशि प्रदान करती है।
इस धनराशि के माध्यम से वह अपने किसी भी बिजनेस या उद्योग को शुरू कर सकते हैं। गरीब लोगों की मदद करने तथा उन्हें ऊपर उठाने के लिए बिहार राज्य की सरकार द्वारा चलाई गई यह एक काफी महत्वपूर्ण योजना है।
बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के महत्वपूर्ण अंश
योजना का नाम | बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2022 |
किसके द्वारा शुरू की गई | बिहार सरकार |
उद्देश्य | उद्योग करने के लिए बढ़ावा देना |
लाभार्थी | बिहार के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के नागरिकों के लिए |
प्रोत्साहन | 10 लाख रुपए |
Official Link | https://udyami.bihar.gov.in/ |
बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभ
इस योजना के माध्यम से बिहार सरकार राज्य के तमाम अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के वर्ग के लोगों को ₹1000000 की आर्थिक सहायता देने वाली है।
जिसके माध्यम से वह अपना एक बिजनेस शुरू कर सकते हैं या फिर अपना कोई भी उद्योग शुरू कर सकते हैं। इस योजना के माध्यम से बिहार राज्य के अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के लोगों को काफी मदद मिली है।
बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के उद्देश्य
बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का उद्देश्य अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, जिसके अंदर से उतना कोई बिजनेस या उद्योग शुरू कर सकें।
इसके पीछे सरकार की यही सोच है, कि यदि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग जब अपना कोई उद्योग शुरू करते हैं, तो वह इसके माध्यम से आर्थिक रूप से काफी मजबूत हो सकते हैं, तथा इससे उन लोगों तथा भारत देश दोनों को फायदा होने वाला है।
बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है
यदि आप इस बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप के अंतर्गत यह सभी निम्न योग्यताएं होनी जरूरी है।
1. इसके लिए आपका भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है, तथा आपके पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए।
2. इस बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ लेने के लिए आपका अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति वर्ग का होना जरूरी है। सिर्फ अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को ही इस योजना का लाभ दिया जाता है।
3. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यदि किसी भी आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम या 40 वर्ष से अधिक है, तो वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकता है।
4. बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास आईआईटी पॉलिटेक्निकल या फिर कोई भी सक्षम शैक्षिक योग्यता होनी अनिवार्य है।
बिहार उद्योग रजिस्ट्रेशन कैसे करें
यदि आप बिहार उद्योग के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो आपके अंतर्गत इस योजना के लिए आवश्यक सभी योग्यताएं होनी अनिवार्य है। इसके अलावा आपके पास इस योजना के आवेदन के लिए निम्न दस्तावेज होने अनिवार्य है।
- आधार कार्ड
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- जन्म तिथि प्रमाण पत्र
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- हस्ताक्षर का नमूना
- बैंक खाता विवरण
यदि आपके पास यह सभी दस्तावेज है, तो आप निम्न तरीके से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
1. इसके लिए सबसे पहले आपको बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
2. इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज ओपन हो जाएगा, जहां पर आप को पंजीकरण का ऑप्शन देखने को मिलने वाला है, तो आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
3. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म देखने को मिलने वाला है, तो आप उस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सही तरीके से भरना है।
इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म के अंतर्गत आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, आधार नंबर जैसी सभी जानकारियों को देना है।
4. इसके बाद आपको नीचे ओटीपी प्राप्त करने का ऑप्शन देखने को मिलेगा, तो आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आने वाला है जिसे आप वहां पर डाल देना है तथा वेरीफाई कर देना है।
5. यह प्रक्रिया होने के बाद आपको सबमिट का ऑप्शन देखने को मिलेगा, तो आपको उस बटन पर क्लिक कर देना है।
6. इस तरीके से आप उद्यमी योजना के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आपके द्वारा दी गई इंफॉर्मेशन को कुछ ही दिनों के अंतर्गत वेरीफाई कर लिया जाएगा, तथा उसके बाद आपको इस योजना का लाभ दे दिया जाएगा।
FAQ
इस योजना के लिए ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है, जिसकी पूरी प्रक्रिया हमने आपको इस पोस्ट में बताई है।
बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार राज्य की योजना है जिसकी शुरुआत बिहार सरकार के द्वारा की गई है, तथा इस योजना को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा लांच किया गया है।
इस बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के माध्यम से बिहार सरकार अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को एक नया उद्योग या बिजनेस शुरू करने के लिए 10 लाख तक की राशि देती है।
आज आपने क्या सीखा
तो आज आपने इस पोस्ट के माध्यम से जाना की बिहार उद्यमी योजना क्या है, योजना के माध्यम से क्या-क्या लाभ मिलने वाले हैं, तथा यदि कोई व्यक्ति इस योजना का लाभ उठाना चाहता है तो वह किस तरह से उठा सकता है।
हम उम्मीद करते हैं, कि आपको इस पोस्ट में हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारी पसंद आई है, तथा आपको इस पोस्ट के माध्यम से कुछ नया जानने को मिला है।